Friday , November 22 2024

देश

3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को लगना शुरू होगा कोरोना का टीका, डॉक्टर और एक्सपर्ट्स ने किया पीएम के फैसले का स्वागत

कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 साल से अधिक उम्र के किशोरों के लिए भी वैक्सीन लगाए जाने का ऐलान कर दिया है. 3 जनवरी से 15 से 18 साल के किशोरों को भी कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन IMA के डॉक्टर रवि मलिक ने कहा प्रधानमंत्री ने बिल्कुल सही समय पर बच्चों के लिए वैक्सीन का ऐलान किया है क्योंकि महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच अभिभावक और बच्चे काफी डरे हुए थे, उन्होंने कहा कि देश में 41 फ़ीसदी ऐसे लोगों की संख्या है जो 18 साल से कम उम्र के हैं.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए भी बूस्टर डोज यानी कि वैक्सीन के तीसरे टीके की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन FAIMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रोहन कृष्णन ने प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बिल्कुल सही समय पर प्रधानमंत्री ने बच्चों बुजुर्गों और फ्रंटलइन वर्कर्स के लिए वैक्सीन के डोज़ का ऐलान किया है.

जो एक बेहतर कदम है क्योंकि लंबे समय से अभिभावक भी अपने बच्चों के लिए वैक्सीन की मांग कर रहे थे, कई अभिभावक ऐसे थे जो अपने बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए विदेश जा रहे थे. ऐसे में अब देश में ही 15 से 18 साल की उम्र के किशोरों को वैक्सीन लग सकेगी.

जेपी नड्डा आज विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे देहरादून, 41 सीटों पर परखेंगे BJP का दमखम

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को देहरादून पहुंचे हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। नड्डा गढ़वाल मंडल की 41 विधानसभा सीटों पर भाजपा का दमखम परखेंगे।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास की तैयारी पूरी कर ली गई है। नड्डा राजपुर रोड स्थित एक होटल में बैठकें शुरू करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा के पास राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों का फीड बैक है। यह फीड बैक पार्टी ने विभिन्न सर्वे रिपोर्ट और सांगठनिक नेटवर्क से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर तैयार किया है।इन कसौटियों पर तैयारी परखेंगे नड्डा नड्डा विधानसभा क्षेत्र वार पार्टी की तैयारियों की परख करेंगे। उनकी पहली कसौटी विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे होंगे। दूसरी कसौटी केंद्र व राज्य सरकार के फैसलों व नीतियों के प्रभाव होगा।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गढ़वाल मंडल की सभी 41 सीटों की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से फीड बैक लेंगे। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन और पार्टी के सभी प्रदेश महामंत्री भी शामिल होंगे। इस बैठक में नड्डा विधानसभा वार प्राप्त हुए फीडबैक के आधार पर पार्टी के प्रांतीय शीर्ष नेतृत्व को दिशा-निर्देश देंगे।

लुधियाना सेशन कोर्ट में हुए धमाके के पाकिस्तान से जुड़े तार, हमले में था इस खालिस्तानी आतंकी का हाथ

पंजाब के लुधियाना सेशन कोर्ट में हुए धमाके के पीछे पाकिस्तानी साजिश होने का खुलासा हुआ है।  आतंकी ने जर्मनी स्थित एक खालिस्तानी समर्थक के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम देने में बड़ी भूमिका निभाई है।

इस खालिस्तानी आतंकी का नाम हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा संधू है। यह आतंकी पंजाब में ‘कैटेगरी-ए’ वांटेड है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हरविंदर के साथ जर्मनी के खालिस्तानी समर्थक जसविंदर सिंह मुल्तानी को यह टास्क दिया था। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले धमाके करके पंजाब को अस्थिर करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

संधू बड़े पैमाने पर सीमापार से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में जुड़ा हुआ है। फिलहाल वह पंजाब के तरन तारन जिले से महाराष्ट्र के नांदेड़ जा चुका है। उसने पंजाब की अलग-अलग जेलों में यह सजा काटी थी। अक्टूबर 2014 में वह नाभा जेल से जमानत पर छूटा था।

साल 2016 में उसने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए गुरुद्वारे के ग्रंथी को मार डाला था और उसकी लाश नहर में बहा दी थी। संधू ने महाराष्ट्र के नांदेड़ और वजीराबाद में अपने भाई का बदला लेने के लिए दो अन्य लोगों को भी मौत के घाट उतारा था।

बिना नाम लिए सपा सरकार पर कसा सीएम योगी ने शिकंजा कहा-“जिनके घरों से 200 करोड़ मिल रहे, वो पहले की सरकार…”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी का बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। कहा कि जो लोग पांच साल सत्ता से दूर रहे उनके यहां आज दो सौ करोड़ रुपए मिल रहे हैं वो पूर्व की सरकार में जनता से लूटा हुआ धन है।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर आगरा बटेश्वर में मुख्यमंत्री ने 230 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कुछ लोग पांच वर्षों से सत्ता से बाहर हैं, फिर भी आयकर के छापों में घरों से दो-दो सौ करोड़ रुपये मिल रहे हैं। यह पैसा कहां से आया? उन्होंने कहा कि रुपये खेत खलिहानों में उगते नहीं हैं।

योगी ने कहा कि इतना पैसा मिलने का मतलब, जब वो लोग सत्ता में थे तब उन्होंने खूब लूट-खसोट की। संस्कृति विद्यालयों का पैसा कब्रिस्तान में लगा दिया। यह पैसा पांच साल की सरकार के दौरान जनता से लूटा हुआ धन है।

योगी ने कहा कि अटल जी ने हमेशा मूल्यों सिद्धांतों की राजनीति की थी, कभी अवसरवादी राजनीति नहीं की। इसीलिए अटल जी का विपक्षी भी कभी विरोध नहीं करते हैं।

 

अटल बिहारी की 97वीं जयंती पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने किया पीएम की 12 फुट की प्रतिमा का अनावरण

आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की 97वीं जयंती है. इस मौके पर केंद्रीय राज्य संसदीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अटल पार्क में पंचतंत्र से बनी अटल बिहारी वाजपेयी की साढे 12 फुट की मूर्ति का अनावरण की.

उन्होंने मायावती के भारतीय जनता पार्टी द्वारा चुनाव में हिंदू-मुस्लिम करने के बयान पर कहा कि देखिए, मैं उत्तर प्रदेश में घूम रहा हूं और पूरे बृज क्षेत्र में भी घूम रहा हूं,मुझे लगता है मायावती जी की मीटिंग मैंने कहीं अभी तक देखी नहीं है. चुनाव सिर पर है और मायावती जी की रैली भी मुझे कहीं दिखी नहीं है. इसलिए मैं ऐसा मानता हूं कि वह रेस में कम है ऐसी स्थिति में वह कुछ भी ब्यान दे सकती हैं.

वहीं प्रियंका गांधी के अयोध्या में राम मंदिर के आसपास की जगह को बीजेपी के नेताओं द्वारा लेने के बयान पर उन्होंने कहा कि, “राम जन्मभूमि का जो मसला है वह 500 वर्षों से चला आ रहा है. अभी आम आदमी पार्टी के संजय गुप्ता ने भी आरोप लगाए थे.  ये देखकर कुछ ऐसे लोग हैं जिनके पेट में दर्द हो रहा है.

हर पार्टी को मेरा अनुरोध भी है और मैं ऐसा मानता हूं संसदीय कार्य राज्य मंत्री होने के नाते संसद में भी मैं ओवेसी जी को देखता हूं लेकिन भाषा सभ्य होनी चाहिये.सभ्य भाषा से भी अपनी बात कह सकते हो.

 

प्राइवेट स्कूल्स में अब बिना वैक्सीनेशन के नहीं मिलेगी बच्चों को एंट्री, अभिभावकों का माँगा वैक्सीन सर्टिफिकेट

यदि घर में रहने वाले सभी वैक्सीनेशन योग्य सदस्यों में से किसी एक ने भी टीके की एक भी खुराक नहीं ली है तो उनके बच्चे या बच्चों को स्कूल में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।

अनएडेड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन ने अपने संगठन से जुड़े सभी निजी स्कूल प्रबंधन से इस निर्देश को कड़ाई से पालन करने को कहा है। अभिभावकों के साथ सभी स्टाफ का भी वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने को कहा है।
इसे देखते हुए शहर के कई निजी स्कूलों ने छात्रों के अभिभावकों का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मांगना शुरू कर दिया है। स्कूलों का निर्देश है कि घर में माता-पिता के अलावा जितने भी बड़े सदस्य रहते हैं, उनको वैक्सीन लगवाने का सर्टिफिकेट जमा कराएं।
स्कूलों के साफ निर्देश हैं कि यदि अभिभावक में से किसी एक ने भी वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई होगी बच्चे को स्कूल प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।  प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि देश के प्रति हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वे दोनों डोज लगवाएं।

सुशासन दिवस पर बोले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह-“पिछली 21 सरकारों ने अपने वोट बैंक को ध्यान…”

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 25 दिसंबर को भाजपा सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। पार्टी की ओर से देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस मौके पर दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी सुशासन दिवस के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। अमित शाह ने कहा कि पिछली 21 सरकारों ने अपने वोट बैंक को ध्यान में रखकर फैसले लिए हैं।
विपक्ष पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने कभी ऐसे फैसले नहीं लिए जो लोगों को ‘अच्छा’ लगे, बल्कि उन्होंने हमेशा ऐसे फैसले लिए जो लोगों का ‘अच्छा’ किया ।

अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाजपेयी की दिखाई राह पर चल रहे हैं और उनका भी एकमात्र उद्देश्य सरकारी योजनाओं को लोगों के दरवाजे तक पहुंचाना है।

तो क्या फिर से तीन कृषि कानूनों को मिलेगा नया रूप, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने दिया बड़ा बयान

केद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने  महाराष्ट्र के नागपुर के एक कार्यक्रम में चौंकाने वाला बयान दिया। तोमर ने कहा कि देश भर में लाखों किसानों के विरोध प्रदर्शन के बाद पिछले महीने सरकार द्वारा वापस ले लिए गए तीन कृषि कानूनों को नया रूप दिया जा सकता है।

अपने संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री तोमर ने विवादास्पद कानूनों को खत्म करने के के लिए कुछ लोगों को दोषी ठहराया। कृषि मंत्री ने कहा कि हम कृषि संशोधन कानून लाए। लेकिन कुछ लोगों को ये कानून पसंद नहीं आए।

पिछले महीने 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी और पंजाब में चुनाव से ठीक तीन महीने पहले तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया था।

 इस दौरान कई बार सुरक्षाबलों के साथ किसानों की हिंसक झड़प भी देखने को मिली थी। वहीं केंद्र सरकार के लिए मुश्किलें तब खड़ी हो गईं जब लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कार चढ़ा दी गई और इसका आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर है।

लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट पर पंजाब पुलिस को मिला बड़ा सबूत, ब्लास्ट में हुआ था आरडीएक्स का इस्तेमाल

पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए ब्लास्ट में एक अहम जानकारी सामने आ रही है. पंजाब पुलिस ने फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर कहा है कि ब्लास्ट में आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ था. पुलिस के मुताबिक कोर्ट परिसर में जो धमाका हुआ उसमें आरोपी ने करीब दो किलो RDX का इस्तेमाल किया था.

पुलिस ने कहा कि धमाका होने से पानी की पाइप लाइन फट गई थी. इसके चलते भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बह गया. बता दें कि जिस दिन धमाका हुआ उस दिन कोर्ट में हड़ताल चल रही थी अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था.

ब्लास्ट में शामिल निलंबित हेड कांस्टेबल गगनदीप के घर देर रात एनआईए की टीम और पंजाब पुलिस ने खन्ना के घर पर छापा मारा.  गगनदीप ही कोर्ट में बम लगा रहा था. लगाते लगाते ही बम फट गया. इससे उसकी मौत हो गई. हादसे में 5 लोग भी जख्मी हुए थे.

पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा कि कपूरथला कांड बेअदबी का मामला नहीं है. मामले की जांच के बाद सामने आया कि बेअदबी जैसी कोई बात नहीं थी, लेकिन उसे बेरहमी से पीटा गया. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने अटल समाधि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुंचकर उन्हे श्रद्धा-सुमन अर्पित किए.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. अटल जी को उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं.

हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं. उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनकी विकास की पहल ने करोड़ों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया.

 सीएम योगी ने ट्वीट किया कि भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्ट परंपराओं के प्रबल संवाहक, युगद्रष्टा, ओजस्वी वक्ता, महान राजनेता, बीजेपी के पितृ पुरुष, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर सादर नमन. आपका ऋषि तुल्य जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा-दीप है.