Friday , November 22 2024

देश

उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले CM योगी का दावा-“कुछ लोग अभी भी गलतफहमी का शिकार हैं जो यूपी…”

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होना है. सभी पार्टियां अपना दमखम लगा रही हैं. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा कि कोई भारत विरोधी या हिंदू विरोधी तत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को स्वीकार नहीं करेगा.

योगी ने कहा कि बीजेपी अपने एजेंडे पर कायम है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अभी भी गलतफहमी का शिकार हैं जो यूपी पर अपने आंकड़े थोप रहे हैं. मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है.

सीएम योगी ने कहा कि चुनाव 80 बनाम 20 का होगा. मतलब की 20 फीसदी समर्थकों के साथ विपक्षियों को संतोष करना होगा. सीएम ने कहा कि मुझे लगता है कि 80 फीसदी सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे जबकि 20 फीसदी ने हमेशा विरोध किया है, आगे भी विरोध करेंगे लेकिन सत्ता बीजेपी की आएगी.

शनिवार को दो दिवसीय दूरदर्शन कॉन्कलेव के समापन अवसर पर ‘कितना बदला यूपी’ कार्यक्रम में एक सवाल का जवाब देते हुए हुए कहा कि अगर कोई इसे हमारी कमजोरी मानता है तो यह कमजोरी हमेशा हमारे साथ रहेगी, क्योंकि राष्ट्रवाद हम सबका संस्कार है.  कोई भारत विरोधी तत्व और हिन्दू विरोधी तत्व मोदी जी और योगी को कैसे स्वीकार्य कर लेगा, वह हमें कभी भी स्वीकार्य नहीं करेगा.

 

क्या कोविड वैक्सीन की दो खुराक ले चुके लोगों के लिए भी जरुरी हैं Booster Dose ? जानिए यहाँ

आज से ऐसे लोगों को बूस्‍टर शॉट लगाया जाएगा ज‍िन्‍होंने वैक्‍सीन की दोनों डोज ले ली है। फ‍िलहाल ये टीकाकारण 60 से अध‍िक आयु के ऐसे लोगों के ल‍िए है जो कोमार्बिडिटी कंडीशन्स से पीड़ित हैं इसके साथ ही हेल्‍थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी बूस्‍टर शॉट लगाया जाएगा।

र‍िसर्च के आधार पर एक्‍सपर्ट बताते हैं क‍ि बूस्‍टर डोज एंटीबॉडी के लेवल को बढ़ा देती है। बूस्‍टर डोज लगने के बाद इम्‍यून‍िटी पहले से ज्‍यादा मजबूत हो जाएगी। इसका ये अर्थ नहीं है क‍ि आपको कोव‍िड का खतरा नहीं होगा पर कोव‍िड के नए वैर‍िएंट जैसे डेल्‍टा या ओमिक्रोन से बचाव के ल‍िए बूस्‍टर डोज जरूरी है। ओम‍िक्रोन के बढ़ते केसों ने को बढ़ा द‍िया है।

इस समय ऐसे हेल्‍थ केयर वर्कर या फ्रंटलाइन वर्कर को टीके लगाया जा रहा है ज‍िन्‍होंने कोव‍िड टीके की दोनों डोज ली है। ऐसे लोगों को प्रमाण पत्र द‍िखाकर बूस्‍टर शॉट लगाया जाएगा।

आपने ज‍िस टीके की दोनों डोज ली है उसी टीके की बूस्‍टर शॉट आपको लगाई जाएगी। जैसे मान ल‍ीज‍िए क‍ि आपने पहले कोवीशील्ड की दोनों डोज लगवाई है तो आपको कोवीशील्ड का ही बूस्‍टर शॉट लगाया जाएगा। डोज म‍िक्‍स करने के अनुमत‍ि स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग ने नहीं दी है।

गंभीर बीमार‍ियों में कॉर्ड‍ियोवैस्‍कुलर ड‍िसीज, डायब‍िटीज, क‍िडनी ड‍िसीज, स्‍टेम सेल ट्रांसप्‍लांट रेस‍िप‍िएंट, कैंसर, स‍िकल सैल ड‍िसीज आद‍ि शाम‍िल हैं। बूस्‍टर डोज केवल 60 साल से अध‍िक आयु वाले बुजुर्गों को ही लगेगा।

पुलिस कमिश्नर असीम अरुण क्या हो सकते हैं भाजपा में शामिल, स्वतंत्रता देव सिंह से की मुलाकात

कानपुर के निवर्तमान पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने रविवार सुबह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की। मुलाकात के बाद असीम ने कहा कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष का आशीर्वाद लिया है।

असीम अरुण ने एक दिन पहले ही ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कहने पर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

कयास लगाए जा रहे हैं भाजपा कन्नौज सदर से उन्हें चुनाव में उतार सकती है। यह सीट सपा का मजबूत गढ़ रही है। कन्नौज सदर सीट पर पिछले 20 वर्षों से सपा का एक छत्र राज है।

 उनके वीआरएस देने और भाजपा में शामिल होने के एलान के पीछे संघ की भूमिका भी महत्वपूर्ण बताई जा रही है। असीम अरुण गोरखपुर में डीआईजी के रूप में अपनी पोस्टिंग के दौरान गोरक्षपीठ के संपर्क में आए थे।इस सीट का प्रत्याशी जाटव समाज से है भाजपा लंबे समय कन्नौज की इस सीट पर सुयोग्य प्रत्याशी तलाश रही थी। चर्चा है कि भाजपा असीम अरुण को कन्नौज सदर से चुनाव लड़ाएगी। इस सीट पर वर्तमान विधायक जाटव समाज से है।

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के ‘प्रकाश पर्व’ के पावन अवसर पर PM मोदी ने किया ये बड़ा एलान, हर साल 26 दिसंबर को मनाया जाएगा…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने आज प्रकाश पर्व  पर एक बड़ा एलान किया है. देश में हर साल 26 दिसंबर को ‘वीर बाल दिवस’  के रूप में मनाया जाएगा. पीएम मोदी ने कहा कि आज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर के साहस के लिए एक उचित श्रद्धांजलि है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने ट्वीट किया, ”माता गुजरी, श्री गुरु गोबिंद सिंह जी और 4 साहिबजादों की वीरता और आदर्श लाखों लोगों को शक्ति देते हैं. वे अन्याय के आगे कभी नहीं झुके.”

26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने के फैसले का गृहमंत्री अमित शाह और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने स्वागत किया है. देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, ‘वीर बाल दिवस’ मनाने के निर्णय से चार साहिबजादों की राष्ट्रभक्ति से न सिर्फ आज करोड़ों बच्चे प्रेरणा लेकर राष्ट्रसेवा में अपना योगदान दे पाएंगे बल्कि आने वाली पीढ़ियों तक उनका बलिदान याद किया जाएगा.

इसके लिए मोदी जी का अभिनंदन करता हूं. देश और धर्म की रक्षा के लिए 4 साहिबजादों और माता गुजरी का अतुलनीय बलिदान और राष्ट्रभक्ति देश की धरोहर है.

दिल्ली: Parliament में कोरोना वायरस ने दी भयावह दस्तक, 400 कर्मचारी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

देश की राजधानी दिल्ली में स्थित संसद के करीब 400 कर्मचारी औचक टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव  पाए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में नए मामलों के अचानक बढ़ने के मद्देनजर औचक परीक्षण किया गया था.

राज्यसभा सचिवालय के 65, लोकसभा सचिवालय के करीब 200 और संसद में काम करने वाले अन्य 133 लोग 4 से 8 जनवरी के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू  ने दिशानिर्देश जारी किए हैं.

सभी आधिकारिक बैठकें वर्चुअली होंगी. राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने निर्देश दिया कि सभी 1300 अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया जाए.  शाम को राष्ट्रीय राजधानी में 20,181 नए कोविड मामले दर्ज किए गए, जो पिछले आठ महीनों में सबसे अधिक हैं.

नए मामलों ने शहर में संक्रमण की संख्या को 15 लाख 26 हजार 979 तक पहुंचा दिया है. सात और मौतें दर्ज होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 25,143 हो गई है.

यूपी चुनाव 2022: बीजेपी को हराने के लिए जल्द SP में शामिल होंगे इमरान मसूद कहा-“मेरी जिम्मेदारी है BJP को हटाना”

कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने बीजेपी को हराने के लिए समाजवादी पार्टी का साथ देने की बात कही है. मसूद ने एबीपी गंगा से कहा, ”मेरी सबसे पहले जिम्मेदारी है बीजेपी को हटाना.

एसपी ही बीजेपी को हटा सकती है इसलिए मैं समाजवादी पार्टी के साथ हूं. कल मीटिंग बुलाई है मैंने और साथियों से बातचीत करके हम लोग कल फैसला ले लेंगे.”

कांग्रेस इस बार विधानसभा का चुनाव अकेले लड़ रही है.कांग्रेस नेता इमरान मसूद अब समाजवादी पार्टी का दामन थाम सकते हैं. उन्होंने अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद एबीपी गंगा से बातचीत की है.

उन्होंने कहा, “मैं बार-बार यह बोल रहा था कि यूपी में सेक्यूलर फोर्सेज को एक होकर ही लड़ना होगा तभी बीजेपी से मुकाबला हो पाएगा. बीजेपी की सीधी लड़ाई समाजवादी पार्टी के साथ है. मुझे जिस प्रकार का सम्मान कांग्रेस ने दिया उसके लिए राहुल और प्रियंका का ऋणी हूं. यूपी में राजनीतिक परिस्थिति ऐसी है कि अगर मैं कांग्रेस से लडूं तो बीजेपी को फायदा होगा. ”

 

कोरोना से संक्रमित हुए ये भाजपा सांसद कहा-“उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को भी दें एहतियाती खुराक…”

भाजपा सांसद वरुण गांधी रविवार को कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गंभीर लक्षण दिखाई देने पर कोरोना जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वरुण गांधी के साथ इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वरुण गांधी ने कहा कि तीन दिनों तक पीलीभीत में रहने के बाद मुझे कोरोना के गंभीर लक्षण दिखाई दिए, जिसके बाद कोरोना टेस्ट कराया।

साथ ही कहा कि अब हम तीसरी लहर और चुनाव प्रचार के बीच में हैं। चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी एहतियाती खुराक देनी चाहिए।आमलोगों के साथ-साथ अब नेताओं भी संक्रमित हो रहे हैं। संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।

यूपी चुनाव 2022: सात चरणों में प्रदेश में होगें विधानसभा चुनाव, 10 फरवरी से शुरू होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का एलान हो गया। प्रदेश में सबसे ज्यादा सात चरणों में मतदान होंगे। नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

आयोग ने बताया कि पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी। दूसरे फेज में 14 फरवरी, तीसरे फेज में 20 फरवरी, चौथे फेज में 23 फरवरी, पांचवें फेज में 27 फरवरी, छठे फेज में तीन मार्च और सातवें फेज में सात मार्च को वोटिंग होगी।

इस बार प्रदेश में महिला वोटर्स की संख्या 29 फीसदी बढ़ी है, जो पांचों राज्यों में सबसे ज्यादा है। पिछली बार उत्तर प्रदेश में सात चरण में 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच मतदान हुआ था और 11 मार्च 2017 को नतीजे घोषित हुए थे।

पहला चरण (10 फरवरी)

10 फरवरी को पहले चरण का चुनाव होगा, जिसमें ग्यारह जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. ये सीटें हैं, कैराना, थाना भवन, शामली, बुढाना, चरथवल, पुरकाजी (SC), मुजफ्फर नगर, खतौली, मीरापुर, सिवलखास, सरधना, हस्तिनापुर (SC), किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ साउथ, छपरौली, बड़ौत, बागपत, लोनी , फतेहाबाद और बाह

दूसरा चरण (14 फरवरी )

दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. ये सीटे हैं, बेहट, नकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन (SC), गंगोह, नजीबाबाद, नगीना (SC), बरहापुर, धामपुर, नेहटौर (SC), बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कंठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर , कुंदरकी, बिलारी, बरेली कैंट, आंवला, कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पवयन (SC), शाहजहांपुर और दादरौल.

तीसरा चरण (20 फरवरी)

तीसरे चरण के चुनाव में राज्य के 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान किया जाएगा. ये सीटें हैं, हाथरस (SC), सादाबाद, सिकंदर राव, टूंडला (SC), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज, कासगंज, अमनपुर, पटियाली, अलीगंज, एटा, मरहारा, जलेसर(SC), मैनपुरी, भोंगांव, किशनी (SC), करहल , कैमगंज (SC), ललितपुर, महरोनी (SC), हमीरपुर, रथ (SC), महोबा और चरखारी.

चौथा चरण (23 फरवरी)

चौथे चरण के चुनाव में राज्य की 9 जिलों की 60 विधानसभा सीट पर चुनाव होंगे ये सीट हैं, पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (SC), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरनाथ, श्री नगर (SC), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (SC), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव, (SC), लहरपुर, बिसवां, सेवाता , महमूदाबाद, सिधौली (SC), लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज (SC), बछरावां (SC), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नारायणी (SC), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, आया शाह, हुसैनगंज और खागा (SC)

पांचवां चरण (27 फरवरी)

पांचवें चरण में 11 जिलों की 60 सीटों पर मतदान होगा, ये सीटें हैं, तिलोई, सैलून (SC), जगदीशपुर (SC), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लंभुआ, कादीपुर (SC), चित्रकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (SC), कुंडा, विश्वनाथ गंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (SC), चैल, फाफामऊ, सोरांव (SC),मटेरा, महासी, बहराइच, पयागपुर, कैसरगंज, भिंगा, श्रावस्ती , महनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तारबगंज, मनकापुर (SC) और गौरा

छठा चरण (3 मार्च)

छठे चरण में प्रदेश के दस जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. ये सीटें हैं कटेहारी, टांडा, अलापुर (SC), जलालपुर, अकबरपुर, तुलसीपुर, गैंसरी, उतरौला, बलरामपुर (SC), शोहरतगढ़, कपिलवस्तु (SC), बंसी, इटवा, डोमरियागंज, हरैया, कप्तानगंज, रुधौली, बस्ती सदर, महादेवा (SC), मेंहदावल, खलीलाबाद, धनघाटा (SC), फेरेंडा, नौतनवा, बैरिया

सातवां चरण ( 7 मार्च)

सातवें चरण का चुनाव 7 मार्च होगा, जिसमें 9 जिलों की 54 सीटों पर चुनाव करवाया जाएगा. सातवें चरण में जिन सीटों पर मतदान होगा वो सीटें हैं, अतरौलिया, गोपालपुर, सगरी, मुबारकपुर, आजमगढ़, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज, लालगंज (SC), मेहनगर (SC), मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद-गोहना (SC), मऊ, बदलापुर, शाहगंज, जौनपुर, रॉबर्ट्सगंज, ओबरा (ST), दुद्धी (ST)

उत्तराखंड के चुनाव की तैयारी में जुटी SP और BSP, 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारने की कर रहे तैयारी

यूपी की सियासत में अलग पहचान रखने वाले समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड के चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। दोनों दलों ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी की है।

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने बताया कि वह प्रदेश की सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रहे हैं। प्रत्याशियों के चयन को लेकर रविवार को लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने बैठक बुलाई है। बैठक के बाद जल्द ही प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।

वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने बताया कि उनकी पार्टी भी प्रदेश की सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारने जा रही है। इसके लिए प्रत्याशियों की सूची तैयार कर ली गई है जो कि पार्टी मुख्यालय के स्तर से जारी की जाएगी।

नौ नवंबर 2000 को राज्य बना। उस समय उत्तराखंड में अंतरिम विधानसभा में 30 सदस्य थे। इनमें यूपी के समय चुने हुए 22 विधायक और आठ विधान परिषद सदस्य थे। 22 विधायकों में 17 भाजपा के, एक तिवारी कांग्रेस का, एक बसपा और तीन समाजवादी पार्टी का था।

छुट्टी के लिए इंस्पेक्टर और दो हवलदारों को मौत के घाट उतारने वाले CRPF जवान को नहीं मिली SC से राहत

छुट्टी न मिलने पर हुई बहस में आपा खोकर अपने इंस्पेक्टर और दो हवलदारों को मौत के घाट उतारने वाले सीआरपीएफ जवान को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। तीन हत्याओं के दोषी ठहराए गए आनंद कुमार सिंह को उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी।

दोषी ने सुप्रीम कोर्ट में सजा निलंबित करने की मांग की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने खारिज कर दिया।

हालांकि कोर्ट ने कहा कि वर्ष 2012 में दायर अपील पर हाईकोर्ट तीन माह में फैसला ले, जिसमें दोषी ने कहा है कि वह 15 वर्ष से भी ज्यादा समय से लगातार जेल में हैं। इस पहलु को भी ध्यान में रखा जाए।

अभियोजन के अनुसार आनंद कुमार सिंह ने वरिष्ठों से तनातनी के बाद इंस्पेक्टर श्याम, हवलदार जोगिंदर झांड और हवलदार एचएन पांडे की हत्या कर दी थी।

इस अपराध में आनंद को दोषी करार देकर उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी। जम्मू में पीर मिट्ठा पुलिस स्टेशन में यह मामला आरपीसी की धारा 302 और 30 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।