Saturday , November 23 2024

देश

उत्तराखंड के ढाई लाख कर्मियों को मिली बड़ी सौगात, तीन फीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता

 उत्तराखंड में ढाई लाख कर्मियों व पेंशनरों का तीन फीसदी डीए बढ़ाया गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों का डीए बढ़कर 31 प्रतिशत हो जाएगा।

 इससे पहले उत्तर प्रदेश में भी महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की वृद्धि संबंधी शासनादेश जारी किया था। बढ़ा हुआ डीए जुलाई 2021 से देय होगा और यह मौजूदा 28 प्रतिशत से बढ़कर 31 प्रतिशत हो जाएगा। प्रदेश के 16 लाख से अधिक कार्मिक इसका फायदा पाएंगे।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को तीन प्रतिशत डीए देने का फैसला हुआ। इसके साथ ही कर्मचारियों का डीए बढ़कर 31 प्रतिशत हो जाएगा।
 बिजली के सरचार्ज की छूट को 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग में एएनएम और जीएनएम पदों पर वर्षवार नियुक्ति करने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा स्टॉफ नर्सों के पदों पर भर्ती के लिए मुख्यमंत्री को फैसला लेने के लिए अधिकृत किया गया है।

अटल जयंती पर आज यूपी के 1 लाख युवाओं को मिलेगा टैबलेट और स्मार्टफोन, सीएम योगी करेंगे योजना का आगाज

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसंबर को ‘सुशासन दिवस’ के अवसर पर प्रदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल, इंजीनियरिंग और कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़े विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की योजना का आगाज किया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार दोपहर 12 बजे राजधानी के इकाना स्टेडियम में एक लाख विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री डीजी शक्ति पोर्टल और डीजी शक्ति अध्ययन एप भी लांच करेंगे। विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्ट फोन वितरण की योजना के साथ ही सरकार भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017 में किया गया सबसे बड़ा वादा भी पूरा करेगी।
एप के जरिये संबंधित विश्वविद्यालय या विभाग विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए पाठ्यसामग्री उपलब्ध कराएंगे। शासन की ओर से बूट लोगो और वाल पेपर के माध्यम से रोजगार परक योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी।

योजना की नोडल एजेंसी यूपीडेस्को के एमडी कुमार विनीत ने बताया कि सरकार की ओर से आईटी कंपनी इंफोसिस से अनुबंध किया जा रहा है। इससे इंफोसिस के शिक्षा और रोजगार से जुड़े 3900 प्रोग्राम निशुल्क युवाओं को उपलब्ध होंगे।

कुमार विनीत ने बताया कि स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण के लिए शनिवार को लखनऊ में अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे प्रदेश भर के युवाओं को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट दिया जाएगा।  उन्होंने बताया कि इसके बाद जिलों में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित किए जाएंगे।

उत्तराखंड चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने किया बड़ा एलान, मतदान के लिए बढ़ाया गया एक घंटे का समय

आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग ने एक घंटे का समय बढ़ाया है। जिसके बाद अब सुबह 8:00 बजे शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। वहीं इस बार चुनाव में पांच बूथ केवल दिव्यांगों के लिए बनाए जाएंगे।

चुनाव के दौरान पूरे राज्य में 66 हजार 700 वॉलंटियर्स दिव्यांग मतदाताओं की मदद करेंगे। इसके साथ ही राज्य में 100 महिला बूथ बनाए जाएंगे। यह जानकारी शुक्रवार को देहरादून में आयोजित निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा की प्रेस वार्ता में दी गई।

इस दौरान बताया गया कि इन विधानसभा चुनावों में 80 वर्ष से ऊपर के जो बुजुर्ग या महिलाएं पोलिंग बूथ पर वोट डालने नहीं आ सकते वह घर से ही वोट डाल सकेंगे। सुशील चंद्रा ने प्रेस वार्ता में कहा कि उत्तराखंड में 25 मार्च 2022 को सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

कहा कि उन्होंने राज्य में छह राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। राजनीतिक दलों ने निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की गई है। कोविड-19 को लेकर भी राजनीतिक दलों से चर्चा की गई है।

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए इस बार पोलिंग बूथ बढ़ाए जाएंगे। कोविड-19 के चलते इस बार 12 सौ वोटर का पोलिंग स्टेशन बनाया गया है। उत्तराखंड में 11647 पोलिंग स्टेशन हैं। इस बार 623 नए पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश की राजनीती में भूचाल लाया अयोध्या में लगा ये होर्डिंग, भाजपा सरकार ने लिखवाया ये संदेश

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या में लगी राम मंदिर की होर्डिंग ने सियासत में भूचाल ला दिया है। भाजपा सरकार की ओर से लगे बैनर में लिखा है कि फर्क साफ तब रामलला थे टेंट में, अब हो रहा भव्य मंदिर का निर्माण।

इसमें एक तरफ तिरपाल में विराजमान रामलला तो दूसरी तरफ राममंदिर के माडल को दर्शाया गया है। कई जगह लगी इस होर्डिंग अब चर्चा का विषय बन गयी है। इसने पूरे राजनीतिक माहौल को गरम कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी ने जहां इसे अपनी उपलब्धि बताने का प्रयास किया है, तो विपक्षी दल सपा और कांग्रेस इसे लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं। भाजपा इसमें कुछ भी गलत मानने को तैयार नहीं है।

तब के नीचे टेंट में विराजमान रामलला व अब के नीचे निमार्णाधीन राम मंदिर का मॉडल है। इसी तरह होर्डिंग के निचले हिस्से में सोच ईमानदार, काम दमदार और एक बार भाजपा सरकार लिखा हुआ है।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव का कहना है कि रामलला को टेंट पर पहुंचाने वाले कौने थे, यह सभी जानते हैं। अगर यह लोग 6 दिसम्बर को विवादित ढांचे को न तोड़ते तो शायद यह टेंट पर न आते। यह लोग सुप्रीम कोर्ट के काम को भी अपना बता रहे है। रामंदिर सर्वोच्च न्यायालय के आदेष पर बन रहा है। इसमें भाजपा की कोई उपलब्धि नहीं हैं।

Omicron के बढ़ते केस के बीच CM योगी ने उत्तर प्रदेश में रात 11 बजे से 5 बजे तक लगाया नाइट कर्फ्यू

 कोरोना वायरस के नए और घातक वैरिएंट Omicron के चलते उत्तर प्रदेश में एक बार फिर नाइट कर्फ्यू का दौर वापस आ गया है।राज्य सरकार ने 25 दिसम्‍बर से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक के लिए नाईट कर्फ्यू लगा दिया है।

 इसके साथ ही पूरे राज्य में सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को Omicron के प्रति अलर्ट करते हुए सरकारी अस्‍पतालों में बेडों की संख्‍या बढ़ाने और अन्‍य आवश्यक उपाय करने के लिए कहा है।

Koo App प्रिय प्रदेशवासियों, देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के दृष्टिगत कल से प्रतिदिन, रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। हम आपकी सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। मास्क जरूर लगाएं। – Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 24 Dec 2021

इस बीच पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने ताजा हालात पर राज्‍य सरकारों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें उन्‍होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपनी तैयारी को पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने नए Omicron वैरिएंट को देखते हुए पांच गुणा रणनीति का पालन करने को भी कहा है।

 

ओमीक्रोन वैरिएंट दिल्ली में तेज़ी से पसार रहा पैर, बढ़ते केस के बीच दूसरे नंबर पर पहुंची राजधानी

देशभर में ओमीक्रोन तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इस वेरिएंट के आंकड़ों की कुल संख्या 400 के करीब 358 हो गयी है.तेजी से बढ़ते मामलों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर और दिल्ली दूसरे नंबर पर कायम है.

ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके चलते सरकार और प्रशासन हाई अलर्ट पर है और इसके बढ़ते मामलों को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है. राजधानी दिल्ली में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच समीक्षा बैठक की. जिसमें की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए गए.

इसके साथ ही मंत्री और अधिकारियों के साथ की गई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने आशंका जताई कि आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमीक्रोन के मामले 1 लाख तक बढ़ सकते हैं.  जिसके लिए हम काम कर रहे हैं अस्पतालों में बेड्स से लेकर दवाइयों और होम्स आइसोलेशन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है साथ ही ऑक्सीजन के इंतजाम के लिए भी 15 टैंकर मंगाए जा रहे हैं.

तो क्या सच में लुधियान कोर्ट में हुए ब्लास्ट के पीछे हैं अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा का हाथ ?

लुधियान कोर्ट में हुए ब्लास्ट की जांच जारी है।  इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस धमाके के बीच अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा का हाथ है।

इस हमले में एक शख्स की मौत हुई थी और कई अन्य लोग जख्मी हुए थे। बताया जा रहा है कि इस संगठन ने एक सुनियोजित तरीके से इस धमाके को अंजाम दिया है।

लुधियाना कोर्ट में हुए धमाके के पीछे बब्बर खालसा का हाथ है। इस धमाके को बब्बर खालसा के चीफ वधावा सिंह ने अंजाम दिया है। उसने इस काम में स्थानीय गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा सिंह की मदद ली है। अपने स्थानीय गुर्गे के जरिए वधावा सिंह ने इस बड़ी साजिश को अंजाम दिया है।

बब्बर खालसा एक ऐसा आतंकवादी संगठन है जिसका मुख्य मकसद एक स्वतंत्र सिख देश ‘खालिस्तान’ बनाना है। बब्बर खालसा के सदस्य कनाडा, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और भारत के कुछ हिस्सों में मौजूद हैं।

चुनाव की तारीखों के एलान के बाद प्रचार शुरू करेंगी मायावती? ‘ग्राउंड जीरो’ से इस वजह से हैं गायब

देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और चार बार राज्य की मुख्यमंत्री रहीं मायावती कहीं प्रचार के लिए जोर लगाती दिख नहीं रही हैं.

बीजेपी और सपा का चुनाव प्रचार ज़ोर शोर से चल रहा है. बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार दौरे पर हैं. सपा की ओर से अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी विजय रथ यात्रा पर निकल चुके हैं. उससे पहले वे सारा होम वर्क कर लेना चाहती हैं. उन्होंने अपने नेताओं को बूथ मज़बूत करने को कहा है.

बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव प्रचार से नदारद हैं.  मायावती ने लखनऊ में पार्टी ऑफिस में यूपी के सभी मंडल कोऑर्डिनेटर और सेक्टर प्रभारियों की बैठक बुलाई थी. इसमें तय हुआ कि जल्द से जल्द सभी उम्मीदवारों का नाम फ़ाइनल कर लिया जाए. बीएसपी ने इस बार अकेले ही विधानसभा की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है.

वाराणसी दौरे पर बोले पीएम मोदी:”हमारे यहां गाय की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांट की आधारशिला रखने के साथ ही 2100 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाएं अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को समर्पित की।

उन्होंने जनसभा में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज वाराणसी और आसपास का पूरा क्षेत्र फिर से पूरे देश और उत्तर प्रदेश के गांवों, किसानों, पशुपालकों के लिए बहुत बड़े कार्यक्रम का साक्षी बना है। हमारे यहां गाय की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है।

आज भारत हर साल लगभग साढ़े 8 लाख करोड़ रुपये का दूध उत्पादन करता है। ये राशि जितना भारत में गेहूं और चावल का उत्पादन होता है, उसकी कीमत से भी कहीं ज्यादा है।ईमानदारी और शक्ति से काम कर रही डबल इंजन की सरकार डबल इंजन की हमारी सरकार पूरी ईमानदारी और शक्ति से किसानों और पशुपालकों का साथ दे रही है। आज यहां जो बनास काशी संकुल का शिलान्यास किया गया है, वो भी सरकार और सहकार की इसी भागीदारी का प्रमाण है।

रामपुर में बोले आप सांसद संजय सिंह-“होली से पहले हमारी सरकार बनी तो बिजली बिल होलिका में जला देना”

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होना हैं जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों में जनता के बीच पहुंचकर जन समर्थन जुटाने के प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी का गढ़ कहलाने वाले जिले रामपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक जनसभा में पहुंचे.

संजय सिंह ने कहा कि देशभक्त वह हैं जो अपने खून पसीने से देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. संजय सिंह ने कहा पूरा हिंदुस्तान बेचने में सरकार लगी हुई.

मैंने सदन के अंदर कहा था मोदी जी जो अपने बाप दादा की संपत्ति को बढ़ाते हैं सपूत कहलाते हैं और जो बाप दादा की संपत्ति को बेचते हैं वे कपूत कहलाते हैं, एक कपूत सरकार हिंदुस्तान में चल रही है इसलिए मैं कहना चाहता हूं हमें जागना होगा.

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा अगर होली से पहले हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में बन गई तो मैं हिंदू मुसलमान दोनों भाइयों से कहना चाहता हूं कि अपना बिजली का बिल लेकर जाना और होलिका में जला देना.