Saturday , November 23 2024

देश

IIT Kanpur के प्रोफेसर ने कोरोना की तीसरी लहर से किया आगाह-“हर रोज आएंगे 4 से 8 लाख मामले”

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में अचानक से बहुत तेजी आ गई है. इस बीच आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने ऐसा दावा किया है, जो चिंता बढ़ाने वाली है.

प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल का कहना है कि दिल्ली और मुंबई में कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले 10 दिनों में यानी आधी जनवरी तक पीक पहुंच जाएंगे.

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अस्पतालों में उपचार के दौरान बेड की भी किल्लत होगी, उचित प्रबंधन और योजना की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि पीक के दौरान अस्पतालों में डेढ़ लाख बिस्तरों की आवश्यकता पड़ सकती है.

उन्होंने कहा कि अगर सख्त लॉकडाउन लगाए जाएंगे तो महामारी कंट्रोल में आएगी. इससे स्वास्थ्य सेवा प्रणाली पर भी उतना बोझ नहीं पड़ेगा और धीरे-धीरे केस काम होते जाएंगे.

आपको बता दें कि इससे पहले इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन के निदेशक डॉ क्रिस्टोफर मरे ने भी कहा था कि भारत में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या जनवरी के अंत या फरवरी की शुरुआत में चरम पर हो सकती है.

 

देश के इस राज्य को मिलेगी पहले Floating CNG Station की सौगात, प्रदूषण को रोकने में होगा मददगार

राजधानी पटना को जल्द ही तैरते हुए सीएनजी स्टेशन की सौगात मिलने वाली है.  यह सीएनजी स्टेशन नदी के किनारे नाव से होने वाले वायु प्रदूषण को रोकने में मददगार साबित होंगे.

इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि गंगा को प्रदूषण से बचाने के लिए पहले से ही साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है. भारत सरकार के द्वारा और उसमें काफी काम हुआ है और विशेष तौर पर हमलोग उसपर ध्यान दे रहे हैं कि अभी गंगा में जो नावों का परिचालन पंप सेट से हो रहा है उससे काफी प्रदूषण होता है.

उत्तर प्रदेश के बनारस में और जल्द ही यह राजधानी पटना में भी शुरू की जा रही है. इस संबंध में गेल के वरीय पदाधिकारियों ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है. वर्तमान में राजधानी पटना में प्रदूषण एक बहुत ही बड़ी समस्या बनी हुई है.

गेल इंडिया की तरफ से पिछले कई दिनों से बनारस में नदी के किनारे विश्व का पहला तैरता हुआ सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) द्वारा किया जा चुका है.  इसमें करीब पांच करोड़ रुपये तक का खर्च होता है.

 

दिल्ली में कोरोना के खतरे के बीच सख्त हुआ प्रशासन, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट करेगा कोविड नियमों के उल्लंघन की जांच

कोरोना मामले में उछाल के बाद दिल्ली का शासन-प्रशासन हरकत में है. दिल्ली के बाजारों और मॉल में कोविड दिशा-निर्देशों के उल्लंघन की शिकायत के बाद सभी डीएम और संबंधित विभागों के अधिकारियों को DDMA ने आदेश जारी किए हैं.

दिल्ली में रोज़ाना हर क्षेत्र में केवल एक अधिकृत साप्ताहिक बाजार ( 50% क्षमता के साथ ) खोलने की अनुमति होगी. इस आदेश में कहा गया है कि सभी जिला मजिस्ट्रेट 24 घंटे के भीतर अपने अधिकार क्षेत्र में सभी दुकानों की जांच करेंगे और ये सुनिश्चित करेंगे कि ये सभी ऑड ईवन के आधार पर ही खुले हो. इसकी वीडियो रिकार्डिंग भी की जायेगी.

बाजार, मॉल, रेस्टोरेंट, बार, मंडियों, रेलवे स्टेशनों, बस-स्टॉप और आईएसबीटी जैसी जगहों पर ज़्यादा भीड़ जमा ना हो इसके लिये जरूरी कदम उठाये जायेंगे. अधिकारियों को इन जगहों पर लोगों को कोरोना के सभी नियमों का पलान करवाना भी सुनिश्चित करना होगा.

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में वर्चुअल रैली की तैयारी करेगी BJP, 3D स्टूडियो मिक्स तकनीक का होगा उपयोग

देश में बढ़ते कोरोना के बीच बीजेपी ने चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश में वर्चुअल रैली की तैयारी कर ली है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी 3डी स्टूडियो मिक्स टेक्नोलॉजी और ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बड़ी योजना बना रही है. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. पार्टी अब ‘डिजिटल’ रूप से लोगों तक पहुंचेगी.

बीजेपी ने पूरे प्रदेश ने अलग-अलग चरणो के हिसाब से हर चरण में 100 रैली तक करने की तैयारी कर ली है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में बीजेपी यूनिट के साथ ‘डिजिटल रणनीति’ पर चर्चा की और रणनीति भी बनाई.

सूत्रों के मुताबिक़, “पार्टी ने 3D स्टूडियो मिक्स तकनीक का उपयोग करने की योजना बनाई है. इस तकनीक से दो अलग-अलग जगहों पर बैठे नेताओं को एक पोडियम पर दिखाया जा सकता है. यानी 3डी के जरिए वर्चुअल स्टेज बनाकर दिग्गज नेताओं को ऐसे दिखाया जाएगा, जैसे वे किसी एक मंच पर संबोधित कर रहे हों.”

जिले ही नहीं बूथ स्तर प भी तीन लाख प्रशिक्षित सोशल मीडिया वर्कर्स की टीम तैनात की गई है. बीजेपी आईटी सेल ने तीन लाख से ज्यादा प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं की एक टीम तैयार करने की बात कही है, जो पार्टी को डिजिटल कैंपेन में मदद करेगी.

देश के इस राज्य में अभी अभी फुल लॉकडाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बड़ी बात, आप भी देखिए

दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों और लॉकडाउन की अटकलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बड़ा बयान दिया है.उन्होंने कहा कि देश की राजधानी होते हुए दिल्ली ने सबसे पहले सबसे ज्यादा प्रतिबंध लगा दिए हैं.

ऐसा लगता नहीं है कि अभी लॉकडाउन की जरूरत है. वहीं उन्होंने कहा कि फिलहाल ओमिक्रोन से एक भी मौत नहीं हुआ है. बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच सरकार ने दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू भी लगाने का एलान कर दिया है.

“थैंक्स मैं बठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया”-पीएम मोदी, पंजाब के सुरक्षा उल्लंघन मामले पर राष्ट्रपति ने जताई चिंता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी गुरुवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की और पंजाब में उनके काफिले में हुए सुरक्षा उल्लंघन का प्रत्यक्ष विवरण दिया।

 इससे पहले इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में भी उठाया गया। वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने चीफ जस्टिस के सामने इस मामले को रखते हुए घटना पर रिपोर्ट लेने और पंजाब सरकार को दोषियों पर कार्रवाई का निर्देश देने की मांग की।

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने पंजाब दौरे के दौरान सुरक्षा चूक पर पीएम मोदी से बात की और गहरी चिंता व्यक्त की। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई इस चूक पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए, उपराष्ट्रपति ने अपेक्षा की कि सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए जाएं जिससे भविष्य में दोबारा इस प्रकार की चूक न हो।

गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और ट्रेवल प्लान के बारे में पंजाब सरकार को पहले ही बता दिया गया था। उन्हें इससे जुड़े इंतजाम करने थे, जो नहीं किए गए। गृह मंत्रालय ने कहा कि जब यात्रा मार्ग बदल गया तो पंजाब सरकार को अतिरिक्त सुरक्षा तैनाती करनी थी ताकि सड़क मार्ग से यात्रा सुरक्षित रहे, लेकिन अतिरिक्त इंतजाम नहीं किए गए।

देश में विकराल रूप धारण कर रहा कोरोना का नया वैरिएंट, इस राज्य में 230 डॉक्टर हुए संक्रमित

देश में कोरोना की चाल इतनी तेज हो गई है कि देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 81 दिन बाद बढ़कर 2,14,004 हो गया है। मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक मिले कुल मामलों में से सिर्फ 0.61 फीसदी ही सक्रिय केस हैं। बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों में 42,174 मरीज बढे़ हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना वायरस की तेज चाल के कारण दैनिक पॉजिटिविटी दर बढ़कर 4.18 फीसदी हो गई है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 2.60 फीसदी हो गई है।

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। आईआईटी प्रशासन ने बुधवार को बताया कि छह दिनों में छात्रों, फैकल्टी सदस्यों के साथ कुल 50 से अधिक लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

रिपोर्ट के अनुसार एक फैकल्टी सदस्य के परिवार समेत अन्य सभी मरीजों को क्वारंटीन सेंटर में रखा है। फैकल्टी सदस्य के अभिभावक, सास और छोटा बेटा संक्रमण की चपेट में आए हैं। इन्हें गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देख राज्य सरकार सतर्क हो गई है। राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बुधवार को कहा कि राज्य में सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना प्रतिबंधों और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

बुल्ली बाई एप मामले में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मुख्य आरोपी को असम से किया अरेस्ट

दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ स्पेशल सेल का दावा है कि उसने विवादित बुल्ली बाई एप मामले में उसने मुख्य आरोपी को असम से गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन्स यूनिट (आईएफएसओ) ने बताया है कि उसने मुख्य साजिशकर्ता और गिटहब पर बुल्ली बाई एप बनाने वाले और बुल्ली बाई का मुख्य ट्विटर हैंडल संभालने वाले शख्स को असम से गिरफ्तार किया है।

आरोपी नीरज दिगंबर जोरहाट असम का रहने वाला है। नीरज ने वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल से बीटेक द्वितीय वर्ष(कंप्यूटर साइंस) तक की पढ़ाई की है। आईएफएसओ की टीम आरोपी को लेकर दोपहर 3.30 बजे तक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेगी।

मयंक रावल (21) नामक छात्र को तड़के उत्तराखंड से पकड़ा गया। मुंबई पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ ने इससे पहले मुख्य आरोपी श्वेता सिंह (19) को उत्तराखंड से और इंजीनियरिंग के छात्र विशाल कुमार झा (21) को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था।

मुंबई पुलिस ने ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म ‘गिटहब’ पर डाले गए ‘बुल्ली बाई’ एप पर ‘नीलामी’ के लिए, अनुमति लिए बिना सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की फर्जी तस्वीरें अपलोड किए जाने से संबंधित शिकायतों के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।उन्होंने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस मामले में कोई साजिश रची गई थी। उन्होंने कहा, मामले में जांच जारी है और अगर कोई भी व्यक्ति अपराध में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल पाया जाता है तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा और उस पर मुकदमा चलाया जाएगा।

उत्तराखंड में दिखा कोरोना का कहर, सरकार ने नाइट कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ाया व लिया ये बड़ा फैसला

राज्य सरकार ने कोविड कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ा दिया है। अब प्रदेशभर में रात 11 के बजाए रात दस बजे से कोविड कर्फ्यू लागू होगा। सरकार ने नई एसओपी जारी कर दी है जो कि सात जनवरी से अग्रिम आदेशों तक लागू होगी।

उत्तराखंड में एक दिन में पांच सौ से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले। बीते 24 घंटों में प्रदेश के सभी 13 जिलों में 505 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें देहरादून जिले में 253 संक्रमित मिले हैं।

सक्रिय मरीजों की संख्या (एक्टिव केस) का आंकड़ा एक हजार पार हो गया है। जबकि 24 घंटे में 119 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में अब तक 346468 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

प्रदेश में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार को मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने नई एसओपी जारी की। इसके तहत अब कोविड कर्फ्यू रात को दस बजे से सुबह छह बजे तक रहेगा।

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022: प्रियंका गांधी भी इस बार लेंगी चुनावी दंगल में हिस्सा, इस सीट से लड़ने की चर्चा

उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 का चुनाव दिलचस्प होने वाला है. इस बार कई कद्दावर नेता विधायकी का चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जो इससे पहले या तो लोकसभा सांसद रहे हैं या विधानपरिषद सदस्य.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के भी यूपी चुनाव लड़ने की कयासबाजी शुरू हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश तिवारी कहते हैं कि प्रियंका गांधी स्वयं तय करेंगी कि उन्हें कहां से चुनाव लड़ना है.

कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की भी ख्वाहिश है कि अन्य पार्टियों के मुखिया जब चुनाव मैदान में उतर रहे हैं तो कांग्रेस का नेतृत्व कर रहीं प्रियंका गांधी भी चुनाव लड़ें. प्रिंयका चुनाव लड़ती हैं तो इससे पार्टी में एक संदेश जाएगा और कार्यकर्ताओं में भी जोश का संचार होगा. प्रियंका गांधी अगर चुनाव मैदान में उतरती हैं तो अमेठी सीट उनकी पहली पसंद हो सकती है.

इस बार अमेठी में उन्होंने कई आयोजन भी किए हैं, जिससे संभावनाएं जताई जा रही है कि यहां से प्रियंका गांधी उम्मीदवार बन सकती हैं. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में इस बार पार्टी महिलाओं को अहमियत दे रही है. प्रियंका गांधी ने 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का एलान पहले ही कर दिया है.