Friday , October 18 2024

देश

‘आकांक्षा पेटी’ के जरिए जनता की राय की मदद से अपना विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेगी बीजेपी सरकार

चुनाव की तैयारी में अपने सियासी प्रतिद्वंद्वियों से आगे दिख रही बीजेपी (BJP) अब प्रदेशभर में लोगों की रायशुमारी करेगी. पार्टी चुनाव से पहले ‘आकांक्षा पेटी’ लेकर लोगों के बीच जाएगी.

ये वो बक्सा होगा, जिसमें लोग इस बात का सुझाव दे सकते हैं कि वो बीजेपी के संकल्प पत्र में किन बातों को शामिल करना चाहते हैं. इसकी रूपरेखा तैयार हो गई है. पार्टी जल्द ही तारीख़ की घोषणा करने वाली है.

चुनावी तैयारियों में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं रखना चाहती. पार्टी यूपी चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करेगी, लेकिन इससे पहले पार्टी के रणनीतिकारों ने उत्तर प्रदेश के लोगों तक पहुंचने की योजना बनाई है.

लोग चाहते हैं कि ये बदलाव हो. इसलिए बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में इन मुद्दों को शामिल किया है. बीजेपी ने कहा था कि लोग राम मंदिर का निर्माण भी चाहते हैं. संकल्प पत्र में भी राम मंदिर को प्रमुखता से शामिल किया गया था, जबकि उस समय इसका मुक़दमा सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था.

बीजेपी और सरकार का दावा है कि जनता की ज़्यादातर उम्मीदें योगी सरकार ने न सिर्फ़ पूरी की हैं, बल्कि एक नया उत्तर प्रदेश भी बनाया है. यही बात बीजेपी के लिए चुनौती है.

सरकार की योजनाओं व नीतियों के व्यापक प्रचार के लिए CM धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ‘विकास रथ’

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की योजनाओं व नीतियों के व्यापक प्रचार के लिए विकास रथ (एलईडी वाहनों) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बुधवार को मुख्यमंत्री आवास से इन वाहनों को रवाना किया गया।

प्रत्येक रूट पर एक विकास रथ, एक नुकड़ नाटक दल व सरकार की योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। यह प्रचार अभियान पूरे दिसंबर माह चलाया जाएगा।वाहनों द्वारा प्रदेश के 300 प्रमुख स्थानों पर नुकड़ नाटकों व एलईडी फिल्मों के माध्यम से सरकार का प्रचार किया जाएगा।

इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक पहुंचे और वो इन योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाई जा रही हैं।

UP Election 2022: चुनाव से पहले BSP ने लिया बड़ा फैसला, इन तीन नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित चिल्लूपार विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक विनय शंकर तिवारी उनके बड़े भाई व पूर्व सासंद कुशल तिवारी और विधानपरिषद के सभापति गणेश शंकर पांडेय को बीएसपी ने पार्टी से निकाल दिया है. इन तीनों को अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से निकाला गया है.

बीएसपी के मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरखपुर मंडल सुधीर कुमारी भारती की तरफ से जारी निष्कासन पत्र में तीनों भाइयों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के छोटे बेटे विनय शंकर तिवारी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में मोदी-योगी की प्रचंड लहर के बावजूद गोरखपुर की चिल्लूपार सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी को हराकर बीएसपी को जीत दिलाई थी. वह जिले के इकलौते गैर भाजपाई विधायक हैं.

गोरखपुर और महाराजगंज से चार बार विधान परिषद सदस्य रह चुके गणेश शंकर पांडेय 2010 में विधान परिषद के सभापति चुने गए. पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में उनकी बहू महराजगंज के लक्ष्मीपुर से ब्लाक प्रमुख चुनी गई हैं. एक बार 2007 के उप चुनाव जबकि दूसरी बार 2009 के लोकसभा चुनाव में खलीलाबाद लोकसभा सीट से वह सांसद रहे हैं.

हरियाणा में क्या फिर एक साथ नजर आएगी जेजेपी और इनेलो ? ओम प्रकाश चौटाला ने दिया जवाब

हरियाणा में जेजेपी और इनेलो के एक होने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है.इनेलो मुखिया ओम प्रकाश चौटाला  ने साफ कर दिया है कि वह अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला  को माफ नहीं करेंगे.

ओम प्रकाश चौटाला ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि गद्दारों के लिए उनकी पार्टी में कोई जगह नहीं है.इससे पहले हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने दादा ओम प्रकाश चौटाला के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की थी.

एक प्रोग्राम में दुष्यंत चौटाला को अपने 86 साल दादा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से झुककर आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है. इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि जननायक जनता पार्टी का अस्तित्व झूठ पर आधारित है और इसका अंत होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि जपा कार्यकर्ताओं के बीच अफरा तफरी का माहौल है तथा इसे रोकने के लिए ऐसे भ्रामक संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं. ओम प्रकाश ने कहा, ”ये लोग इंडियन नेशनल लोकदल के गद्दार हैं और गद्दारों के साथ समझौता नहीं किया जा सकता.”

Punjab Election 2022: क्या विधानसभा चुनाव में खड़ा होगा कैप्टन अमरिंदर सिंह के परिवार का कोई सदस्य ?

कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के पंजाब लोक कांग्रेस बनाने के बाद यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या पूर्व सीएम के परिवार का कोई और सदस्य विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते हुए नज़र आएगा.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद इस सवाल पर चुप्पी तोड़ी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ किया है कि उनके बेटे रनिंदर सिंह विधानसभा चुनाव में किस्मत नहीं आजमाएंगे.

कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी इस बारे में सवाल पूछा गया तो इन्होंने रनिंदर के चुनाव लड़ने से इंकार किया. पूर्व सीएम ने कहा, ”रनिंदर सिंह ऑफिस में ही रहेंगे. रनिंदर मैनेजमेंट वाले इंसान हैं और उन्हें पार्टी का दफ्तर संभालने की जिम्मेदारी दी गई है ”

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि अमरिंदर सिंह के अलावा विधानसभा चुनाव में परिवार का कोई और सदस्य भी मैदान में उतर सकता है. अमरिंदर सिंह पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह पटियाला से ही एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतरेंगे.

बीजेपी की संसदीय दल की बैठक पर बोले पीएम मोदी-“सांसदों को सदन में मौजूद रहना चाहिए बार बार…”

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, सांसदों को सदन में मौजूद रहना चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा, “अगर बच्चों को भी बार-बार टोके तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगता है. आप अपने में परिवर्तन लाइये, वरना परिवर्तन तो वैसे ही आ जाता है” पीएम ने पार्टी के सभी सांसदों को संसद में उपस्थित रहकर कार्यों में सक्रिय भागीदारी करने का निर्देश दिया.

बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी सांसदों को संसद के शीतकालीन सत्र के बाद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में जाकर जिलाध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों के साथ संवाद करने और उन्हें चाय पर चर्चा के लिए बुलाने के लिए कहा.

सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का आयोजन करने के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्रों में रहने वाले पद्म पुरस्कार विजेताओं के संपर्क में रहने और उनके साथ निरंतर संवाद करने का भी निर्देश दिया.

गोरखपुर की जनता को पीएम मोदी ने दी 9 हजार 600 करोड़ की विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल के गोरखपुर को 9 हजार 600 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इन परियोजनाओं में 30 साल के बंद पड़े खाद कारखाने को दोबारा शुरू करवाया गया है, इसके साथ ही गोरखपुर एम्स को भी राष्ट्र को समर्पित किया.

मोदी ने कहा कि आज पूरा यूपी भली-भांती जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं. लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए. लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी सरकार ने सरकारी गोदाम गरीबों के लिए खोल दिए हैं और योगी जी हर घर अन्न पहुंचाने में जुटे हैं. इसका लाभ यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को हो रहा है. हाल ही में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को, होली से आगे तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणा कहा-“सांसद भी खेलेंगे खेल, सूर्य नमस्कार स्पर्धा…”

खेलों का नाम सुनते ही हमारे जेहन में बड़े-बड़े मैदान चुस्त-दुरुस्त खिलाड़ी उभरते हैं लेकिन अब खेलों का नाम सुनकर संसद भवन तमाम सांसद आपके दिमाग में आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी है कि अब संसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा.

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद खेल स्पर्धा, तंदरुस्त बाल स्पर्धा सूर्य नमस्कार स्पर्धा का आयोजन करने का आह्वान किया है. इस आह्वान से खेल प्रेमी खुश हैं.

आपको बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के बीच में मंगलवार को अचानक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संसदीय दल की बैठक बुला ली गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में शामिल होकर बीजेपी सांसदों से मुलाकात की कई मुद्दों पर चर्चा की.

खेलों को लेकर की गई घोषणा पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं. हालांकि संसद खेल स्पर्धा किस तरह होगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें कुछ खेल होंगे, जिसमें सांसद या संसद से जुड़े अन्य कर्मचारी भाग ले सकेंगे.

उत्तराखंड: 13 दिसंबर को पीएम मोदी जनता को देंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सौगात

केदारनाथ की तर्ज अब काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के शुभारंभ का मेगा शो पर उत्तराखंड भाजपा कार्यक्रम करेगी। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉरिडोर का शुभारंभ करेंगे।

इस दिन भाजपा पूरे प्रदेश में 252 मंडलों में देवालयों व शिवालयों व प्रमुख मंदिरों के बाहर एलईडी स्क्रीन लगाकर पीएम के कार्यक्रम का प्रचार करेगी। पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक, सभी मंडल अध्यक्षों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

13 दिसंबर को पूरे प्रदेश के सभी मंडलों में केदारनाथ में जगदगुरु आदि शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण की तरह ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर कार्यक्रम किए जाएंगे।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक, 11 दिसंबर से हर विधानसभा के लिए रथ रवाना होंगे। हर विधानसभा में रोड शो होंगे और इनमें केंद्रीय व प्रांतीय स्तर के नेता भाग लेंगे। इसके बाद 70 विधानसभा क्षेत्रों में घोषणा सुझाव रथ जाएंगे।

व्लादिमीर पुतिन के दौरे के बाद भारत और रूस के बीच असॉल्ट राइफल AK-203 के सौदे पर लगी मुहर

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज यानी 6 दिसंबर को भारत के दौरे पर आ रहे हैं। पुतिन के पहुंचने से पहले पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु भी भारत पहुंच चुके हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने नई दिल्ली में आज एक बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच हुए समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत भारत-रूस राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 6,01,427 7.63×39 मिमी असॉल्ट राइफल AK-203 की खरीद के लिए अनुबंध, 2021-2031 से सैन्य-तकनीकी सहयोग के लिए कार्यक्रम जैसे समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

भारत ने रूस के समक्ष उत्तरी सीमा पर असाधारण सैन्यीकरण और बिना उकसावे वाली आक्रमकता को देश के लिए प्रमुख चुनौती बताया। 2+2 वार्ता के दौरान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अपनी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और अपने लोगों की निहित क्षमताओं के कारण चुनौतियों से निकलने को लेकर आश्वस्त है।

बैठक के दौरान रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा कि हमारे देशों के संबंध के लिए इस समय सैन्य और तकनीकी क्षेत्र में भारत-रूस का सहयोग विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।