Friday , October 18 2024

देश

सिंघु बॉर्डर पर आज होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई रद्द, अब चार दिसंबर को होगी आयोजित

किसान आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय करने के लिए बुधवार को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक रद्द हो गई है। सिंघु बॉर्डर पर होने वाली ये बैठक अब चार दिसंबर को होगी।

किसान नेता डॉ. दर्शनपाल सिंह ने कहा कि, आज 32 किसान संगठन और वे लोग जो सरकार के साथ बातचीत के लिए जाते थे, उनकी बैठक बुलाई गई है। गलती से घोषणा हो गई कि संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक है। हमारे लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों, एमएसपी की कमेटी के मुद्दे पर चर्चा होगी।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि, 50-55 हजार मुकदमे जो आंदोलन के दौरान दर्ज हुए हैं वे वापस लिए जाएं, MSP गारंटी कानून बनें, जिन किसानों ने जान गंवाई है.

 लगातार दूसरे दिन कुंडली बॉर्डर पर बैठक कर जत्थेबंदियों ने साफ किया है कि वह घर तो जाना चाहते हैं, लेकिन अधूरी मांगों के साथ नहीं जाएंगे। बुधवार को कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के सभी 41 सदस्य जुटकर बैठक में आगामी रणनीति बनाएंगे।

सोमवार को जत्थेबंदियों की बैठक के बाद से यह कयास लगाए जाने लगे थे कि चूंकि संसद में कृषि कानून वापसी बिल पास हो गया है तो पंजाब की जत्थेबंदियां वापसी की तैयारी में हैं।

HNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के नौवे दीक्षांत समारोह में आज बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे CDS जनरल विपिन रावत

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज बुधवार को नौवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह में गढ़ गौरव लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को मानद उपाधि दी जाएगी।

रक्षा प्रमुख (सीडीएस) जनरल विपिन रावत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हैं। केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मुख्य अतिथि ऑनलाइन जुड़ेंगे।

दीक्षांत समारोह के मीडिया प्रभारी प्रो. एमएम सेमवाल ने बताया कि कार्यक्रम में सुबह ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रवेश दिया गया। कार्यक्रम दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे तक चलेगा।

कुलाधिपति दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसका जिक्र कार्यक्रम सूची में था। निमंत्रणपत्र में अतिथिगण, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, कुलपति और कुलसचिव का नाम अंकित था, लेकिन कुलाधिपति का नाम गायब था।

कोरोना काल में इंडियन इकॉनमी को लेकर आई बड़ी खबर, दूसरी तिमाही की GDP ग्रोथ के आंकड़े आए सामने

कोरोना महामारी के संकट काल के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार के लिए लगातार दूसरी तिमाही में इंडियन इकॉनमी को लेकर अच्छी खबर आई है।2021-22 की दूसरी तिमाही में बेहतरीन 8.4 फीसदी GDP (सकल घरेलू उत्पाद) ग्रोथ के आँकड़े सामने आए हैं.

सरकार द्वारा जारी किए गए आँकड़ों के अनुसार, जुलाई-सितंबर तिमाही में आर्थिक सुधार तेजी से मजबूत हुआ है। Ministry of Statistics & Programme Implementation के आँकड़ों के अनुसार, दूसरी तिमाही (Q2) 2021-22 में GDP 35.73 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान है,

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही यानी अप्रैल 2021 से जून 2021 में भारत की GDP की ग्रोथ में 20.1 फीसदी की बढ़त देखी गई थी। बता दें कि गत वर्ष अप्रैल-जून के दौरान देश की जीडीपी में 24.4 फीसदी की भारी गिरावट आई थी।

वहीं, कई एजेंसियों ने दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 7 से 9 फीसदी के बीच रहने का अनुमान लगाया था. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने दूसरी तिमाही GDP ग्रोथ 7.9 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था. इंडिया रेटिंग्स (India Ratings) ने दूसरी तिमाही में GDP ग्रोथ 8.3 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था.

 

तो अभी भी नहीं खत्म हुई हैं किसान आंदोलन की आग, घर वापसी की अफवाहों पर राकेश टिकैत बोले…

संसद में कृषि कानूनों का निरस्तीकरण विधेयक पारित होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि अब किसान आंदोलन खत्म हो जाएगा। साथ ही किसानों की घर वापसी भी हो जाएगी।

वहीं भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार को कहा कि किसानों के घर वापसी की अफवाह फैलाई जा रही है। एमएसपी और किसानों पर मुकदमा वापस लिए बिना कोई भी किसान यहां से नहीं जाएगा।
उन्होंने कहा कि चार दिसंबर को हमारी बैठक है। जब तक एमएसपी पर कानून नहीं बन जाता और किसानों पर दर्ज मुकदमें वापस नहीं लिए जाते, तब तक कोई भी किसान यहां से नहीं हिलेगा।
मांगें पूरी होने के बाद ही हम यहां से जाएंगे। हालांकि, इससे पहले संकेत मिल रहे थे कि कृषि कानून निरस्त होने के बाद धरना खत्म हो जाएगा और किसान वापस घर चले जाएंगे।

3 दिसंबर को ‘थॉट लीडरशिप फोरम’ इन्फिनिटी मंच का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वित्तीय प्रौद्योगिकी पर ‘थॉट लीडरशिप फोरम’ इन्फिनिटी मंच  का उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि इस कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण द्वारा भारत सरकार के तत्वावधान में गिफ्ट सिटी और ब्लूमबर्ग के सहयोग से तीन और चार दिसंबर को किया जा रहा है.

यह मंच नीति, व्यापार और प्रौद्योगिकी में दुनिया के अग्रणी लोगों को एक साथ लाएगा. मंच में इस बात पर चर्चा होगी कि कैसे समावेशी वृद्धि और बड़े पैमाने पर मानवता की सेवा के लिए फिनटेक उद्योग द्वारा प्रौद्योगिकी और नवाचार का लाभ उठाया जा सकता है.

इसमें मुख्य वक्ताओं में मलेशिया और इंडोनेशिया के वित्त मंत्रियों के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी, सॉफ्टबैंक समूह के चेयरमैन और सीईओ मासायोशी सन, आईबीएम कॉरपोरेशन के चेयरमैन और सीईओ अरविंद कृष्ण और कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ उदय कोटक शामिल हैं.

 

ओमिक्रोन से बचाव के लिए CM केजरीवाल ने की पीएम से अपील कहा-“प्रभावित क्षेत्रों से उड़ानें तत्काल करें रद्द”

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप से प्रभावित देशों से उड़ानों को रोकने में विलंब पर मंगलवार को सवाल उठाए.

केजरीवाल ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोरोना वायरस के नए स्वरूप से प्रभावित देशों से आने वाली उड़ानें तत्काल प्रभाव से रद्द करने को कहा था.केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के इस चिंताजनक नए स्वरूप को भारत में आने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जानी चाहिए.

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित क्षेत्रों से उड़ानें तत्काल प्रभाव से रद्द करने की अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी पीड़ित भारत में प्रवेश करता है तो इस संबंध में किसी भी देरी का खामियाजा उठाना पड़ सकता है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक पत्र में कहा कि कोविड-19 के नए स्वरूप के मद्देनजर यूरोपीय संघ समेत कई देशों ने प्रभावित क्षेत्रों के साथ यात्राएं निलंबित कर दीं.

क्या UP में नए कोरोना वेरिएंट की हो गई हैं एंट्री ? वृंदावन में 5 और विदेशी महिलाएं हुई पॉजिटिव

यूपी के मथुरा जिले के वृंदावन में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. यहां कोरोना के पांच नए मामले सामने आए है. बताया जा रहा है कि वृंदावन में रहने वाली पांच विदेशी महिलाएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

इससे पहले भी वृंदावन में कोविड-19 के चार मामले आए थे. जिला नियंत्रण कक्ष के प्रभारी डॉ. भूदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले वृंदावन के गिरिधर धाम आश्रम में कोरोना के चार मामले सामने आए थे.

उन्होंने बताया कि चार मामले सामने आने के बाद ही आश्रम निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया था. वहीं अब इन पांच महिलाओं को आश्रम में ही क्वारंटीन किया गया है. सिंह ने बताया कि वृंदावन में शनिवार को लिथुआनिया की रहने वाली 30 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई थी.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है कि इनमें से कोई वायरस के ‘ओमीक्रोन’ वेरिएंट से संक्रमित तो नहीं है. इसलिए उनके सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए हैं.

 

किसानों की कर्ज माफी की मांग कर रहे सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने लिखा PM मोदी को पत्र व कहा ये…

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी  ने किसानों की कर्ज माफी का मुद्दा उठाया है. किसानों की कर्ज माफी के लिए चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  को खत लिखा है.

चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि उनकी सरकार पूरी तरह से किसानों की भलाई के लिए काम करना चाहती है.चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ”तीन कृषि कानून वापस लेकर केंद्र सरकार ने किसानों की समस्या सुलझाने के लिए अच्छी पहल शुरू की है. इस पहल को आगे बढ़ाया जाना चाहिए और किसानों के कर्ज को पूरी तरह से माफ कर दिया जाना चाहिए.”

चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों की भलाई के लिए काम करने का दावा किया. उन्होंने कहा, ”मेरी सरकार किसानों की भलाई के लिए काम करना चाहती है. मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि वह किसानों और खेतीहर मजदूरों के बैंक कर्ज को पूरी तरह से माफ कर दे.

यूपी की जनता को भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताने के लिए निकाली जाएंगी 6 चुनावी यात्राएं

यूपी में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव की तैयारियों में जुटी सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को राज्य की जनता के बीच जाने के लिए छह यात्रा निकालने का फैसला किया है.

इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉक्टर दिनेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री और विधानसभा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और भाजपा प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए थे.

बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट कर ये जानकारी दी कि भाजपा 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर छह यात्राएं लेकर यूपी की जनता के बीच जाएगी.

कार्यकर्ताओं के दम पर और जनता के आशीर्वाद से भाजपा 300 प्‍लस सीटों के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है – भारत माता की जय.

ओमिक्रॉन वैरिएंट के दस्तक देने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगेगा ब्रेक, 1 दिसंबर से लागू होंगे नए नियम

कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप से जंग के लिए सरकार ने चौकसी बढ़ा दी है। विदेश से आने वाले यात्रियों को एक दिसंबर से यात्रा शुरू करने के पहले एयर सुविधा पोर्टल पर निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अपलोड करनी होगी।

अब खतरे वाले देशों से आने वालों की भारत आते ही कोरोना जांच होगी। रिपोर्ट आने तक उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोका जाएगा। रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें सात दिन घर पर या जहां भी ठहरे हों, वहां क्वारंटीन रहना होगा।

अन्य देशों से आने वालों को हवाई अड्डे से निकलने की अनुमति तो होगी, पर उन्हें 14 दिन खुद की निगरानी करनी होगी, लक्षण दिखने पर सूचना प्रशासन को देनी होगी। इन देशों की उड़ानों के 5 फीसदी यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच कराई जाएगी।

कोरोना संबंधी लापरवाही का दृश्य रविवार को नई दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में दिखा। सैकड़ों लोग शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन कर सामान खरीदते नजर आए।