Saturday , November 23 2024

देश

उत्तराखंड चुनाव: क्रांति दल के प्रत्याशियों ने आज 11 विधानसभा सीटों के लिए जारी की तीसरी सूची

उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशियों की तीसरी सूची आज शनिवार को जारी कर दी है। उक्रांद ने तीसरी सूची में 11 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं।  पार्टी कुल 50 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है।

हल्द्वानी में यूकेडी केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने प्रेसवार्ता करके विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की, जिसमें 11 नाम जारी किए गए हैं।

इन विधानसभा सीटों पर नाम किए घोषित
बदरीनाथ से ब्रजमोहन सिंह
कर्णप्रयाग से बलवंत सिंह नेगी
रुद्रप्रयाग से मोहित डिमरी
धर्मपुर से किरन रावत कश्यप
पौड़ी से पूनम सिंह टम्टा
हरिद्वार ग्रामीण से उपेंद्र
डीडीहाट से गोविंद सिंह
बागेश्वर (अनुसूचित जाति) से गोपाल बनवासी
कालाढुंगी से मोहन कांडपाल

साल 1972 में शहीदों की याद में बने Amar Jawan Jyoti का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में हुआ विलय, जरुर पढ़े

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब इंडिया गेट  स्थित अमर जवान ज्योति नहीं जलेगी. इसका विलय शुक्रवार को इंडिया गेट से 500 मीटर की दूरी पर स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ में कर दिया जाएगा.

साल 1972 से हर साल राष्ट्रीय महत्व के दिन जैसे 15 अगस्त, 26 जनवरी को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री यहां शहीदों के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित करते थे. इंडिया गेट पर जल रही अमर जवान ज्योति को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में विलय करने पर नेताओं और पूर्व सैनिकों ने अलग-अलग प्रतक्रिया दी है. वहीं सरकार ने कहा है कि अमर जवान ज्योति को बुझाया नहीं जा रहा है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा- ‘बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा. कुछ लोग देशप्रेम व बलिदान नहीं समझ सकते- कोई बात नहींं, हम अपने सैनिकों के लिए अमर जवान ज्योति एक बार फिर जलाएंगे!’

वहीं कांग्रेस के लोकसभा सांसद मनीष तिवारी ने कहा- ‘जो भी किया जा रहा है वह राष्ट्रीय त्रासदी है और इतिहास को फिर से लिखने की कोशिश हो रही है.  इसका मतलब यह नहीं कि वे अमर जवान ज्योति को बुझा दें.’

पंजाब की खराब हालत के लिए कांग्रेस और अकाली दल को आम आदमी पार्टी ने ठहराया जिम्मेदार

आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को धुरी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. आम आदमी पार्टी ने उम्मीद जताई है कि भगवंत मान धुरी विधानसभा सीट से रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करने में कामयाब होंगे.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्डा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल की सरकारों ने सिर्फ पंजाब को लूटने का कामकिया है.

चड्ढा ने कहा, ”पंजाब के लोग बदलाव चाहते हैं. कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के नेताओं ने पिछले 50 सालों में राज्य को लूटा है. लोग अरविंद केजरीवाल के शासन के मॉडल को मौका देना चाहते हैं.”

राघव चड्डा ने बीजेपी गठबंधन को सरकार बनाने की रेस से बाहर बताया. चड्ढा ने कहा, ”शिरोमणि अकाली दल ने सीएम उम्मीदवार नहीं किया. कांग्रेस अंदरूनी कलह के कारण इसकी घोषणा नहीं कर सकती है. भारतीय जनता पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह दौड़ में नहीं हैं. संयुक्त समाज मोर्चा ने भी आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री पद के चेहरे की घोषणा नहीं की है.”

Lakhimpur Kheri: तिकुनिया कांड में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात करेंगे राकेश टिकैत

भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत आज दोपहर लखीमपुर खीरी पहुंचेंगे. टिकैत तिकुनिया हिंसा कांड में जेल में बंद किसानों से मुलाकात करेंगे और उसके बाद मृतक किसानों के परिजनों से मिलेंगे. राकेश टिकैत के जिले में आने की सूचना के बाद प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है.

जेल में बंद किसानों से मुलाकात को लेकर जब जेल अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के चलते जेल मैनुअल के हिसाब से जेल में बंद बंदियों से मुलाकात होना संभव नहीं है. तिकुनिया कांड में मारे गए किसानों के परिजनों और घायलों से भी मुलाकात करेंगे.

राकेश टिकैत निघासन इलाके में भी जाएंगे. दिलबाग सिंह के मुताबिक टिकैत यहां तीन दिन तक रुक सकते हैं. उधर प्रशासन की भी टिकैत के कार्यक्रम पर नजर रखे हुए है.  गाड़ियों की रूटीन चेकिंग हो रही है. साथ ही कोविड-19 नियमों के पालन को लेकर भी पुलिस सतर्कता बरत रही है.

 

सपा के गढ़ मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उन्होंने सपा के गढ़ मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने इसकी घोषणा की।

आजमगढ़ से सांसद अखिलेश ने कहा था कि वे अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से पूछकर यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ने का फैसला करेंगे।
करहल विधानसभा क्षेत्र को समाजवादियों का गढ़ माना जाता है। 1957 में करहल को सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र बनाया गया। 1974 में करहल सामान्य विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया।

मैनपुरी ने केवल सैफई परिवार के बेटों को ही नहीं बेटी को भी राजनीति में पहचान दिलाई। इसी मैनपुरी से वर्ष 2015 में सपा के टिकट पर सैफई परिवार की पहली बेटी ने राजनीति में कदम रखा।  पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की बहिन संध्या यादव थीं। सपा के टिकट पर वे जिला पंचायत सदस्य चुनकर आईं और जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं।

वर्तमान में भोगांव को छोड़कर तीन पर सपा काबिज हैं। वहीं भोगांव सीट बीते चुनाव में भाजपा के खाते में चली गई थी। इससे पहले ये सीट लगातार पांच बार सपा के खाते में रह चुकी है। ऐसे में ये सीटी भी वापस पाने के लिए सपा इस बार पुरजोर कोशिश करेगी।

गणतंत्र दिवस से पहले बड़ा धमाका करने की कोशिश में लगे थे आतंकी, हीरानगर सेक्टर में मिली संदिग्ध सुरंग

भारत-पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय सीमा पर हीरानगर सेक्टर में सुरक्षा एजेंसियां को संदिग्ध सुरंग मिलने की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। गणतंत्र दिवस से ठीक पहले इस तरह का मामला सामने आने के बाद बीएसएफ, हीरानगर पुलिस, एसओजी और सीआरपीएफ की ओर से मौके पर तलाशी अभियान चलाय गया।

बार्डर आउट पोस्ट करोल कृष्णा के नजदीक आईबी के 200 मीटर नजदीक मिले मुहाने की गहनता से जांच की गई है।सुरक्षा एजेंसियों को लगातार इस तरह के इनपुट भी मिल रहे हैं। ऐसे में किसी भी मामले को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।
अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की हरकत पर नजर रखने के लिए सीमा सुरक्षा बल ने अत्याधुनिक उपकरणों के साथ सुरक्षा ग्रिड तैयार किया है। सीआईबीएमएस यानी कॉम्प्रिहेंसिव इंटीग्रेटेड बॉर्डर मैनेजमेंट सिस्टम से आतंकी घुसपैठ के मंसूबे लगातार नाकाम हो रहे हैं।

यह सिस्टम किसी भी मौसम में मानव हलचल को पकड़ लेता है। कई बार आतंकी घुसपैठ की कोशिशों को इसी सिस्टम की मदद से ऐन मौके पर नाकाम कर दिया गया है।  पाकिस्तान सुरंगें खोदकर आतंकियों को इस पार धकेलने की कोशिशें कर रहा है।

UP Election: कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में की युवा घोषणापत्र की घोषणा, 20 लाख सरकारी नौकरियों की गारंटी

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनाव के दिन एक-एक कर नजदीक आ रहे हैं। 10 फरवरी से यूपी में पहले चरण का मतदान शुरू हो जाएगा। इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही हैं और धीरे-धीरे अपना घोषणापत्र भी जारी कर रही हैं।

इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और यूपी प्रभारी व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली में युवा घोषणापत्र जारी किया। पार्टी इसमें युवाओं के रोजगार, परीक्षा शुल्क व भर्तियों में पारदर्शिता जैसे मुद्दों पर अपना नजरिया पेश किया है

  • इसे भर्ती विधान इसलिए कहा गया है क्योंकि यूपी में सबसे बड़ी समस्या भर्ती की है। आज युवा दुखी हैं, त्रस्त हैं, क्वालिफाइड हैं लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिलता। हमारा ये प्रयास रहा है कि नौजवानों की हर समस्या इस भर्ती विधान में समाहित हो।
  • युवाओं को इस भर्ती विधान में 20 लाख नौकरियां देने की बात कही गई है। शिक्षकों के 1.50 पद भी भरे जाएंगे। हमने देखा है कि भर्तियों में जो लेटलतीफी, पेपर लीक आदि होते हैं इसलिए इन समस्याओं पर फोकस किया गया है।
  • इस विधान में प्रदेश के सात करोड़ युवाओं को टारगेट किया गया है।
  • विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, डॉक्टरों, पुलिस, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पद बड़ी संख्या में खाली हैं जिन्हें भरा जाएगा।
  • संस्कृत विश्वविद्यालयों में शिक्षकों के पद पर भर्ती, उर्दू शिक्षकों की भर्ती भी की जाएगी।
  • जहां 100 से ज्यादा एक ही इंडस्ट्री की फैक्टरी है उसे क्लस्टर बनाया जाएगा।
  • आरक्षण का घोटाला और भर्ती घोटाला जैसे घोटालों पर लगाम लगेगी।
  • शिक्षा के बजट को हमारी सरकार आने पर बढ़ाया जाएगा।
  • विश्वविद्यालय, कॉलेजों में फ्री वाई-फाई, लाइब्रेरी, मेस आदि की सुविधा को बढ़ाया जाएगा।
  • सभी कॉलेज और विश्वविद्यालय में ईडब्ल्यूएस के लिए प्री और पोस्ट मेट्रिक स्कॉलशिप मिले इसकी भी व्यवस्था होगी। सिंगल विंडो भी खोला जाएगा।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया, पहली बार दी जाएगी ऑनलाइन सुविधा

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन आज शुक्रवार से शुरू होने जा रहे हैं। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। कोविड संक्रमण की वजह से पहली बार ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी जा रही है।

चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन के मुताबिक, शुक्रवार से प्रदेशभर में विधानसभा चुनाव के नामांकन शुरू हो जाएंगे। प्रत्याशी 28 जनवरी तक नामांकन कर सकेंगे।
इसके बाद 29 जनवरी को नामांकन की छंटनी होगी। 31 जनवरी तक नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। इस बार नामांकन की प्रक्रिया ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी होगी।

यह हैं नामांकन से जुड़े नियम
– प्रत्याशी को ऑनलाइन नामांकन, शपथ पत्र, जमानत राशि, मतदाता प्रमाण पत्र लेने की सुविधा दी गई है।
– नामांकन जमा कराते वक्त प्रत्याशी के साथ केवल दो लोग ही भीतर जा सकेंगे।
– नामांकन में आने वाले प्रत्याशी अधिकतम दो वाहनों से ही नामांकन के लिए आ सकेगा। भारी भरकम जुलूस की अनुमति नहीं है।

Uttarakhand Election: खटीमा सीट से चुनावी मैदान में उतरे CM धामी, क्या लगेगी मुख्यमंत्री की नैया पार

भाजपा ने उत्तराखंड की पांचवी विधानसभा के लिए 59 प्रत्याशियों को चुनावी समर में उतार दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उनकी पारंपरिक विधानसभा सीट खटीमा से मैदान में उतारा गया है।

धामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का युवा चेहरा हैं। पुष्कर के सामने दो अहम मिथकों को तोड़ने की दुष्कर चुनौती है। सियासी जानकारों के अनुसार, उनके नेतृत्व में ये दोनों मिथक तोड़ने में पुष्कर कामयाब हुए तो फिर भाजपा को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता।

पहला मिथक मुख्यमंत्री से ही जुड़ा है। उत्तराखंड राज्य गठन के बाद हुए चार विधानसभा चुनाव का इतिहास रहा है कि इनमें मुख्यमंत्री रहते हुए जिस राजनेता ने चुनाव लड़ा, उसे पराजय का सामना करना पड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल बीसी खंडूड़ी और हरीश रावत इसके उदाहरण हैं।मुख्यमंत्री के सामने उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार सरकार न बना पाने के मिथक को तोड़ने की भी चुनौती है। पिछले चार चुनाव से यह मिथक बना हुआ है। 2002 में प्रदेश में कांग्रेस सत्ता पर काबिज हुई।  इस बार भाजपा ने अबकी बार 60 पार का नारा दिया है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कहते हैं कि पिछले पांच साल में भाजपा ने विकास की जो गाथ लिखी है, वह शानदार है। पार्टी को पूरा भरोसा है कि वह उत्तराखंड को अगले पांच साल में देश का अग्रणीय राज्य बनाने के लिए भाजपा का समर्थन करेगी।

उत्तराखंड में चुनावी वार को तैयार आम आदमी पार्टी के 15 स्टार प्रचारक, 19 सीटों पर जल्द घोषित करेंगे प्रत्याशी

आम आदमी पार्टी ने 19 सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। कांग्रेस व भाजपा के साथ ही आप भी बाकी सीट पर प्रत्याशी घोषित कर सकती है। अब तक आप ने 51 सीटों पर प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है।

प्रत्याशी घोषित करने में कांग्रेस व भाजपा से आगे चल रही आम आदमी पार्टी ने 19 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कांग्रेस और भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित करने के बाद आप भी बाकी सीटों पर प्रत्याशियों का जल्द एलान कर सकती है।

आप ने सबसे पहले गंगोत्री सीट पर मुख्यमंत्री पद का चेहरा कर्नल अजय कोठियाल के चुनाव लड़ने का एलान किया। अब तक पार्टी प्रत्याशियों की तीन सूची कर कर चुकी है। जिसमें कुल 51 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है।

आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए पार्टी के बड़े नेता उत्तराखंड आएंगे। जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, सांसद संजय सिंह, कैबिनेट मंत्री सतेंद्र जैन, राजेंद्र पाल गौतम, इमरान हुसैन, आप प्रभारी दिनेश मोहनिया, कर्नल अजय कोठियाल, आप विधायक जरनैल सिंह, आतिशी, संजीव झा, राखी बिडला, कुलदीप कुमार और प्रवीण कुमार शामिल हैं।