Friday , October 18 2024

देश

पंजाब विधानसभा चुनाव में नजर आएंगी सोनू सूद की बहन मालविका सच्चर, प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया एलान

अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सच्चर पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी। यह एलान खुद अभिनेता सोनू सूद ने रविवार को मोगा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की। हालांकि वह किस पार्टी से चुनाव मैदान में उतरेंगी, इसका खुलासा अभी नहीं किया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनू सूद ने स्पष्ट किया कि वे राजनीति में नहीं उतरेंगे। सोनू सूद हाल ही में पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी मुलाकात कर चुके हैं।

सोनू सूद ने प्रेसवार्ता में कहा कि अभी मैं किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं होने जा रहा हूं। बहन का मन है तो वह मोगा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। हालांकि किस पार्टी से लड़ेंगी, यह तय नहीं हैं। समय आने पर इसका खुलासा कर दिया जाएगा।

सोनू सूद ने कहा कि नेता अपने घोषणा पत्र के साथ एक एग्रीमेंट भी करें। एग्रीमेंट के मुताबिक समय पर वादों को पूरा न करने पर इस्तीफा देने की व्यवस्था होनी चाहिए।

Akhilesh Yadav ने BJP पर किया जमकर हमला कहा-“इस सरकार ने न केवल प्रदेश को बर्बाद किया है, बल्कि…”

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार ने न केवल प्रदेश को बर्बाद किया है, बल्कि किसानों को भी कुचला है और महंगाई बढ़ाई है. यादव ने कहा कि ‘भाजपा ने ‘जैम’ भेजा तो हम उनके लिए ‘बटर’ भेज रहे हैं.’

शाह ने रविवार को अखिलेश यादव के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी एक जैम (जे ए एम पोर्टल) लाये हैं, ताकि भ्रष्टाचार विहीन खरीदी हो सके, उसमें ‘जे’ का मतलब है जनधन बैंक अकाउंट, ‘ए’ का मतलब है आधार कार्ड और ‘एम’ का मतलब है हर आदमी को मोबाइल.

शाह ने सपा पर व्यंग्य करते हुए कहा था, ”गुजरात में जब इस बारे में मैंने बोला तो सपा के एक नेता बोले, ‘हम भी जैम लाये हैं.’ मैंने पता कराया कि इनका जैम क्या है, तो पता चला समाजवादी जैम का मतलब है- ‘जे’ से जिन्ना, ‘ए’ से आजम खान और ‘एम’ से मुख्तार अंसारी. अब आप बताइये आपको भाजपा का जैम चाहिये या समाजवादी पार्टी का.”

 

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर के पहले हफ्ते में करेंगे भारत का दौरा, S-400 Missile पर होंगे कई फैसले

रूस ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम S-400 को भारत में पहुंचाना शुरू कर दिया है. ये सप्लाई योजना के मुताबिक हो रही है.

दुबई एयरशो से पहले फेडरल सर्विस फॉर मिलिट्री टेक्निकल कोऑपरेशन (FSMTC) के डायरेक्टर दिमित्री शुगेव ने स्पुतनिक को यह जानकारी दी.  भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अभी मिसाइल सिस्टम एस-400 की सप्लाई की पुष्टि नहीं की है.

FSMTC के डायरेक्टर दिमित्री शुगेव ने कहा, ‘भारत को एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम की सप्लाई शुरू हो चुकी है और समय पर पहुंचाई जा रही है.’ एस-400 पहले ही चीन और तुर्की में इस्तेमाल हो रही है. भारत ने 2018 में रूस से 5.2 अरब डॉलर में एस-400 की सप्लाई को लेकर एक डील की थी. यह भारतीय वायु सेना के रक्षा ग्रिड का मुख्य स्तंभ होगा.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिसंबर के पहले हफ्ते में भारत के दौरे पर आ सकते हैं. दोनों देशों के बीच सालाना शिखर सम्मेलन की संभावित तारीख 6 दिसंबर है. पुतिन के भारत दौरे पर कई समझौतों पर हस्ताक्षर हो सकते हैं.

विपक्ष नेताओं पर जमकर बरसे सीएम योगी कहा-“आज़ादी के बाद पिछली सरकारों के कालखंड…”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में आयोजित सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव समेत विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के जिन्ना वाले बयान पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जो लोग जिन्ना का समर्थन करते हैं वे तालिबान का समर्थन करते हैं.

सीएम योगी ने कहा, “आज़ादी के बाद पिछली सरकारों के कालखंड में कभी भी ऐसा कोई कार्य नहीं हुआ जो कहा जा सके कि भारत के गौरव को आगे बढ़ाता हो. जो लोग विभाजन की बात करते हैं वो एक प्रकार से प्रत्यक्ष रूप से तालिबानीकरण को समर्थन देने का कार्य करते हैं.”

लखनऊ में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “2014 के पहले आवास योजना का लाभ चेहरा देखकर मिलता था, सत्ताधारी दल के हैं तो मिलेगा. विधायक आपकी जाति का है तो मिलेगा नहीं तो नहीं मिलेगा. आज देश के अंदर 10 करोड़ लोगों को आवास मिल गए हैं.”

त्रिपुरा: पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 1.47 लाख लाभार्थियों को देंगे PMAY-G की पहली किस्त

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  आज रविवार को त्रिपुरा के लोगों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी, त्रिपुरा के 1.47 लाख से ज्यादा लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण की पहली किस्त जारी करेंगे।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक ‘प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण’ ) है। इस योजना का लक्ष्य बेघर लोगों को आवास प्रदान करना है। इसके योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को पक्के मकान बनाने के लिए 2,00,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है।

बता दें कि त्रिपुरा में प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप के बाद यहां की भू-जलवायु स्थिति को ध्यान में रखते हुए ‘कच्चा’ घर की परिभाषा बदल गई है। इसके तहत कच्चे घरों में रहने वाले बड़ी संख्या में लाभार्थियों को पक्के घर के निर्माण के लिए सहायता प्राप्त करने में सक्षम बनाया गया है।

बुलंदशहर के एक डिग्री कालेज में आज शामिल होंगी प्रियंका गांधी, जानें क्या है पूरा कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है. ऐसे में अब नेता जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. इसी कड़ी में आज प्रियंका गांधी बुलंदशहर के दौरे पर रहेंगी.

पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के मौके पर प्रियंका गांधी यहां जिला शहर ब्लॉक वार्ड अध्यक्षों नगर पंचायत अध्यक्षों के साथ संवाद करेंगी. वहीं कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका 30 नवंबर को मेरठ के दौरे पर रहेंगी.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, “देश के गृहमंत्री जी ‘गहने लादकर निकलने’वाला जुमला देते हैं, लेकिन ये तो उत्तर प्रदेश की महिलाओं को ही पता है कि उन्हें रोज किस तरह की चीजों से जूझना पड़ता है.”

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने जोर देकर कहा, “इसलिए ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ जरूरी है. ताकि राजनीति में व सुरक्षा से जुड़ी नीतियां बनाने में महिलाओं की भागीदारी बढ़े.”

उत्तराखंड में नए जिलों के गठन को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिया बड़ा बयान, कहा ये…

इन दिनों जिले की मांग को लेकर डीडीहाट और यमुनोत्री में लोग आंदोलन कर रहे हैं। रानीखेत और काशीपुर में भी जिला गठन की मांग उठ रही है, लेकिन पिथौरागढ़ में सीएम के बयान के बाद हाल फिलहाल इन जिलों के अस्तित्व में आने की संभावनाओं को झटका लगा है।

पिथौरागढ़ में पत्रकार वार्ता में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नए जिलों के गठन को लेकर पहले से आयोग बना है। आयोग की रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। आयोग की रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर विचार किया जाएगा। प्रदेश के सरकारी विभागों में 24 हजार पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया तेजी से चल रही है।

उन्होंने कहा कि शरदोत्सव के माध्यम से स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है। इगास पर्व पर अवकाश को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी लोक संस्कृति से जुड़ा है।

नैनीसैनी एयरपोर्ट से नियमित विमान सेवा के सवाल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नैनीसैनी से विमान सेवा शुरू करने के संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बातचीत हुई है।

छठे और सातवें चरण की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा को शिवपाल यादव की प्रसपा ने किया स्थगित

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भावनाओं के भंवर में फंसते दिख रहे हैं। यही वजह है कि उन्होंने पार्टी की छठे और सातवें चरण की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा स्थगित कर दी है।

साथ ही विभिन्न दलों से मिल रहे ऑफर को भी दरकिनार कर दिया है। उनकी नजर अब पूरी तरह सपा पर केंद्रित है। उन्होंने गठबंधन या विलय का फैसला सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पर छोड़ दिया है।

सैफई परिवार में दखल रखने वालों का कहना है कि मुलायम सिंह की सेहत का हवाला देकर परिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने दोनों से बात की है। ऐसे में शिवपाल यह कतई नहीं चाहते कि अखिलेश के मुख्यमंत्री बनने की राह में वे रोड़ा बनें।

 वे सपा से गठबंधन के लिए हमेशा तैयार रहे, लेकिन सम्मान की दुहाई देकर कई बार तल्ख भी हुए। यात्रा की शुरुआत में उन्होंने धर्म-अधर्म का जिक्र करते हुए कहा था कि अब रण होगा।

गोरखपुर एयरपोर्ट पर गरजे अखिलेश यादव कहा-“गोरखपुर में विकास नहीं हुआ, यहां नाव का विकास हुआ”

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शनिवार को गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरे। यहां पार्टी के पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की जेब काटकर अमीरों की तिजोरी भर रही है।

जो लोग मंहगाई को कम करने की बात कहते थे, उन्होंने मंहगाई बढ़ाई है। गोरखपुर में विकास नहीं हुआ, यहां नाव का विकास हुआ। पूरा शहर बरसात के पानी से भरा हुआ था।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता विकास देखने का इंतजार कर रही है। मैं यहां राज्य के विकास की अपील करने आया हूं। भाजपा को 2024 की चिंता नहीं बल्कि 2022 में लोगों के सवालों का जवाब देना चाहिए।

राष्ट्रीय अध्यक्ष के इंतजार में सपा कार्यकर्ता और नेता सुबह से ही एयरपोर्ट और आसपास जमा हो गए थे। दोपहर लगभग 12:00 बजे अखिलेश यादव का चार्टर प्लेन गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड किया।

पराली जलाने की घटना को लेकर केजरीवाल सरकार ने जताई चिंता कहा,”पंजाब हरियाणा में…”

केजरीवाल सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एक बार फिर पराली जलाने की घटना को लेकर चिंता जताई है.उन्होंने दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के लिए पराली जलाने की घटना को मुख्य रूप से जिम्मेदार माना है.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दावा किया कि 50 हजार से ज्यादा जगहों पर पराली जलाई गई है. इसी वजह से दिल्ली का प्रदूषण स्तर काफी खराब हो गया. उन्होंने कहा कि प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार तेजी के साथ काम कर रही है.

इसके साथ ही दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार ने पता नहीं क्यों चुप्पी साध रखी है ये हमारी समझ के परे है. हमने फिर से पत्र भेजा है.

बीजेपी के सोशल मीडिया सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने प्रदूषण के केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि यमुना का पानी आज जहरीला हो गया है.