Saturday , November 23 2024

देश

अखिलेश के घर में फिर हुई सेंधमारी, अपर्णा यादव ही नहीं बल्कि मुलायम खानदान की ये बेटी भी हो चुकी हैं BJP में शामिल

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी काफी तेज हैं.  अखिलेश यादव के घराने में भी काफी हलचल नजर आ रही है.  आज मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है.

मुलायम खानदान का कोई मेंबर सपा को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुआ हो. इससे पहले यादव परिवार की बेटी भी बीजेपी में शामिल हो चुकी हैं.यादव खानदान से राजनीति में कदम रखने वाली पहली बेटी संध्या ने अपने करियर की शुरुआत समाजवादी पार्टी से ही की थी लेकिन पंचायत चुनाव के दौरान उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली.

मुलायम सिंह यादव के परिवार के सदस्य जिस तरह अन्य पार्टियों में जा रहे हैं उससे साफ पता चलता है कि यादव कुनबे में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. परिवार के सदस्यों में मतभेद अब जगजाहिर हो चुके हैं.

चाचा शिवपाल से अखिलेश के मतभेद के बारे में तो हर कोई जानता है. इसी वजह से शिवपाल ने अलग पार्टी भी बना ली थी. बहरहाल देश के बड़े राजनीतिक घराने में फूट पड़ी हुई है इसमें कोई दो राय नहीं है.

 

अखिलेश यादव पर डिप्टी सीएम ने ली चुटकी व कहा-“अखिलेश जी विधानसभा चुनाव लड़ने से डर रहे हैं”

सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद अब समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव भी चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. बीजेपी अब अखिलेश यादव पर हमलावर हो गई है.

डिप्टी सीएम ने ट्विटर पर लिखा कि, “अखिलेश यादव जी विधानसभा चुनाव लड़ने से डर रहे हैं,सुरक्षित ठिकाना तलाशने के लिए इतना समय लगा दिया,विकास की ज़मीन पर लड़ने से डरते हैं श्री अखिलेश जी ,पहले बताओ 2012 से 2017 में सबसे ज़्यादा विकास कहां किया है, भाजपा के विकास का मुक़ाबला नहीं कर सकते हैं श्री अखिलेश जी आप.”

अखिलेश पर चुटकी लेते हुए कहा कि, “अखिलेश यादव मन से चुनाव तो नहीं लड़ने जा रहें बल्कि वो भरे मन से चुनाव लड़ने जा रहे हैं क्योंकि BJP ने CM योगी जी और उपमुख्यमंत्री केशव जी को चुनाव लड़ाने की बात की तो इसे लेकर उनके पार्टी के सदस्य ने जरूर सवाल किया होगा कि आप क्यों नहीं चुनाव लड़ेंगे? मुझे नहीं लगता कि वो चुनाव लड़ना पसंद करते हैं क्योंकि मैदान में जाने वाले लोग हमेशा मैदान में दिखते हैं.”

 

 

कोविड टीकाकरण की निगरानी को लेकर दिल्ली सरकार ने उठाया ये सख्त कदम, प्राइवेट अस्पतालों में तैनात किये नर्सिंग अधिकारी

दिल्ली में कोरोना मामले के बेहतर प्रबंधन को लेकर दिल्ली सरकार अपने वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों को निजी अस्पतालों में नोडल अधिकारियों के रूप में तैनात करने का फैसला किया है.

इससे कोरोना मरीजों के प्रबंधन की निगरानी के साथ कोविड टीकाकरण की निगरानी भी की जा सकेगी. दिल्ली सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है.

दिल्ली में कल 52,002 टेस्ट किए गए थे, जिनमें से 11,684 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 15,516 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इसके अलावा 63,432 लोग होम आइसोलेशन में हैं. वहीं 2590 कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती हैं.

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. इस साल दिल्ली में कोरोना के कुल 2,74,286 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे, वहीं अब तक 1,94,434 मरीज इस बीमारी को मात भी दे चुके हैं.

 

यूपी चुनाव 2022: जानिए आखिर किस सीट से चुनाव लड़ेंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी में शुरू हुआ मंथन

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में उतर सकते हैं। इसे लेकर पार्टी के अंदर खाने में सीटों पर विचार शुरू हो गया है। उनके लिए आजमगढ़ जिले की गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र और मैनपुरी जिले की एक विधानसभा पर विचार चल रहा है।

आजमगढ़ जिले की गोपालपुर सीट पर नफीस अहमद विधायक हैं। वह अखिलेश यादव के खास माने जाते हैं। चार बार से लगातार यह सीट सपा के हिस्से में आती रही है। इस सीट पर यादव के बाद सबसे ज्यादा वोट दलित समाज का है.

इस संबंध में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि सपा अध्यक्ष के चुनाव लड़ने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। जरूरत पड़ी तो वे कहीं से भी लड़ सकते हैं।

सपा अध्यक्ष पर भी दबाव बन रहा था जिसे देखते हुए सपा अखिलेश के भी चुनाव लड़ने पर मंथन कर रही है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज की सिराथू सीट से चुनाव लड़ेंगे।

बीजेपी के दामन में कदम रखते ही बदले अपर्णा यादव के सुर, अखिलेश की सपा को लेकर कह दी ऐसी बात

समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की बहुत आभारी हूं. मेरे लिए देश हमेशा सबसे पहले आता है. मैं पीएम मोदी के काम की प्रशंसा करती हूं.

अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुलायम सिंह की पुत्रवधू होने के बावजूद भी अपर्णा यादव ने अपने विचार रखे हैं.

बता दें कि अपर्णा यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं. हालांकि उन्हें भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था.

 

 

वाराणसी के BJP कार्यकर्ताओं से आज पीएम मोदी ने की बातचीत कहा-“लोगों को मतदान का महत्व…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी के BJP कार्यकर्ताओं से बातचीत की. नमो ऐप के जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं से बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने कहा , ‘ हर वोट महत्वपूर्ण है , हमें लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताना चाहिए .’

पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर पुनरुद्धार , महिला सशक्तिकरण , अवसंरचना और स्वास्थ्य देखभाल विकास सहित कई विषयों पर चर्चा की. एक कार्यकर्ता के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे किसानों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच बढ़ाने के लिए कहा.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई केंद्रीय योजनाओं का भी जिक्र किया जिससे काशी के लोगों को बड़े पैमाने पर फायदा हो रहा है. लोगों से नमो ऐप में ‘ कमल पुष्प ‘ नामक एक खंड में योगदान करने का आग्रह किया.

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी.  वाराणसी में सातवें चरण में मतदान होगा. मतगणना 10 मार्च को होगी

उत्तराखंड: कांग्रेस में वापसी की अटकलों के बीच एक बार फिर अपना कार्यकाल नहीं पूरा कर पाए हरक सिंह रावत

भाजपा से निकाले गए हरक सिंह रावत की कांग्रेस में वापसी की अटकलों के बीच उनके कार्यकाल को लेकर चल रही आ रही एक परंपरा फिर पुख्ता हो गई। यह परंपरा है, हरक के चार सरकारों में मंत्री बनने के बावजूद कभी कार्यकाल पूरा न कर पाने की।

राज्य में 2002 के चुनाव में पहली सरकार कांग्रेस की बनी। इसमें मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने हरक को राजस्व, खाद्य और आपदा प्रबंधन जैसे मंत्रालयों में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी दी। मंत्री बनने के करीब डेढ़ साल बाद ही एक महिला ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया, जिसके बाद उन्हें मंत्री पद त्यागना पड़ा।

2012 में कांग्रेस की सरकार आई और विजय बहुगुणा मुख्यमंत्री बने। इस सरकार में हरक को कृषि, चिकित्सा शिक्षा और सैनिक कल्याण विभागों के साथ कैबिनेट मंत्री बनाया गया। विजय बहुगुणा को कांग्रेस ने हटाकर हरीश रावत को मुख्यमंत्री बना दिया।

भाजपा से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले हरक ने मनमुटाव होने के बाद 1996 में भाजपा छोड़ दी। उन्होंने बसपा का दामन थामा। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दीं।

UP Election 2022: SP से गठबंधन की अटकलों के बाद आज यूपी चुनाव के संबंध में कोई बड़ी घोषणा करेंगे चंद्रशेखर

 उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख बेहद नजदीक आ चुकी है. तमाम पार्टियां अब अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर रही हैं. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

बता दें कि चंद्रशेखर आज दोपहर 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जिसमें वह यूपी चुनाव के सम्बन्ध में कोई बड़ी घोषणा वो करेंगे. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर सकते हैं. मुझसे बात नहीं करना चाहती हैं. मैं एकता चाहता था. बीजेपी को रोकने के लिए मैंने प्रयास किए.

इन सबके बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से गठबंधन को लेकर कहा है कि हमने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को सीटें दीं, अगर वह भाई की तरह हमारी मदद करना चाहते हैं तो उन्हें भारतीय जनता पार्टी को हटाने में मदद करनी चाहिए.चंद्रशेखर आजाद की पार्टी से गठबंधन न होने पर अखिलेश यादव ने कहा कि इसके पीछे कोई साजिश लगती है.

उत्तर प्रदेश में जारी हैं कोरोना का कोहराम, एक्टिव केस का आकड़ा पहुंचा 1 लाख के पार

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं, वहीं एक्टिव केस 1 लाख के पार हो गए हैं. कुछ जिलों में कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं लेकिन कुछ ऐसे भी जिले है जहां पिछले 24 घंटे में नए संक्रमितों की संख्या 10 से भी कम थी. प्रदेश के 5 ऐसे जिले हैं जहां से ज्यादातर केस सामने आ रहे हैं.

प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने की वजह कुछ ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना के मामले बहुत बढ़ रहे हैं. ऐसे 5 जिलों में कई दिनों से रिकॉर्ड तोड़ नए मामले सामने आ रहे है, जिसमें सबसे पहले है राजधानी लखनऊ जहां 2716 नए मामले सामने आए हैं.

लखनऊ के साथ दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में भी कोरोना के मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं, पिछले 24 घंटे में 2154 नए संक्रमित मिले हैं. इस बीच राहत भरी खबर ये रही कि संक्रमित मरीजों से ज्यादा 2527 लोग स्वस्थ्य हुए और सक्रिय मामले अब 12,348 हो गए हैं.

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15622 मामले सामने आए, राहत इस बात की है कि 12 हजार मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. हालांकि 9 लोगों की मौत भी हुई है, और सक्रिय मामले 1 लाख के पार हो गए हैं.

 

Republic Day 2022: आजादी की 75वीं सालगिरह पर नहीं शामिल होगी दिल्ली की झांकी, ये हैं बड़ी वजह

देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं. कोरोना के साये के बीच गाइलाइन्स का पालन करते हुए रिहर्सल की जा रही है. वहीं इस बार रिपब्लिक डे परेड में दिल्ली की झांकी नहीं दिखाई देगी.

दरअसल देश में आजादी की 75वीं सालगिरह पर अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी को लेकर दिल्ली सरकार इस बार ‘उम्मीदों का दिल्ली शहर’ थीम पर झांकी तैयार करने की योजना लेकर आई थी.

दिल्ली सरकार की तरफ से पब्लिक नोटिस भी जारी किया गया था. वहीं अब जानकारी मिली है कि दिल्ली सरकार की इस झांकी को केंद्र सरकार की चयन समिति की तरफ से हरी झंडी नहीं मिल सकी है.

ऐसा पहली बार नहीं है कि दिल्ली की झांकी का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए नहीं हो सका है. इससे पहले साल 2018 और साल 2020 में भी दिल्ली सरकार की झांकी का चयन नहीं हो सका था.

साल 2017 में दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली के स्कूली सिस्टम पर आधारित झांकी को भेजा था. साल 2019 में दिल्ली की तरफ से महात्मा गांधी पर आधारित झांकी तैयार की गई थी.