Friday , October 18 2024

देश

गोंडा भोलेनाथ के दर्शन करके आगे बढ़ा शिवपाल यादव का कारवां

गोंडा दिन की शुरआत भगवान भोलेनाथ के रुद्राभिषेक से
की शिवपाल सिंह यादव ने
सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा के पांचवे चरण के तहत आज दिन की शुरुआत प्रसपा के रास्ट्रीय अध्य्क्ष मा0 शिवपाल सिंह यादव जी ने भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन कर दिन की शुरुआत की ,इश मौके पर जिला अध्य्क्ष गोंडा सुरेश शुक्ला जी,प्रदेश महासचिव प्रसपा पिछड़ा वर्ग आशीष पटेल जी ने भी साथ मे पूजन अर्चन किया ।

11 नवंबर से दिल्ली में होगी ‘एंटी ओपेन बर्निंग कैंपेन’ की शुरुआत, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किया एलान

 दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में 11 नवंबर से 11 दिसंबर तक ‘एंटी ओपेन बर्निंग कैंपेन’ की शुरुआत होगी. उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य दिल्ली में खुली जगहों पर कचरा जलाने की घटना पर अंकुश लगाना है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “हम लोगों से भी अपील करते हैं कि अगर उन्हें खुले में जलने की कोई घटना दिखाई देती है तो वे ‘ग्रीन दिल्ली’ ऐप पर शिकायत करें.” मंत्री ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण के 4 मुख्य स्रोत हैं जिनके लिए अरविंद केजरीवाल सरकार ने कैंपने लॉन्च किया है.

दिल्ली में पराली जलने के मामलों का शहर के प्रदूषण में हिस्सेदारी रविवार को बढ़कर 48 प्रतिशत हो गई. सरकारी एजेंसियों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के पड़ोसी राज्यों में पराली जलने के 5450 मामले सामने आने की जानकारी दी थी, जो इस मौसम की सर्वाधिक संख्या है.

उत्तर प्रदेश: छठ महापर्व के उपलक्ष्य में 10 नवंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने की अवकाश की घोषणा

देशभर में मनाया जाने वाला लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस पर्व पर अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ महापर्व के उपलक्ष्य में जनभावनाओं का सम्मान करते हुए 10 नवंबर को अवकाश घोषित करने का निर्देश दिया है।

छठ पर्व पर नदियों, तालाबों आदि के तटों पर साफ-सफाई तथा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जाए। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने छठ पर्व को निर्बन्धित अवकाश की श्रेणी में पहले से ही रखा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कार्तिक मास में अयोध्या में चौदह कोसी व पंचकोसी परिक्रमा आयोजित होती है। इस अवसर पर परिक्रमा मार्ग की साफ-सफाई के साथ ही उस पर सुरक्षा, प्रकाश व पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य जनसुविधाओं की व्यवस्था की जाए। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। इसे देखते हुए नदी तटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा, पार्किंग आदि की समुचित व्यवस्था की जाए।

कार्तिक माह के पर्वों व मेलों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक किया जाए। पर्वों और मेलों के दृष्टिगत जिला स्तर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तथा मंडल स्तर पर मंडलायुक्त व आइजी रेंज या डीआइजी रेंज नियमित समीक्षा करें।

 

संयुक्त किसान मोर्चा ने कुंडली बॉर्डर पर बुलाई अहम बैठक, लिए जा सकते हैं कई बड़े फैसले

संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) की अहम बैठक कुंडली बॉर्डर पर आज दोपहर तीन होनी प्रस्तावित है। माना जा रहा है कि किसानों के आंदोलन को एक साल पूरा होने से पहले होने जा रही बैठक में कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

मोर्चा के सदस्य मंजीत राय ने कहा कि सरकार को झुकाने के लिए जरूरी है कि कुछ खास निर्णय लिए जाएं। किसान कृषि कानूनों को रद्द कराने व एमएसपी की गारंटी के लिए 26 नवंबर 2020 से दिल्ली की सीमाओं पर लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

इसके बाद 26 जनवरी को लाल किले की घटना के बाद से सरकार व किसानों के बीच पैदा हुआ गतिरोध आज तक समाप्त नहीं हुआ है। सरकार की ओर से बातचीत का कोई न्योता नहीं दिया जा रहा है।

अब किसानों को दिल्ली के बॉर्डरों के बजाय दिल्ली के भीतर घुसकर प्रधानमंत्री के आवास के बाहर धरना देना चाहिए। बॉर्डरों को सरकार खोलना चाह रही है तो ऐसे में किसानों के पास भी मौका है कि वे दिल्ली में घुसकर प्रधानमंत्री आवास व संसद का घेराव करें।

देश में तेज़ी से फैल रहा जीका वायरस का संक्रमण, शराब की गंध से आकर्षित मच्छर फैलाते हैं ये बीमारी

डेंगू के साथ जीका के संक्रमण के फैलाव से आशंकित कानपुर स्वास्थ्य विभाग मच्छरों से बचाव के तरीके खोजने में जुट गया। कीट विज्ञान विशेषज्ञों की टीमें मच्छरों के मिजाज के बारे में पता कर रही हैं।

शोधों से खुलासा हुआ है कि ड्रिंक करने के बाद शरीर से जैसे ही अल्कोहल (इथेनॉल) की महक आती है, मादा एडीज एजिप्टाई मच्छर खून पीने की लिए लपक उठती है। इसी तरह के बिंदुओं के अध्ययन पर लोगों को मच्छरों से बचने की सलाह दी जा रही है।

विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भवती महिलाओं के शरीर से कार्बन डाई आक्साइड अधिक निकलती है। इससे मच्छर काटने के लिए आकर्षित होते हैं। इसी वजह से मोटापा ग्रस्त व्यक्ति को भी मच्छर अधिक काटते हैं।शोधों के मुताबिक पसीने की गंध से भी मच्छर काटने के लिए आकर्षित होते हैं।
इनकी गंध मच्छरों तक पहुंच जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि जिन लोगों को अधिक पसीना आता है, उन्हें मच्छर ज्यादा काटते हैं। वैसे मच्छर काटते तो सभी को हैं लेकिन ए ब्लड ग्रुप को कम और ओ ब्लड ग्रुप वाले को अधिक काटते हैं।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में हुआ अबतक का सबसे बड़ा खुलासा, आशीष मिश्रा के असलहे से हुई थी फायरिंग

तीन अक्तूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों को थार गाड़ी से कुचले जाने के मामले में नया खुलासा हुआ है। मामले में फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उपद्रव के दौरान हुई फायरिंग केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा के असलहे से हुई थी।

 इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने जांच दल पर किसी खास को बचाने की बात कहते हुए नाराजगी जाहिर की थी। हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हुई थी।

रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि उपद्रव के दौरान आशीष मिश्रा मोनू की रिवॉल्वर और उसके दोस्त अंकित दास की रिपीटर गन व पिस्टल से फायरिंग की गई थी। इस समय दोनों ही आरोपी लखीमपुर खीरी जिला जेल में बंद हैं।

अदालत ने एसआईटी जांच की स्टेटस रिपोर्ट पर भी गहरी नाराजगी जताई। शीर्ष कोर्ट ने कहा, जांच में स्वतंत्रता और निष्पक्षता के लिए निगरानी दूसरे राज्य के हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा की जाए।

उत्तराखंड चुनाव से पहले केंद्रीय मंत्रियों ने कांग्रेस से किया बड़ा सवाल कहा-“पिछले सात साल का रिकार्ड…”

विधानसभा चुनाव-2022 के तहत उत्तराखंड आने वाले केंद्रीय मंत्रियों को कांग्रेस ने पिछले सात साल का रिकार्ड भी साथ लाने को कहा। सोमवार को राजीव भवन में मीडिया से बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा के केंद्र और राज्य सरकार ने पिछले वर्षों में उत्तराखंड को दुःख देने की अलावा कुछ न दिया।

यदि केंद्र से कोई आये तो आकर यह भी बताए कि अब तक केंद्र सरकार ने क्या दिया है? गोदियाल ने चेताते हुए कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे प्रोजेक्ट को भूल कर भी अपनी उपलब्धि न बताएं। यह कांग्रेस सरकार ने मंजूर की थी।

आपदा के शिकार हुए लोगो की मदद कर रहा था। कई लोगो की जान भी बचाई। लेकिन मोदी जी और अन्य भाजपा नेता तो सामान्य परिस्थितियों में पूजा को आये थे। तो वो जूते पहनकर क्या कर रहे थे? बकौल गोदियाल, यदि मैं गलत था तो मैं माफी मांगने को तैयार हूँ।

पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा पर हाईकोर्ट ने अपनाया सख्त रुख, CBI-SIT को दिया ये निर्देश

पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के मामले में हाईकोर्ट सख्त है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सीबीआई और एसआईटी दोनों को मामले में नई जांच रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं.

23 दिसंबर को होगी सुनवाई   और उस दिन सीबीआई और एसआईटी को चुनाव बाद हिंसा के मामले में नई जांच रिपोर्ट दाखिल करनी होगी.उसके बाद सोमवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और आईपी मुखर्जी की खंडपीठ ने सीबीआई और एसआईटी को इस मामले में नई जांच रिपोर्ट देने को कहा है.

इसके साथ ही कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा की वजह से पीड़ित परिवारों की भी सुध ली है. कलकत्ता हाईकोर्ट ने हिंसा की वजह से बेघर हुए लोगों के बारे में एडवोकेट जनरल से लिस्ट मांगी है.

यूपी रोडवेज बस स्टैंड सहित करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करने कैराना पहुंचे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शामली के कैराना पहुंचे हैं। यहां पर वह पीएसी कैंप, यूपी रोडवेज बस स्टैंड सहित करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी कैराना से पलायन करने के बाद वापस लौटे व्यापारियों से मुलाकात करने पहुंचे। यहां उन्होंने व्यापारियों और उनके परिवार से बात की। सीएम योगी ने एक बच्ची से बात करते हुए कहा डरना मत… बाबा के बगल में बैठी हो।

पलायन के बाद वापस लौटे मित्तल परिवार से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने कहा कि 1990 के प्रारंभ में राजनीति के अपराधिकरण का दंश कैराना जैसे कस्बों ने झेला है। लेकिन बिना तुष्टीकरण की नीति के हम विकास करेंगे।

मैं कस्बे के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि उन्हें पूरी सुरक्षा मिलेगी। यहां के व्यापारिक और औद्योगिक माहौल को और आगे बढ़ाया जाएगा। पिछली सपा सरकार में जिन परिवारों पर अत्याचार हुआ था जिनके परिवार के लोगों की हत्या हुई थी उन्हें मुआवजा दिया जाएगा और उन मामलों की रिपोर्ट भी मांगी गई है।

“भाजपा सरकार में किसानों को जो कष्ट हुए हैं, अब उनके खत्म होने का समय आ गया है”: जयंत सिंह

उत्तर प्रदेश के शामली में रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को जो कष्ट हुए हैं, अब उनको खत्म होने का समय आ गया है। किसानों के कष्टों का यह आखिरी पेराई सत्र होगा।

जनता ने मन बना लिया है कि 2022 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है। इस सरकार ने कभी किसी गरीब या किसान का भला नहीं किया। यह पूंजीपतियों का भला सोचने वाली सरकार है।

चौधरी जयंत ने कहा कि किसान एक साल से कृषि बिलों के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। दोबारा सर्दी शुरू हो गई है। लेकिन इस सरकार में किसानों को कुचलने की, पीड़ितों को न्याय न मिलने की, गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलवाने की व्यवस्था है।

कैबिनेट गन्ना मंत्री सुरेश राणा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने गृह जनपद के किसानों के साथ ही न्याय नहीं कर पाए। किसानों के चीनी मिलों पर 373 करोड़ बकाया हैं। सरकार गन्ना भुगतान 14 दिन में करने का कानून खत्म करने जा रही है।