Friday , November 22 2024

देश

कांग्रेस पार्टी ने आज मनाया अपना 137वां स्थापना दिवस, सोनिया गांधी ने कहा-“देश का आम नागरिक असुरक्षित…”

कांग्रेस पार्टी मंगलवार को अपना 137वां स्थापना दिवस मना रही है.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यालय में ध्वजारोहण कर आरोप लगाया कि देश का आम नागरिक असुरक्षित और भयभीत महसूस कर रहा है

कांग्रेस की स्थापना किन परिस्थितियों में हुई, यह बताने की जरूरत नहीं है. आजादी के आंदोलन में कांग्रेस और उसके तमाम नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, संघर्ष किया, जेलों में कठोर यातनाएं झेली और बहुत से देश भक्तों ने अपने प्राणों तक का बलिदान दिया, तब जाकर कहीं हमें आजादी मिली.

उन्होंने कहा कि आज इतिहास को झुठलाया जा रहा है. हमारी विरासत गंगा-जमुना संस्कृति को मिटाने की नापाक कोशिश हो रही है. देश का आम नागरिक असुरक्षित और भयभीत महसूस कर रहा है.

कांग्रेस स्थापना दिवस पर दिल्ली स्थित पार्टी के मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस मौके पर सोनिया गांधी व राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे.गौरतलब है कि कांग्रेस की स्थापना साल 1885 में 28 दिसंबर को की गई थी.

सिद्धू के ‘पुलिसवाले की पैंट गीली’ वाले बयान पर बढ़ा विवाद, चंडीगढ़ के एक पुलिस अधिकारी ने भेजा मानहानि का नोटिस

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पास रिवाल्वर रखते हैं.  उनसे इससे संबंधित सवाल पूछा गया था तो उन्होंने खुद रिवाल्वर और राइफल रखने की वजह का खुलासा किया था.

मुख्यमंत्री योगी ने साल 2014 के लोक सभा चुनाव में अपने एफिडेविट में भी रिवाल्वर रखने की जानकारी दी थी. उन्होंने एफिडेविट में ये भी बताया था कि उनके पास जो रिवाल्वर है उसकी कीमत 1 लाख रुपये और राइफल 80 हजार रुपये की कीमत वाली हैं.

एक टीवी शो पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जब सवाल पूछा गया था कि आपके पास 80 हजार रुपए की राइफल क्यों है? तो इसके जवाब में सीएम ने कहा था- चूंकि हम सन्यासी है इसलिए हमारा शास्त्र और शस्त्र दोनों का ही प्रशिक्षण होता है.

उन्होंने उस दौरान कहा था कि, “एक माला जपने के लिए होता है और एक भाला चलाने के लिए भी होता है. दोनों को ही हम साथ लेकर चलते हैं, वो हमारे साथ है और रहेगा भी, हालांकि मैं कभी इसका इस्तेमाल नहीं करता हूं.”

टीम इंडिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने थामा बीजेपी का हाथ, दिल्ली में आज ग्रहण की बीजेपी की सदस्यता

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी दिनेश मोंगिया भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने दिल्ली में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. मोंगिया ने बीजेपी जॉइन करने के बाद कहा कि मैं बीजेपी के जरिए पंजाब के लोगों की सेवा करना चाहता हूं. बीजेपी के अलावा कोई भी पार्टी देश के विकास के लिए काम नहीं सकती है.

पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्व दिनेश मोंगिया के साथ-साथ कांग्रेस के मौजूदा विधायक फतह सिंह बाजवा भी बीजेपी में शामिल हुए. इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की भी मौजूदगी रहे.

जब एक दिन पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढींढसा ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद भाजपा और इन दोनों नेताओं के दलों के औपचारिक गठबंधन की घोषणा की गयी. पार्टी की पंजाब में पकड़ मजबूत हो रही है.

मोंगिया के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 51 वनडे पारियों में 1230 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक लगाए. उन्होंने बॉलिंग में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.

अब मर्सिडीज-मेबैक S-650 में सफर करते नजर आएंगे पीएम मोदी, जानिए इस कार की खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब मर्सिडीज-मेबैक S-650 में सफर करते नजर आएंगे. अब पीएम मोदी का यह बख्तरबंद वाहन उनके काफिले के हिस्से के रूप में शामिल किया गया है.

Mercedes-Maybach S650 Guard VR10 लेवल प्रोटेक्शन के साथ लेटेस्ट मॉडल है. यह अब तक का सबसे प्रोटेक्टिव वाहन है. पीएम के काफिले में अपग्रेडेशन को लेकर एसपीजी द्वारा तय किया जाता है.

इसे पहले की रेंज रोवर वोग और टोयोटा लैंड क्रूजर से अपग्रेड किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में इस कार को पहली बार हैदराबाद हाउस में देखा गया था. रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) जब भारत आए थे उस समय पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले में मेबैक एस 650 को देखा गया था.

यह 516 बीएचपी की पॉवर 900 एनएम का टॉर्क देता है. यह कार अधिकतम 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से दौड़ सकती है. कार की बॉडी खिड़कियां कठोर स्टील कोर बुलेट का सामना करने में सक्षम हैं. इसे ईआरवी रेटिंग भी मिली है यानी किसी भी धमाके के समय इस कार पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यहां तक कि कार में बैठा शख्स महज 2 मीटर की दूरी पर होने वाले 15 किलोग्राम तक के टीएनटी विस्फोट से भी सुरक्षित रह सकता है.

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 28 दिसंबर को आयोजित होगी कांग्रेस की ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ मैराथन

कांग्रेस की महिला मैराथन को पुलिस प्रशासन ने अब 28 दिसंबर को इकाना स्टेडियम में कराने को अनुमति दी है। इससे पहले कोविड और धारा 144 का हवाला देकर 26 दिसंबर को होने वाली मैराथन को निरस्त कर दिया था।

 कांग्रेस अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू के साथ कांग्रेसियों ने शनिवार रात पुलिस कमिश्नर के सप्रू मार्ग स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंच गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसको लेकर पुलिस से धक्का मुक्की भी हुई।

मैराथन दौड़ में प्रतिभागी छात्राओं की तादाद काफी उत्साहवर्धक है और अब और समय मिलने के बाद और अब दूने उत्साह के साथ लाखों की तादाद में लड़कियां मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन करा रही हैं।

प्रदेश सरकार महिलाओं की आवाज दबाने का कितना भी षड्यंत्र कर ले। यूपी कांग्रेस प्रभारी आदरणीय प्रियंका गांधी के नेतृत्व में महिला की बुलंद होने वाली आवाज अब निश्चित तौर पर प्रदेशभर की महिलाओं के सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम बनेंगी।

मध्य जोन महिला कांग्रेस अध्यक्ष ममता चौधरी को हाथ में चोट भी आई। समझाने पर कांग्रेसी नहीं माने तो पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। हालांकि रविवार को उन्हें भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में 28 दिसंबर को मैराथन कराने की अनुमति प्रदान कर दी गई।

नगालैंड: ग्रामीणों की मौत के मामले में 29 दिसंबर को घटनास्थल का मुआयना करेगा सेना का जांच दल

नगालैंड के ओटिंग में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में ग्रामीणों की मौत मामले में सेना का जांच दल 29 दिसंबर को घटनास्थल का मुआयना करेगा। पीआरओ रक्षा कोहिमा ने बताया कि घटना की पूरी जांच के लिए सेना का जांच दल 29 दिसंबर को ओटिंग गांव पहुंचेगा।

 पीआरओ रक्षा कोहिमा की ओर से यह अपील की गई है कि चार दिसंबर को हुई घटना से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना, वीडियो या अन्य कोई सामग्री अगर किसी के पास है तो वह जांच शुरू होने से पहले सेना को पहुंचा सकता है।
सेना ने कहा कि हम इस मामले की जांच के लिए राज्य सरकार की ओर से गठित किए गए विशेष जांच दल (एसआईटी) का पूरा सहयोग कर रहे हैं और जो भी जानकारियां मांगी जा रही हैं वह समय से साझा की जा रही हैं।जिले में चार दिसंबर को हुई इस घटना में 14 ग्रामीणों की मौत हो गई थी, वहीं एक सैनिक भी शहीद हो गया था।

यूपी चुनाव 2022: ब्राह्मण नेताओं ने की जे पी नड्डा से मुलाकात, जीत हासिल करने के लिए बनाई ये रणनीति

उत्तर प्रदेश  में भारतीय जनता पार्टी  के ब्राह्मण नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा से सोमवार को मुलाकात की. उत्तर प्रदेश से बीजेपी के एक दर्जन से अधिक ब्राह्मण नेताओं  ने समुदाय के सदस्यों तक पहुंचने की रणनीति बनाने के लिए राज्य में पार्टी के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर रविवार को एक बैठक की थी.

पार्टी ने समुदाय के ब्राह्मण सदस्यों तक पहुंचने के लिए एक समिति बनाई है, जिसके सदस्य राज्यसभा में बीजेपी  के मुख्य सचेतक शिव प्रताप शुक्ला, पार्टी नेता अभिजीत मिश्रा, पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं गुजरात से सांसद राम भाई मोकारिया और महेश शर्मा हैं.

केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा  समेत ब्राह्मण नेता राज्य के अपने-अपने क्षेत्रों में समुदाय के सदस्यों तक पहुंचेंगे. मिश्रा के बेटे को लखीमपुर खीरी हिंसा  में गिरफ्तार किया गया है.

पार्टी ने उत्तर प्रदेश बीजेपी के सभी बड़े ब्राह्मण नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित ब्राह्मणों से मुलाकात करने का जिम्मा सौंपा है. ये ब्राह्मण नेता समाज के सभी प्रतिष्ठित ब्राह्मणों से मुलाकाता में बीजेपी सरकारों के द्वारा ब्राह्मण वर्ग के लिए किए जा रहे कामों को बताएंगे.

Uttarakhand Election 2022: चुनाव से पहले इन नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन, बीजेपी को लगा तगड़ा झटका

जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं वैसे-वैसे कांग्रेस नेता अपने कुनबे को बढ़ाने में लगे हैं. कांग्रेस ने उधम सिंह नगर जिले में बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है.  सोमवार को सितारगंज से बीजेपी नेता सुरेश गंगवार और उनकी पत्नी रेनू गंगवार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

सुरेश गंगवार यशपाल आर्य के काफी बेहद करीबी माने जाते हैं और 2017 में यशपाल आर्य के साथ सुरेश भी बीजेपी में शामिल हुए थे. अब यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनके एक-एक समर्थक कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं.

बीजेपी का दामन छोड़कर उधम सिंह नगर के 24 जिला पंचायत सदस्य और कई ग्राम प्रधानों ने भी कांग्रेस का दामन थामा लिया है. उधम सिंह नगर में कुल 34 जिला पंचायत सदस्य हैं जिनमें से 24 ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

इन नेताओं को सदस्यता दिलाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी के प्रति जनता का मोह खत्म हो रहा है. लोगों का विश्वास कांग्रेस के साथ जुड़ रहा है. उसी कड़ी में आज सैकड़ों बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के साथ जुड़ने का फैसला किया है.

 

हिमाचल प्रदेश के मंडी को पीएम मोदी ने दी कई परियोजनाओं की सौगात व विपक्ष पर जमकर किया वार

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, विलंब की विचारधारा वालों ने, हिमाचल के लोगों को दशकों का इंतजार करवाया. इसी वजह से अटल टनल के काम में बरसों का विलंब हुआ. रेणुका जी परियोजना में भी तीन दशकों का विलंब हुआ.

पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में विकास के दो मॉडल हैं. हर देश में अलग-अलग विचारधाराएं होती हैं, लेकिन आज हमारे देश के लोग स्पष्ट तौर पर दो विचारधाराओं को देख रहे हैं. एक विचारधारा विलंब की है और दूसरी विकास की.

विलंब की विचारधारा वालों ने पहाड़ों पर रहने वाले लोगों की कभी परवाह नहीं की. हमने अटल टनल का काम पूरा करवाया. हमने चंडीगढ़ से मनाली और शिमला को जोड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण किया.

सोलर पावर से लेकर हाइड्रो पावर तक, पवन ऊर्जा से लेकर ग्रीन हाइड्रोजन तक, देश रिन्यूएबल एनर्जी के हर संसाधन को पूरी तरह इस्तेमाल करने के लिए लगातार काम कर रहा है.

उन्होंने कहा, भारत ने 2016 में ये लक्ष्य रखा था कि वो साल 2030 तक, अपनी इन्स्टॉल्ड इलेक्ट्रिस्टी कैपिसिटी का 40 प्रतिशत, नॉन फॉसिल एनर्जी सोर्सेज से पूरा करेगा, लेकिन भारत ने ये टारगेट इस साल नवंबर में ही हासिल कर लिया है.

ब्रेकिंग न्यूज़: राकेश टिकैत ने अभी अभी किया बड़ा एलान, एक बार फिर हो सकती हैं किसान आंदोलन की शुरुआत

भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि भारत सरकार ने सिर्फ तीन कृषि कानूनों को रद्द किया है. किसान संगठनों की अभी दूसरी मांगें पूरी नहीं हुई हैं.

उन्होंने कहा कि एमएसपी पर कमेटी बनाने की कोशिश जारी है,  सरकार का काम बहुत धीमा है. अगर ऐसा ही रहा तो किसी भी वक्त किसान आंदोलन दोबारा शुरू हो सकता है.

जयपुर में जाट समाज के प्रतिभा सम्मान में भाग लेने आये टिकैत ने संवाददाताओं द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर कहा, ”आचार संहिता लगने के बाद बतायेंगे हमे वहां पर क्या करना है.”

उन्होंने कहा , ”संयुक्त किसान मोर्चा कोई चुनाव नहीं लड़ रहा.” टिकैत ने कहा कि वह राजनीति में नहीं जायेंगे. उन्होंने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा पर कोई कार्रवाही नहीं होने पर भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मंत्री पर कार्रवाही की मांग को अनसुना किया जा रहा है.