Friday , November 22 2024

देश

मिशन यूपी: ‘वर्चुअल रैली’ में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के 2500 कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज़ हुई FIR

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर चुनाव आयोग ने किसी भी तरह की रैली और रोड शो पर प्रतिबंध लगा दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने ये फैसला किया है।

इस निमय को तोड़ने को लेकर लखनऊ में ढाई हजार समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय में सैकड़ों समर्थक एक ‘वर्चुअल रैली’ में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

रैली को सपा प्रमुख अखिलेश यादव और भाजपा के पूर्व नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने संबोधित किया था। इस रैली के खिलाफ लखनऊ पुलिस ने समाजवादी पार्टी के 2500 कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया है।

लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने कहा, ”आज हमें जानकारी मिली कि लगभग 2500 लोग समाजवादी पार्टी के कार्यालय में जमा हो गए। चुनाव आचार संहिता के अनुसार 15 जनवरी तक कोई रैली, सभा नहीं हो सकती है। हमारी टीम ने वहां पहुंचकर कार्यक्रम को देखा और कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आधार पर, हमने मामला दर्ज किया है।”

 

No Lockdown in 2022: क्या फिर कोरोना के डर से लोगों को घर में होना पड़ेगा कैद ? WHO चीफ ने दिया बयान

 देश में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात उन बड़े राज्योॆं में शामिल हैं जहां कोरोना की तीसरी लहर के बाद पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं।

ऑनलाइन कक्षाएं चल रही हैं। दिल्ली जैसे उच्च संक्रमण दर वाले राज्यों में निजी दफ्तर बंद कर दिए गए हैं या 50 फीसदी अनुमति के साथ ही खुले रहेंगे। रेस्त्रां और बार 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले रहेंगे। शादी और अंतिम संस्कार में भीड़ जुटाने की अनुमति नहीं होगी।

इस मुद्दे पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन का बयान आया है। सौम्या स्वामीनाथन का साफ कहना है कि लॉकडाउन समाधान नहीं है। उनके मुताबिक, कोरोना संक्रमण और इसके अलग-अलग वेरिएंट्स को लेकर अब दुनिया में समझ पैदा हो गई है। वैज्ञानिकों को पता है कि इस बीमारी का सामना कैसे करना है। लोग भी जागरूक हुए हैं।

दफ्तर चलते रहेंगे, लेकिन जिन क्षेत्रों में पॉजिटिविटी रेट अधिक है, वहां 50 फीसदी क्षमता की पाबंदी लग सकती है। जहां वर्क फ्रॉम होम संभव है, वहां कर्मचारियों को इसकी अनुमति देना होगी।

बाजार खुले रहेंगे, लेकिन मास्क अनिवार्य होगा। मास्क नहीं लगाने पर चालान कटेंगे।बार और रेस्त्रां बंद रहेंगे या 50 फीसदी क्षमता के साथ खुले रहेंगे। टेक अवे की सुविधा पर जोर रहेगा।

हरियाणा के युवाओं को खट्टर सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, आज से निजी क्षेत्रों में मिलेगा 75 फीसदी आरक्षण

हरियाणा सरकार  ने युवाओं को बड़ा तोहफा दिया है. प्रदेश में प्राइवेट क्षेत्र की नौकरियों में 75 फीसदी आरक्षण लोकल युवाओं 15 जनवरी से 30 हजार रुपए मिलना शुरू हो जाएगा.

इस दौरान सरकार ने हरियाणा राज्य स्थानीय व्यक्ति रोजगार अधिनियम, 2020 लागू करने के लिए अधिसूचना 2021 में ही जारी कर दी थी, जोकि आज से पूरे प्रदेश में प्रभावी हो जाएगी.

सीएम मनोहर लाल ने बीते साल इस कानून की अधिसूचना जारी होने के बाद प्रदेश को 2024 तक बेरोजगार मुक्त-रोजगार युक्त बनाने का नारा दिया है. फिलहाल इस टारगेट को हासिल करने के लिए यह कानून काफी जरूरी है, जिसके चलते प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा.

बता दें कि खट्टर सरकार में सहयोगी जजपा ने हरियाणा में लगी कंपनियों में स्थानीय युवाओं को 75 फीसदी रोजगार दिलाने का वादा विधानसभा चुनाव में किया था. ऐसे में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला  का कहना है कि कंपनियों को कर्मचारियों का डाटा सरकार को उपलब्ध कराने के लिए 15 जनवरी तक का समय दिया था.

ऐसे में ईंट-भट्ठों पर यह नियम लागू नहीं होगा, ओडिशा व झारखंड के मजदूर काम करेंगे, इस तरह के मजदूर प्रदेश में उपलब्ध नहीं हैं. इसके अलावा निर्माण क्षेत्र के कामों में पश्चिमी बंगाल के कामगारों को प्राथमिकता रहेगी.

रैलियों और जनसभाओं पर लगी रोक को लेकर Election Commission आज जारी कर सकता है ये आदेश…

चुनाव आयोग  आज होने वाली अहम बैठक में यह निर्णय लेगा कि कोरोना महामारी के चलते पांच चुनावी राज्यों में रैलियों-रोड शो और नुक्कड़ सभाओं पर लगे प्रतिबंध को 15 जनवरी से आगे बढ़ाया जाए या नहीं? माना जा रहा है कि यह रोक फिलहाल आगे भी जारी रह सकती है.

बता दें कि चुनाव आयोग ने आठ जनवरी को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बढ़ते संक्रमण के चलते 15 जनवरी तक सार्वजनिक रैलियों, रोड शो और नुक्कड़ सभाओं पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कदम उठाया था.

आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करते हुए डिजिटल माध्यम से प्रचार करने के लिए कहा था. साथ ही कहा था कि सरकारी प्रसारक दूरदर्शन के माध्यम से चुनाव प्रचार के लिए राजनीतिक दलों को मिलने वाले समय को दोगुना किया जाएगा. बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 10 फरवरी से शुरू होकर 7 मार्च तक चलेंगे और मतगणना 10 मार्च को होगी.

Union Budget 2022: 31 जनवरी से शुरू होगा संसद का बजट सत्र, 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 1 फरवरी को देश का बजट  पेश किया जाएगा. बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होकर 8 अप्रैल तक दो चरणों में चलेगा.

31 जनवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  का संसद के दोनों सदनों में अभिभाषण होगा और इसी दिन देश का आर्थिक सर्वे भी संसद के पटल पर रखा जाएगा. 1 फरवरी को वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण आम बजट 2022-23 पेश करेंगी.

आज संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की सिफारिशों से ये खबर सामने आई है कि संसद का बजट सत्र दो चरणों में चलेगा. सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा.

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये तीसरा बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए खास रहने वाला है क्योंकि कोरोना के संकटकाल में देश के आर्थिक विकास की रफ्तार बनाए रखने की जिम्मेदारी उनके ऊपर है.

1 फरवरी को पेश होने वाला आम बजट सरकार के साथ साथ उद्योगों, सूक्ष्म व्यवसायों और देश के करोड़ों लोगों की उम्मीदों को पूरा कर पाएगा या नहीं, ये देखना वित्त मंत्री के लिए कठिन हो सकता है.

 

ताश के पत्तों की तरह उत्तर प्रदेश में बिखरी BJP की सरकार, यूपी कैबिनेट के मंत्री ने कहा-“देश के सबसे बड़े OBC नेता…”

भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश  इकाई के कई नेताओं ने सरकार पर दलितों, पिछड़ों को सम्मान ना देनें और उनकी आवाज ना सुनने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ दी है.

अब बीजेपी इस मुद्दे पर डैमेज कंट्रोल में जुट गई है ताकि चुनाव के ठीक पहले मची इस भगदड़ के गलत संदेश ना जाएं. यूपी कैबिनेट में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह  ने कहा है कि इस देश के सबसे बड़े ओबीसी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  हैं.

बीजेपी छोड़कर जाने वाले अधिकतर नेताओं के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर सिंह ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर जा रहे हैं वह सिर्फ यह बता दें कि सपा ने अपने कार्यकाल में यादव और मुस्लिमों को छोड़कर अन्य पिछड़ों और दलितों के लिए क्या किया है?

सिंह ने यह दावा भी किया कि बीजेपी इस चुनाव में भी 300 से अधिक सीटें हासिल करेगी. बता दें बीते कुछ दिनों बीजेपी के 3 मंत्री- स्वामी प्रसाद मौर्य, धर्म सिंह सैनी, दारा सिंह चौहान समेत कुल 14 लोगों ने पार्टी छोड़ दी है

पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर बोले CM Channi-‘तुम सलामत रहो कयामत तक, खुदा करे कि कयामत ना हो’

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी  ने पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर छेद प्रगट किया. चन्नी ने कहा कि वह हमेशा पीएम मोदी की सलामती की कामना करते हैं. चन्नी ने पीएम मोदी के लिए शेर पढ़ते हुए कहा कि तुम सलामत रहो कयामत तक, खुदा करे कि कयामत ना हो.’

कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री की बुलाई गई मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान चन्नी ने उनके दीर्घायु होने की कामना की. चन्नी ने मोदी से कहा कि उनके पंजाब दौरे के दौरान जो कुछ भी हुआ उसका उन्हें खेद है क्योंकि देश का प्रधानमंत्री होने के नाते वह उनके लिए बहुत सम्मानित हैं. उन्होंने कहा, ”तुम सलामत रहो कयामत तक और खुदा करे कि कयामत ना हो.”

बीजेपी इसके लिए सीधे तौर पर पंजाब सरकार को दोषी ठहरा रही है. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस और पंजाब सरकार पर प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश रचने तक का आरोप लगाया है.

चन्नी पहले भी इस घटना को लेकर खेद जता चुके हैं लेकिन साथ ही वह यह भी कहते रहे हैं कि प्रधानमंत्री की जान को कोई खतरा नहीं था. हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी इस मामले को लेकर पीएम मोदी पर चुटकी लेने का मौका भी हाथ से जाने नहीं देते हैं.

 

समाजवादी पार्टी में शामिल होते ही बदले स्वामी प्रसाद मौर्य के सुर कहा-“अखिलेश यादव हैं यूपी के भावी CM”

बीजेपी से बगावत करने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है.उनके साथ धर्म सिंह सैनी ने भी सपा ज्वाइन किया.

साथ ही बलराम सैनी, राजेंद्र प्रताप सिंह पटेल, अयोध्या प्रसाद पाल, बंशी सिंह पहड़िया, अमर नाथ सिंह मौर्य, प्रदीप चौधरी पार्टी में शामिल हुए. लेकिन, समाजवादी पार्टी के इस कार्यक्रम में कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ती हुई दिखी.

Koo App उत्तरप्रदेश- स्वामी प्रसाद मौर्या,धर्म सिंह सैनी ,सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुये !! View attached media content – Rohit agarwal (@rohitagarwal85) 14 Jan 2022

उन्होंने कहा कि पिछड़ों, दलितों और शोषितों की वजह से ये केशव मौर्य और स्वामी प्रसाद का नाम उछालकर सत्ता में आये. तब कहा गया कि सीएम या तो केशव होंगे या स्वामी प्रसाद लेकिन पिछड़ों की आंखों में धूल झोंककर गोरखपुर से लेकर सीएम बना दिया.

मकर संक्रांति: गोरखपुर में सीएम योगी ने दलित कार्यकर्ता के घर खाई खिचड़ी, सामाजिक समरसता का दिया संदेश

यूपी में आए सियासी तूफान के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में दलित के घर खाना खाया. सीएम योगी यहां पार्टी कार्यकर्ता अमृत लाल भारती के घर पहुंचे और उनके घर पर मकर संक्रांति के दिन खिचड़ी खाई. चुनाव से पहले दलित के घर खाना खाकर उन्होंने सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया.

योगी आदित्यनाथ शुक्रवार दोपहर अमृतलाल भारती के घर पहुंचे और यहां पर उन्होंने दलित कार्यकर्ता के साथ चटाई पर बैठकर पत्तल में खिचड़ी खाई. सीएम योगी का यहां बेहद सादगी भरा अंदाज दिखाई दिया.

सीउन्होंने कहा कि “मैं भारती जोकि दलित समुदाय से आते हैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहता है कि उन्होंने मुझे मकर संक्रांति पर खिचड़ी सहभोज के लिए अपने घर पर आमंत्रित किया.”

Koo App सामाजिक समरसता का ध्येय लिए सतत बढ़ते जाना है… गोरखपुर स्थित झुंगिया में आज श्री अमृत लाल भारती जी के घर पर खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। श्री भारती जी का आभार एवं हार्दिक धन्यवाद! View attached media content – Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 14 Jan 2022

 

दिल्ली: गाजीपुर मंडी में अकस्मित मचा हडकंप, एक लावारिस बैग में मिला IED विस्फोटक

दिल्ली की गाजीपुर मंडी में धमाका हुआ है.बैग में आईईडी मिलने के बाद उसे निष्क्रिय करने के लिए गड्ढे में रखा गया था जिसके बाद ये धमाका हुआ है.

दिल्ली पुलिस को सुबह 10:20 पर गाजीपुर सब्जी मंडी के अंदर एक लावारिस बैग होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी.

NSG की टीम ने जिस जगह इस कार्रवाई को अंजाम दिया उस जगह को पूरी तरह कॉर्डन ऑफ किया गया है. पुलिस को 10:20 पर गाजीपुर सब्जी मंडी के अंदर एक लावारिस बैग होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.  दिल्ली पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले 9 दिसंबर को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में बम धमाका किया गया था. दिल्ली पुलिस ने जांच के दौरान बताया था कि ये काफी लो इंटेसिटी का बम धमाका था, पुलिस को मौके से आईईडी, एक्सप्लोसिव और एक टिफिन जैसी चीज भी मिली थी.