तमिलनाडु के कोयंबटूर में समाज सुधारक पेरियार ईवी रामासामी की प्रतिमा को विरूपित करने के आरोप में हिंदू मुन्नानी संगठन के दो कार्यकर्ताओं को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
देश
भाजपा सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने यूपी चुनाव से पहले पार्टी को सौपा इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य की समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मुलाकात हो चुकी है और वह सपा में शामिल हो चुके हैं।
मौर्य ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘माननीय राज्यपाल जी, राज भवन, लखनऊ,उत्तर प्रदेश। महोदय, माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल में श्रम एवं सेवायोजन व समन्वय मंत्री के रूप में विपरीत परिस्थितियों व विचारधारा में रहकर भी बहुत ही मनोयोग के साथ उत्तरदायित्व का निर्वहन किया है उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल से मैं इस्तीफा देता हूं।’
संयुक्त समाज मोर्चा के सामने आई ये बड़ी मुसीबत, जोगिंदर सिंह विधानसभा चुनाव में नहीं करेंगे समर्थन
किसान आंदोलन से राजनीति बनाने वाले संयुक्त समाज मोर्चा के लिए नई मुश्किल खड़ी हो गई है.भारतीय किसान यूनियन के नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में संयुक्त समाज मोर्चा का समर्थन नहीं करेंगे.
जोगिंदर सिंह उगराहां ने साफ कर दिया है कि वह विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे.संगठन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चले आंदोलन के दौरान दिल्ली के टीकरी बॉर्डर पर डेरा डाला था.
बीकेयू उगराहां ने कहा, ”हम न तो चुनाव मैदान में उतरे किसान संगठन का समर्थन करेंगे और न ही चुनाव में हिस्सा लेंगे.”इसके साथ ही राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने का फैसला करने वाले किसान संगठनों पर रुख तय करने के लिए 15 जनवरी को बुलाई गई बैठक में हिस्सा लेंगे.
संयुक्त समाज मोर्चा के बलबीर सिंह राजेवाल ने एलान किया है कि वह मनसा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा एक और किसान नेता रलदू सिंह ने मनसा विधानसभा सीट से किस्मत आजमाने का फैसला किया.
यादव परिवार में फिर मिली शिवपाल को जगह, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव अखिलेश यादव से मिलाया हाथ
अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच सीटों को लेकर सहमति बन गई है. शिवपाल जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़ेंगें जहां से वे विधायक हैं. सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों नेताओं में बातचीत हुई और शिवपाल के लिस्ट पर लंबी चर्चा हुई.
इससे पहले शिवपाल यादव ने कहा था कि हम दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे. अब हमारा सीटों का कोई झगड़ा नहीं है. अखिलेश यादव को अपना नेता मान लिया है. सर्वे में जो जीत रहा होगा उसे टिकट दिया जाएगा. नामांकन से पहले सभी नाम घोषित हो जाएंगे. उन्होंने कहा हमने सपा में काम किया है. कोई नई पार्टी तो नहीं है हमारे लिए.
शिवपाल यादव ने कहा था कि मैंने तो अभी जसवंतनगर से ही चुनाव लड़ने का मन बनाया है, बाकी दोनों पार्टियां जो तय करेंगी वहीं मानेंगे. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे ज्यादा गुंडई इस वक्त सरकार में हो रही है.
पंजाब चुनाव 2022 की कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुरू की तैयारी, पांच उपाध्यक्ष और 17 महासचिव किये नियुक्त
पंजाब विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के साथ ही कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस में पांच उपाध्यक्ष और 17 महासचिव नियुक्त किए.
पांच उपाध्यक्षों के नाम हैं अमरीक सिंह अलीवाल, प्रेम मित्तल, फरजाना आलम, हरजिंदर सिंह ठेकेदार और संजय इंदर सिंह बन्नी चहल. महासचिवों में राजविंदर कौर भगीके, राजिंदर सिंह राजा, पुष्पिंदर सिंह भंडारी और सरिता शर्मा शामिल हैं. रोहित कुमार शर्मा को मोहाली का जिला अध्यक्ष और वकील संदीप गोरसी को पीएलसी के कानूनी प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
पंजाब लोक कांग्रेस बीजेपी के बीच अभी तक सीटों का बंटवारा भी नहीं हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि इस गठबंधन में बीजेपी बड़े भाई की भूमिका में रहेगी और पहली बार भारतीय जनता पार्टी पंजाब में 50 से ज्यादा सीटों पर किस्मत आजमा सकती है.
Uttarakhand में फूटा कोरोना बम, एक ही स्कूल के 55 छात्रों के पॉजिटिव होने से जिले में मचा हड़कंप
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में कोरोना बम फूटा हैं. सितार गंज में एक प्राइवेट स्कूल के 55 छात्र और छात्राएं कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है.
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही हैं. लेकिन उधम सिंह नगर के कॉन्वेंट स्कूल में जिस तरह से एकसाथ 55 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उसने प्रशासन की चिंका को बढ़ा दिया है.
स्वास्थ्य अधीक्षक के मुताबिक सात जनवरी को स्कूल में वैक्सीनेशन के लिए मात्र 155 स्कूली छात्र पहुंचे. वैक्सीनेशन से पहले इन सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट किया गया था.
इसके साथ ही प्रशासन अब ये भी जानने कि कोशिश कर रहा हैं कि पिछले कुछ दिनों में ये किन-किन लोगों के संपर्क में आए थे. ऐसे सभी लोगों की सूची तैयारी की जा रही हैं ताकि समय रहते एहतियातन कदम उठाए जा सकें.
PM Security Breach मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने किया हाई लेवल कमेटी का गठन, रिटायर्ड जज करेंगे अगुवाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से हाई लेवल कमेटी का गठन किया गया है. कोर्ट ने कहा है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अगुवाई में होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले को बेहद गंभीरता से लिया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने जांच कमेटी से कम से कम समय में रिपोर्ट जमा करने को कहा है. रिपोर्ट सामने आने के बाद सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार और पंजाब सरकार को कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी करेगी.
सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा, ”हम सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में कमेटी बनाना चाह रहे हैं. इसमें चंडीगढ़ के डीजीपी, हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल और एक और अधिकारी होंगे NIA के IG और IB के अधिकारी भी शामिल होंगे.”इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार की ओर से जांच के लिए नियुक्त की गई कमेटियों पर रोक लगा दी थी.
यूपी चुनाव से पहले कल दिल्ली में होगा बीजेपी का बड़ा मंथन, बीजेपी की पहली लिस्ट हो सकती हैं जारी
बीजेपी कल से दिल्ली में बड़ा मंथन करेगी. कल सुबह यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और सुनील बंसल दिल्ली आएंगे.
चुनाव आयोग के निर्देशों और कोरोना नियमों को ध्यान में रखकर पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नेता घर-घर जाकर के मतदाताओं से मुलाकात करेंगे. पांच-पांच सदस्यों की टीम घर-घर जाकर के लोगों से मुलाकात करेगी.
उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान होंगे, दूसरे चरण में 14 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दूसरे चरण और पंजाब में एक चरण, उत्तराखंड में एक चरण, गोवा में एक चरण में मतदान पूरे होंगे.
छठे चरण में 3 मार्च को उत्तर प्रदेश के छठे चरण और मणिपुर के दूसरे चरण के मतदान पूरे होंगे. उत्तर प्रदेश के 7वें और अंतिम चरण के मतदान 7 मार्च को पूरे होंगे. नतीजे 10 मार्च को आएंगे.
यूपी चुनाव से पहले उन्नाव से बीजेपी के लिए आई बुरी खबर, वादा न निभाने वाले बीजेपी विधायकों को मिली चेतावनी
उत्तर प्रदेश के उन्नाव से बीजेपी के लिए परेशानी पैदा करने वाली खबर आ रही है. वहां लोगों ने उन्नाव सदर के विधायक पंकज गुप्ता को चेतावनी दी है कि वो चुनाव में वोट मांगने के लिए न आएं.
उन्नाव सदर सीट से बीजेपी विधायक पंकज गुप्ता के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. बीजेपी विधायक ने लोगों को अवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए उन्हें गौशाला भिजवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन विधायक अपना आश्वासन पूरा नहीं कर सके.
इस विडियो पर विधायक ने सफाई देते हुए कहा था कि वीडियो में दिख रहे बुजुर्ग उनके लिए पिता के समान हैं. उन्होंने उन्हें केवल वैसे ही चपत लगाई जैसे बच्चों को लगाई जाती है.
उन्होंने कहा, ”दो दिन पहले को माखी थाना क्षेत्र में ऐरा भदियार चौराहे पर गुलाब सिंह लोधी की प्रतिमा के अनावरण और पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की जन्म जयंती के अवसर पर स्थानीय निवासी मेरे पारिवारिक रिश्ते वाले चाचा छत्रपाल, जो पिता तुल्य हैं, ने मुझे दुलार में जैसे बच्चों को टीप मारी जाती हैं उसी तरह एक टीप स्नेह के चलते मारी थी.’
सावधान! दिल्ली मुंबई जैसे बड़े शहरों में जल्द आ सकता है कोरोना का पीक, एक्सपर्ट ने दी चेतावनी…
भारत में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं.आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर महिंद्रा अग्रवाल की मानें तो दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में इसी महीने यानी जनवरी में कोरोना का पीक देखने को मिल सकता है.
उनके मुताबिक जनवरी के बीच इन शहरों में 50 से लेकर 60 हजार कोरोना मामले रोजाना आ सकते हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इस महीने के आखिर में कोरोना की दूसरी लहर से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं.
प्रोफेसर अग्रवाल सरकार की तरफ से बनाए गए सूत्र मॉडल का हिस्सा हैं, जो वायरस के फैलने और उसके कम होने का अनुमान लगाता है. ये मॉडल कहता है कि जिस रफ्तार से कोरोना केस बढ़ते हैं.
अस्पतालों की हालत भी फिलहाल ठीक है. लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में हालात बिगड़ भी सकते हैं. जिसके बाद बेड्स की संख्या में भी कमी देखी जा सकती है. इसीलिए कोरोना से निपटने के लिए एक बेहतर प्लानिंग और तैयारी की जरूरत है.