Friday , October 18 2024

देश

कोरोना की तीसरी लहर से पहले सतर्क हुई MP सरकार, गृह मंत्री ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

 मध्य प्रदेश सरकार तीसरी लहर को लेकर काफी मुस्तैद नजर आ रही है. प्रदेश सरकार के गृह मंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा इंदौर पहुंचे और यहां विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया.

प्रदेश के गृहमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आला अधिकारियों के साथ गुरुवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों में तैयार किए गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया.

पत्रकारों से चर्चा करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर कोई किल्लत नहीं रहेगी ना ही किसी भी तरह का हाहाकार मचेगा. वर्तमान में हमें जितनी जरूरत है उससे अधिक ऑक्सीजन मध्यप्रदेश में अब उपलब्ध की जा रही है.

सीडीएस बिपिन रावत की प्लेन क्रैश दुर्घटना में मौत पर दुख जताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि हमने देश का एक सच्चा सिपाही खो दिया है. एक अच्छा सेनापति हमने खो दिया है.

 

कुन्नूर प्लेन क्रैश: हादसे में शहीद हुए जितेंद्र कुमार के घर पहुंची सेना की टीम, परिजनों के DNA टेस्ट का लिया सैंपल

तमिलनाडु के कुन्नूर में  हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारी, जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी.

जनरल बिपिन रावत के साथ पीएसओ जितेंद्र कुमार जो सीहोर जिले के धामंदा गांव के निवासी थे, उनकी पत्नी, माता और परिवार फिलहाल सदमे है ।

गांव के लोग अतिंम सस्कार की तैयारी में जुट गए हैं अफसरों जनप्रतिनिधियों के आने का सिलसिला जारी है. सेना की टीम परिजनों के डीएनए टेस्ट सैंपल लेने पहुंची है। सेना की टीम में 4 जवान, एक महिला डॉक्टर मौजूद हैं जो परिजनों का सैंपल ले रही है।

उनके परिवार और मुझको बहुत ही दुख हुआ है और इछावर क्षेत्र की जनता को भी बहुत दुखी है. उनके बेटे को तो मै नहीं ला सकता लेकिन मैं जब तक रहूंगा मैं उनके बेटे के रूप में सेवा करता रहूंगा, कोई भी कमी नहीं होने दूंगा, अंत्येष्टि की तैयारी की जा रही है .

उत्तराखंड: निर्वाचन कार्यालय ने गर्भवतियों और निशक्तजन को मतदान केंद्र तक लाने के लिए किया ये इंतजाम

इस बार के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन कार्यालय की ओर से कई सुविधाएं बढ़ाने की पहल की गई है। एक ओर जहां गर्भवतियों और निशक्तजन को मतदान केंद्र तक लाने के लिए डोली भेजी जाएगी ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कोरोना के विरुद्ध हथियार के तौर पर मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स और दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर, रैम्प, दृष्टिबाधितों के लिए ब्रेल लिपि सभी बूथों पर उपलब्ध होगी।

80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, चिन्ह्ति दिव्यांगों, कोविड प्रभावितों को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी। कोविड प्रभावित अगर चाहेंगे तो मतदान के अंतिम समय में बूथ पर आकर भी वोट डाल सकेंगे लेकिन उन्हें पीपीई किट आदि सभी एहतियात बरतनी होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि इस बार 3 लाख 99 हजार से अधिक नवीन पंजीकरण प्राप्त हुए है। इनमें नए मतदाता, मतदाता सूची से नाम हटाने और करेक्शन शामिल है।

तमिलनाडु: ऊटी में सेना का हैलीकाॅप्टर क्रैश
कुन्नूर में सेना का हैलीकाॅप्टर क्रैश
हैलीकाॅप्टर में सेना के बड़े अफसर थे सवार
हैलीकाॅप्टर में सीडीएस विपिन रावत भी सवार

हैलीकाॅप्टर क्रैश होने का कारण अभी पता नही चल पाया हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, ब्रिगेडियर एल एस लिडेर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, एन के गुरसेवक सिंह, एनके जितेंद्र कुमार, L/NK विवेक कुमार, L/NK बी साय तेजा, हवलदार सतपाल सवार थे।MI सीरीज के इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत समेत 9 लोग मौजूद थे

उत्तर प्रदेश: छुट्टा जानवरों की समस्या के समाधान के लिए सरकार ने निकाला ये फार्मूला, पंचायतें पकड़ेंगी आवारा पशु

उत्तर प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले छुट्टा जानवरों की समस्या के समाधान के लिए कवायद तेज कर दी है। इस क्रम में सबसे ज्यादा छुट्टा जानवरों से प्रभावित गोंडा-श्रावस्ती सहित 10 जिलों में नगरीय क्षेत्रों की तरह कार्ययोजना लागू करने का फैसला हुआ है।

इसकी जिम्मेदारी जिला पंचायतों को सौंपी जाएगी। यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य जिलों में भी नई व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
प्रदेश में तमाम प्रयास के बावजूद छुट्टा गोवंश चुनौती बने हुए हैं।

लगातार फीडबैक मिल रहा है कि छुट्टा गोवंश फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं। पड़ताल में सामने आया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं को पकड़ने की कोई व्यवस्था ही नहीं है। ग्राम पंचायतों के पास पशुओं को पकड़ने के लिए न तो मैनपावर है और न ही संसाधन ही उपलब्ध हैं।

सूत्रों ने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस समस्या पर चर्चा के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इससे कम समय में अधिक निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया जा सकेगा।

गो आश्रय स्थल में गोवंश की सुरक्षा के लिए चौकीदार-केयरटेकर की व्यवस्था पंचायतीराज विभाग करेगा। इसके लिए तत्काल शासनादेश जारी करने को कहा गया है।

कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के कारण म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू की को मिली 2 साल की सजा

नोबेल विजेता और म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू की को कोरोना नियमों के उल्लंघन करने के लिए दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है। पहले चार साल की सजा सुनाई गई थी लेकिन बाद में इसे दो साल कम कर दिया गया।

सू की को मूल रूप से चार साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन देश के सैन्य प्रमुखों द्वारा उसे आधा कर दिया गया यानी दो साल की सजा को कम कर दिया गया। दरअसल, आंग सान सू की पर कई आरोप हैं।

सू की ने सेना द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया है। संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और यूके सरकार सहित कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने कोर्ट के इस फैसले और जेल की सजा की निंदा की है।

देश का संविधान किसी को भी जेल की सजा सुनाए जाने पर उच्च पद पर आसीन होने या सांसद-विधायक बनने से रोकता है। म्यामांर में गत नवंबर में हुए चुनाव में सू ची की पार्टी को एकतरफा जीत मिली थी.

फारूक अब्दुल्ला का BJP पर तंज़ कहा-“भाजपा चुनावों में नफरत और धर्म-जाति के नाम पर वोट मांगती है”

नेकां प्रमुख एवं सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा लोगों से झूठ बोलती है। चुनावों में नफरत और धर्म-जाति के नाम पर वोट मांगती है। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में 750 किसानों ने शहादत दी।

खुद जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसानों का समर्थन करते हुए भाजपा को आगामी चुनाव में हार के संकेत दिए थे। पांच राज्यों में हार को देखते हुए मोदी सरकार ने कृृषि कानून रद्द कर दिए।

नेकां प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अफसरशाही से आम लोगों की सुनवाई नहीं हो रही। खुद भाजपा के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता कहते हैं कि अफसरशाही को खत्म करें नहीं तो यहां के लोग बर्बाद हो जाएंगे। भाजपा सोच रही है कि उसके पास पूर्ण बहुमत है तो वे कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन समय इसका जवाब देगा।

डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम शांति से अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे। जम्मू-कश्मीर जैसे राज्य के लोगों ने महात्मा गांधी के भारत को स्वीकार किया है न कि नाथूराम गोड़से के भारत को।

यूपी चुनाव 2022: कांग्रेस ने महिलाओं के लिए अलग से जारी किया घोषणा पत्र, राजनीति में मिलेगी हिस्सेदारी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी चुनाव 2022 के लिए महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया है। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की।

इस मौके पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही देश को पहली महिला प्रधानमंत्री दिया। अब जरूरी है कि महिलाओं को राजनीति में भी हिस्सेदारी दी जाए।

इस मौके पर उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि:
– सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
– पुलिस विभाग में 25 प्रतिशत महिलाओं को नौकरी दी जाएगी। हर थाने में महिला सिपाही की तैनाती की जाएगी।
– सुरक्षा के विशेष अधिकार प्राप्त छह सदस्यीय आयोग का होगा गठन।
– प्रदेश के 25 शहरों में अत्याधुनिक छात्रावास बनाए जाएंगे।
– महिलाओं को सरकारी बसों में फ्री यात्रा की अनुमति।
– मनरेगा में महिलाओं को प्राथमिकता देंगे।
– हर जिले में महिलाओं की सहायता के लिए तीन सदस्यीय मुफ्त कानूनी सहायता का एलान। सलाह के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा।
– 50 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार देने वाले उद्यम को कर में छूट मिलेगी।

भारत में 10% अमीरों की आय देश की कुल आय की 57%, रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा

भारत ‘गरीब और बहुत असमानता’ वाला देश है. यहां टॉप 10% अमीरों की आय देश की कुल आय की 57% है. जबकि निचली 50% आबादी की आय देश की कुल आय की सिर्फ 13% है. यह बात ‘विश्व असमानता रिपोर्ट 2022’ में सामने आई है.

 वैश्विक आय में लगभग आधी गिरावट अमीर देशों में और बाकी कम आय वाले और उभरते देशों में है. इसकी मुख्य वजह दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया है. साफ शब्दों में कहा जाए, तो भारत के प्रभाव की वजह से है.

अर्थशास्त्री और विश्व असमानता लैब के को-डायरेक्टर, लुकास चांसल, अर्थशास्त्री थॉमस पिकेटी, इमैनुएल सैज और गेब्रियल जुकमैन द्वारा लिखी गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में टॉप 10 अमीरों की आय देश की कुल आय का 57% है.  1% अमीरों की आय देश की कुल आय के 22% के बराबर है. जबकि निचले स्तर की बात करें, तो 50% आबादी की आय देश की कुल आय का सिर्फ 13% है.

Rajasthan: Congress की ‘महंगाई हटाओ रैली’ से पहले सुर्खियाँ बटोर रहा प्रताप सिंह का ये बयान

राजस्‍थान  में कांग्रेस  12 दिसंबर को होने वाली ‘महंगाई हटाओ रैली’ की तैयारियों में जुटी हुई है. हाल ही में गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचारियावास भी इस रैली की तैयारी में जुटे हुए हैं.

प्रताप सिंह ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर एक अजीबो-गरीब बयान दिया है. प्रताप सिंह ने कहा है कि जो नया ओमिक्रॉन वैरिएंट आया है, वह पुराने खतरनाक वैरिएंट को मारने आया है.

जयपुर में पिछले 7 दिनों में कोरोना के 66 मामले मिले हैं, इसके बावजूद स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा रैली में व्यस्त हैं, उन्‍होंने कहा कि ओमिक्रॉन प्राणघातक नहीं है. जब से कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ रैली’ की घोषणा हुई है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या राजस्थान सरकार ने कोरोना को लेकर एक भी मीटिंग नहीं की है.

वहीं राजस्‍थान में जिस परिवार के नौ लोगों मैं कोरोना का नया वैरिएंट मिला था. उस परिवार के चार और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके सैंपल को जीनोम सीक्‍वेसिंग के लिए भेजा गया है. साथ ही इन सभी को राजस्थान हेल्थ यूनिवर्सिटी में शिफ़्ट कर दिया गया है. वहीं जयपुर में 12 दिसंबर को कांग्रेस की महँगाई हटाओ रैली होनी है, इसके बावजूद इस इलाके को कंटनेमेंट जोन तक घोषित नहीं किया गया है.