Saturday , November 23 2024

देश

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने से नाराज इस नेता ने किया पार्टी कार्यालय के सामने सुसाइड करने का प्रयास

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर रही है। तो वहीं अब कुछ नेताओं की पार्टी से नाराजगी भी सामने आने लगी है।

ऐसा ही ताजा मामला अलीगढ़ से आया है जहां पर समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने नाराज नेता ने पार्टी कार्यालय के सामने पेट्रोल छिड़ककर सुसाइड करने का प्रयास किया।

शख्स का आरोप है कि उसने पार्टी में 30 तक पूरी ईमानदारी से काम किया। उसके बावजूद भी पार्टी ने उसे धोखा देने का काम किया है। जिससे आहत हो कर शख्स ने पार्टी दफ्तर के सामने सुसाइड करने की कोशिश की।

जानकारी के मुताबिक मामला अलीगढ़ जिले का बताया जा रहा है। जहां पर समाजवादी पार्टी द्वारा विधान सभा टिकट बंटवारे में एक शख्स ने गंभीर आरोप लगाया है। आदित्य ठाकुर ने बताया कि पार्टी और संगठन को खड़ करने में पूरी जवानी को लगा दिया बावजूद पार्टी ने मुझे सिर्फ धोखा दिया है। उन्होंने कहा शीर्ष नेताओं ने मेरे साथ धोखा किया है।

‘नेताजी’ की छोटी बहू बनेंगी BJP की ‘बहू रानी’, यादव परिवार में सेंधमारी का क्या पड़ेगा चुनाव पर असर

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022  से पहले बड़े नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है. लेकिन, इसी बीच मीडिया में एक ऐसी खबर चर्चा में है, जो आपको हैरान कर सकती है.

 मुलायम यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव  भी बीजेपी जॉइन कर सकती हैं! यह भी अटकलें लग रही हैं कि अपर्णा को लखनऊ की कैंट सीट का टिकट दिया जा सकता है. इसे लेकर सोशल मीडिया रप खूब चर्चाएं हैं. बता दें, अपर्णा यादव, मुलायम सिंह के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अपर्णा यादव सपा की ओर से लखनऊ के कैंट सीट से खड़ी हुई थीं, लेकिन बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी ने उन्हें हरा दिया था.सिरसागंज सीट से विधायक हरिओम यादव भी भगवा रंग में रंग गए.

मालूम हो, हरिओम यादव के भाई रामप्रकाश ने अपनी बेटी की शादी मुलायम स‍िंह के भतीजे रणवीर सिंह से कराई थी. इस रिश्ते से हरिओम और मुलायम समधी लगे.

अपर्णा यादव मुख्यमंत्री योगी की प्रशंसक हैं और सार्वजनिक तौर पर उनकी तारीफ कर चुकी हैं. इसके अलावा, अपर्णा यादव गौमाता की प्रेमी हैं और गाय की पूजा करती हैं.

UP Election: असदुद्दीन ओवैसी ने जारी की चुनाव के लिए पहली लिस्ट, इन 9 उम्मीदवारों के नाम है शामिल

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है.इसी लिस्ट में 9 उम्मीदवारों  के नामों की घोषणा की गई है.

AIMIM की पहली लिस्ट में गाजियाबाद, हापुड, मेरठ, सहारनपुर और बरेली की उम्मीदवारों की घोषणा की गई है.इससे पहले शनिवार को यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पहली सूची जारी कर दी है. बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने सूची का ऐलान किया. बीजेपी ने पहले चरण की 58 सीटों में से 57 सीटों और दूसरे चरण की 55 सीटों में से 48 सीटों पर ऐलान किया.

इसके साथ बरेली से डॉ अरुण सक्सेना, बरेली कैंट से संजीव अग्रवाल, कटरा से विक्रम सिंह, शाहजहांपुर से सुरेश कर्मा चुनाव लड़ेगे. धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि 107 में से 67 मौजूदा विधायक है.

5 सीटों पर एक-दो दिन में उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. मायावती ने कहा कि मेरे जन्मदिन को जन क्लयाण दिवस के रूप में मनाएं. मेरे जन्मदिन पर वंचितों की मदद करें. बीएसपी जरुरतमंदों की मदद करती है. उत्तर प्रदेश में दोबारा बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी.

 

मणिपुर विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी और विकास के मुद्दों पर लोगों का ध्यान केंद्रित करेगी BJP-कांग्रेस

मणिपुर में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले गठबंधन से सत्ता वापस लेने की पुरजोर कोशिश में लगी है.

उग्रवादी हमलों के बाद होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी और विकास के मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित रहेगा. बीजेपी जो दो स्थानीय दलों एनपीपी और एनपीएफ के साथ हाथ मिलाकर सिर्फ 21 सीटों के बावजूद 2017 में सरकार बनाने में कामयाब रही थी.

बीजेपी का कहना है कि वह आगामी चुनावों में दो-तिहाई सीटें जीतना चाहती है. राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को चुनाव होगा. बीजेपी की मणिपुर इकाई के उपाध्यक्ष सी. चिदानंद ने बताया कि उनकी पार्टी का उद्देश्य ”60 सदस्यीय सदन में 40 से ज्यादा सीटें जीतना है.”

गठबंधन के भीतर दरार का संकेत देते हुए, चिदानंद ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया ”राज्य के पर्वतीय क्षेत्र (नगा जनजातियों के प्रभुत्व) में, मुख्य मुकाबला बीजेपी और नगा पीपुल्स फ्रंट (बीजेपी के वर्तमान गठबंधन सहयोगी) के बीच होगा.”

 

आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले नेताओं पर चुनाव आयोग ने कसा शिकंजा व जारी किया नोटिस

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के साथ ही नेताओं पर चुनाव आयोग का शिकंजा कसना शुरू हो गया है। प्रदेशभर से आचार संहिता उल्लंघन को लेकर लगातार शिकायतें और चुनाव आयोग की मॉनिटरिंग टीमों के नतीजे सामने आ रहे हैं।

भाजपा, कांग्रेस और आप के कई नेताओं को आयोग नोटिस जारी कर चुका है। देहरादून हो या पर्वतीय जनपद, सभी जगहों पर आयोग का शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है।

आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, चमोली भाजपा जिलाध्यक्ष सहित कुल 11 पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल को भी चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। कर्नल कोठियाल पर आचार सहिंता के दौरान शॉल भेंट करने का आरोप है।
 भाजपा नेता शांति गोपाल रावत को भी चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि शांति गोपाल रावत के समर्थकों ने सोशल मीडिया में एक गाने का वीडियो वायरल किया है, जो आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा है।

 

Third Wave: कोरोना प्रबंधन का जायजा लेने KGMU पहुंचे सीएम योगी कहा-“कोरोना की थर्ड वेव देश में आ चुकी है”

 कोरोना वायरस  की स्थिति को देखते हुए तैयारियों का जायजा लेने के लिए KGMU पहुंचे.सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना की थर्ड वेव  देश में आ चुकी है.

पिछले दो साल से कोरोना प्रबंधन कार्य में यूपी अग्रणी रहा, दो लहरों के अनुभव से थर्ड वेव की आशंका को देखते हुए तैयारियां की गई हैं. कोविड का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन सेकेंड वेव की तुलना में काफी कमजोर है.

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में एक लाख तीन हजार एक्टिव केस हैं, जिनमें से 1 लाख से ज्यादा लोग होम आइसोलेशन में हैं और सिर्फ केवल 1 प्रतिशत ही अस्पताल में हैं. उन्होंने कहा कि लखनऊ में भी यही स्थिति है, अस्पताल में वही लोग ग‌ए हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विशेषज्ञों ने इस बात को माना है कि भारत में बनी वैक्सीन बहुत प्रभावी है, हम मोदी जी के आभारी हैं कि उन्होंने एक साल पहले आज ही के दिन वैक्सीन ड्राइव शुरू की थी, देश में 157 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने अच्छी वैक्सीन से कोरोना को कमजोर किया. वहीं 9 करोड़ से ज्यादा टेस्ट यूपी में हुए. सीएम ने कहा कि हर ग्राम पंचायत और वार्ड में निगरानी की जाती है, घर-घर जाकर लोगों की जांच की जा रही है.

गाजीपुर फूल मंडी से बरामद हुए विस्फोटक का सीसीटीवी कैमरा में नहीं कैद हुआ फुटेज, ऐसे दिया गया था वारदात को अंजाम

दिल्ली पुलिस और एनएसजी को मानें तो गाजीपुर फूल मंडी से बरामद विस्फोटक इतना शक्तिशाली था कि अगर फट जाता तो करीब 40 मीटर एरिया को तबाह कर देता।

अधिकारियों के अनुसार बम का वजन दो से तीन किलोग्राम था। खास बात यह है कि जहां स्कूटी खड़ी थी उस जगह को सीसीटीवी कैमरा कवर नहीं कर रहा है।  आरडीएक्स व अमोनियम नाइट्रेट से मिलकर बम को बनाया गया है ।

फूल खरीदकर अनुपम जब वापस जाने लगा तो उसने स्कूटी पर बैग रखा देखा। उसने दुकानदारों से बैग के बारे में पूछा। दुकानदारों ने बैग की जानकारी होने के बारे में मना किया।

बीट अफसर को कुछ संदिग्ध लगा और उसने जिले के बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया। बम निरोधक दस्ते को भी बैग में संदिग्ध पदार्थ व बैटरी आदि दिखाई दिए। इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल व एनएसजी की सूचना दी गई।

गाजीपुर में आईईडी(बम) मिलने के बाद देश व दिल्ली पुलिस के खुफिया विभाग पर सवाल खड़े हो गए हैं। हर वर्ष 26 जनवरी को देखते हुए आतंकी वारदात व दहशतगर्दों के देश व दिल्ली में घुसने के इनपुट होते हैं.

 

यूपी चुनाव 2022: पहले व दूसरे चरण के प्रत्याशियों की बीजेपी ने की घोषणा, गोरखपुर से ये नेता लड़ेंगे चुनाव

भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पहले व दूसरे चरण के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से चुनाव लड़ेंगे जबकि केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज की सिराथु सीट से प्रत्याशी होंगे।

भाजपा ने श्रीकांत शर्मा को मथुरा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है। योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं। मेरठ दक्षिण से सुरेंद्र तोमर व खतौली से विक्रम सैनी को प्रत्याशी बनाया गया है। नवाबगंज से एमपी आर गंगवार, फरीदपुर से डॉ. श्याम बिहारी लाल, बरेली से डॉ. अरुण सक्सेना, बरेली कैंट से संजीव अग्रवाल, कटरा से वीर विक्रम सिंह प्रत्याशी होंगे।
उन्होंने कहा कि 2017 में जनता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत का जनादेश दिया था। योगी सरकार ने पिछड़े पांच साल में, दंगाइयों व भ्रष्टाचारियों पर रोक लगाई है। अब प्रदेश में रात को 12 बजे भी एक महिला घर से बाहर निकल सकती है। प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है।

यह भाजपा सरकार की नीतियों का ही प्रभाव है कि यूपी आज बीमारू राज्य नहीं है बल्कि विकास का सिरमौर बनने की तरफ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि यूपी की जनता एक बार फिर हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।

Uttarakhand Election: 70 विधानसभा सीटों के लिए पैनल तैयार करेगी BJP, आज होगी कोर ग्रुप और चुनाव समिति की बैठक

प्रदेश भाजपा शनिवार को 70 विधानसभा सीटों पर नामों के पैनल तैयार कर देगी। हर सीट पर पार्टी तीन नाम केंद्रीय नेतृत्व को भेजेगी। इसके लिए शनिवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में कोर ग्रुप और चुनाव समिति की बैठक हुई।

भाजपा कोर ग्रुप की बैठक से हरक सिंह रावत गायब रहे। जिसके बाद उनके नाराज होने की चर्चाएं राजनीतिक गलियारों में तैरने लगीं। वहीं इस मामले पर हरक सिंह रावत से बात करने पर उन्होंने कहा कि कोर ग्रुप की बैठक की सूचना नहीं मिली थी।

पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में चुनाव क्षेत्रों से लाए गए नामों की पेटी खोली गईं। वरिष्ठ नेताओं के बीच इन नामों पर गहन मंथन हुआ।

 इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय भाग लेंगे।

शनिवार को प्रदेश पार्टी कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक में दावेदारों के नामों का पैनल तैयार होना है। इससे पहले इन विधायकों ने पार्टी के उन नेताओं घर पर दस्तक दीं, जो कोर ग्रुप के सदस्य हैं।

इस विधानसभा चुनाव से पहले टिकट को लेकर विधायकों की गोलबंदी के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, टिकट कटने को लेकर आशंकित विधायकों ने हाथ मिला लिए हैं और अब पार्टी नेतृत्व पर एकजुट होकर अपनी उम्मीदवारी को लेकर दबाव बना सकते हैं।

मिशन यूपी: जन्मदिन के मौके पर मायावती ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, 53 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

 बहुजन समाज पार्टी  की चीफ मायावती ने आज  अपने जन्मदिन के मौके पर यूपी विधान सभा चुनाव  के लिए उम्मीदवार की पहली लिस्ट जारी की. मायावती ने कहा कि यूपी में पहले चरण में 58 सीटों पर चुनाव होगा, जिसमें से 53 सीटों पर बीएसपी लड़ेगी.

मायावती ने कहा कि मेरे जन्मदिन को जन कल्याण दिवस के रूप में मनाएं. मेरे जन्मदिन पर वंचितों की मदद करें. बीएसपी जरूरतमंदों की मदद करती है. उत्तर प्रदेश में दोबारा बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी. 2007 की सरकार की तरह फिर से सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय को ध्यान रखते हुए काम किया जाएगा

मायावती ने कहा कि अखिलेश यादव दलित विरोधी हैं. उन्होंने प्रमोशन में आरक्षण के बिल को पास होने नहीं दिया था. सपा सिर्फ यादवों के लिए काम करती है. मुसलमानों के लिए भी सपा ने कुछ नहीं किया. वो सिर्फ मुसलमानों का वोट पाना चाहते हैं.

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडागर्दी होती थी. सरकार दंगे करवाती थी. कानून-व्यवस्था हाल खराब था. राजनीतिक पार्टियों से नेताओं के इस्तीफों पर मायावती ने कहा कि दलबदल के लिए कड़ा कानून होना चाहिए.