Saturday , November 23 2024

देश

उत्तराखंड: खटीमा से चुनाव लड़ेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची की जारी

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के चुनाव के लिए भाजपा ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 59 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए है। शेष सीटों पर दोबारा मंथन के बाद अगले प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी हो सकती है।

प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी ने पत्रकार वार्ता में 59 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।
इनको मिला टिकट
पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव लड़ेंगे
प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक हरिद्वार शहर से चुनाव लड़ेंगे
केदारन सिंह रावत यमुनोत्री से
भरत सिंह चौधरी रुद्रप्रयाग से
शक्ति लाल साहब घनसाली से
विनोद कंडारी देवप्रयाग से
सुबोध उनियाल नरेंद्र नगर से
प्रीतम पंवार धनोल्टी से
राम चरण नौटियाल चकराता से
मुन्ना सिंह चौहान विकासनगर से
गणेश जोशी मसूरी से
प्रेमचंद्र अग्रवाल ऋषिकेश से
सुरेश राठोर ज्वालापुर से
प्रदीप बत्रा रुड़की से
देवयानी कुंवर प्रणव चैंपियन खानपुर से (कुंवर प्रणव चैंपियन की पत्नी)
संजय गुप्ता लक्सर से
स्वामी यतिश्वरानंद हरिद्वार ग्रामीण से
डॉक्टर धन सिंह रावत श्रीनगर से
राजकुमार औली पौड़ी से
धन सिंह धामी धारचूला से
बिशन सिंह चुफाल डीडीहाट से
आदेश चौहान बीएचईएल हरिद्वार से
चंद्रा पंत पिथौरागढ़ से
सुरेश कपकोट से
दीवान सिंह बिष्ट रामनगर से
डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल जसपुर से
त्रिलोक सिंह चीमा काशीपुर से

अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का कानपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कानपुर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस की टीम ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां से आसपास के जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई होती थी.

जगजीवन की निशानदेही पर पुलिस ने गडरियन पुरवा में शिववरन के मकान पर दबिश दी गयी तो पुलिस को वहां से अवैध हथियार, और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए, पुलिस ने शिववरन और पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्तों को साथ ले जाकर पुलिस और स्वाट टीम ने थाना घाटमपुर क्षेत्र के तिलसड़ा गांव के खेत में बने कमरे में छापे मारी की.

पुलिस का कहना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनाव में अराजकता और अशांति फैलाने के लिए हो सकता था. अवैध असलहा फैक्ट्री में तैयार होने वाले असलहों को उत्तरप्रदेश के अलग-अलग जनपदों में सप्लाई किया जाता था.

 

UP Elections 2022: कांग्रेस ने आज जारी की अपने 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 16 महिलाओं को मिला टिकट

कांग्रेस ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है. इस लिस्ट में 16 महिलाओं को टिकट दिया गया है. प्रियंका गांधी पहले ही 40 फीसदी महिलाओं को टिकट देने का एलान कर चुकी हैं.

आगरा छावनी से सिकंदर वाल्मीकि को प्रत्याशी बनाया गया है. अरुण वाल्मीकि के परिवार से मिलने के बाद प्रियंका गांधी ने कहा था कि वाल्मीकि समाज को कांग्रेस टिकट देगी.

पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लिए जो पहली सूची जारी की है उनमें पार्टी विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद के साथ ही सदफ़ जाफर और विभिन्न क्षेत्रों में संघर्षरत कई अन्य महिलाएं शामिल हैं.

. कांग्रेस और प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले में न्याय की मांग जोरशोर से उठाई थी और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा था.पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें और अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा.

 

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर 73वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले आम आदमी के लिए जारी किया ये नियम

73वें गणतंत्र दिवस में हफ्ते भर से भी कम समय रहा गया है. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर, ऐतिहासिक लाल किला 22 से 26 जनवरी तक सुरक्षा कारणों से बंद रहेगा.

दिल्ली पुलिस ने  ट्विटर पर यह जानकारी दी. इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने कहा, “गणतंत्र दिवस के मद्देनजर, लाल किला सुरक्षा कारणों से 22 जनवरी 2022 से 26 जनवरी 2022 तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा.”

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा कि, “गणतंत्र दिवस समारोह के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवान हमेशा मुस्तैद रहते हैं और आतंकवाद रोधी उपाय करते हैं, खासकर राष्ट्रीय महत्व के किसी भी कार्यक्रम से पहले.

गणतंत्र दिवस अब हर साल 24 के बजाय 23 जनवरी से मनाया जाएगा. इसमें महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को शामिल किया गया है. हम आपको बता दें कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती होती है. अब इस तारीख को गणतंत्र दिवस समारोह में भी सम्मलित किया जा रहा है.

यूपी चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी में मचा आंतरिक कलह नहीं हो रहा शांत, अब आजम खान को लेकर आई ये खबर

उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के भीतर बड़ी खींचतान की खबर है. मुलायम सिंह यादव परिवार के सबसे करीबी रहे आजम खान और अखिलेश यादव में ही अनबन की खबर आई है.

टिकटों की मांग को बताया जा रहा है. जेल में बंद आजम खान ने अखिलेश से अपने 12 समर्थकों के लिए टिकट की मांग की थी. लेकिन अखिलेश यादव ने इनकार कर दिया और नतीजा आजम खान नाराज हो गए हैं.

बता दें कि समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान मौजूदा समय में रामपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. आजम खान रामपुर विधानसभा सीट पर 9 बार जीत दर्ज करके विधायक रह चुके हैं.

विधानसभा चुनाव आते ही यह चर्चा भी आम है कि आजम खान इस बार जेल से ही चुनाव लड़ सकते हैं.  कुछ समर्थकों का मानना है कि बहुत जल्द आजम खान जमानत पर बाहर आकर चुनाव लड़ेंगे.

पंजाब चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने किया सीएम उम्मीदवार का एलान, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब में मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर एलान किए गए भगवंत मान संगरुर जिले के धुरी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.

‘आप’ की तरफ से गुरुवार को इसकी औपचारिक घोषणा की गई. दरअसल, आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट के मुखिया और सांसद भगवंत मान पंजाब विधानसभा चुनाव में आप का सीएम चेहरा होंगे.

आम आदमी पार्टी ने सीएम का चेहरा फाइनल करने के लिए पंजाब के लोगों की राय ली थी. इसके लिए एक फोन नंबर जारी किया गया था. पार्टी ने इस कैंपेन को ‘जनता चुनेगी अपना मुख्यमंत्री’ नाम दिया.

इसलिए आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम का चेहरा बनाने का फैसला किया.भगवंत मान पंजाब में आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता है. भगवंत मान ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी और वह संगरूर से चुनाव जीतने में कामयाब रहे थे.

NEET PG में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया ये बड़ा फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने आज NEET पोस्ट ग्रेजुएट में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण को अनुमति देते हुए विस्तृत फैसला जारी किया है.सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि PG और UG ऑल इंडिया कोटा में 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण संवैधानिक रूप से मान्य होंगे.

सरकार को ज़रूरतमंद तबके के लिए विशेष व्यवस्था करने का अधिकार देने वाले संविधान के अनुच्छेद 15 (4) और 15 (5), अनुच्छेद 15 (1) का ही विस्तार हैं. अनुच्छेद 15 (1) में सरकार की तरफ से किसी वर्ग से भेदभाव न करने की जो बात कही गई है.

अगर आरक्षित वर्ग का कोई व्यक्ति बेहतर स्थिति में आ चुका है और अनारक्षित वर्ग का कोई व्यक्ति सामाजिक या आर्थिक रूप से अच्छी स्थिति में नहीं है, तो यह पूरे आरक्षण को गलत ठहराने का आधार नहीं हो सकता.

कोर्ट ने आज कहा है कि इस बिंदु पर विस्तृत चर्चा की ज़रूरत है. लेकिन अगर यह सुनवाई की जाती तो इस साल के पीजी दाखिलों में और विलंब होता. इसलिए, सरकार की अधिसूचना को इस साल के लिए मंजूरी दे दी गई है. मामले को मार्च के तीसरे हफ्ते में विस्तृत सुनवाई के लिए लगाया जाएगा.

 

“पीएम के नाम, फोटो व राष्ट्रीय प्रतीकों का इस्तेमाल PM राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के लिए उचित”-बॉम्बे हाईकोर्ट

पीएम केयर्स फंड का मुद्दा एक बार फिर उछला है। इस बार बॉम्बे हाईकोर्ट में इस मामले में याचिका दायर की गई है। हालांकि हाईकोर्ट द्वारा जारी नोटिस के जवाब में पीएमओ ने साफ तौर पर कहा है कि इस फंड के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का नाम, उनके फोटो, तिरंगे व अन्य राष्ट्रीय चिंहों का इस्तेमाल किया जा सकता है।

पीएम केयर्स फंड की स्थापना 27 मार्च 2020 को एक सार्वजनिक धर्मादा ट्रस्ट के रूप में की गई थी। इसका मकसद सार्वजनिक स्वास्थ्य की आपात स्थिति या प्राकृतिक आपदा के दौरान लोगों को सहायता प्रदान करना है।

कांग्रेस कार्यकर्ता विक्रांत चव्हाण ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पीएम केयर्स फंड के लोगो से पीएम का नाम, उनका फोटो व राष्ट्रीय प्रतीक चिंह हटाने की मांग की है।  पीएम केयर्स (PM CARES) फंड के लिए इन प्रतीकों व तस्वीरों का उपयोग राष्ट्रीय चिंह व नाम के अनुचित इस्तेमाल की रोकथाम के कानून का उल्लंघन है।

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री पीएम केयर्स फंड के पदेन अध्यक्ष हैं और रक्षा मंत्री, गृह मंत्री व वित्त मंत्री इसके पदेन ट्रस्टी हैं। इस फंड के सभी ट्रस्टी नि:शुल्क कार्य करते हैं। न्यासी बोर्ड के पदेन अधिकारी केवल प्रशासनिक सुविधा और ट्रस्ट के सुचारू संचालन की दृष्टि से नियुक्त किए गए हैं।

Uttarakhand: चमोली समेत कई पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ हो रही भारी बर्फबारी, अगले 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज़

पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज एक बार फिर करवट ले रहा है। इसके चलते राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 21 से 23 जनवरी तक बारिश के साथ बर्फबारी के आसार हैं।

मौसम में आए बदलाव के चलते चमोली समेत कई पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हुई।  बुधवार को सुबह देहरादून में दस बजे बाद सूर्य देव के दर्शन हुए। लेकिन बाद में मौसम फिर खराब हो गया।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी बिक्रम सिंह के मुताबिक 21 जनवरी से एक बार फिर पूरे राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।  फिलहाल राज्य के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और बारिश स्थानीय हवाओं के दबाव के चलते हो रही है।

राजधानी दून व आसपास के इलाकों में कई दिनों के बाद पूरे दिन धूप निकली रही। धूप निकलने से लोगों ने ठंड से राहत की सांस ली।बागेश्वर जिले में सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि सुबह छह बजकर 17 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई है। भूकंप से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

गणतंत्र दिवस 2022 राजपथ पर पहली बार देखने को मिलेगी देवभूमि उत्तराखंड की ऐसी अद्भुत झांकी

गणतंत्र दिवस पर राजपथ पर होने वाली परेड में इस बार देवभूमि उत्तराखंड की झांकी नजर आएगी। जिसमें सिखों के प्रमुख तीर्थ हेमकुंड साहिब, टिहरी डैम, डोबरा चांठी पुल और भगवान बद्रीविशाल के मंदिर की भव्यता एवं दिव्यता को दर्शाया जाएगा।

नोडल अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक सूचना केएस चौहान के मुताबिक देवभूमि उत्तराखंड की झांकी में गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब को सबसे आगे। इसके बाद टिहरी बांध फिर डोबरा चांठी पुल और इसके बाद करोड़ों लोगों की आस्था के केंद्र भगवान बद्रीविशाल के मंदिर को दर्शाया जाएगा।

कुमाऊं सांस्कृतिक लोककला दर्पण लोहाघाट चंपावत के 16 लोगों का सांस्कृति दल झांकी के साथ चलता नजर आएगा। चौहान के मुताबिक राज्य गठन के बाद से अब तक 13 बार उत्तराखंड की झांकी का चयन हो चुका है।