Saturday , November 23 2024

देश

उत्तर पश्चिम भारत में कडाके की ठंड से लोग हो रहे बेहाल, मौसम विभाग के अनुसार कोहरे का सितम अभी रहेगा जारी

देश के कई राज्यों में खासकर उत्तर भारत में जबरदस्त ठंड पड़ रही है.  मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक दिल्ली, बिहार, यूपी, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोल्ड डे का अनुमान लगाया है.

मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर-पश्चिम भारत में एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 21 जनवरी के बाद देखने को मिल सकता है. दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले दो दिनों में भारी कोहरा पड़ सकता है.

उत्तर भारत के पहाड़ों पर एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ आने से कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. इसके साथ-साथ देश में अभी शीतलहर का प्रकोप खत्म नहीं होगा.

पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर पश्चिम भारत में शुक्रवार से रविवार तक बारिश होने का अनुमान है. हिमालयी क्षेत्रों यानी हिमाचल प्रदेश, जम्मू, कश्मीर और उत्तराखंड में 18 जनवरी की रात से ही मौसम बदलने की शुरुआत हो सकती है.

 

पंजाब चुनाव में जीत के लिए क्या लोक इंसाफ पार्टी के साथ गठबंधन करना बीजेपी के लिए होगा फायदे का सौदा ?

पंजाब विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन को बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है. लोक इंसाफ पार्टी पंजाब में बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाले गठबंधन का हिस्सा बन सकती है.

लोक इंसाफ पार्टी को बैंस ब्रदर्स ने बनाया है. अंग्रेजी एलआईपी की ओर से दावा किया है कि पिछले कुछ हफ्तों से उनकी पार्टी की बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर बात चल रही है. एलआईपी के प्रवक्ता ने कहा, ”हमारी गठबंधन को लेकर बात फाइनल स्टेज में है. जल्द ही इसका एलान कर दिया जाएगा.”

लुधियाना में बैंस ब्रदर्स निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर भी चुनाव जीत चुके हैं. लोक इंसाफ पार्टी बनाने के बाद भी बैंस ब्रदर्स को जीत मिली. बैंस ब्रदर्स बीजेपी गठबंधन से 12 सीटों की मांग कर रहे हैं.

बैंस ब्रदर्स के साथ बातचीत की वजह से बीजेपी ने अभी तक कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढिंढसा के साथ सीट समझौता फाइनल नहीं किया है. चारों दल जल्द ही सीट समझौता फाइनल करके उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं.

PM मोदी को गाली देने वाले इस कांग्रेस नेता की बढ़ी मुश्किलें, BJP नेता ने नागपुर में दर्ज की शिकायत

कांग्रेस की महाराष्ट्र यूनिट के अध्यक्ष नाना पटोले की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बीजेपी नेता चंद्रशेखर वाबनक़ूले ने सोमवार को नागपुर में नाना पटोले के खिलाफ पीएम मोदी को गाली देने के मामले में शिकायत दर्ज कराई है .

नितिन गडकरी ने ट्विटर पर लिखा, ‘महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए किया है , वह निंदनीय है. मेरी पुलिस प्रशासन से विनती है कि पटोले पर एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जाए.’

बीजेपी नेता राम कदम ने कहा, ‘ महाराष्ट्र के गृहमंत्री और डीजी पुलिस कांग्रेस प्रांत अध्यक्ष नाना पटोले पर तुरंत FIR दर्ज करे. कांग्रेस दल के नेताओं को किसी को भी मारने और गालियां देने की ठाकरे सरकार ने छुट दी है क्या ? अगर FIR नहीं हुई तो हम सड़कों पर उतरेंगे. ‘

नाना पटोले एक वीडियो में कथित तौर पर यह कहते सुनाई दिए कि वह मोदी को ” पीट सकते हैं ” और ” गाली दे सकते हैं. ” मैं मोदी को पीट सकता हूं , मैं उन्हें गाली दे सकता हूं. यही वजह है कि वह ( मोदी ) मेरे खिलाफ प्रचार करने आए. ”

 

यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव के BJP में शामिल होने की खबरों पर ये क्या बोल गए चाचा शिवपाल यादव

भाजपा के जाने की अटकलों के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने मुलायम परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव को सलाह दी है कि वह सपा में ही रहें और काम करें। अभी उन्हें बहुत कुछ सीखना है।

शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में यह बात कही। अपर्णा यादव के भाजपा में जाने संबंधी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही चर्चाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वैसे इस बारे में वही जवाब दे सकती हैं, लेकिन हमसे राय मांगी जाएगी तो हम यहीं कहेंगे कि उन्हें सपा में रह कर काम करना चाहिए।
अपर्णा यादव कई मौकों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर चुकी हैं। अपर्णा यादव मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं और सामाजिक कार्य करती हैं।

शिवपाल ने कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव को नेता मान लिया है और टिकट के लिए सब कुछ उन्हीं पर छोड़ दिया है। टिकट केवल जीत सकने वालों को दिया जाएगा। वह किसे देंगे वही तय करेंगे।  सपा के चिन्ह पर हमारे लोग लड़ेंगे।

मुजफ्फरनगर: डॉक्टर संजीव बालियान पहुंचे सिसौली, नरेश टिकैत से मिल कर की इस मुद्दे पर वार्ता

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय पशुपालन मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने सिसौली पहुंचकर भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत का हाल जाना। पिछले दिनों चौधरी नरेश के कंधे का ऑपरेशन हुआ है।

लंबे किसान आंदोलन के बाद केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पहली बार सिसौली पहुंचे हैं। इस दौरान भाकियू और भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत पिछले सप्ताह नहाने के दौरान बाथरूम में फिसलकर गिर गए थे। हादसे में उनके बाएं कंधे में गंभीर चोट लगी थी। नोएडा के अस्पताल में उनके कंधे का ऑपरेशन हुआ।

भाकियू के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि फिसलकर गिर जाने की वजह से चौधरी नरेश टिकैत के बाएं कंधे में चोट लग गई थी। परिजन उन्हें लेकर मेरठ पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया था।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद भाकियू अध्यक्ष के सिसौली स्थित आवास पर लोगों की आवाजाही लगी है। सोमवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी नरेश टिकैत के आवास पर पहुंचे और उनका कुशलक्षेम पूछा।

SP-RLD ने दो और उम्मीदवारों के नामों की करी घोषणा, गठबंधन ने अबतक 38 सीटों पर खड़े किये ये उम्मीदवार

समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) ने आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने दो और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इस लिस्ट में छपरौली से वीर पाल राठी और बड़ौत से जयवीर सिंह तोमर को टिकट दिया गया है.

गठबंधन ने इससे पहले बीते गुरुवार को 29 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिसमें 10 सपा के और 19 रालोद के उम्मीदवार थे. इसके बाद शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की.

गाजियाबाद जिले के मुरादनगर क्षेत्र से सुरेंद्र कुमार मुन्नी, बुलंदशहर के शिकारपुर से किरण पाल सिंह, अलीगढ़ जिले की बरौली सीट से प्रमोद गौर और इगलास से बीरपाल सिंह दिवाकर को मैदान में उतारा गया है.

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान की घोषणा की है जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से होगी. मतगणना चार अन्य राज्यों के साथ 10 मार्च को होगी. राज्य में 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, तीन मार्च और सात मार्च को मतदान होगा.

 

आज रात WEF के दावोस एजेंडा में ‘स्टेट ऑफ द वर्ल्ड’ को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, ये होगा पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रात 8:30 बजे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दावोस एजेंडा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘स्टेट ऑफ द वर्ल्ड’ को संबोधित करेंगे. यह वर्चुअल कार्यक्रम 17 से 21 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है.

इस वर्चुअल कार्यक्रम में जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुआ वॉन डेर लेयेन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, इजराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत कई वैश्विक नेता शामिल होंगे.

जब कोरोना के चलते ये शिखर सम्मेलन डिजिटल रूप से आयोजित हो रहा है. हालांकि, इस साल के आखिरी में होने वाली सालाना बैठक 2022 के अंत बुलाने की उम्मीद है.

फोरम ने कहा कि दावोस एजेंडा 2022 प्रमुख वैश्विक नेताओं के लिए अपने दृष्टिकोण साझा करने वाला पहला वैश्विक मंच होगा. यह कार्यक्रम ‘स्टेट ऑफ द वर्ल्ड’ थीम पर आयोजित हो रहा है.

भाजपा सरकार को छोड़ क्या कांग्रेस में शामिल होंगे डॉ. हरक सिंह रावत, डोईवाला से लड़ सकते हैं चुनाव

भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे डॉ. हरक सिंह रावत को लेकर जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उससे साफ है कि उनका अगला पड़ाव कांग्रेस पार्टी ही होगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद डॉ. हरक सिंह रावत डोईवाला से चुनाव लड़ सकते हैं।

जबकि पहले से तैयारी कर रहे और पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट को रायपुर सीट पर शिफ्ट किया जाएगा।इसके अलावा डॉ. हरक की पुत्रवधू अनुकृति गुसाई रावत को लैंसडौन से पार्टी के टिकट पर उतारा जा सकता सकता है।
इस पूरे घटनाक्रम की कांग्रेस पार्टी के किसी भी स्तर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है।  सूत्रों के अनुसार रविवार रात करीब साढ़े 11 बजे डॉ. हरक की दस जनपद स्थित सोनिया गांधी के निवास पर उनसे मुलाकात हो चुकी है।

इसके बाद उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मीडिया प्रमुख रणजीत सिंह सुरजेवाल से मुलाकात हुई। इस मुलाकात के बात सभी बातों को सुलझा लिया गया। इसके बाद तय हो गया कि डॉ. हरक सिंह रावत की पार्टी हाईकमान से मुलाकात के बाद सोमवार को पार्टी में विधिवत रूप से ज्वाइनिंग हो जाएगी।

देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 8,209 मामले व 385 लोगों की संक्रमण से हुई मौत

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 29 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में अभी तक कोरोना वायरस के ‘ओमिक्रॉन’ स्वरूप के 8,209 मामले सामने आए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ‘ओमिक्रॉन’ के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1,738 मामले सामने आए, इसके बाद पश्चिम बंगाल में 1,672, राजस्थान में 1,276, दिल्ली में 549, कर्नाटक में 548 और केरल में 536 मामले सामने आए हैं।

अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,56,341 हो गई है, जो कुल मामलों का 4.43 प्रतिशत है। उपचाराधीन मामलों की संख्या करीब 230 दिन में सर्वाधिक हैं।

देश में अभी तक कुल 3,52,37,461 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.30 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 157.20 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।

देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

कोरोना टीकाकरण अभियान को आज पूरा हुआ एक साल, पीएम मोदी ने अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को किया सलाम

देश में आज कोरोना टीकाकरण अभियान के एक साल पूरे हो गए हैं। आज के ही दिन 16 जनवरी 2021 को देश में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाए जाने की शुरुआत हुई थी।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं टीकाकरण अभियान से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति को सलाम करता हूं। हमारे टीकाकरण कार्यक्रम ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में काफी ताकत जोड़ दी है। इसने जीवन को बचाने और इस प्रकार आजीविका की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया है। साथ ही, हमारे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की भूमिका असाधारण है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कुशल नेतृत्व, दृढ़ संकल्प व निरंतर प्रयासों से भारत ने विश्व में एक आदर्श स्थापित किया है कि अगर सरकार व नागरिक देशहित में एकजुट होकर एक साझा लक्ष्य तय कर लें, तो कैसे देश हर चुनौती पर विजय पाकर असंभव को भी संभव बना सकता है।

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि आज विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को 1 वर्ष पूरा हो गया है। पीएम के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान ‘सबके प्रयास’ के साथ आज दुनिया का सबसे सफल टीकाकरण अभियान है।