Friday , November 22 2024

देश

उत्तराखंड: यहाँ 18 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हडकंप, अस्पताल के PRO ने की पुष्टि

उत्तराखंड के पौड़ी जिले के विकास खंढ खिर्सू में बुधवार की सुबह 18 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। कोविड अस्पताल के पीआरओ अरुण बडोनी ने इन मामलों की पुष्टि की है।

स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर उनका कोरोना उपचार शुरू कर दिया है।  नगर निगम कार्यालय को सैनिटाइज करवाया गया है। सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीन कुमार ने बताया कि हरिसिंहपुर क्षेत्र से एक 15 साल के किशोर समेत कई लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।

तीन माह बाद अस्पतालों में भर्ती होने लगे मरीज तीन महीने बाद अस्पतालों में भी कोरोना का उपचार कराने वाले मरीज भर्ती होने लगे हैं। मेला अस्पताल और कोविड केयर सेंटरों में कुल 74 मरीजों का उपचार चल रहा है।

मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद कोरोना से गंभीर मरीज भी सामने आने लगे हैं। जबकि इससे पहले सितंबर में सभी अस्पताल, कोविड स्वास्थ्य केंद और कोविड केयर सेंटर खाली हो गए थे। बीच-बीच में कभी-कभार एक आध मरीज भर्ती होता था।

पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशी चयन के लिए आज दिल्ली में हुई BJP की बैठक, इन विधायकों को टिकट मिलना हुआ मुश्किल

भाजपा विधानसभा चुनाव में खराब छवि वाले मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं देगी। वह जिताऊ व टिकाऊ उम्मीदवारों पर ही दांव खेलेगी। सोमवार को पार्टी की चुनाव समिति की पहली बैठक में प्रत्याशी चयन पर मंथन किया गया।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने चुनाव प्रचार की रणनीति प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की कोविड गाइडलाइन के तहत डोर टू डोर प्रचार किया जाएगा।

बैठक में पश्चिमी यूपी में पहले चरण के चुनाव प्रचार की रणनीति पर भी मंथन किया गया। पार्टी किसानों, जाटों के साथ जाटव समाज को साधने पर फोकस करेगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, समिति के सदस्य ब्रजेश पाठक, सलिल विश्नोई, अश्विनी त्यागी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशी चयन के लिए मंगलवार को दिल्ली में भाजपा की बैठक होगी। बैठक में यूपी भाजपा की ओर से तैयार प्रत्याशियों के पैनल पर मंथन के बाद उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे।

दिल्ली में कोरोना के डर से सरकार ने लगाई पाबंदियां, निजी दफ्तर पूरी तरह से किये बंद वर्क फ्रॉम का दिया आदेश

दिल्ली में कोरोना का कहर लगातार जारी है जिसके चलते डीडीएमए ने राजधानी में कुछ और पाबंदियां लगाई हैं। इसके तहत आज से दिल्ली में निजी दफ्तर पूरी तरह से बंद रहेंगे और कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।

दिल्ली विकास प्राधिकरण ने नया आदेश जारी करते हुए बताया है कि दिल्ली के वो सभी निजी दफ्तर जो गैर-जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं वह पूरी तरह से बंद रहेंगे। वहां का काम वर्क फ्रॉम होम के नियम के तहत होगा।

जो दफ्तर जरूरी सेवाओं से जुड़े हैं सिर्फ वही खुले रहेंगे।सभी रेस्टोरेंट और बार भी आज से बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि यहां आकर बैठकर खाना नहीं खाया जा सकेगा।

अगर कोई शख्स नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो वह आपदा प्रबंधन एक्ट 2005 के सेक्शन 51-60 और आईपीसी की धारा 188 का दोषी होगा और इन्हीं धाराओं के तहत उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

मसूरी और धनोल्टी में फिर देखने को मिली बर्फबारी, बड़ी संख्या में पर्यटकों ने लिया मौसम का आनंद

पहाड़ों की रानी मसूरी और धनोल्टी में बर्फबारी हुई है।  तड़के मसूरी के लालटिब्बा में बर्फबारी हुई है। शहर में भी हल्की बर्फ पड़ी, लेकिन वह रुकी नहीं।

लालटिब्बा और बुरांशखंडा में पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी रहा। पर्यटक बर्फ के साथ मस्ती करते नजर आए। साथ ही कई लोग बर्फ से ढंकी पहाड़ियों की खूबसूरती कैमरे में कैद करते नजर आए। स्थानीय निवासी सुरेश कोहली ने बताया कि बुरांशखंडा में अधिकांश पर्यटक उत्तराखंड के ही थे।

बड़ी संख्या में पर्यटकों के मसूरी पहुंचने पर पुलिस ने बाटाघाट के पास पर्यटकों को रोक दिया और कई लोगों को लौटा दिया था। इस बात को लेकर पर्यटकों और पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। हालांकि पुलिस का कहना है कि जाम से निपटने के लिए पर्यटकों को सिर्फ थोड़ी देर के लिए रोका गया था।मसूरी के मलिंगगार चौक, जेपी बैंड, वुडस्टॉक स्कूल के निकट जाम की स्थिति बन रही है। बाटाघाट में कई बार पुलिस जवानों से पर्यटकों की नोंकझोंक भी हो रही है।

तमिलनाडु: पेरियार ईवी रामासामी की प्रतिमा तोड़ने के अपराध में हिंदू मुन्नानी संगठन के दो कार्यकर्ताओं को किया गया अरेस्ट

तमिलनाडु के कोयंबटूर में समाज सुधारक पेरियार ईवी रामासामी की प्रतिमा को विरूपित करने के आरोप में हिंदू मुन्नानी संगठन के दो कार्यकर्ताओं को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

समाज सुधारक पेरियार ईवी रामासामी की आदमकद प्रतिमा के अपमान के बाद वेल्लौर के बाहरी क्षेत्र में कुछ समय के लिए तनाव उत्पन्न हो गया। पुलिस के मुताबिक, शरारती तत्वों ने कुछ जूते एकत्र कर उन्हें माला की तरह बना प्रतिमा के गले में डाल दिया था।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आस-पास के इलाकों में सीसीटीवी कैमरों से एकत्र किए गए फुटेज की पुष्टि करने के बाद, पुलिस ने अपराध में शामिल दो लोगों की पहचान करने में कामयाबी हासिल की और अरुण कार्तिक और मोहन राज को हिंदू मुन्नानी के वार्ड पदाधिकारी के रूप में गिरफ्तार किया।  उन्हें अदालत में पेश किया गया और 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

भाजपा सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी चुनाव से पहले पार्टी को सौपा इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य की समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात हो चुकी है और वह सपा में शामिल हो चुके हैं।

अभी कुछ अन्य समर्थक विधायक भी भाजपा छोड़ कर सपा में शामिल हो सकते हैं।टिकट के बंटवारे को लेकर उनका भाजपा से विवाद चल रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्या का इस्तीफा लेकर राजभवन पहुंचे विधायक रोशन लाल को अंदर नही जाने दिया गया।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, मेरी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। मैंने सामाजिक न्याय के लिए लगातार संघर्ष किया है। आगे भी करता रहूंगा। मुझे जहां भी सामाजिक न्याय साकार होता दिखेगा, मैं वहीं रहूंगा।

मौर्य ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘माननीय राज्यपाल जी, राज भवन, लखनऊ,उत्तर प्रदेश। महोदय, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।’

संयुक्त समाज मोर्चा के सामने आई ये बड़ी मुसीबत, जोगिंदर सिंह विधानसभा चुनाव में नहीं करेंगे समर्थन

किसान आंदोलन से राजनीति बनाने वाले संयुक्त समाज मोर्चा के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है.भारतीय किसान यूनियन के नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में संयुक्त समाज मोर्चा का समर्थन नहीं करेंगे.

जोगिंदर सिंह उगराहां ने साफ कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.संगठन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चले आंदोलन के दौरान दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर डेरा डाला था.

बीकेयू उगराहां ने कहा, ”हम न तो चुनाव मैदान में उतरे किसान संगठन का समर्थन करेंगे और न ही चुनाव में हिस्सा लेंगे.”इसके साथ ही राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला करने वाले किसान संगठनों पर रुख तय करने के लिए 15 जनवरी को बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेंगे.

संयुक्त समाज मोर्चा के बलबीर सिंह राजेवाल ने एलान किया है कि वह मनसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा एक और किसान नेता रलदू सिंह ने मनसा विधानसभा सीट से किस्मत आजमाने का फैसला किया.

 

यादव परिवार में फिर मिली शिवपाल को जगह, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव अखिलेश यादव से मिलाया हाथ

अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है. शिवपाल जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ेंगें जहां से वे विधायक हैं. सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों नेताओं में बातचीत हुई और शिवपाल के लिस्ट पर लंबी चर्चा हुई.

इससे पहले शिवपाल यादव ने कहा था कि हम दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे. अब हमारा सीटों का कोई झगड़ा नहीं है.  अखिलेश यादव को अपना नेता मान लिया है. सर्वे में जो जीत रहा होगा उसे टिकट दिया जाएगा.  नामांकन से पहले सभी नाम घोषित हो जाएंगे. उन्होंने कहा हमने सपा में काम किया है. कोई नई पार्टी तो नहीं है हमारे लिए.

शिवपाल यादव ने कहा था कि मैंने तो अभी जसवंतनगर से ही चुनाव लड़ने का मन बनाया है, बाकी दोनों पार्टियां जो तय करेंगी वहीं मानेंगे. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे ज्यादा गुंडई इस वक्त सरकार में हो रही है.

पंजाब चुनाव 2022 की कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुरू की तैयारी, पांच उपाध्यक्ष और 17 महासचिव किये नियुक्त

पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस में पांच उपाध्यक्ष और 17 महासचिव नियुक्त किए.

पांच उपाध्यक्षों के नाम हैं अमरीक सिंह अलीवाल, प्रेम मित्तल, फरजाना आलम, हरजिंदर सिंह ठेकेदार और संजय इंदर सिंह बन्नी चहल. महासचिवों में राजविंदर कौर भगीके, राजिंदर सिंह राजा, पुष्पिंदर सिंह भंडारी और सरिता शर्मा शामिल हैं. रोहित कुमार शर्मा को मोहाली का जिला अध्यक्ष और वकील संदीप गोरसी को पीएलसी के कानूनी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.

पंजाब लोक कांग्रेस बीजेपी के बीच अभी तक सीटों का बंटवारा भी नहीं हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि इस गठबंधन में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में रहेगी और पहली बार भारतीय जनता पार्टी पंजाब में 50 से ज्यादा सीटों पर किस्मत आजमा सकती है.

 

Uttarakhand में फूटा कोरोना बम, एक ही स्कूल के 55 छात्रों के पॉजिटिव होने से जिले में मचा हड़कंप

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में कोरोना बम फूटा हैं. सितार गंज में एक प्राइवेट स्कूल के 55 छात्र और छात्राएं कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.

उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही हैं. लेकिन उधम सिंह नगर के कॉन्वेंट स्कूल में जिस तरह से एकसाथ 55 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उसने प्रशासन की चिंका को बढ़ा दिया है.

स्वास्थ्य अधीक्षक के मुताबिक सात जनवरी को स्कूल में वैक्सीनेशन के लिए मात्र 155 स्कूली छात्र पहुंचे. वैक्सीनेशन से पहले इन सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया था.

इसके साथ ही प्रशासन अब ये भी जानने कि कोशिश कर रहा हैं कि पिछले कुछ दिनों में ये किन-किन लोगों के संपर्क में आए थे. ऐसे सभी लोगों की सूची तैयारी की जा रही हैं ताकि समय रहते एहतियातन कदम उठाए जा सकें.