Friday , October 18 2024

देश

आज गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में माथा टेकने जाएंगे सीएम चन्नी, सिद्धू को नहीं मिली इजाजत

पंजाब कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं है। गुरु पर्व पर करतारपुर कॉरिडोर खुलने का स्वागत तो सभी ने एक सुर में हर्ष जताकर किया लेकिन गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब में माथा टेकने जाने के मामले में फिर टकराव की बात सामने आ गई।

सीएम चरणजीत चन्नी गुरुवार को अपनी कैबिनेट के साथ करतारपुर साहिब माथा टेकने जाएंगे लेकिन पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू को आधिकारिक तौर पर इस जत्थे का हिस्सा नहीं होने की जानकारी दी गई है।

श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर से सड़क के रास्ते जाने वाले पहले जत्थे के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के साथ भाजपा नेताओं का जत्था गुरुवार सुबह पाकिस्तान रवाना होगा।

जत्थे में सुखवंत सिंह धनौला, जसविंदर सिंह ढिल्लों, एसएस चन्नी, हरजीत सिंह ग्रेवाल, बिक्रमजीत सिंह चीमा, राजिंदर मोहन सिंह छीना, जीवन गुप्ता, डॉ. सुभाष शर्मा, तीक्ष्ण सूद, शिवबीर सिंह राजन, मंजीत सिंह राय व केडी भंडारी शामिल होंगे। आप नेताओं ने बताया कि वह गुरु पर्व के मौके पर पंजाब की तरक्की, खुशहाली की प्रार्थना करेंगे।

सिडनी डायलॉग में बोले पीएम मोदी-“डिजिटल लीडर के रूप में भारत आगे बढ़ने को तैयार”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सिडनी संवाद में भारत के ‘प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति’ विषय पर अपना संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के लोगों के लिए बड़े सम्मान की बात है कि आपने मुझे सिडनी डायलॉग के संबोधन के लिए आमंत्रित किया।

 उन्होंने आगे कहा कि दुनिया बदलाव के बड़े दौर से गुजर रही है, इसलिए चुनौती को अवसर के रूप में लेकर बढ़ना ही होगा। बता दें कि सिडनी संवाद 17 से 19 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटल युग हमारे चारों ओर सब कुछ बदल रहा है। इसने राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज को फिर से परिभाषित किया है। यह संप्रभुता, शासन, नैतिकता, क़ानून, अधिकारों और सुरक्षा पर नए सवाल उठा रहा है।लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत खुलापन है। हमें वेस्टर्न इंटरेस्ट के स्वार्थों को इसका दुरुपयोग नहीं करने देना चाहिए।

पीएम मोदी ने कहा कि एक लोकतंत्र और डिजिटल लीडर के रूप में भारत अपनी साझा समृद्धि और सुरक्षा मे भागीदारों के साथ काम करने के लिए तैयार है। भारत की डिजिटल क्रांति लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और अर्थव्यवस्था के पैमाने में निहित है।

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी आज करेंगे CM योगी से मुलाकात, परिसंपत्तियों के मसले पर होगी चर्चा

लखनऊ दो दिवसीय दौरे पर गए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लखनऊ में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुरुवार को शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को करीब ढाई से तीन माह का समय शेष रह गया है। लेकिन उत्तरप्रदेश से परिसंपत्तियों के कई मसलों पर सहमति से आगे बात नहीं बढ़ पाई है।  यह संयोग ही है कि उत्तरप्रदेश की कमान योगी आदित्यनाथ के हाथों में है, जो उत्तराखंड मूल के हैं।
इन लंबित मसलों पर होगा मंथन – हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर और चंपावत में 379 हेक्टेयर भूमि उत्तराखंड को हस्तांतरित होनी है
– हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व चंपावत में 351 आवासीय भवन यूपी से मिलने हैं
– उत्तराखंड पर्यटन विभाग को पुरानी ऊपरी गंग नहर में वाटर स्पोर्ट्स की सशर्त मंजूरी दी जानी है
– केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार, उत्तराखंड वन विकास निगम को यूपी वन निगम में संचित व आधिक्य धनरासि 425.11 करोड़ में से 229.55 करोड़ की धनराशि उत्तराखंड मिलनी हैष वाहन भंडार की 2061 की धनराशि का भी भुगतान होना है
– यूपीसीएल को बिजली बिलों का 60 करोड़ का बकाया देना है

पंजाब भवन में CM चन्नी से किसान प्रतिनिधि ने की बातचीत, 17 मांगों पर बनी सहमति

अपनी मांगों को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को चंडीगढ़ में पंजाब भवन में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मिलने पहुंचा। वहीं बैठक से पहले पुलिस और किसानों के बीच कहासुनी हो गई।

सीएम से मिलने पहुंचे किसानों की मांगों में पूर्ण कर्ज माफी, 2017 में किए गए चुनावी वादे पूरे करने, पंजाब में धान की खरीद जारी रखने और डीएपी खाद के संकट को दूर करना समेत 18 मांगें शामिल है। सीएम से मुलाकात के बाद शाम 4 बजे किसान नेता किसान भवन में पत्रकार वार्ता करेंगे।

बैठक के बाद सीएम चरणजीत चन्नी ने कहा कि किसान संघ के प्रतिनिधियों के साथ एक सफल बैठक हुई। इस दौरान 18 बिंदुओं पर चर्चा हुई। हम 17 पर सहमत हुए हैं। कर्ज माफी की उनकी मांग पर चर्चा होगी।

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस पार्टी को लगा बड़ा झटका, गुलाम नबी आजाद से जुड़े पदाधिकारियों ने सौपा इस्तीफा

जम्मू-कश्मीर में महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद खेमे से जुड़े पदाधिकारियों ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है।

उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर पर कई तरह के आरोप लगाया है। त्यागपत्र में कहा गया है कि मीर की अध्यक्षता में कांग्रेस लगातार पिछड़ती जा रही है। इस्तीफा देने वालों में चार पूर्व मंत्री और तीन विधायक भी शामिल हैं।

महोबा स्थित अर्जुन बांध का इस दिन शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, CM योगी ने लिया तैयारियों का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के महोबा में अर्जुन सहायक परियोजना (अर्जुन बांध) का शुभारंभ करेंगे. इससे पहले आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां बांध का निरिक्षण किया साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए.

वहीं पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांध का मौका मुआयना किया. इस दौरान सीएम ने बांध के किनारों का रंग-रोगन कराने, मिट्टी और समतल कराने के निर्देश दिए. सीएम योगी ने काफी देर तक अर्जुन बांध पर समय गुजारा.

वहीं बांध के बारे में बताते हुए जलशक्ति मंत्री ने कहा कि नहर से पानी की बर्बादी रुकेगी और किसानों को सिंचाई के लिए काफी फायदा होगा. चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने कहा कि नहर के जरिए पूरे साल पीने के साथ सिंचाई का भी पानी भरपूर मात्रा में उपलब्ध होगा.

एक नए मिशन पर काम करने में लगा इंदौरा, प्रशासन ने तैयार किया ये बड़ा एक्शन प्लान

केंद्र की मोदी सरकार की स्वच्छता के पैमाने की कसौटी पर खरे उतरे देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौरा ने एक नए मिशन पर काम करना शुरू कर दिया है.  केंद्र सरकार ने देश के 10 शहरों को भिक्षुक मुक्त बनाने के लिए चुना है.

इंदौर में सांसद शंकर लालवानी, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल की मौजूदगी में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एक बैठक ली गई. बैठक में तय किया गया कि प्रशासन, पुलिस और नगर निगम इंदौर संयुक्त अभियान चलाकर शहर को भिक्षुक मुक्त बनाने के प्रयास शुरू करेगा.

बैठक में दो प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा की गई. चर्चा के मुताबिक ये सामने आया है शहर में भिक्षुकों की संख्या इसलिए बढ़ी है क्योंकि उनकी आड़ में माफिया अपने नापाक इरादों को अंजाम देकर मोटी रकम हासिल करते हैं.

बैठक में भिक्षुकों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया कि शहर को भिक्षुक मुक्त बनाने के लिए सबसे पहले भिक्षुक माफियाओं को खदेड़ना होगा ताकि भिक्षावृत्ति जैसी संवेदनशील बुराई से इंदौर को मुक्ति मिल सके.

नासा के लूनर रिकोनेसंस ऑर्बिटर के साथ टकराने से बचा चंद्रयान 2 का ऑर्बिटर, इसरो ने किया बड़ा खुलासा

भारत की स्पेस एजेंसी इसरो ने खुलासा किया है कि चंद्रयान 2 का ऑर्बिटर नासा के लूनर रिकोनेसंस ऑर्बिटर (LRO) के साथ टकराने से बाल बाल बचाया गया.

इस टकराव से ऑर्बिटर को बचाने के लिए इसरो ने कोलिशन अवॉइडेंस मनोवर यानी ध्रुवीय कक्षा में बदलाव किया. जब ये टकराव होने वाली थी तब दोनो ही देशों के ऑर्बिटर काफी नजदीक आ गए थे. इसरो ने पहली बार इतने नजदीक मनोवर परफॉर्म किया है.

अब दोबारा एक हफ्ते पहले ही इन दोनों के पास आने से इसरो और नासा दोनों की ओर से विश्लेषण में यह देखा गया अंतरिक्ष यान के बीच रेडियल अलगाव 100 मीटर से कम होगा और निकटतम दूरी उपरोक्त समय पर केवल 3 km होगी.  इस बार इनकी दूरी सबसे कम थी. ऐसे में यह चुनौती जरूर थी लेकिन इसरो ने इस टकराव से अपने ऑर्बिटर को बचा ही लिया.

इसरो के अनुसार दोनो चंद्रयान 2 ऑर्बिटर और नासा का LRO 20 अक्तूबर को सुबह 11.15 बजे चंद्रमा के उत्तरी ध्रुव के पास एक-दूसरे के बेहद करीब आने वाले थे. इस बड़ी चुनौती को रोकने के लिए इसरो ने मनोवर को अक्टूबर 18 को रात 8.22 बजे किया.

चित्रकूट में महिलाओं के बीच “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” संवाद के कार्यक्रम में प्रियंका गांधी ने लिया हिस्सा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को चित्रकूट में महिलाओं के बीच “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” संवाद के कार्यक्रम में भाग ले रही हैं. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देने का एलान कर प्रियंका गांधी ने बड़ा दांव खेला है.

टिकट के अलावा प्रियंका गांधी ने महिलाओं के लिए बड़े-बड़े वादे भी किए हैं जिनको लेकर अलग से घोषणापत्र तैयार किया जा रहा है. प्रियंका के इस मिशन को धार देने के लिए यूपी कांग्रेस ने अगले 100 दिनों का एक्शन प्लान तैयार किया है.

यूपी में महिला वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस का पूरा एक्शन प्लान एबीपी न्यूज के पास है. महा-जनसंपर्क अभियान चलाने के लिए साढ़े 7 हजार युवा महिलाओं की “लड़की हूँ, लड़ सकती हूँ” 150 प्रोफेशनल इस अभियान पर काम कर रहे हैं.

महिलाओं के लिए प्रियंका गांधी ने अलग से घोषणपत्र तैयार किया है. इनमें से बड़े एलान वो कर चुकी हैं. जैसे महिलाओं को 40 फीसदी टिकट, कॉलेज जाने वाली युवतियों के लिए मोबाइल-स्कूटी, गृहणियों को साल में तीन सिलिंडर मुफ्त, सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा.

भारतीय नौसेना की बढ़ेगी ताकत, मिसाइल विद्धवंसक पोत और कलवरी श्रेणी की पण्डुब्बी वेला होगी शामिल

भारतीय नौसेना अगले हफ्ते अपने बेड़े में एक गाइडेड मिसाइल विद्धवंसक पोत (डिस्ट्रॉयर) और एक कलवरी श्रेणी की पण्डुब्बी वेला को शामिल करेगी। यह पण्डुब्बी कलवरी श्रेणी की होगी।

हिंद महासागर के क्षेत्र में चीन की बढ़ती पकड़ और बदलते सुरक्षा वातावरण को देखते हुए यह कदम भारतीय नौसेना के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। इन मिसाइल विद्धवंसक और पण्डुब्बी के शामिल होना नौसेना को इस क्षेत्र में काफी बढ़त देगा।

मिसाइल विद्धवंसक और पण्डुब्बी वेला दोनों को ही नौसेना के बेड़े में शामिल करने का कार्य मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में होगा। दोनों का ही निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में हुआ है। कलवरी श्रेणी की पण्डुब्बी वेला अपनी श्रेणी की चौथी पण्डुब्बी है।

भारतीय नौसेना के वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ वाइस एडमिरल सतीश नामदेव घोड़मारे ने बताया कि गाइडेड मिसाइल विद्धवंसक विशाखापत्तनम 21 नवंबर 2021 को नौसेना के बेड़े में शामिल हो जाएगा।

इनमें एल एंड टी द्वारा निर्मित टॉरपीडो, ब्रह्मोस एयरोस्पेस द्वारा सतह पर मार करने वाली मिसाइल और भारत इलेक्ट्रॉनिक द्वारा निर्मित मध्यम दूरी जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम शामिल है।