Friday , October 18 2024

देश

किसान आंदोलन: इन 3 राज्यों की सरकार ने मृत किसान परिवारों को मुआवजा देने की करी तैयारी

उत्तर प्रदेश, हरियाणा व उत्तराखंड की राज्य सरकारें किसान आंदोलन के दौरान मृत किसान परिवारों के लिए मुआवजा घोषित कर सकती हैं। भाजपा नेतृत्व ने अपने राज्यों में किसानों पर दर्ज मुकदमों की वापसी की प्रक्रिया भी शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव के मद्देनजर सरकार किसान आंदोलन को जल्द से जल्द सौहार्दपूर्ण तरीके से खत्म कराना चाहती है।
सरकार की मुख्य चिंता आंदोलन के दौरान सात सौ से अधिक किसानोंं की विभिन्न कारणों से हुई मौत का मुद्दा है।
इसके हल के लिए भाजपाशासित राज्य अपनी ओर से मुआवजे की घोषणा कर सकते हैं। आंदोलन के दौरान जिन किसानों की मौत हुई, उनमें ज्यादातर पंजाब के हैं। ऐसे में सरकार को पंजाब सरकार और कांग्रेस पर दबाव बनाने का अवसर भी मिलेगा।

यूपी टीईटी 2021 Cancelled: परीक्षा से पहले पेपर लीक करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, 1 माह बाद फिर होगी एग्जाम

यूपी टीईटी का पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। एक महीने बाद यह परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। बताया गया कि अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

वहीं परीक्षा केंद्रों से वापस लौट रहे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड को टिकट मानते हुए यूपी रोडवेज अभ्यर्थियों को मुफ्त यात्रा कराएगी। अभ्यर्थियों से कोई टिकट नहीं लिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार टीईटी की परीक्षा शुरू होने से पहले ही शामली जिले में पेपर लीक हो गया। परीक्षार्थी के हाथ में पेपर देखकर एसटीएफ भी हैरान रह गई। पेपर लीक करने वाले तीन आरोपी एसटीएफ मेरठ ने शामली से दबोच लिए।

एसटीएफ की पूछताछ में तीनों युवकों ने बताया उन्होंने टीईटी का पेपर मथुरा में गौरव पुत्र प्रमोद निवासी गांव हजियापुर थाना टप्पल जिला अलीगढ़ व दो अन्य युवको से 50 हजार रुपये में खरीदा था। इनका एक साथी अजय उर्फ बबलू गांव नाला थाना कांधला जिला शामली मौके से फरार हो गया।

कांग्रेस पर जमकर गरजी स्मृति ईरानी कहा-“50 साल तक देश की सत्ता संभालने वाला एक परिवार महिलाओं…”

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 50 साल तक देश की सत्ता संभालने वाला एक परिवार महिलाओं के लिए पांच लाख शौचालय भी नहीं बनवा सका.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य में हमने करोड़ों शौचालय बनवाकर महिलाओं के सम्मान की सुरक्षा की है. भारतीय जनता पार्टी के ‘कमल शक्ति संवाद’ कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय मंत्री ईरानी ने राजधानी लखनऊ के विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में शनिवार को लोगों को संबोधित किया.

वो मां जो दरवाजे पर नजरें टिका कर रखती थी कि सूरज ढलने से पहले भगवान करें बेटी लौट आए और लौटे तो सम्मान के साथ लौटे. लेकिन हमारी सरकार के लिए महिला संरक्षण सिर्फ एक शब्द नहीं बल्कि हमारे जीवन का आधार है. आज जब हम घर की दहलीज लांघते हैं तो कहीं ना कहीं खुद को और परिवार को ये विश्वास होता है की बेटी-बहू घर से निकली है तो सर उठा कर गई है, सर झुका कर नहीं आएगी.

BJP सांसद गौतम गंभीर को मिला तीसरी मौत की धमकी का ई-मेल कहा-“IPS श्वेता भी कुछ नहीं बिगाड़ सकती”

 पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद गौतम गंभीर को कथित तौर पर ‘ISI कश्मीर’ से तीसरी मौत की धमकी वाला मेल मिला है.

ई-मेल आने वाले आईडी का नाम [email protected] है.. ई-मेल में लिखा है, ” दिल्ली पुलिस और IPS श्वेता भी कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. हमारे जासूस पुलिस के अंदर मौजूद हैं, जो हमें तुम्हारे बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं.

हाल ही में गौतम ने दिल्ली पुलिस से शिकायत की थी कि आईएसआईएस कश्मीर के नाम से उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. इसके बाद बुधवार को उनके घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई.  अधिकारियों ने बताया कि ई-मेल में लिखा है, ”हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे.”

उन्होंने बताया कि शिकायत में, मामले का संज्ञान लेने, प्राथमिकी दर्ज करने और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने का आग्रह किया गया है. पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ की ओर से गूगल को पत्र लिखकर उस ईमेल आईडी के संचालक समेत अन्य संबंधित जानकारी मांगी गई है.

नशे में धुत पिता ने अपने ही बेटे का गला रेतकर उसे उतारा मौत के घाट, पत्नी पर भी किया हमला

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पडरौना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवकीनगर में एक व्यक्ति ने बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी।

पत्नी का भी गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की। वारदात को अंजाम देने के बाद घर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

किशोर की मां प्रीती ने रोते हुए बताया कि शुक्रवार की रात उसका पति पवन सिंह घर में आया और 13 साल के बेटे को बिस्तर लगाने के लिए बोला। जैसे ही बेटा बिस्तर लगाने लगा, पीछे से उसने बेटे का गला रेतकर मार डाला।

घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि पति-पत्नी का आपसी विवाद है।

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में एंट्री से पहले ही मिला बड़ा झटका, हुआ ये…

दुनिया के सबसे दौलतमंद अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में एंट्री से पहले बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, स्टारलिंक भारत में उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाएं देने की तैयारी में है। इसके लिए प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इस बीच, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कंपनी को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है।

सरकार ने कहा है कि स्टारलिंक इंटरनेट सर्विसेज के पास भारत में उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाएं देने का लाइसेंस नहीं है। सरकार के दूरसंचार विभाग ने स्टारलिंक को उपग्रह आधारित संचार सेवाओं की पेशकश के लिए नियामक ढांचे का पालन करने और भारत में उपग्रह इंटरनेट सेवाओं की बुकिंग या सेवाएं प्रदान करने पर “तत्काल प्रभाव से” रोक लगाने को कहा।

सरकार ने ये एडवाइजरी ऐसे समय में जारी की है, जब स्टारलिंक भारत में टेलीकॉम कंपनियों से साझेदारी का विकल्प ढूंढ रही है। अब तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि कौन सी कंपनी साझेदार बन सकती है।

 

मध्य प्रदेश: शिवराज सरकार ने मिंटो हॉल का नाम बदलकर किया कुशाभाऊ ठाकरे हॉल

भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन करने के बाद अब शिवराज सरकार ने एक और ऐतिहासिक इमारत का नाम बदल दिया है. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हॉल का नाम बदलकर कुशाभाऊ ठाकरे हॉल कर दिया है.

 नवाब के मेहमान जब भोपाल आते थे, तो उन्हें कहां रुकवाया जाए, यह बड़ा सवाल होता था. इसलिए छोटे तालाब के किनारे इस हॉल का निर्माण किया गया था. जहां तालाब से आती ठंडी हवा के कारण मेहमानों को गर्मी के मौसम में भी तकलीफ नहीं होती थी.

मिंटो हॉल, वायसराय लॉर्ड मिंटो के भोपाल आने के दौरान बनना शुरू हुआ था. इसकी नींव लॉर्ड मिंटो ने 12 नवंबर 1909 में रखी थी और उन्हीं के नाम पर इस इमारत का नाम मिंटो हॉल पड़ा था.

शिवराज सरकार ने मिंटो हॉल का करीब 60 करोड़ रुपये से जीर्णोद्धार करवाया था. फिलहाल यहां एमपी टूरिज़्म का रेस्टोरेंट और सभागार गृह है, जहां शासकीय कार्यक्रम होते हैं.

यूपी की सियासी जंग में आज अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर हरदोई में करेंगे रैली का आयोजन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दल लगातार वोटर्स के बीच जाकर अपने-अपने तरीके से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ना सिर्फ यूपी की सियासी जंग फतह करने के लिए जनता से संवाद कर रही है बल्कि हर चुनावी फॉर्मूला आजमाया जा रहा है.

इसी कड़ी में आज हरदोई की संडीला विधानसभा के अतरौली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक साझा रैली करेंगे. दोनों नेता महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी के 15वें मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.

इस रैली को लेकर समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी और सुभासपा कि ये साझा रैली ऐतिहासिक होगी.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. उधर समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं का दावा है कि इस आज होने वाली इस जनसभा में लगभग 1 लाख लोग हिस्सा लेने पहुंचेंगे.

यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी ने दी गोंडा के लोगों को बड़ी सौगात, एथेनॉल प्लांट का आज करेंगे शिलान्यास

यूपी में गोंडा के लोगों के लिए आज अहम दिन है. चुनाव से पहले सीएम योगी लगातार प्रदेश के तमाम जिलों का दौरा कर रहे हैं और लगातार कई बड़ी सौगात दे रहे हैं.

इसी कड़ी में आज सीएम योगी गोंडा में 450 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास करने जा रहे हैं. मैंजापुर शुगर मिल अब किसानों के गन्ने से शुगर बनाने के बजाय एथेनाल बनाएगी.

   जहां फिल्टरेशन के बाद इसे पेट्रोल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस प्लांट के लगने के बाद जिले में एथेनॉल का उत्पादन 40 लाख लीटर प्रतिवर्ष से बढ़कर 62 लाख लीटर प्रतिवर्ष हो जाएगा.

इस दौरे के दौरान सीएम योगी कई और सौगात भी देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र मंच से वितरित करेंगे. सीएम योगी के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है.

कोरोना के नए वेरिएंट की आहट से केंद्र सरकार हुई सतर्क, कोविड-19 के हालात पर शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक के बाद दुनिया के कई देश सतर्क हो गए हैं. इस बीच ओमिक्रोन की आहट को देखते हुए भारत की ओर से भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. पीएम मोदी की अधिकारियों के साथ यह बैठक करीब 10.30 बजे शुरू होगी. इस बैठक में बड़े अधिकारियों के साथ वैक्सीनेश को लेकर चर्चा की जाएगी.

इस बैठक के दौरान देश में कोरोना वायरस के खिलाफ तैयारियों का भी जायजा लेंगे. मौजूदा समय में देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बहुत ही तेजी से बढ़े हैं ऐसे में पीएम मोदी की यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

पीएम मोदी की इस बैठक में पीएमओ के टॉप ऑफिसर्स में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल आज COVID-19 स्थिति और टीकाकरण पर पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल होंगे.