Friday , November 22 2024

देश

उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए आई राहत की खबर, PM Kisan Yojana की 10वीं किश्त हुई जारी

एक साल से भी अधिक समय तक विरोध प्रदर्शन करने के बाद उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए राहत की खबर आई है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए साल के पहले दिन यानी आज 1 जनवरी 2022 को प्रधानमंत्री किसान योजना की अगली किश्त जारी कर दी है.

इसकी जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से दी थी. इस ट्वीट में उन्होंने कहा था कि, “नव वर्ष, 2022 का पहला दिन देश के अन्नदाताओं को समर्पित रहेगा.  इसके तहत 20 हजार करोड़ रु की राशि के ट्रांसफर से 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को लाभ होगा.”

देश में 10.07 करोड़ परिवार खेती पर निर्भर हैं. यह संख्या देश के कुल परिवारों का 48 फीसदी है. देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में कृषि क्षेत्र की हिस्सेदारी 14 फीसदी से ज्यादा है. वहीं नाबार्ड के मुताबिक उत्तर प्रदेश में किसानों की संख्या दो करोड़ तीस लाख से अधिक है.

साल में 6 हजार रुपये, तीन किश्तों में किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर किया जाता है. यह राशि किसानों को खेती में मदद करने के लिए दी जाती है. केंद्र सरकार ने यह बड़ा कदम इसलिए उठाया है, ताकि किसान कर्जमुक्त हो सकें.

यूपी चुनाव 2022: सूबे की जनता को 300 यूनिट तक मुफ्त मिलेगी बिजली, अखिलेश यादव ने किया बड़ा एलान

देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अब दो महीने से भी कम का वक्त बचा है.इसी क्रम में आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने एलान किया है कि सरकार बनने पर सूबे की जनता को 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी.

समाजवादी पार्टी ने ट्विटर पर लिखा, ”घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली समाजवादी सरकार में मुफ्त मिलेगी.” इसके अलावा पार्टी की ओर से यह एलान भी किया गया है कि किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली मिलेगी.”

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ”नव वर्ष की हार्दिक बधाई व शुभकामना! अब 22 में ‘न्यू यूपी’ में नयी रोशनी से नया साल होगा. 300 यूनिट घरेलू बिजली फ़्री व सिंचाई बिल माफ़ होगा. नव वर्ष सबको अमन-चैन, ख़ुशहाली दे. सपा सरकार आयेगी और 300 यूनिट फ़्री घरेलू बिजली और सिंचाई की बिजली मुफ़्त दिलवाएगी.’

 

 

मंत्रियों और विधायकों के कोरोना संक्रमित होने के बाद महाराष्ट्र सरकार हुई अलर्ट, प्रतिबंध लगाए जाने की संभावना बढ़ी

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को कहा कि राज्य में अब तक 10 से अधिक मंत्री और कम से कम 20 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा चुके हैं और यदि कोविड-19 के नए मामले बढ़ते रहे तो कड़े प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं.

उन्होंने कोरेगांव-भीमा युद्ध की 204वीं वर्षगांठ के अवसर पर पेरने गांव में जयस्तंभ स्मारक का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ”हमने विधानसभा सत्र को हाल में छोटा कर दिया. अभी तक 10 मंत्री और 20 से अधिक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. हर कोई नववर्ष, जन्मदिन और अन्य समारोहों में भाग लेना चाहता है.”

उन्होंने कहा, ”यदि मरीजों की संख्या बढ़ती रही, तो कड़े प्रतिबंध लागू किए जाएंगे. कड़े प्रतिबंधों से बचने के लिए हर व्यक्ति को नियमों का पालन करना चाहिए.”

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में पिछले 12 दिन से लगातार वृद्धि हो रही है.  नए मामलों में 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. नए मामलों के सामने आने के साथ मुंबई में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,85,110 हो गई है.

उत्तर प्रदेश के बाद अब इस राज्य के सीएम ने की निशुल्क टैबलेट योजना की शुरुआत, 2.75 लाख छात्रों को मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के 2.75 लाख छात्रों को निशुल्क टैबलेट योजना की आज जीजीआईसी राजपुर रोड में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम से शुरूआत कर दी। सभी विधानसभा क्षेत्रों के विद्यालयों में यह कार्यक्रम टीवी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया।

10 वीं और 12 वीं के छात्र-छात्राएं इससे अपनी मनपसंद के टैबलेट खरीद सकेंगे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को सांकेतिक रूप से यह टैबलेट दिए गए। इसके अलावा उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओं को भी टैबलेट के लिए डीबीटी के माध्यम से पैसा दिया जाएगा।
नए साल में 27 हजार विद्यार्थियों को टैबलेट का तोहफा वहीं नए साल में पहले ही दिन जनपद के राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले करीब पांच हजार विद्यार्थियों को टैबलेट का तोहफा मिला है। इसके लिए शनिवार को उनके खातों में पैसा पहुंच जाएगा। देहरादून से होने वाला यह कार्यक्रम हर विधानसभा के एक-एक स्कूल में टीवी स्क्रीन के माध्यम से स्कूलों में भी बच्चों को दिखाया गया।

इसमें कक्षा दस के 3348 और इंटरमीडिएट के 1633 विद्यार्थी शामिल हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ. विद्या शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि स्कूलों के प्रधानाचार्यों को टैबलेट खरीद की मॉनिटरिंग करने की जिम्मेदारी दी गई है। इसके लिए प्रत्येक लाभार्थी के खाते में पैैसा पहुंचने पर टैबलेट खरीदकर रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है।

दिल्ली- सपा प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव का बड़ा बयान

दिल्ली- सपा प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव का बयान

हमारा बीजेपी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी- रामगोपाल

चुनाव में BJP को लोग ठिकाने लगा देंगे- रामगोपाल

पल-पल की खबर जनता जान रही है- रामगोपाल

जनता को पता है अखिलेश आने वाले हैं- रामगोपाल

योगी जी की विदाई तय है- रामगोपाल यादव

Ludhiana Blast Case: केस की जाँच के लिए NIA जल्द आरोपी जसविंदर सिंह मुल्तानी से पूछताछ करने जाएगी जर्मनी

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए  को सौंप दी है. एनआईए लुधियाना ब्लास्ट केस के आरोपी जसविंदर सिंह मुल्तानी से पूछताछ करने के लिए जर्मनी जाएगी. हाल ही में जर्मनी  की पुलिस ने जसविंदर सिंह मुल्तानी को हिरासत में लिया था, हालांकि बाद में कोर्ट ने उसे राहत दे दी थी.

बता दें कि लुधियाना ब्लास्ट केस का आरोपी जसविंदर सिंह मुल्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का सदस्य है. एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि जसविंदर सिंह मुल्तानी को भारत लाने की कोशिश की जाएगी. इससे पहले एजेंसी जसविंदर सिंह मुल्तानी और अन्य लोगों के खिलाफ यूएपीए और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करेगी.

उन्होंने आगे कहा कि आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी को हिरासत में लेकर जर्मनी की पुलिस पूछताछ कर चुकी है. एफआईआर दर्ज करने के बाद एनआईए की टीम जर्मनी जाएगी और उससे पूछताछ करेगी. एनआईए के पास लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के पीछे जसविंदर सिंह मुल्तानी का हाथ होने के काफी सबूत हैं. वो देश में और हमले करने की प्लानिंग कर रहा था.

DGP SK Singhal के लड़कियों वाले ब्यान पर बोले CM नीतीश-“जिसकी जहां मर्जी हो वहां शादी करें…”

समाज सुधार अभियान के तहत समस्तीपुर पहुंचे बिहार के डीजीपी एसके सिंघल के लड़कियों पर दिए गए बयान पर विवाद जारी है. विपक्ष के नेता तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में सफाई दी है. सीएम ने कहा, ” जिसकी जहां मर्जी हो वहां शादी करें, जिससे मर्जी उससे करें, उसमें कहां कोई दिक्कत है. ये तो सबकी आजादी है ”

समाज सुधार अभियान के दौरान समस्तीपुर पहुंचे डीजीपी एसके सिंघल ने कहा था कि मां-बाप की अनुमति के बिना कुछ बेटियां घर से निकल जाती हैं, इसके दुखद परिणाम आते हैं. साथ ही डीजीपी ने ये भी कहा था कि अगर आपके बेटे-बेटी स्कूल जाते हैं तो वहां आप पूरी नजर रखें.

एसके सिंघल ने कहा कि एक और समस्या सामने आ रही है वो ये है कि कई बेटियां हैं, जो शादी के लिए बिना मां-बाप की अनुमति के घर से निकल जाती हैं. इसके दुखद परिणाम निकलते हैं. इनमें से कई की तो हत्या हो जाती है.

अभिभावकों को देखना होगा तभी उनके बेटे-बेटी सही रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि अपराध के जो नए आयाम देखे जा रहे हैं, उसमें कम उम्र के लड़के पकड़े जा रहे हैं.

उत्तराखंड: साल 2021 के आखरी दिन संपन्न हुई बीजेपी की कैबिनेट बैठक, 26 मामले किये गए प्रस्तुत

उत्तराखंड भाजपा सरकार की इस साल की आखिरी कैबिनेट बैठक आज शुक्रवार को राज्य सचिवालय में संपन्न हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 26 मामले प्रस्तुत किए गए।

पीआरडी के मामले में सीएम अधिकृतअस्पतालों में ओपीडी शुल्क नहीं बढ़ेगा, सरकारी अस्पतालों में ओपीडी की पर्ची पर सालाना 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी नहीं होगी।
 नगर निकायों की सीमा विस्तार के बाद विस्तारित क्षेत्र में कमर्शियल टैक्स के संबंध में सीएम को अधिकृत किया नरेंद्रनगर में विधि संस्थान खोलने के लिए कैबिनेट की मंजूरी
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना में अब पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जायेगा हर जिले में डिस्ट्रिक टूरिज़्म कमिटी बनाने का निर्णय लिया है
नए महाविद्यालय में शिक्षकों के खाली पदों पर प्रधानचार्य 35000 रुपए प्रति माह पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती कर सकेंगे।हड़ताल पर रहे मनरेगा कर्मचारियों को हड़ताल अवधि का वेतन मिलेगा। छुट्टियां होंगी एडजस्ट

UP Election 2022: चुनाव से पहले आज शतरुद्र प्रकाश ने सपा छोड़ ग्रहण की BJP की सदस्यता

समाजवादी पार्टी के विधान पार्षद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शतरुद्र प्रकाश ने शुक्रवार को अपने समर्थकों समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली.

बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रकाश को बीजेपी की सदस्यता दिलाई और पटका पहनाकर और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.

बीजेपी में शामिल होने के मौके पर प्रकाश ने कहा, ”हम लोग 1963 से आज तक गैर कांग्रेसवाद की राजनीति से जुड़े रहे और राजनारायण जी के साथ सक्रिय रहे. मुझे यह कहते हुए अफसोस है कि सोशलिस्ट आंदोलन सिकुड़ गया और बीजेपी की गैर कांग्रेसवाद की राजनीति आगे बढ़ी.”

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की छात्र राजनीति से उभरे प्रकाश 1974 में पहली बार वाराणसी के कैंट क्षेत्र से विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए और फ‍िर इसी क्षेत्र से 1977 में जनता पार्टी, 1985 में लोकदल और 1989 में जनता दल से विधानसभा सदस्य चुने गये. मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में बनी उत्तर प्रदेश सरकार में प्रकाश कैबिनेट मंत्री भी रहे.

बीते दिनों विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को विश्वनाथ धाम मंदिर परिसर को विशाल और सुंदर बनाने के लिए बधाई दी थी.

 

एक बार फिर किसान आंदोलन की होगी शुरुआत, किसानों ने शुरू की दिल्ली कूच करने की तैयारी

नोएडा प्राधिकरण  के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन सोमवार से और तेज होने जा रहा है।किसानों और प्राधिकरण के बीच दो दिन तक चली वार्ता के बाद भी मांगों को लेकर सहमति नहीं बन सकी।

किसानों का कहना है कि प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा। बड़ी संख्या में नोएडा के किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली कूच करेंगे और उससे पहले शुक्रवार को भी किसान वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के आवास पर प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। दरअसल, किसानों और प्राधिकरण अधिकारियों के बीच बुधवार देर रात तक और गुरुवार को कई बार वार्ता हुई। हालांकि, वार्ता सफल नहीं हो सकी।

भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर पहलवान ने कहा कि वार्ता में जो चीजें तय की गई थीं, वे लिखित में नहीं आईं, क्योंकि अधिकारी हमारी मांगों को लेकर गंभीर नहीं हैं।

गौरतलब है कि बीते एक सितंबर से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ चल रहे 81 गांवों के किसानों के आंदोलन के समाप्त होने की चर्चा गुरुवार दिनभर चलती रही।  मगर इस पत्र को लेकर किसानों और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों में विवाद बढ़ गया। प्राधिकरण की वादाखिलाफी को स्वीकार नहीं किया जाएगा।