Saturday , November 23 2024

देश

देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आया ओमिक्रॉन वेरिएंट का भयावह रूप, एक हफ्ते में 200 प्रतिशत बढ़े केस

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आज देशभर से कोविड-19 के 33,750 नए मामले सामने आए. एक्टिव मामलों की संख्या 1.22 लाख थी, वहीं आज यह आंकड़ा बढ़कर 1.45 लाख हो गया है.

कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट  की वजह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ओमिक्रॉन तेजी से फैलने वाला एक वेरिएंट है, जिसे डेल्टा वेरिएंट  से भी ज्यादा खतरनाक बताया गया है.

अब देशभर में कोविड का संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से कोविड मामले न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ते दिख रहे हैं. कहा यह भी जा रहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) से आई लहर ने सभी कोविड लहरों (Covid Waves) को पीछे छोड़ दिया है.

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. भारत में इस वेरिएंट के कुल मामले अब 1,700 हो गए हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले 510 हैं.

 

मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, UP Election के लिए बेहद ख़ास होगा ये दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ के सरधना में खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रख दी है. इस खेल विश्वविद्यालय का नाम हॉकी के जादूगर के नाम से मशहूर मेजर ध्यानचंद्र के नाम पर रखा गया है. यह विश्वविद्यालय करीब 92 एकड़ जमीन पर 700 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा.

खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने से पहले प्रधानमंत्री ने प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों के साथ संवाद किया. प्रधानमंत्री से मिलने वालों में ओलंपियन और पैरा ओलंपियन खिलाड़ी शामिल थे.

मेरठ में बनने वाला यह विश्वविद्यालय अपने आप में अनूठा होगा. इसमें 1080 खिलाड़ियों की पढ़ाई और प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी. इसमें पढ़ने वालों में 540 पुरुष और उतनी ही महिलाएं शामिल होंगी.  प्रधानमंत्री एक मशीन पर बैठकर उसपर एक्सरसाइज भी की.

इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश का धुंआधार दौरा कर रहे है. अब तक वो प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर चुके हैं.

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में NCB पर लगाया गंभीर आरोप कहा-“बैकडेट में पंच और पंचनामा…”

महाराष्ट्र के मंत्री व एनसीपी नेता नवाब मलिक ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर एक नया और गंभीर आरोप लगाया है। मलिक ने कहा कि एनसीबी के अधिकारी बैकडेट में पंच और पंचनामा बदल देते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के कुछ नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र के भाजपा के कुछ बड़े नेता केंद्र में समीर वानखेड़े को एक्सटेंशन दिलाना चाहते हैं।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए, मलिक ने दो ऑडियो क्लिप भी जारी किए – एक एनसीबी अधिकारी द्वारा कथित तौर पर एक मामले से संबंधित पुराने कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए एक पंच (गवाह) ‘मैडी’ को बुलाए जाने के बीच की बातचीत।

नवाब मलिक ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में लॉबिंग हो रही है। समीर वानखेड़े का एक्सटेंशन 31 दिसंबर को खत्म होने के बाद भी अभी तक छुट्टी क्यों नहीं मिली? महाराष्ट्र के बड़े नेता गृहमंत्रालय (MHA) में लॉबिंग कर रहे हैं और उन्हें एक्सटेंशन दिलाने की पूरी कोशिश हो रही है।

क्राइम: तलाकशुदा महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें अश्लील फोटो के सहारे ब्लैकमेल करता था इंजीनियर

द्वारका साउथ थाना पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट पर तलाकशुदा महिलाओं से दोस्ती कर उसका अश्लील फोटो लेकर ब्लैकमेल करने वाले बर्खास्त इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज में काम कर चुका है।

जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि गांव जमालपुर अलीगढ़ यूपी निवासी राजेश सिंह सुमन(33) के रूप में हुई है। इसके कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

शिकायत में बताया कि राजेश सिंह सुमन नाम के व्यक्ति ने उसकी मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती हुई। उसने खुद को मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज में इंजीनियर होने की बात बताई और शादी करने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान उनकी एक दो बार मुलाकात भी हुई।

बावजूद आरोपी ने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर महिला का फोटो पोस्ट करने लगा। उसके बाद महिला ने थाने में इसकी शिकायत की। हवलदार प्रवीण और सिपाही सुरेंद्र ने मामले की जांच शुरू की।

पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। लेकिन उसकी गलत हरकत की वजह से वर्ष 2018 में उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।

CM अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगो को किया आगाह, दिल्ली में 3 दिन में 3 गुना बढ़े केस

दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।सीएम केजरीवाल ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि अभी तक अस्पतालों में केवल 82 ऑक्सीजन बेड भरे हुए हैं। दिल्ली सरकार ने 37,000 बेड की तैयारी की है। मैं आपको सिर्फ यह बताना चाहता हूं कि सभी नए मामले हल्के लक्षणों वाले और बिना लक्षण वाले हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।

 इसके तहत ही नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई और डीटीसी-मेट्रो में 50 फीसदी क्षमता कर दी गई, लेकिन इसके बाद हर दिन संक्रमण दर तेज गति से आगे बढ़ती चली गई और शनिवार को यह 3.64 फीसदी तक पार गई।
जब 331 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद 28 दिसंबर को यह संक्रमण दर 0.89 फीसदी हुई, लेकिन अगले ही दिन यह 1.29 फीसदी तक पहुंच गई। 30 दिसंबर को 1.73 और 31 दिसंबर को यह 2.44 फीसदी रही, लेकिन एक जनवरी को यह दैनिक संक्रमण दर 3.64 फीसदी तक पहुंच गई है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से मेरठ पहुंचे पीएम मोदी, लोगों ने मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाकर किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 700 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय की सौगात देने आज मेरठ पहुंचे। यहां औघड़दानी की आराधना करने के बाद शहीदों को नमन किया। इसके बाद वह सलावा के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से गुजरने के दौरान यहां एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ मौजूद लोगों ने पीएम का हाथ हिलाकर स्वागत किया और मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाए।

इससे पहले, पीएम मोदी ने 1857 की क्रांति के इतिहास को याद करते हुए राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का निरीक्षण किया। हालांकि शहीद स्मारक में मीडिया की एंट्री बैन की गई है। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।

बता दें कि यह इकलौता ऐसा संग्राहलय है, जहां देश की आजादी के लिए लड़ी गई लड़ाई से संबंधित पत्रों की प्रतियां, सैनिकों की वर्दियां व अन्य कई दुर्लभ वस्तुएं मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने संग्राहलय में लगी चित्र दीर्घा को काफी देर तक निहारा।

उत्तराखंड चुनाव 2022: पुलिस अधिकारियों की पदोन्नति के बाद, दस आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला

उत्तराखंड  में चुनाव से पहले दस आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी एवं पीएसी डा. पीवीके प्रसाद को अपर पुलिस महानिदेशक पीएसी के साथ ही निदेशक अभियोजन बनाया गया है।

अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम, दूरसंचार व निदेशक सतर्कता अमित कुमार सिन्हा से पुलिस महानिरीक्षक पी एंड एम व दूरसंचार का प्रभार हटाते हुए उन्हें अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस दूरसंचार व सीसीटीएनएस बनाया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों ने मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सीएम ने कहा कि नए वर्ष पर सभी अधिकारियों की नई ऊर्जा के साथ प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर होगा।

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु की अगुवाई में आईएएस अधिकारियों से सीएम से भेंट की। जबकि पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के नेतृत्व में आईपीएस अफसरों से सीएम मुलाकात कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

यूपी चुनाव में आशा कार्यकर्ता आखिर क्यों हैं जरूरी? जिन्हें 10 हजार मानदेय देने का वादा कर रही हैं कांग्रेस

अगले साल उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक दलों की तरफ से कई लुभावने वादे हो रहे हैं। कांग्रेस ने भी यूपी में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

 इस दौरान मिलने आईं आशा कार्यकर्ताओं से उन्होंने बड़ा वादा किया। कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो आशा कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह दस हजार रुपया मानदेय दिया जाएगा। इसके अलावा अलग-अलग कामों के लिए मिलने वाला इन्सेंटिव भी बढ़ा दिया जाएगा।

अब अलग-अलग मदों में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को मिलाकर एक आशा कार्यकर्ता को करीब छह हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। वहीं, प्रियंका गांधी के चुनावी वादों के अनुसार आशा कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह दस हजार रुपये मानदेय दिए जाएंगे, जबकि अलग-अलग मदों में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को भी दोगुना कर दिया जाएगा।

इनमें 1.56 लाख से अधिक आशा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात हैं, जबकि 60 हजार से अधिक शहरी क्षेत्रों में हैं। इनके परिवार के सदस्यों को भी इसमें शामिल कर लें तो यह संख्या करीब पांच लाख हो जाएगी।

इंटरनेट से वीआईओपी कॉल कर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को कर रहे थे ब्लैकमेल, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को ब्लैकमेल करने के मामले में आरोपियों ने दो करोड़ रुपये ऐंठने के लिए बहुत ही सूझबूझ से काम लिया था, मगर पुलिस के सामने उनकी चाल नहीं चली।

ये मंत्री को इंटरनेट से वीआईओपी कॉल करते थे। हर कॉल पर अलग मोबाइल नंबर फ्लैश होता था। नार्थ एवेन्यू थाना पुलिस दो आरोपियों के आवाज के नमूने लेगी। नई दिल्ली जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरोह के मास्टरमाइंड कबीर गूगल पर ऐसे नंबर सर्च करता था जो सक्रिय (बंद हो गए थे) नहीं थे।

ये कार को नोएडा के सेक्टर-15 के पार्क में ले जाते थे और कार में बैठ कर फोन करते थे। नई दिल्ली जिले के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पुलिस अमित व निशांत के आवाज के नमूने लेगी।केंद्रीय मंत्री को धमकी भरे सबसे ज्यादा करीब 80 फीसदी कॉल अमित ने किए थे। बाकी कॉल निशांत व प्रभात ने की है। प्रभात अभी फरार हैं। पुलिस का मानना है कि इससे आरोपियों के खिलाफ सबूत मिल पाएंगे।

ओमिक्रोन के खतरे के बीच दिल्ली में इतने लोग हुए फुली वैक्सीनेटेड, लेकिन फिर भी बढ़ा संक्रमण का आकड़ा

दिल्ली में कोरोना संक्रमण और ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली तो ओमिक्रोन संक्रमित राज्यों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है. यहां ओमिक्रोन के अब तक 351 मामले सामने आ चुके हैं.  इनमें से 57 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में राजधानी में 1 हजार 796 नए कोविड -19 मामले सामने आए हैं.

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण और नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामलों में हर दिन इजाफा हो रहा है. इसे देखते हुए सरकार तेजी से वैक्सीनेशन कार्यक्रम को संचालित कर रही है.

  • कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा – 2 करोड़ 63 लाख 68 हजार 749
  • पहली डोज लेने वालों की संख्या- 1 करोड़ 52 लाख 24 हजार 56
  • दोनों डोज ले चुके लोगों की संख्या- 1 करोड़ 11 लाख 44 हजार 693

बता दें कि देश ने वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की. देश में अब तक 145 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक दे दी गई हैं. ये जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने खुद दी.