Friday , November 22 2024

देश

सपा MLC पर पड़े छापे को लेकर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी पहली प्रतिक्रिया, BJP पर कसा तंज़

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी के कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पंपी पर पड़े छापे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि सूचना थी कि समाजवादी लोगों पर छापे पड़ेंगे.

कन्नौज में अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोगों के ऊपर छापे पड़ रहे हैं और दिल्ली से जब भी भारतीय जनता पार्टी का यूपी में कार्यक्रम होता है लगता है कि अपने साथ में इन विभागों को भी बुलाते हैं.

इधर लगातार पिछले कई दिनों से पिछले महीने से यह सूचनाएं आ रही थी कि समाजवादियों के ऊपर छापे पड़ेंगे. कई बार अखबार में भी छोटी छोटी बड़ी बड़ी खबरों में पढ़ने को मिलता था कि समाजवादियों के वहां छापे पड़ेंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि इत्र कन्नौज की पहचान है, व्यापारी और किसान भी इससे जुड़े हैं. फ्रांस का ग्रास परफ्यूम कैपिटल है. ये कारोबार बड़ा है जो रोजगार देता है. सपा सरकार ने यहां पार्क बनाने की कोशिश की थी.

 

क्या डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक होगा कोरोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट, देश में दर्ज़ हुई दूसरी मौत

देश में शुक्रवार को 24 घंटे के अंदर कोरोना के 16,746 नए मरीज सामने आए। वहीं ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।देर रात के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 198 मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले मुंबई में 190 ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमित व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। कोरोना के इस नए वैरिएंट से देश में यह दूसरी मौत है। इससे पहले महाराष्ट्र में नाइजीरिया से लौटे व्यक्ति की भी मौत हुई थी, वह भी ओमिक्रॉन संक्रमित था।
नाइट कर्फ्यू पुदुचेरी में ओमिक्रॉन व कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रात 11 बजे से शाम पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। यह प्रतिबंध 31 जनवरी 2022 तक लागू रहेगा।

मिजोरम में 9.69% संक्रमण दर मिजोरम में भी कोरोना के मामलों में वृद्धि हो रही है। यहां पर संक्रमण दर 9.69 प्रतिशत पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 243 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल सक्रिय संक्रमित 1,658 हो गए।
देश में सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82,402 पहुंच गई है तो दूसरी तरफ ओमिक्रॉन से भी लोग तेजी से संक्रमित हो रहे हैं। इस बीच महाराष्ट्र में शादी समारोह में होने वाली भीड़ पर प्रतिबंध लगाया गया है। अब सिर्फ 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। 

विधानसभा चुनाव के प्रचार को छोड़ विदेश यात्रा पर गए राहुल गांधी, मोगा में होने वाली चुनावी रैली हुई रद्द

अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें से एक राज्य पंजाब भी है, जहां अभी कांग्रेस की सरकार है। बीते दिनों राज्य में अंदरूनी कलह का भीषण दौर देखने के बाद अब कांग्रेस की कोशिश यहां सत्ता बचाने की है।

लेकिन, राहुल गांधी एक ‘संक्षिप्त’ विदेश यात्रा पर चले गए हैं, जिसके चलते इस रैली को रद्द कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की इस यात्रा को निजी बताया है और इसे लेकर लगाई जा रही अटकलों को लेकर व्यर्थ की अफवाहें न फैलाने की नसीहत दी है।  राहुल गांधी इटली गए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा और मीडिया में उसके मित्रों को अनावश्यक अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी के विदेश दौरे पर जाने की वजह से फिलहाल मोगा में तीन जनवरी को होने वाली रैली को स्थगित कर दिया गया है।

उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार होगा जीईपी का आकलन, बनेगा ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य

पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तराखंड में अब सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की तर्ज पर सकल पर्यावरणीय उत्पाद (जीईपी) का आकलन भी हो सकेगा। शासन की ओर से अब इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

अपर मुख्य सचिव, वन एवं पर्यावरण आनंद बर्द्धन की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार जीडीपी एक विशिष्ट समयावधि में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं के कुल बाजार मूल्य का आकलन करता है।

यह जीडीपी की वास्तविक तस्वीर को प्रदर्शित नहीं करता। अब जीईपी का आकलन होने पर अर्थव्यवस्था और पर्यावरण के मध्य बेहतर सामंजस्य स्थापित होगा।

अधिसूचना के अनुसार उत्तराखंड उच्च पारिस्थितिक संवेदनशीलता वाला प्राकृतिक संसाधन समृद्ध राज्य है। इसके दृष्टिगत राज्य के विकास एजेंडे में पर्यावरणीय चिंता का निदान जरूरी है।

पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ.अनिल प्रकाश जोशी ने वर्ष 2010 में पहली बार जीईपी का मुद्दा उठाया था। राज्य में जीईपी लागू करने के लिए उन्होंने जनहित याचिका दायर कर हाईकोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया था। तत्कालीन प्रमुख सचिव वन आनंद वर्धन की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी, जिसने राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान को जीईपी का फार्मूला बनाने का जिम्मा सौंपा।

देश में दोगुनी रफ़्तार से हुई कोरोना के केस में वृद्धि, पिछले 24 घंटों में 13,154 मामले आए सामने

दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस पर डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि वैक्सीन की प्रभावशीलता के लिए कई कारक जिम्मेदार हैं।

स्वामीनाथन ने जोर देते हुए कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है, क्योंकि यह संक्रमण टीकाकरण और बिना टीकाकरण वाले दोनों लोगों में हो रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि टीके अभी भी प्रभावी साबित हो रहे हैं क्योंकि भले ही कई देशों में संख्या तेजी से बढ़ रही हो, लेकिन बीमारी की गंभीरता नए स्तर पर नहीं पहुंची है।

स्वामीनाथन ने एक ट्वीट में कहा कि उम्मीद के मुताबिक टी सेल इम्युनिटी ओमिक्रॉन के खिलाफ बेहतर होती है। यह हमें गंभीर बीमारी से बचाता है। यदि आपने अभी तक टीका नहीं लगाया तो कृपया टीका जल्द लगवाएं।

कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉ. सौम्या स्वामीनाथन कोविड-19 टीकाकरण को पूरी दुनिया में विस्तारित करने और मजबूती देने का आह्वान पहले ही कर चुकी हैं।

West Bengal में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सरकार हुई अलर्ट, नए साल पर बंद रहेगा दक्षिणेश्वर और बेलूर मठ

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण  का असर दिखने लगा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनदर दक्षिणेश्वर मंदिर में एक जनवरी को होने वाले कल्पतरू उत्सव के दिन आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

 साल के पहले दिन ही दक्षिणेश्वर में कल्पतरू उत्सव मनाया जाता है जिस कारण इस दिन काफी संख्या में लोगों की भीड़ घूमने और मंदिरों में उमड़ती है. सबसे अधिक दक्षिणेश्वर और बेलूड़ मठ जैसे स्थानों पर भीड़ होती है, लेकिन नये साल के पहले दिन बेलूड़ मठ इस बार बंद रहेगा.

बेलूर मठ की ओर से मठ के महासचिव सुबीरानंद महाराज के जारी बयान में बताया गया है कि 1 से 4 जनवरी तक मठ बंद रहेगा. 5 जनवरी से फिर नियमों के अनुसार, दर्शनार्थियों को प्रवेशाधिकार दिया जाएगा.

साल के पहले दिन 1 जनवरी को भक्तों और भक्तों के लिए भवतारिणी दक्षिणेश्वर मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. दक्षिणेश्वर काली मंदिर और देबत्तर अटेस्ट ट्रस्टी काउंसिल के सचिव कुशल चौधरी ने बताया कि अगर मां की पूजा विधि-विधान से होंगे, लेकिन मां को दर्शन नहीं करने दिया जाएगा. मंदिर प्रशासन के इस तरह के फैसले को जानकर श्रद्धालु निराश हैं.

उत्तराखंड चुनाव 2022 से पहले बोले CM धामी-“जो कभी धर्म की बात नहीं करते थे, वह धर्म की बात करने लगे हैं”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुछ काम वोटों के लिए नहीं बल्कि समाज और देश के लिए होते हैं। देवस्थानम प्रबंधन कानून पर मैंने तत्काल निर्णय नहीं लिया। वरिष्ठ नेता की अध्यक्षता में कमेटी बनाई।

धर्मांतरण विरोधी कानून और मजबूत करने की बात कही। हमारी कोशिश है कि उत्तराखंड की शांति और सौहार्य का स्वरूप नहीं बिगड़े। बाहर से जो लोग आ रहे हैं, उनका सत्यापन होना चाहिए। बहुत से लोग राज्य में बसें हैं, जिनका रिकार्ड खराब रहा है।

कहा कि इसका प्रभाव यह है कि जो कभी धर्म की बात नहीं करते थे, वह धर्म की बात करने लगे हैं। जो कर्म नहीं करते थे, अब उनको मजबूरी में कर्म करने पड़ रहे हैं। जो मंदिर नहीं जाते थे, वो मंदिर जा रहे हैं। कहा कि कुछ लोग नकली जनेऊ भी पहनने लगे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव में मिथक टूटेगा। भाजपा की सरकार बनेगी और पहली बार सीटों की संख्या साठ के पार होगी। आम आदमी पार्टी के बारे में मख्यमंत्री ने कहा कि उनका एजेंडा केवल चुनाव है।

‘ओमिक्रॉन’ वैरिएंट ने नए साल से पहले देश में दिखाया खौफनाक रूप, एक दिन में बढे 44 फीसदी मरीज

कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ ने अब देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से 781 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

238 ओमिक्रॉन मरीजों के साथ दिल्ली एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गई है जबकि 167 संक्रमितों के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है। वहीं 73 मामलों के साथ गुजरात तीसरे स्थान पर है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 86 दिनों के लिए दैनिक सकारात्मकता दर 0.79 फीसदी है .

ओमिक्रॉन वैरिएंट से हो रहे संक्रमण के कारण कोरोना मरीजों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,195 मामले सामने आए हैं जो कि मंगलवार के आंकड़े(6358) की तुलना में 44 फीसदी अधिक है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 47 नए मामले सामने आए हैं।

सिक्किम में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर बनी सड़क, राज्यपाल गंगा प्रसाद ने किया आधिकारिक उद्घाटन

सिक्किम में सोमगो झील और नाथूला बॉर्डर को राजधानी गंगटोक से जोड़ने वाली सड़क का नाम पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है। सड़क का आधिकारिक उद्घाटन राज्यपाल गंगा प्रसाद ने किया है।

नाथूला बॉर्डर को राजधानी गंगटोक से जोड़ने वाले पुराने रूट का नाम पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम पर रखा गया है। अधिकारियों ने कहा कि करीब 19.51 किलोमीटर लंबा रोड एक साल से यात्रियों के लिए चालू है.
उद्घाटन की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि राज्यपाल गंगा प्रसाद के साथ नरेंद्र मोदी मार्ग के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित रहा। इस सड़क का उद्घाटन कयोंगासला ग्राम पंचायत में किया गया है।
 चांगू लेक को जोड़ने वाले इस दूसरे सड़क का नाम पीएम नरेंद्र मोदी पर रखा गया है। 20 दिसंबर को इस नए मार्ग का नाम पीएम नरेंद्र मोदी पर रखे जाने का प्रस्ताव ग्राम सभा में रखा गया था। इसे सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने की बड़ी कार्रवाई, अनिल देशमुख की बढ़ी मुश्किलें

प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर कर दिया है।

जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए यहां एक विशेष अदालत के समक्ष 7,000 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया, जिसमें देशमुख के बेटों को भी आरोपी बनाया गया है।
ईडी ने इससे पहले देशमुख के निजी सचिव (अतिरिक्त कलेक्टर स्तर के अधिकारी) संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे समेत 14 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।

ईडी के आरोप के तहत राज्य के गृह मंत्री के रूप में सेवा करते हुए, देशमुख ने कथित तौर पर अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के माध्यम से 4.70 करोड़ रुपये एकत्र किए। मुंबई में विभिन्न बारों से भी करोड़ों रुपये एकत्र किए।