Friday , October 18 2024

देश

चंडीगढ़ की बेटी ने कर दिखाया कमाल, हरनाज संधू को मिला मिस यूनिवर्स 2021 का ताज

चंडीगढ़ की हरनाज संधू मिस यूनिवर्स बन गई हैं। हरनाज संधू ने मिस यूनिवर्स के लिए जाने से पहले कहा था कि मैं विश्व स्तर पर तिरंगा लहराना चाहती हूं।

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए पूरी मेहनत कर रही हूं। हरनाज ने बताया कि अभी तक उनकी सफलता में उनकी मां का काफी सहयोग रहा है।
कई बार हालात ऐसे हो जाते हैं कि हम खुद की काबिलियत पर ही शक करने लगते हैं। यही हमारी सफलता में सबसे बड़ा रोड़ा बनता है।शुरुआत में मैं भी अपने शरीर और कम वजन को लेकर बहुत तनाव महसूस करती थी।21 वर्षीय हरनाज संधू मॉडलिंग के साथ तैराकी, घुड़सवारी, अभिनय और नृत्य में भी रुचि रखती हैं। हरनाज फिलहाल लोक प्रशासन में परास्नातक कर रही है।

इसलिए भविष्य में कभी मौका मिला तो वे फिल्मों में जरूर काम करना चाहेंगी। एक पंजाबी लड़की होने और अपनी जड़ों के प्रति सच्चे रहते वह पॉलीवुड से डेब्यू कर चुकी हैं।

700 करोड़ की लागत से 33 महीने में बनकर तैयार हुआ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, देखिए इससे जुडी ख़ास बातें

तीनों लोकों से न्यारी काशी की धरा पर मां गंगा को साक्षी मानकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 700 करोड़ की लागत से 33 महीने में तैयार हुआ श्री काशी विश्वनाथ धाम विश्व को समर्पित करेंगे।

दो दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच रहे पीएम काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव से अनुमति लेकर पतित पावनी गंगा का दर्शन व स्मरण करते हुए काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे। काशी विश्वनाथ के अलौकिक परिसर के स्वागत में पूरी काशी शिव दीपावली की तैयारी में है।
करीब सवा घंटे तक गर्भगृह में पूजा अर्चना के बाद पीएम मोदी मंदिर चौक पर संतों और प्रबुद्धजनों की मौजूदगी में स्वर्ण शिखर को निहारते हुए आयोजित कार्यक्रम में स्थान ग्रहण करेंगे।श्री काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था देश के 51 हजार स्थानों पर की गई है। इसमें 27 हजार स्थान यूपी के हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा-व्यवस्था की कमान एसपीजी ने संभाल ली है।

विश्वनाथ धाम में एएसएल की बैठक में एसपीजी और पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा।  एएसएल की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर एसपीजी अधिकारियों ने कमिश्नरेट पुलिस को निर्देशित किया।

श्रीनगर: मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, इलाके में अभी भी फायरिंग जारी

श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इलाके में कुछ और आतंकियों के अभी भी छिपे होने की जानकारी मिल रही है।

सुरक्षा बलों को सूचना मिली की श्रीनगर के रंगरेथ में आतंकियों की मौजूदगी है।इस सूचना पर सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।
जब लगातार फायरिंग जारी रही तो सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की इसमें दो दहशतगर्द मारे गए। अभी उनकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में रविवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के नवनियुक्त आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
 पुलिस ने बताया कि बारागाम निवासी समीर दो नवंबर को आतंकी संगठन में शामिल हुआ था। उसे सी कैटेगरी में रखा गया था। शोपियां में लश्कर-ए-ताइबा के तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। इनके पास से एक एके 47 राइफल व दो पिस्तौल बरामद किए गए थे।

नवाब मलिक ने यूपी चुनाव 2022 से पहले भाजपा का मुकाबला करने के लिए पार्टियों को दिया ये ख़ास मंत्र

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक का कहना है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा का मुकाबला करने के लिए अन्य पार्टियों को एक होना चाहिए।

गोवा विधानसभा चुनाव को लेकर नवाब मलिक ने बताया कि राकांपा सभी विपक्षी पार्टियों और कांग्रेस को एक करने के लिए बातचीत कर रही है। हालांकि, अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

मलिक ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में हमें उस पार्टी का समर्थन करना चाहिए जो पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है। कहा कि गैर भाजपा दलों के बीच मतों का कोई बंटवारा नहीं होना चाहिए।

गोवा विधानसभा चुनाव के बारे में नवाब मलिक ने कहा कि कांग्रेस वहां पर बड़ी पार्टी है। ऐसे में कांग्रेस को सभी पार्टियों को एकजुट करने की पहल करनी चाहिए। कांग्रसे की जिम्मेदारी है कि वह सभी को साथ लेकर चले। कहा कि कांग्रेस के निर्णय के बाद ही हमारी स्थिति तय होगी।

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के लिए 40 टन फूलों से सजाया गया है बाबा का दरबार, यहाँ देखिए लाइव

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के लाइव प्रसारण को पूरे देश में दिखाने की तैयारी है. बताया जा रहा है कि देश के बड़े ज्योर्तिलिंग सहित मंदिरों में बीजेपी नेता मौजूद रहेंगे. वहीं 51 हजार बड़ी स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण लोगों को दिखाया जाएगा.

पीएम मोदी धाम में प्रवेश करने पर 151 डमरू दल पीएम का अभिनदंन करेंगे. ललिता घाट से मंदिर चौक तक अलग-अलग समूह में रहेगा.बनारस में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम के मद्देनजर स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है.अब से कुछ देर में पीएम मोदी बनारस के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट पर उतरेंगे.

पीएम मोदी आज वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम का लाइव बीजेपी के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर देख सकेंगे. वहीं डीडी पर भी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर लोकार्पण में वाराणसी में पार्टी संगठन की ओर से भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राज्यसभा सदस्य विनय सहस्त्रबुद्धे, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल मौजूद रहेंगे.

 

यूपी चुनाव से पहले हरिशंकर तिवारी के तीनों पुत्र समाजवादी पार्टी में हुए शामिल, अखिलेश यादव ने दिलाई सदस्यता

पूर्वांचल के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के तीनों पुत्र रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उन्हें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है।

हरिशंकर तिवारी के बडे़ पुत्र पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी, चिल्लूपार के विधायक विनय शंकर तिवारी के साथ ही विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय, संतकबीरनगर से भाजपा विधायक दिग्विजय नारायण चौबे उर्फ जय और बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संतोष तिवारी भी सपा में शामिल हो गए।उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग समाज में तोड़फोड़ कर रहे हैं। धरातल पर कोई काम सरकार ने नहीं किया। गोरखपुर में बाढ़ प्रभावित इलाके के लिए कोई बजट नहीं दिया गया। गोरखपुर विशवविद्यालय में जाति विशेष के लोगों को नियुक्ति दी गई है।

वहां की कई अन्य पार्टियों से भी सपा का गठबंधन हो चुका है। रविवार को बसपा से भी तमाम नेताओं ने सपा की सदस्यता ली। पायल किन्नर ने सपा को समर्थन देने का वादा किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है।

Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जारी किया फरमान अब इतने दिन खुलेंगे स्कूल

देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर उचित कदम उठा रही हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अगले हफ्ते से अब शनिवार को भी स्कूल खोलने के आदेश दे दिए हैं.

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के साथ बैठक में शनिवार को भी स्कूल खोलने को लेकर आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मानदेय आधारित शिक्षा मित्रों का मानदेय औपबंधिक के समान करने और राजीव नवोदय विद्यालय के संविदा शिक्षकों का मानदेय बढोत्तरी के लिए भी प्रपोजल मांगा है.

बैठक में शिक्षा मंत्री पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से शनिवार को स्कूलों में सेनेटाइजेशन के चलते छात्रों को आने की इजाजत नहीं थी. वहीं अब इस व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है.

पाक पर बरसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहा-“पाकिस्तान को प्रत्यक्ष युद्ध में हराया परोक्ष युद्ध में भी हराएंगे”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानी रविवार को ‘वॉल ऑफ फेम-1971 भारत-पाक युद्ध’  का उद्घाटन करते हुए देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की खिंचाई की.

 उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने साल 1971 में भी पाकिस्तान की योजनाओं को विफल कर दिया था. अब हम आतंकवाद को खत्म करने पर काम कर रहे हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल 1971 के भारत-पाक के बीच हुई युद्ध में हमारे देश की जीत के 50 साल पूरे होने के मौके पर नई दिल्ली में ‘स्वर्णिम विजय पर्व (Swarnim Vijay Parv)’ में सैन्य उपकरणों के प्रदर्शन का भी दौरा किया.

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे देश ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी लोकतंत्र के स्थापना में योगदान दिया है और आज मुझे इस बात की खुशी है कि 50 साल में बांगलादेश ने काफी तरक्की की है. और उम्मीद है कि विकास के पथ पर आगे बढ़ता ही रहेगा.

राजस्थान: महंगाई हटाओ महारैली में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला कहा-“झूठ और लूट की सरकार”

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस ने आज महंगाई हटाओ महारैली का आयोजन किया. इस रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इसे झूठ और लूट की सरकार बताया.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ” केंद्र की गलत नीतियों की वजह से आज देश संकट में है. महंगाई से लोगों का जीन मुश्किल हो गया है. गैस और तेल के दाम आसमान छू रहे हैं.”

अपने भाषण के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा, “केंद्र को किसानों की कोई चिंता नहीं. प्रधानमंत्री मोदी विदेश घूमने में व्यस्त हैं. प्रधानमंत्री जनता को गुमराह करते हैं. कांग्रेस ने जो इतने सालों में बनाया है केंद्र सरकार उसे बेच रही है.”

ये सोनिया जी की लड़ाई है, मेरे भाई राहुल गांधी की लड़ाई है. साथ ही ये हर कांग्रेस नेता की लड़ाई है और इस प्रयास में आपके साथ हैं. हम आपके साथ है और आपकी लड़ाई हम लड़ते रहेंगे.”

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत अब 15 करोड़ गरीबों को होली तक मिलेगा दोगुना मुफ्त राशन

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को होली तक दोगुना मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के समय इस योजना का प्रारंभ किया गया था। जिसके बाद रामनवमी से दिवाली तक लगभग सात महीने गरीबों को मुफ्त अनाज दिया गया और अब दिवाली से होली तक अनाज का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह डबल इंजन सरकार की सफलता है कि भाजपा सरकार ने कोरोना के मुश्किल समय में भी किसी गरीब को भूखे पेट नहीं सोने दिया।
 जब हमारी सरकार आई तो हमने पूरी पारदर्शिता के साथ राशन वितरण का काम करने का संकल्प लिया और उसे किया। योगी ने कहा कि आपने देखा होगा कि दिवाली में महंगाई हुई। दाल और तेल के दाम बढ़े तो हमने कहा कि अगर महंगाई होगी तो राज्य सरकार उसके दामों में छूट देने का कार्य करेगी।