Friday , October 18 2024

देश

गुजरात पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान से समुद्री रास्ते के जरिए आ रहा था ‘जहर’

गुजरात में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। देवभूमि द्वारका जिले में पिछले दो दिनों में पुलिस ने तीन लोगों के पास से 313.25 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और मेथाम्फेटामाइन जब्त की।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इससे पहले पुलिस ने मंगलवार को महाराष्ट्र के ठाणे के रहनेवाले सज्जाद घोसी नाम के व्यक्ति को एक गुप्त सूचना के आधार पर खम्भलिया कस्बे के एक अतिथिगृह से गिरफ्तार किया।

उसके पास 19 पैकेट जब्त हुए जिसमें 11.483 किगलोग्राम हेराइन और 6.168 किलोग्राम मेथामफेटामान थी। इसकी कीमत 88.25 करोड़ रुपये बताई गई।
देवभूमि द्वारका के पुलिस अधीक्षक सुनील जोशी ने बताया कि जांच में पचा चला कि इन 47 पैकेट में 45 किलोग्राम हेरोइन है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 225 करोड़ रुपये है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में यह भी सामने आया कि जब्त मादक पदार्थ पाकिस्तान से समुद्री रास्ते गुजरात में कारा भाइयों द्वारा लाया गया है।

कश्मीरी घाटी में तेज़ी से बढ़ रहा टारगेट किलिंग का खतरा, सुरक्षाबलों ने दुकानें बंद करवाकर ली तलाशी

कश्मीर में लगातार हो रहे टारगेट किलिंग को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वीरवार को श्रीनगर के सरायबल्ला इलाके में सुरक्षाबलों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सभी दुकानों को बंद करवाकर छापे मारे।

 अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में कुछ देर के लिए हलचल तेज हो गई।  कश्मीर में एक सप्ताह के भीतर दो लोगों की हत्या और ग्रेनेड हमले हो चुके हैं। भीड़भाड़ वाले इलाकों में हुए हमलों के बाद सुरक्षा अचानक बढ़ा दी गई है।
 डाउनटाउन इलाके के बोरी कदल में कश्मीरी पंडित की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन बांदीपोरा निवासी निवासी मोहम्मद इब्राहिम खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
वीरवार को हुई तलाशी अभियान को भी इस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। रविवार को एसडी कालोनी इलाके में आतंकियों ने पुलिसकर्मी तौसीफ अहमद (29) की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

राजस्थान: गहलोत सरकार के कैबिनेट विस्तार में देखने को मिलेंगे 5 से 6 नए विधायकों के चहरे

राजस्थान में गहलोत सरकार के कैबिनेट का विस्तार जल्द होगा.  कांग्रेस के उच्च सूत्रों ने बताया है कि ये मंत्रिमंडल विस्तार 15 से 20 नवंबर के बीच किया जाएगा और इसपर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने अपनी आखरी मुहर लगा दी है.

इस बीच दिल्ली में एक ओर अशोक गहलोत कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, प्रभारी महासचिव अजय माकन और संगठन महासचिव के सी वेणु गोपाल से मिले तो सचिन पायलट ने भी केसी वेणु गोपाल से मुलाकात की.

इस बीच सचिन पायलट के करीबी सूत्रों के मुताबिक़ पायलट ने फिर नेतृत्व से मांग की थी कि उनसे किये गए वायदों को पूरा किया जाए और उनके समर्थक विधायकों को मंत्री बनाया जाए. पायलट ये भी चाहते हैं कि इस बार के विस्तार में दलित चेहरों को भी मौका मिले.

पायलट के करीबी सूत्रों ने पहले ये दावा भी ज़रूर किया था कि उन्हें आखरी एक साल में मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया गया था. आज गहलोत ने कहा कि मंत्रीमंडल विस्तार की तारीख केन्द्रीय नेतृत्व को तय करनी है.

29 नवंबर से एक बार फिर तेज़ होगा किसान आंदोलन, संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे 500 किसान

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर अहम फैसला लिया है. 29 नवंबर से हर दिन 500 किसान संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचेंगे.

किसान आंदोलन की अगुवाई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा ने इस फैसले के बारे में जानकारी मुहैया करवाई है. टैक्टर मार्च को लेकर हालांकि फाइनल फैसला पुलिस से अनुमति मिलने के बाद होगा.

बयान में कहा गया, “एसकेएम ने फैसला किया है कि 29 नवंबर से इस संसद सत्र के अंत तक, 500 चुनिंदा किसान स्वयंसेवक राष्ट्रीय राजधानी में विरोध करने के अपने अधिकार के तहत शांतिपूर्वक और पूरे अनुशासन के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में हर दिन संसद तक जाएंगे.”

एसकेएम ने 26 नवंबर को राज्यों की राजधानियों में बड़े पैमाने पर महापंचायतों का भी आह्वान किया है. किसान नेता और राष्ट्रीय किसान मजदूर सभा के प्रतिनिधि अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा कि संसद जाने के रास्ते में दिल्ली पुलिस जहां भी रोकेगी, किसान वहीं धरने पर बैठेंगे.

बीजेपी के महासंपर्क अभियान के तहत आज से BJP नेता विधानसभा क्षेत्रों में बूथों पर लोगों से करेंगे संपर्क

चुनावी सरगर्मियां तेज होने के साथ ही अब सियासी दलों ने चुनाव मैदान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जहां एक तरफ बीजेपी ने आज से अपने महासंपर्क अभियान घर-घर भाजपा हर घर भाजपा की शुरुआत कर दी है.

बीजेपी को भरोसा है कि डबल इंजन को जनता का आशीर्वाद मिलेगा तो वहीं कांग्रेस भी सत्ता में आने की उम्मीद पाले बैठी है.उत्तराखंड राज्य चुनाव की तरफ बढ़ रहा है ऐसे में राजनीतिक गतिविधियां भी अब और तेज होने लगी हैं.

आज से बीजेपी ने अपने महासंपर्क अभियान की शुरुआत कर दी है. घर-घर भाजपा हर घर भाजपा अभियान के तहत बीजेपी के नेता सभी विधानसभा क्षेत्रों में सभी बूथों पर लोगों से संपर्क करेंगे.

केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को हर व्यक्ति तक लेकर जाएंगे. इसके अलावा अब बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी चुनाव मैदान में दिखाई देगा. कांग्रेस भी परिवर्तन यात्रा के अगले चरण की तैयारी में जुटी है.  इसके अलावा कांग्रेस के नेता छोटी-छोटी पद यात्राएं कर रहे हैं. विधानसभा क्षेत्रों में आब्जर्वर की भी तैनाती की गई है.

कानपुर में जीका वायरस से बिगड़ते हालातों पर सीएम योगी ने दिया लोगों को आश्वासन,”पैनिक होने की…”

उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में पिछले एक महीने में जीका वायरस के 105 मामले मिले हैं, जबकि 17 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिक जानकारी दी है.

उन्होंने कहा है कि जीका वायरस से उत्पन्न स्थिति से पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है, इसको नियंत्रित किया जा सकता है. उसीएम योगी ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा, ‘हमारी निगरानी समितियां घर-घर जाकर जीका वायरस के लक्षणों वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर रही हैं. सभी संस्थाएं अपना कार्य सुचारू रूप से कर रही हैं.’

जीका वायरस से फैलने वाली बीमारी का प्रसार एडीज मच्छर द्वारा होता है. यह मच्छर की वहीं प्रजाति है जिससे डेंगू और चिकनगुनिया जैसे खतरनाक वायरस का प्रसार होता है. जीका वायरस की पहचान सबसे पहले साल 1947 में युगांडा के बंदरों में हुआ था. वहीं इंसानों में इस वायरस के बारे में साल 1952 में पता चला था.

आज डूबते हुए सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, गृहमंत्री अमित शाह ने समस्त देशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं

सूर्योपासना का यह पर्व कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी से सप्तमी तिथि तक मनाया जाता है।इस वर्ष छठ पर्व की शुरुआत  स्नान यानी नहाय-खाय के साथ हुई। इसके बाद  व्रतियों ने ‘खरना’ का प्रसाद ग्रहण किया। आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।

भगवान भास्कर आप सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें- सुशील कुमार मोदी सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘समस्त देशवासियों को सूर्योपासना के महापर्व छठ पूजा की हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएं।

गृहमंत्री अमित शाह ने समस्त देशवासियों को दी छठ पूजा की शुभकामनाएं गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘समस्त देशवासियों को सूर्य आराधना के महापर्व ‘छठ पूजा’ की हार्दिक शुभकामनाएं।

प्रकृति में हमारी आस्था का पर्व है छठ- वेंकैया नायुडू उपराष्ट्रपति वेंकैया नायुडू ने ट्वीट कर कहा, ‘छठ के पावन अवसर पर श्रद्धालु देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे पर्वों में प्रकृति की छवि दिखती है। ‘

देवेंद्र फडणवीस ने नवाब मलिक पर कसा तंज कहा-“मैनें बहुत पहले सीखा था, कभी…मत लड़ो”

आर्यन खान ड्रग केस में नवाब मलिक और समीर वानखेड़े के बीच छिड़ी लड़ाई अब मलिक बनाम देवेंद्र फडणवीस हो चुकी है। बुधवार सुबह एनसीपी नेता ने प्रेसवार्ता कर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के ऊपर लगाए गए कई गंभीर आरोप लगाए थे।

इसके कुछ घंटे के बाद ही देंवेंद्र फडणवीस के एक ट्वीट ने इस इस लड़ाई को और तीखा कर दिया है।फडणवीस ने बिना किसी का नाम लिए ट्विटर पर एक पोस्ट की है।
इस पोस्ट में प्रसिद्ध नाटककार जॉर्ज बर्नाड शॉ की पंक्तियों को पोस्ट किया गया है। उन्होनें ट्विटर पर लिखा है- ‘मैनें बहुत पहले सीखा था, कभी…से मत लड़ो। इससे आप ही गंदे हो जाएंगे, लेकिन सुअर इसे पसंद करेंगे।’

नवाब मलिक के आरोपों पर एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े का भी जवाब सामने आया है। उन्होंने कहा है कि एनसीपी नेता के सभी आरोप निराधार हैं। 2017 में छापेमारी में लगभग 10 लाख रुपये के जाली नोट जब्त किए गए थे, न कि 14 करोड़ के।

14 नवंबर से राष्ट्रव्यापी ‘जन जागरण अभियान’ शुरू करेगी कांग्रेस पार्टी, मोदी सरकार को घेरने की करी तैयारी

कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है। पार्टी 14 नवंबर से राष्ट्रव्यापी ‘जन जागरण अभियान’ शुरू करेगी। इस अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अलग-अलग इलाकों में पदयात्रा करेंगे।

साथ ही वे जनसंवाद और दूसरे संपर्क कार्यक्रमों के जरिए से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने का प्रयास करेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की अध्यक्षता वाली एक समिति ने इस अभियान से जुड़े कार्यक्रम तय किए हैं।

दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘देश की अर्थव्यवस्था की बिगड़ी है। गरीब और मध्यवर्गीय परिवार को अपना बजट संभालने में दिक्कत आ रही है। इस पूरे अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य है। पहले हमने महंगाई के विषय को लिया है।

वेणुगोपाल के मुताबिक, 14 से 29 नवंबर के बीच चलने वाले इस अभियान के तहत एक सप्ताह तक पदयात्रा निकाली जाएगी। यह पदयात्रा हर सुबह प्रभात फेरी से आरंभ होगी।

मिशन यूपी 2022 में इस बार बीजेपी का मुख्य टारगेट रहेंगी ये 80 सीटें, 2017 में जहाँ मिली थी हार

उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने इस बार उन 80 सीटों पर खास फोकस किया है जहां 2017 में पार्टी चुनाव नहीं जीत पाई थी. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अभियान की शुरुआत की है. वह उन जिलों में जा रहे हैं और जनसभाएं कर रहे हैं जिस सीट पर पार्टी 2017 में चुनाव नहीं जीती थी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदायूं में सहसवान विधानसभा और शाहजहांपुर में जलालाबाद विधानसभा में जनसभाएं की और दोनों ही जिलों को करोड़ो की सौगात दी.

फिर उसके बाद ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा गठबंधन से अलग हो गई तो उसकी 4 सीटों को भी पार्टी ने हारी हुई सीटों में शामिल कर लिया जिसके बाद ऐसी सीटों की संख्या 82 हो गयी थी.

मुख्यमंत्री ने यह अभियान शुरू किया है दरअसल रणनीति के पीछे वजह साफ है 80 से ज्यादा सीटों पर 2017 में जब बीजेपी नहीं जीती तो यहां जिस पार्टी का विधायक जीता है उसके खिलाफ कहीं ना कहीं एक माहौल जनता के बीच बना है, और उसी का फायदा बीजेपी उठाना चाहती है.

इसी तरह की रणनीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी लोकसभा चुनाव में रहती है. कई बार वो हिंदी भाषी प्रदेश के अलावा ऐसे राज्यों में काफी मेहनत करते है जहां बीजेपी पहले चुनाव नहीं जीत पाती थी.