Saturday , November 23 2024

देश

जल्द देश में फिर लग सकता हैं संपूर्ण लॉकडाउन, कोरोना के बढ़ते केस बढ़ा रहे सरकार की चिंता

कोरोना महामारी बेकाबू हो गई है। देश में सात माह बाद बीते 24 घंटे में 1,17,100 मरीज मिले हैं। बीते 10 दिनों में इसमें 18 गुना वृदि्ध हुई है। दिल्ली में 17,335 नए केस मिले हैंवहीं नौ मरीजों की मौत हो गई।

ओमिक्रॉन से देश में एक और मौत की पुष्टि हुई है। कोरोना के इस नए स्वरूप के 377 मरीज भी मिले। देश के 27 राज्यों में ओमिक्रॉन के अब 3007 केस हैं।  कोरोना के मामले में बढ़ोतरी बीते एक सप्ताह की तुलना में पांच गुना अधिक है।

एक दिन में 28 फीसदी की वृद्धि हुई। इससे पहले बीते वर्ष सात जून को कोरोना के 1,00,636 नए मरीज मिले थे। इससे भी बड़ी चिंता की बात है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर घट कर 97.57 हो गई है।  120 दिन बाद सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 3,71,363 हो गया है।

नए दिशा-निर्देश 11 जनवरी से अगले आदेश तक लागू रहेंगे। अब तक सिर्फ खतरे की सूची वाले देशों से आने वालों को भारत पहुंचते ही कोविड जांच करानी होती थी। 

मात्र चार मिनट के भीतर चोरी करने वाली इस गैंग को दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट, कारनामे जान लोग हुए हैरान

अपराध शाखा सेक्टर-39 की टीम ने दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम और रेवाड़ी में वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन कार, छह बाइक, लॉक तोड़ने वाला औजार, टॉर्च बरामद की है।

पुलिस सरगना समेत फरार अन्य साथियों की तलाश कर रही है। गिरोह के यह सदस्य तीन मिनट में लॉक तोड़कर चोरी की वारदात कर फरार हो जाते थे।एसीपी प्रीतपाल सांगवान ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सोहेल निवासी गांव आकेडा थाना सदर नूंह, मौसम खान निवासी गांव महू जलालपुर थाना नगीना, जिला नूंह और अशफाक उर्फ मुल्ला निवासी गांव महू जलालपुर थाना नगीना, जिला नूंह के रहने वाले हैं।

चंद मिनट में लोहे की नुकीली रॉड से तोड़ते थे लॉक अपराध शाखा सेक्टर-39 के प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह चोरी के वाहन से ही वारदात को अंजाम देने आते थे।

अभी तक इन आरोपियों ने 15 से अधिक वारदात करना कबूल किया है। पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली है कि सरगना नए युवाओं को रुपयों का प्रलोभन देकर वारदात कराता था। करीब तीन वर्षों से गिरोह सक्रिय है।

सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय की जगह VK Bhavra होंगे पंजाब के नए DGP, रह चुके हैं 1987 बैच के IPS अफसर

 पंजाब सरकार  ने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन  से मिले पैनल के विचार के आधार पर वीरेश कुमार भावरा (VK Bhavra) को नए डीजीपी (DGP) के रूप में नियुक्त किया है. वीके भावरा 1987 बैच के आइपीएस अफसर हैं.

राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आज चुनाव आचार संहिता लागू होने से कुछ घंटे पहले ही उनके नाम पर मुहर लगाई है. चन्नी सरकार ने उनके नाम की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है. वीरेश कुमार भावरा वर्तमान डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय  की जगह लेंगे.

उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक होने के कारण पद से हटाया गया है. प्रोटोकॉल के तहत राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव को प्रधानमंत्री के काफिले के साथ रहना जरूरी है, लेकिन दोनों अधिकारी उस वक्त काफिले में नहीं थे. इतना ही नहीं डीजीपी की ओर से रूट क्लियर होने का ग्रीन सिग्नल मिला था. उसके बाद ही प्रधानमंत्री सड़क के रास्ते रवाना हुए थे. लेकिन आगे सड़क को प्रदर्शनकारियों ने जाम कर रखा था.

उत्तराखंड चुनाव 2022: आज होगा चुनावों की तारीखों का एलान व इस दिन से लागू होगी आचार संहिता

आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनावों को देखते हुए आज शनिवार को राज्य में आचार संहिता लाागू होने की प्रबंल संभावना है। वहीं आज दोपहर साढ़े तीन बजे चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता में चुनावों की तारीखों का एलान हो सकता है।

सियासी हलकों और सचिवालय के गलियारों में हर व्यक्ति की जुबान पर एक ही सवाल है कि उत्तराखंड में आदर्श चुनाव आचार संहिता कब लग रही है। सियासी जानकारों का अनुमान है कि आज विधानसभा चुनाव का एलान हो जाएगा।

उत्तराखंड निर्वाचन विभाग ने मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन का कार्य निपटा दिया है। राज्य में मतदाताओं की संख्या 81 लाख, 43 हजार 922 हो चुकी है।
चुनाव में 40 लाख तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी अब अपने प्रचार पर 40 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे। प्रदेश के सभी राजनीतिक दल बढ़ती महंगाई को देखते हुए खर्च की सीमा में बढ़ोतरी करने की मांग कर रहे थे।

कमेटी ने अपने अध्ययन में पाया कि 2014 से 2021 के मध्य मतदाताओं की संख्या और महंगाई सूचकांक में बढ़ोतरी हुई है। सात सालों में 12.23 फीसद की दर से मतदाता बढ़े हैं, जबकि इन वर्षों में कास्ट महंगाई सूचकांक में 32.08 फीसद तक वृद्धि हुई।

आशा है कि भविष्य में इसे बढ़ाया जाएगा। मुख्य सूचना आयुक्त से खर्च की सीमा बढ़ाने का अनुरोध किया गया था। हम आयोग का आभार व्यक्त करते हैं।

मुंबई में ऑक्सीजन बेड पर भर्ती मरीजों में से 96 प्रतिशत ने नहीं लिया टीका, आप भी हो जाएं सावधान !

कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।  बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने एक डाटा के हवाले से जानकारी दी है कि मुंबई के अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्ट पर 96 फीसदी वही मरीज हैं जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है।

वहीं शहर के डॉक्टरों ने भी माना कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट या अतिरिक्त सहायता की जरूरत पड़ रही है। इनमें अधिकतर लोगों की उम्र 50 साल से अधिक है।

उन्होंने कहा कि इस मसले पर अभी गहन अध्ययन नहीं किया गया है लेकिन ऑक्सीजन सपोर्ट पर बिना टीका लिए मरीजों की अधिक संख्या साफ इशारा करती है कि कैसे टीका न लेने वालों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा है।

महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 40,925 नए केस दर्ज किए गए। इनमें आधे से ज्यादा मरीज अकेले मुंबई शहर हैं। मुंबई में बीते 24 घंटों में 20,971 नए मरीज मिले।

बिजली के दामों में 50 प्रतिशत की कटौती करने के फैसले पर राकेश टिकैत ने योगी सरकार को घेरा कहा ये…

विधानसभा चुनाव 2022 का आगाज शुरू होने से पहले जहां एक और समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल और आम आदमी पार्टी तक लोगों को बिजली के बिलों में राहत देने की बात कही जा रही है मगर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सरकार ने कल से ही बिजली के दामों में 50 प्रतिशत की कटौती करने की घोषणा कर दी है

राकेश टिकैत ने कहा कि हम तो पहले से ही मांग करते आ रहे थे कि हरियाणा में किसानों को 15 रुपए प्रति हॉर्स पावर है और यहां 175 रुपये प्रति हॉर्स पावर पर मिलती है इसमें अंतर देखो कि 175 और 15 में कितना अंतर है 12 गुना अंतर है

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने सरकार के इस फैसले पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार ने बिजली के दाम नहीं घटाएं हैं बल्कि छूट दी है और यह छूट कितने दिन रहेगी इसका कोई पता नहीं है

फोटो छपवा उसी तरफ फोटो छपवा कर बिजली में छोड़ दी गई है. बिजली के रेट पर दाम घटाए जाने चाहिए हमें छूट नहीं चाहिए रेट कम करे सरकार उन्होंने यह भी कहा कि यह छूट केवल एक 2 महीने के लिए है  इस तरह का काम करो क्योंकि यह शब्दों में उलझाते हैं.

 

चंडीगढ़ से बीजेपी के लिए आई बड़ी खबर, नगर निगम चुनाव में आप को पछाड़ लहराया परचम

 पंजाब विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी के लिए चंडीगढ़ से अच्छी खबर आई है. चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी उम्मीदवार सरबजीत कौर को चंड़ीगढ़ नगर निगम का नया मेयर चुन लिया गया है.

चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर के चुनाव के लिए कुल 28 वोट पड़े थे, जिसमें से 14 वोट बीजेपी की उम्मीदवार सरबजीत कौर को मिले. काउंटिंग में बीजेपी उम्मीदवार सरबजीत कौर को विजेता घोषित कर दिया गया है.

वर्ष 2020 में पानी बचाने में उत्तर प्रदेश रहा अव्वल, जलशक्ति मंत्री ने की राष्ट्रीय जल पुरस्कारों की घोषणा

पानी के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। कहा भी गया है ‘जल है तो कल है’। पानी की मांग निरंतर बढ़ रही है, लेकिन अत्यधिक जल दोहन की वजह से इसकी उपलब्धता कम हो रही है।

वर्ष 2020 में पानी बचाने में उत्तर प्रदेश पूरे देश में अव्वल रहा। राजस्थान दूसरे और तमिलनाडु तीसरे स्थान पर रहा। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यहां वर्ष 2020 के लिए राष्ट्रीय जल पुरस्कारों की घोषणा की।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर को उत्तरी जोन में जल संरक्षण के लिए सर्वश्रेष्ठ जिले का सम्मान मिला। दूसरा स्थान पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर को मिला। दक्षिण में केरल का तिरुअनंतपुरम जिला पहले स्थान पर रहा।

जबकि पश्चिमी जोन में मध्य प्रदेश के इंदौर जिले ने सर्वाेच्च स्थान प्राप्त किया। गुजरात के वडोदरा और राजस्थान के बांसवाड़ा जिले ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। पूर्वोत्तर क्षेत्र में असम के गोआलपारा और अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले को जल संरक्षण के प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय जल पुरस्कार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कहा कि कृषि, सिंचाई, औद्योगिक और घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए देश में इस समय प्रति वर्ष 1,000 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी की आवश्यकता है।

UP Election: कृष्ण जन्मभूमि पर कांग्रेस नेता ने दिया ऐसा बयान जिससे साधु-संतों में मचा आक्रोश

श्री कृष्ण जन्मभूमि को लेकर कांग्रेस नेता प्रदीप माथुर के बयान को लेकर सियासत गरमाती जा रही हैं. उनके बयान से नाराज साधु संत ने उनसे माफी की मांग की है तो अब बीजेपी भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई हैं.

यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने  कहा कि कांग्रेस का चरित्र ही ऐसा हैं, उन्होंने पहले राम और रामसेतु पर सवाल खड़े किए और वो श्रीकृष्ण पर भी सवाल उठा रहे हैं.

श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि कांग्रेस का तो चरित्र ही पहले से ऐसा है, पहले इन्होंने राम और रामसेतु पर सवाल खड़े किए थे और अब ये भगवान श्रीकृष्ण पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. राहुल गांधी हिंदू और हिंदुत्व को आज तक नहीं समझा पाए हैं.

कांग्रेस का हाल विनाश काले विपरीत बुद्धि है. ये विनाश की तरफ जा रही है, उसे अहंकार हो गया है. मोदी जी ने जनता के सहयोग से कांग्रेस का अहंकार तोड़ दिया. अब कांग्रेस लंबे समय तक सत्ता से दूर रहेगी.

श्रीकांत शर्मा ने पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा मुद्दे पर भी सवाल उठाया और कहा कि इस पूरे मामले को षडयंत्र बताया, उन्होंने कहा कि पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में कोई चूक नहीं थी बल्कि ये साजिश थी.

 

 

E-Shram Card योजना के अंतर्गत अबतक यूपी के 7.27 करोड़ बेरोजगारों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश में ई-श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत सात जनवरी की सुबह तक कुल 7.27 करोड़ रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं. यूपी की योगी सरकार द्वारा ई-श्रमिक कार्ड धारकों को हर महीने पांच सौ रुपए दिए जाते हैं.

ई-श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन कराने वालों में सबसे ज्यादा संख्या प्रयागराज की है.जहां 19.13 लाख ई-श्रमिक पोर्टल पर रजिस्टर्ड हैं. इसके बाद क्रम से सीतापुर तीसरे, बरेली चौथे और लखीमपुर पांचवे नंबर पर हैं.

इन पांच जिलों के बाद गोरखपुर, आजमगढ़, हरदोई, आगरा और प्रतापगढ़ हैं, जहां सबसे ज्यादा ई-श्रमिक रजिस्ट्रेशन हुआ है. इसी योजना के अंतर्गत पिछले 1.50 करोड़ श्रमिकों के खातों में पिछले सोमवार को योगी सरकार द्वारा हर खाते में एक हजार रुपए भेंजे गए हैं.

रजिस्ट्रेशन करने के बाद सही मिलने वाले आवेदकों का कार्ड बन सकता है. बता दें कि यूपी में कृषि से जुड़े सबसे ज्यादा लोगों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसके बाद सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन घरेलू कामगारों और कंस्ट्रक्शन से जुड़े लोगों ने कराया है