Saturday , November 23 2024

देश

पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में पुलिस की नाकामी का लगा आरोप, सामने आई ये बड़ी अपडेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई है. जहां बीजेपी कांग्रेस सरकार पर पुलिस की नाकामी का आरोप लगा रही है. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी यह मानने को तैयार नहीं हैं,  पीएम के काफिले को उसी रास्ते से जाने की अनुमति दे दी.

पंजाब की पुलिस और मुख्यमंत्री चन्नी का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि मोगा रोड पर प्रदर्शनकारी पहले से मौजूद थे, जहां 20 मिनट तक पीएम मोदी का काफिला फंसा रहा. यह विडंबना ही है कि प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के हर मूवमेंट की जानकारी थी.

एक प्रदर्शनकारी ने मीडिया को बताया कि हमें मोबाइल फोन और चैनल के माध्यम से पता चला कि पीएम मोदी का विमान बठिंडा में लैंड हुआ और पायलट ने आगे उड़ान भरने से इनकार कर दिया.

प्रदर्शनकारी मिश्रीवाला और प्यारेवाला गांव के थे. खास बात ये है कि प्रदर्शनकारी दो दिन से यहां प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि सीएम चन्नी ने दावा किया है कि पुलिस ने मंगलवार रात प्रदर्शनकारियों से रास्ता साफ करने के लिए कहा था.

सीएम चन्नी का दोहरा रवैया भी सामने आया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वह पीएम मोदी को लेने क्यों नहीं गए? उन्होंने मंगलवार और बुधवार को कहा है कि वे कोरोना संक्रमितों के संपर्क मे आए हैं. जबकि बुधवार शाम को वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नजर आए, वो भी बिना मास्क के.

UP Corona Cases: बढ़ते खतरे के बीच कांगेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिख करी बड़ी रैलियों पर रोक लगाने की मांग

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी कांग्रेस कमेटी  ने चुनाव आयोग का चिट्ठी लिखी हैं और कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच राज्य में होने वाली बड़ी रैलियों को रद्द करने की मांग की है.

कांगेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त को जो चिट्ठी लिखी हैं उसमें कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते खतरे को देखते हुए बड़ी रैलियों को रद्द करने की मांग की हैं. इस चिट्ठी में कांग्रेस ने कहा कि “सभी राजनीतिक दलों को छोटी-छोटी सभाओं और नुक्कड़ सभाएं, वर्चुअल मीटिंग्स और डोर टू डोर कैंपेन की ही इजाजत दी जाए”

वहीं कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को स्थगित करने का फैसला किया है. हमने राज्य इकाइयों से अपने राज्यों में कोरोना की स्थिति का आकलन करने और रैलियां आयोजित करने पर निर्णय लेने के लिए कहा है.

यूपी में कुछ ही वक्त में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए राज्यभर में चुनाव प्रचार बड़े जोरों शोरों से चल रहा हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और खुद प्रियंका गांधी की रैलियों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

कृषि कानून रद्द करने के बावाजूद आखिर क्यूँ पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली को करना पड़ा रद्द, जानिए यहाँ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब के फिरोजपुर में होनेवाली आज की रैली रद्द हो गई है.पीएम मोदी दिल्ली वापस लौट रहे हैं. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है. कृषि कानून रद्द होने के बाद पीएम मोदी का यह पंजाब का पहला दौरा था.

इस दौरान शेखावत ने एमएसपी गारंटी कानून बनाने और प्रदूषण एक्ट में से किसानों को निकालने संबंधी 15 जनवरी को कमेटी बनाने का आश्वासन दिया था। वहीं देर रात किसानों को आश्वासन दिया गया कि 15 मार्च में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करवाई जाएगी।

हालांकि इसके बावजूद किसान अब भी धरने पर अड़े हैं। किसानों का कहना है कि हमने सभी मांगें मानने के लिए सुबह साढ़े बजे तक का समय दिया है। यदि हमारी मांगें न मानीं गईं तो हम फिर से जाम लगा देंगे।

पंजाब के फिरोजपुर में रैली रद्द होने पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा- कई कारणों से प्रधानमंत्री हमारे बीच उपस्थित नहीं हो रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम ये कार्यक्रम रद्द नहीं स्थगित कर रहे हैं.

देश में तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में Omicron के केस में हुई 55% की भारी उछाल

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन  के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58 हजार 97 नए केस सामने आए हैं. 534 लोगों की मौत हो गई.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर दो लाख 14 हजार 4 हो गई है.  इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 551 हो गई है.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 147 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 96 लाख 43 हजार 238 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 147 करोड़ 72 लाख 8 हजार 846 डोज़ दी जा चुकी हैं.

देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 2135 लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 24 हो गई है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं.

मौसम विभाग ने जारी किया आदेश, मध्य भारत के इन राज्यों में 9 जनवरी तक होगी कड़ाके की ठंड व बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत (North West India) और मध्य भारत में 9 जनवरी तक बारिश होगी और उत्तर भारत में अगले 6-7 दिनों के दौरान शीतलहर की संभावना नहीं है.

वहीं बुधवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की-मध्यम वारिश या बर्फबारी होने की संभावना है और 6 जनवरी को छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है.

IMD ने कहा कि 6 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में छिटपुट रूप से, कहीं हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी के अनुसार 7 से 9 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक रूप से बर्फबारी बर्फबारी होने की संभावना है हालांकि उसके बाद इन क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी में कमी आएगी. 8 और 9 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने के अनुमान भी लगाए गए हैं.

मौसम विभाग की माने तो पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और राजस्थान में 7 जनवरी को और पूर्वी मध्य प्रदेश में 7 और 8 जनवरी को ओलावृष्टि हो सकती है. इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्र में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

 

कोविड-19 के बढ़ते खतरे के बीच छह जनवरी से यूपी में लागू होंगे प्रतिबंध, योगी सरकार ने दिया आदेश

कोविड-19 का संक्रमण फिर से बढ़ने के साथ ही सरकार ने चौकसी बढ़ाने के निर्देश जिलों को जारी किए हैं। इन दिशा निर्देशों का पालन छह जनवरी से कराने को कहा गया है। जिन जिलों में कोविड के एक हजार से अधिक केस होंगे वहां पर प्रतिबंधों का दायरा बढ़ जाएगा।

ऐसे जिलों में स्विमिंग पुल, वाटर पार्क और जिम बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट, होटल के रेस्टोरेंट और फूड ज्वाइंट्स 50 फीसदी क्षमता से ही संचालित होंगे।पूरे प्रदेश में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड से बचाव व सुरक्षा से संबंधित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य सचिव ने स्थानीय मंडियों व साप्ताहिक बाजारों में इस प्रकार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं जिससे वहां भीड़भाड़ ना हो। जरूरत पड़ने पर ऐसी मंडियों को भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रमुख मंडियों में प्रात: 04 से 08 बजे तक ट्रकों की आवाजाही होगी। दुकानों, होटल के रेस्टोरेंट तथा फूड ज्वाइंट्स के द्वार पर पल्स आक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा सेनेटाइजर के साथ कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

आईटी एवं आईटिज से संबंधित निजि कंपनियां वर्क फ्राम होम की व्यवस्था को प्रोत्साहित करेंगी।पुरातत्व विभाग के स्मारक, चिड़ियाघर, क्लब में कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना कर सक्रीनिंग होगी, मास्क अनिवार्य रहेगा।

यूपी चुनाव 2022: सपा के फायर ब्रांड नेता ने कसा योगी सरकार पर तंज़ कहा-“ये ब्राम्हण होता तो गाड़ी पलट जाती…”

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान से चंद दिन पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) में माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं.

सपा ने अब बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह का एक वीडियो ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.सपा के प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू ने ट्वीट किया- ‘ये ब्राम्हण होता तो गाड़ी पलट जाती ये, मुस्लिम होता तो घर गिरा दिया जाता, इसलिए बचा है.’

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने लिखा, ‘बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफ़ियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक ‘एमबीएल’ मतलब ‘माफिया भाजपा लीग’ शुरू कर दें.’

हरदोई के सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा, ‘ये ब्राम्हण होता तो गाड़ी पलट जाती ये,मुस्लिम होता तो घर गिरा दिया जाता, ये पिछड़ी व दलित जाति से होता तो फर्जी इनकाउंटर होता ये यादव होता तो कोतवाली में हत्या हो जाती ये मुख्यमंत्री जी की जाति का ठाकुर है इसलिए बचा है #फर्कसाफहै .’

 

 

CM धामी की अध्यक्षता में आज होगी मंत्रिमंडल की बैठक, क्या लगेगा प्रदेश में फिर से लॉकडाउन ?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक राज्य सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन स्थित वीरचंद्र सिंह गढ़वाल सभागार में शाम पांच बजे से शुरू होगी।

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता कभी भी लागू होने की संभावना के बीच हो रही कैबिनेट की बैठक में लोक हित के कई बड़े फैसले हो सकते हैं। पिछली कैबिनेट में राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के मसले पर सिर्फ चर्चा हो पाई थी।
गेस्ट टीचरों की सेवाएं प्रभावित होने से शिक्षक नाराज वहीं अतिथि शिक्षक संघ ने कैबिनेट में उनके पदों को खाली न माने जाने के निर्णय के बाद भी उनकी सेवाएं प्रभावित होने पर नाराजगी जताई है।

अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष जोशी ने कहा कि प्रदेश के चार हजार से अधिक गेस्ट टीचरों को सरकार से उनके सुरक्षित भविष्य को लेकर कोई निर्णय होने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार की ओर से अब तक इस दिशा में कोई निर्णय नहीं लिया गया। इससे उनकी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

इसके बावजूद इनकी जगह नियमित शिक्षक की नियुक्ति कर दी गई। जोशी ने कहा कि विभाग में एलटी के करीब 1400 शिक्षकों की नियुक्तियां होनी हैं। जबकि एलटी से लेक्चरर में पदोन्नति के 2200 से अधिक पद हैं।

अखिलेश यादव के सपने पर योगी आदित्यनाथ का तंज, जानें-क्या कहा  

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के सपने वाले बयान पर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने सोशल साइट कू पर पोस्ट कर कहा कि इस पॉवर प्रोजेक्ट का मैं यहां लोकार्पण कर रहा हूं तो मैं जानता हूं कुछ लोगो को लखनऊ में भगवान कृष्ण सपने में आकर कह रहे होंगे कि अरे अपनी नाकामयाबियों पर अब तो रो जाओ, जो कार्य तुम नहीं कर पाए वो भाजपा ने कर दिया है। भगवान कृष्ण ने उन्हें ये भी कहा होगा कि जब तुम्हें सत्ता मिली थी तो मथुरा गोकुल बरसाना वृंदावन के लिए कुछ कर नही पाए, बल्कि कंस को पैदा करके जवाहरबाग की घटना कर दिया।

योगी ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि उनको भगवान कृष्ण से मतलब नहीं था, वो तो कंस के उपासक थे, तभी जवाहरबाग की घटना हुई जिसमें एसपी मुकुल द्विवेदी शहीद हुए। वही मथुरा जिला था जहां कोसीकलां का पहला दंगा हुआ था। जवाहरबाग की घटना उसी जिले में हुई थी। मुजफ्फरनगर के दंगे और अलीगढ़ का विवाद कौन भूला होगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में हमारे जनप्रतिनिधियों, पुलिस ने जो काम किया उसका परिणाम है उत्तर प्रदेश दंगा मुक्त हो गया है।

बता दें कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सोमवार को पत्रकारों से  कहा था कि भगवान श्रीकृष्‍ण मेरे भी सपने में आते हैं और कल भी आए थे, रोज आते हैं और कहते हैं कि समाजवादी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा अक्सर रामराज्य की बात करती है लेकिन असल में समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता है। उन्होंने कहा कि समाजवाद का रास्ता ही रामराज्य का रास्ता है। जिस दिन पूरी तरह से समाजवाद लागू हो जाएगा उसी दिन से रामराज्य शुरू हो जाएगा।

Omicron की जाँच के लिए Tata Medical द्वारा तैयार हुई OmiSure किट को ICMR ने दिखाई हरी झंडी

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन  की जांच के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने OmiSure किट को मंजूरी दे दी है। OmiSure किट को टाटा मेडिकल  ने तैयार किया है।

ओमीस्योर टेस्ट किट अन्य आरटी-पीसीआर टेस्ट किट के जैसे ही काम करेगी। इस किट से जांच के लिए भी नाक या मुंह से स्वाब लिया जाएगा। फिर केवल 10 से 15 मिनट में जांच की फाइनल रिपोर्ट आ जाएगी जैसा कि अन्य आरटी-पीसीआर टेस्ट में होता है।

इससे पहले देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण की जांच के लिए अमेरिकी कंपनी थर्मो फिशर की मल्टिप्लेक्स किट का इस्तेमाल हो रहा था जो कि थोड़ी महंगी भी थी। इसकी कीमत 240 रुपये है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 37,379 नए मामले सामने आए हैं और 124 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 11,007 मरीज स्वस्थ भी हुए।