Friday , October 18 2024

देश

यूपी इलेक्शन: RLD और सपा के बीच आज हो सकता हैं गठबंधन, जयंत चौधरी और अखिलेश यादव करेंगे मुलाकात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में प्रदेश की सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियां छोटे दलों के साथ गठबंधन के मौके तलाश रही है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की. जयंत चौधरी ने मुलाकात के बाद तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘बढ़ते कदम’.

 बुधवार को यानी आज दोनों ही नेता गठबंधन का एलान कर सकते हैं. सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. सूत्रों ने बताया कि जयंत चौधरी 50 सीटों की मांग कर रहे हैं. बातचीत के दौरान इन मांगों पर भी चर्चा हुई.

समाजवादी पार्टी द्वारा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और जनवादी पार्टी के संजय चौहान के साथ गठबंधन का पहले ही ऐलान किया जा चुका है. जयंत चौधरी ने 19 नवंबर को कहा था, “इस महीने के अंत तक हम (रालोद और समाजवादी पार्टी) निर्णय लेंगे और साथ आएंगे.”

पीएम मोदी और कंगना रनौत के खिलाफ आगरा कोर्ट में दर्ज़ हुए प्रार्थना पत्र पर कल होगी सुनवाई

आगरा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक अधिवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है.

इसमें अभिनेत्री द्वारा महात्मा गांधी पर की गयी टिप्पणी को आधार बनाते हुए राष्ट्रद्रोह अधिनियम, मानहानि एवं आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में वाद दर्ज करने का आग्रह किया गया है.

अदालत ने इस संबंध में न्यू आगरा थाने से रिपोर्ट मांगी है और वह प्रार्थना पत्र पर 25 नवंबर को सुनवाई करेगी. संबंधित प्रार्थना पत्र राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने प्रस्तुत किया है.

. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए थी, मगर उन्होंने अपने कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व का पालन नहीं किया.

इस मामले को लेकर कई राजनीतिक दल और नेता उनकी आलोचना कर रहे हैं. ” कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ”गांधी ने कभी भगत सिंह और नेताजी को सपोर्ट नहीं किया. कई सबूत हैं जो इशारा करते हैं कि गांधीजी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो जाए. इसलिए आपको चुनना है कि आप किसके समर्थन में हैं.”

मध्य प्रदेश: दिग्विजय सिंह का बीजेपी MLA को ओपन चैलेंज कहा-” हिम्मत हो तो मेरे घुटने तोड़ देना”

मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों दो नाम खूब छाए हुए हैं, एक पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का तो दूसरा बीजेपी के फायरब्रांड विधायक रामेश्वर शर्मा का, क्योंकि दोनों ही नेता अपने-अपने बयानों से सुर्खियों में बने हुए हैं.

दिग्विजय सिंह बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के घर रामधुन करने पहुंच रहे हैं, ऐसे में बीजेपी विधायक भी दिग्विजय सिंह का जमकर स्वागत करने के लिए तैयार है.

इसके बाद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया “हिंसा पर अहिंसा की जीत. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घुटने तोड़ने वाले भाजपा विधायक ने कॉंग्रेसियों के सामने घुटने टेके!! कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए “हलुआ पुड़ी” का निमंत्रण. धन्यवाद.”

इस बयान के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि ”मैं कांग्रेसी हूं जिसमें ताकत हो तो मेरे घुटने तोड़ दे. मैं गांधीवादी हूं. हिंसा का जवाब अहिंसा से दूँगा. 24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा. उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूंगा.”

26/11: मनीष तिवारी की किताब पर गर्म हुए सियासी गलियारे, कहा-“हमारी ही सरकार ने पाकिस्तान…”

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब को लेकर सियासी गलियारों में हंगामा खड़ा हो गया है. मुंबई हमलों के संदर्भ में मनीष तिवारी की किताब को लेकर बीजेपी के हमले के बाद कांग्रेस ने भी जवाब दिया है.कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि मुंबई में 26/11 हमले के दौरान उस वक्त की यूपीए सरकार ने बहुत कड़ा कदम उठाया था.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही थी जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अपनी किताब में सवाल उठाते लिखा है कि 26/11 के हमले के वक्त देश को त्वरित और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी. इस बयान के बाद बीजेपी को कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया.

उन्होंने लिखा, ”एक वक्त आता है, जब कार्रवाई शब्दों से ज्यादा बोलती है. 26/11 वह समय था, जब कार्रवाई होनी चाहिए थी.”इतना ही नहीं अपनी किताब में मनीष तिवारी ने मुंबई हमले की तुलना अमेरिका के 9/11 से करते हुए कहा है कि भारत को उस समय अमेरिका की तरह ही जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए थी.

 

सेंट्रल विस्टा: भूमि उपयोग में बदलाव करने वाली केंद्र सरकार की अधिसूचना को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को लुटियंस दिल्ली के सेंट्रल विस्टा क्षेत्र में भूमि उपयोग में प्रस्तावित बदलाव करने वाली केंद्र सरकार की अधिसूचना को रद्द करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।

जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रविकुमार की पीठ ने कहा कि जब तक याचिकाकर्ता यह आरोप नहीं लगाता कि प्रस्तावित बदलाव दुर्भावना से ग्रसित है तब तक कोर्ट हस्तक्षेप नहीं कर सकता क्योंकि यह नीतिगत मामला है।

पीठ ने अपने आदेश में कहा है, ‘याचिकाकर्ता ने यह तर्क नहीं दिया है कि भूमि उपयोग में परिवर्तन एक दुर्भावनापूर्ण तरीके से किया गया है। यह याचिकाकर्ता का तर्क है कि चूंकि पूर्व में यह मनोरंजन क्षेत्र था इसलिए इसे उसी तरह बनाए रखा जाना चाहिए था। यह न्यायिक समीक्षा का दायरा नहीं हो सकता है। यह संबंधित अथॉरिटी का काम है। यह सार्वजनिक नीति का मामला है।’

याचिकाकर्ता राजीव सूरी की ओर से पेश वकील शिखिल सूरी द्वारा तर्क दिया गया था कि अधिसूचना संविधान के अनुच्छेद-21 का उल्लंघन है। यह दिल्ली के निवासियों को सेंट्रल विस्टा में हरे व खुले स्थान से वंचित करेगी।

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को अदालत ने घोषित किया ‘फरार’, फ्लैट पर चिपकाया नोटिस

वसूली के एक मामले में फरार चल रहे मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को अब यहां की एक अदालत ने भी फरार घोषित कर दिया है। अदालत के आदेश के बाद जुहू स्थित उनके फ्लैट के बाहर एक नोटिस चिपका दिया गया है।

वकील के इस खुलासे के बाद सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह से जांच में सहयोग करने को कहा है। कोर्ट ने फिलहाल परमबीर सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है और उनसे पूरे मामले की जांच के दौरान सहयोग बरतने के निर्देश दिए हैं।
सुप्रीम कोर्ट की ओर से इस मामले में सीबीआई और महाराष्ट्र डीजीपी को नोटिस भी जारी किया गया है। इसके तहत परमबीर सिंह के खिलाफ फिलहाल कार्रवाई पर रोक लगा दी गई है। कोर्ट अब इस मामले में छह दिसंबर को अगली सुनवाई करेगा।

इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए गठित जस्टिस केयू चांदीवाल आयोग ने मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के हस्ताक्षर को लेकर हलफनामा दाखिल करने को कहा। देशमुख की वकील अनीता केसालिनो ने आयोग से कहा था कि सिंह द्वारा आयोग को दिए गए दो अलग-अलग दस्तावेज में हस्ताक्षर अलग-अलग हैं।

घर-घर जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रही झारखंड की सरकार, CM हेमंत सोरेन ने कही बड़ी बात

झारखंड में राज्य सरकार की तरफ से ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम’ लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.

इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि पहले लोगों को अपनी समस्याओं के समाधान और सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे.

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की तरफ से ‘आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम’ अभियान का उद्घाटन किया था. ये अभियान आगामी 45 दिनों तक चलेगा.

राज्य सरकार के 2 वर्ष पूरा होने तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना, पोटो हो खेल विकास योजना, फूलो-झानो आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना और कई लोक कल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंद लाभान्वित होंगे.

पंजाब की सत्ता में आने के लिए केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स को करेंगे परमानेंट

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनती है तो हम सभी कॉन्ट्रैक्ट पर लगे टीचर्स को पक्का कर देंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “अगर पंजाब में हमारी में सरकार बनती है तो सबसे पहले हम कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे सारे अध्यापकों को पक्का करेंगे. हमारी चन्नी साहब से अपील है कि आप इन अध्यापकों की मांग पूरी करें.”

पंजाब दौरे पर आए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूल का बुरा हाल है. 24 लाख बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ रहे हैं. कई स्कूलों में एक भी टीचर नहीं है. दिल्ली के सरकारी स्कूलों का हमनें कायापलट कर दिया. कांग्रेस और बीजेपी से सरकारी स्कूल ठीक नहीं हो रहे. अकाली दल भी 10 साल सरकार में रहने के बाद नहीं कर पाए.

कानपुर दौरे पर बोले जेपी नड्डा-“पीएम मोदी ने 1984 के दंगों में शामिल लोगों पर SIT बैठाकर उन्हें भेजा जेल”

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश के कानपुर दौरे पर हैं. यहां जेपी नड्डा ने नामदेव गुरुद्वारे में पूजा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सिख समुदाय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफ़ी काम किए हैं और उनकी पुरानी मांगों को पूरा किया है.

प्रधानमंत्री ने 1984 के दंगों में शामिल लोगों पर SIT बैठाकर उनको जेल भेजने का काम किया है, भले ही वह कितने ही प्रभावशाली हों.कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा, ”आप सब और मैं बड़े भाग्यशाली हैं कि हमें ये भव्य कार्यालय देखने का मौका मिल रहा है. आप उनसे पूछिये जो आज से 15-20 साल पहले पार्टी के कार्यकर्ता बनकर किसी किराए के मकान में रहकर विचारधारा को आगे बढ़ा रहे थे.”

जेपी नड्डा ने कहा, ”मैं हमेशा कहता हूं कि उजाले का सुख लेना है तो अंधेरे को याद करो, विपत्ति काल को याद करोगे तभी सुख के काल का आनंद ले सकोगे. हमें यहां रुकना नहीं है बल्कि चलते रहना है. पांच ‘क’ से पार्टी का संगठन चलता है. क – कार्यकर्ता क – कार्यकारिणी क – कार्यक्रम क – कोष क – कार्यालय ये सभी चीजें हमारे पास हैं, आज बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है.”

 

महाराष्ट्र SP अध्यक्ष ने कसा केंद्र सरकार पर तंज़ कहा-“हिटलर गिरी सरकार 11 महीने किसानों को परेशान…”

उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश पहुंचे समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष सरकार पर साधा निशाना और सरकार के काम का जो को लेकर मीडिया में बयान दिया.

अबू आसिम आजमी मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर मऊ के अपने कार्यकर्ता के घर प्रेस वार्ता में सरकार के खिलाफ और सरकार के काम का जो पर बयान दिया इस मौके पर उनके साथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रवक्ता राजीव राय भी मौजूद रहे.

मैं बताने आया हूं कि महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में गंगा जमुना में लाशें किसकी थी. गंगा जमुना में लाशें हिन्दू भाइयों की थी.मुस्लिम रहनुमा चाहिए के बयान पर अबू आजमी बोले, मै मुस्लिम नही हूँ मैं तीन बार पार्लियामेंट में सरकार बनाने बैठा हूं, क्या मैं मुस्लिम नहीं हूं. मैं 3 बार एमपी बन कर पार्लियामेंट में हूं क्या मैं मुसलमान नहीं हूं, हिंदू मुस्लिम सेकुलर देश है या हिंदू-मुस्लिम की बात न की जाए.

अहंकारी सरकार हिटलर गिरी सरकार 11 महीने किसानों को परेशान किया गया उनके ऊपर ठंड में आने की बौछार की गई लोहे की रॉड लगाकर अवरोध उत्पन्न किए गए. “इसका विरोध होना चाहिए जो लोग भारत के संविधान को मानते हैं उद्देश के साथ सभी को एक साथ होना चाहिए.