Saturday , November 23 2024

देश

उत्तराखंड: कांग्रेस को मिली महासचिव हरीश रावत से ख़ास सलाह कहा-“भाजपा की तकनीक अपनानी होगी…”

उत्तराखंड विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने पार्टी से नाराजगी जाहिर की।  हरीश रावत ने कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में वापसी चाहती है तो उसे भी अपने क्षेत्रीय नेताओं को मजबूत करने की भाजपा की तकनीक अपनानी होगी।

अध्यक्ष रावत ने कहा  कि भाजपा ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अपने स्थानीय और क्षेत्रीय नेताओं को मजबूत किया।

उन्होंने कहा कि हमें भी यही तकनीक अपनानी होगी जिससे राहुल गांधी 2024 में प्रधानमंत्री बन सकें। रावत ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर जीत की राह बनाने के लिए कांग्रेस को पहले राज्यों में भाजपा को हराना होगा।

उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा देखने के अलावा मतदाता अपना प्रतिनिधित्व करने वाले व्यक्ति को भी देखते हैं जिससे पांच साल के लिए जनता से वादे करने वाले को वे जवाबदेह बना सकें।

नितिन गडकरी ने किया बड़ा एलान, गाजियाबाद से लखनऊ तक बनेगा एक नया एक्सप्रेसवे

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को ऐलान किया कि गाजियाबाद से लखनऊ तक नया एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा। अगले 10 दिन में इसका भूमि पूजन होगा।

नितिन गडकरी ने कहा कि यह नया एक्सप्रेसवे गाजियाबाद से कानपुर और कानपुर से लखनऊ तक बनेगा। पहले चरण का काम कानपुर से लखनऊ तक होगा, इसके बाद इसे आगे बढ़ाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने लंबे इंतजार के बाद आज दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का लोकार्पण के साथ ही गाजियाबाद के डासना में इंटिग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम का भी उद्घाटन किया। यह इंटिग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम ईस्टर्न पेरिफेरल और मेरठ एक्सप्रेसवे दोनों पर यातायात से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखेगा।

नितिन गडकरी ने कहा कि कोविड के कारण कई बुनियादी परियोजनाओं में देरी हुई, लेकिन अब हम उस पर तेजी से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और अगले पांच साल में पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि भारत के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेशकों के लिए एक बड़ा अवसर है क्योंकि भारतीय अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ रहा है। इसके साथ ही हर साल यातायात में भी वृद्धि हो रही है।

ब्रेकिंग न्यूज़: मोदी सरकार ने अभी-अभी सभी राज्यों के लिए जारी किया आदेश, लॉकडाउन लगाने के दिए संकेत

भारत में वायरस ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले की वजह से लॉकडाउन एकबार फिर से लौट सकता है। ओमिक्रॉन कोरोना वायरस की महालहर का कारण न बन जाएं इसलिए केंद्र सरकार ने चिट्ठी लिखकर सभी राज्यों को आगाह करते हुए कुछ सुझाव दिए थे।

पीएम मोदी गुरुवार यानी आज कोरोना स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। अब राज्य सरकारें हरकत में आ गई हैं और क्रिसमस से लेकर नए साल के जश्न तक को लेकर कई पाबंदियों का ऐलान किया गया है।  विदेश से आने वाले कोरोना पॉजिटिव यात्री के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वॉरंटीन को अनिवार्य किया गया है। आइए बताते हैं आपको किस राज्य में कोरोना संबंधी क्या नियम लागू किए गए हैं।

कोरोना ओमिक्रॉन वेरियंट के मामलों की राजधानी बने दिल्ली में बुधवार को 6 महीने बाद कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली सरकार ने क्रिसमस और नए साल पर सभी तरह के जश्न पर पाबंदी लगा दी है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने जोखिम वाले देशों से भारत आने वाले कोरोना संक्रमितों के लिए सात दिन का इंस्टीट्यूशनल हॉस्पिटलाइजेशव और आइसोलेशन को अनिवार्य कर दिया है।  जीनोम सिक्वेंसिंग में कोई ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया जाता है, तो उसे लगातार दो आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव आने तक अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा।

देश के इस राज्य में अचानक हुआ ‘ओमिक्रॉन वैरिएंट’ का विस्फोट, एक साथ पाए गए 33 नए मामले

तमिलनाडु में गुरुवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट्स के 33 नए मामले आने से हड़कंप मच गया।कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए लोगों की जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद ये मामले सामने आए हैं। इसके साथ, राज्य में ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर 34 हो गई।

स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यन ने कहा, “हमें पुष्टि मिली है कि 33 और लोगों में नए ओमिक्रॉन वैरिएंट का पता चला है।” आज सुबह स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन के साथ प्रेस को संबोधित करते हुए, सुब्रमण्यम ने कहा कि 33 मामलों में से 26 मरीज चेन्नई में, चार मदुरै में, दो तिरुवनमलाई में और एक सलेम में पाया गया है।

मंत्री ने बताया कि उनमें से कुछ जल्द ही निगेटिव आ सकते हैं और उन्हें छुट्टी दी जा सकती है। गौरतलब है कि तमिलनाडु ने 15 दिसंबर को ओमिक्रॉन का पहला मामला दर्ज किया जब नाइजीरिया से आए एक 47 वर्षीय यात्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

जयंत चौधरी की रैली में नहीं शामिल होंगे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बताई जा रही ये बड़ी वजह

 अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। इनमें उत्तर प्रदेश की चर्चा सबसे ज्यादा है।403 विधानसभा सीट वाले इस प्रदेश में चुनावी हलचलें तेज हो गई है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।  जयंत चौधरी की रैली में भी शामिल नहीं होंगे। उन्होंने ट्विट करके इसकी जानकारी दी। एक दिन पहले ही पत्नी डिंपल यादव और बेटी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

सपा मुखिया ने लिखा, ‘परिवार के लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएंगे। आज की इगलास की ‘सपा-रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएँ व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील।’

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ओमिक्रॉन संक्रमित 3 लोगों को किया चिन्हित, जाँच के लिए भेजा गया सैंपल

ओमिक्रॉन संक्रमितों के संपर्क में आने वाले बुजुर्ग दंपत्ति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की  टीमों ने तीन ऐसे लोगों को चिन्हित किया है।  ऐसे युवकों को चिन्हित करने के साथ ही उनके सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जीनोम सीक्वेंसिगं के लिए भेजा गया है।

सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती  ने बताया कि तीनों यात्रियों में शामिल वसंत विहार निवासी युवक की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती ने बताया कि ऐसे ही विकासनगर निवासी एक युवक को चिन्हित किया गया है जो अमेरिका से आया है।

ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति को चिन्हित किया गया है जो अमेरिका से उसी फ्लाइट से आया है जिसमें कई यात्री जांच में कोरोना संक्र्तमित पाए गए हैं। उसका भी सैंपल लेकर जांच पड़ताल के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

सीएमओ डॉ.उप्रेती का कहना है कि ओमिक्रॉन को लेकर बहुत अधिक घबराने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इलाज के पूरे इंतजाम है। किसी भी व्यक्ति को महसूस होता है कि वह कोरोना संकंमित है तो तत्काल जांच कराने के साथ ही इलाज कराए ताकि संक्रमण को रोका जा सके।

 

भारत को मिली एक और सैन्य शक्ति, बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ का किया गया सफल परीक्षण

चीन और पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत लगातार अपनी सैन्य क्षमताओं में इजाफा कर रहा है. बुधवार को भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल प्रलय का सफल परीक्षण किया है.

यह मिसाइल 150 किलोमीटर से 500 किलोमीटर के बीच निशाने को भेद सकती है. ओडिशा के तट पर स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम आईलैंड से इस मिसाइल को छोड़ा गया. इस मिसाइल को डिफेंस रिसर्च एंड डेवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन यानी डीआरडीओ ने डेवेलप किया है.

दो हजार किलोमीटर तक की मार करने में सक्षम इस नेक्स्ट जेनरेशन मिसाइल का टेस्ट ओडिशा के बालासोर में किया गया. इस मिसाइल को भी डेवेलप डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने ही किया था.

इससे एक दिन पहले यानी 7 दिसंबर को भारत ने कम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (VL-SRSAM) का सफल परीक्षण किया था. यह एयर डिफेंस सिस्टम 15 किलोमीटर की दूरी पर ही लक्ष्य को भेद सकता है.

संजय सिंह समाजवादी के गढ़ ‘रामपुर’ में भरेंगे हुंकार, वोट के लिए कर सकते हैं जनता से कई बड़े वादे

उत्तर प्रदेश में चुनावी जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है. जहां एक तरफ सत्ता पक्ष यानी भारतीय जनता पार्टी के नेता सरकार में हुए कार्य और अपनी उपलब्धियां गिनाने में लगे हैं. ऐसे में 2022 में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दल अपनी चुनावी तैयारियों में लगे हैं.

आज आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह समाजवादी के गढ़ रामपुर में हुंकार भरेंगे. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खान लाला कार्यकर्ताओं के साथ उनका स्वागत रामपुर में करेंगे.

आज शाम 7 बजे थाना गंज क्षेत्र के शुतर खाना चौराहे पर एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें सांसद संजय सिंह शिरकत करेंगे और जनता से मुखातिब होते हुए उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के चुनावी वादों के साथ जनता से रूबरू होंगे.

प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल लाला खान ने जनसमर्थन जुटाने के लिए खासा प्रचार भी किया है. कार्यक्रम के दिन और तारीख मुकर्रर करते हुए पंपलेट भी छपवाए गए हैं.

कोशिश यही है के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल हों. छापे गए पंपलेट में उत्तर प्रदेश में रोजगार और बिजली की समस्या पर जोर देते हुए राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह द्वारा बड़ा एलान करने की बात भी कही जा रही है

अयोध्या जमीन घोटाले पर शुरू हुई सियासत आप नेता संजय सिंह ने लगाए आरोप कहा-“लोगों ने पेट काटकर चंदा दिया…”

अयोध्या में कथित जमीन घोटाले के मामले में आप नेता संजय सिंह ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के आस-पास जमीन खरीदने की होड़ लगी है.

उन्होंने यह भी कहा कि प्रभू श्री राम के मंदिर की जमीन के नाम पर पांच मिनट में साढ़े 16 सौ करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ था. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैंने एक ही बात कही थी कि लोगों ने मंदिर के लिए पेट काटकर के चंदा दिया है, उसमें घपला नहीं करना चाहिए.

संजय सिंह ने कहा कि आज बहुत बड़ा खुलासा करना चाहता हूं. अयोध्या में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र के आस-पास जमीन खरीदने की होड़ लगी है. साथ ही उन्होंने कहा कि दरअसल 1990 में बात शुरू होती है

उन्होंने कहा कि इस बात पर अधिकारियों ने जांच बिठा दी, लेकिन जांच बिठाने वाले अधिकारियों की रिश्तेदार ही जमीन खरीद रहे हैं. उन्होंने कहा कि एमपी अग्रवाल जो अयोध्या के कमिश्नर रहे, , जो सीआरओ अयोध्या थे, उनके साले और इनकी पत्नी भी जमीन खरीदते हैं

‘समाज सुधार अभियान’ के तहत सीएम नीतीश ने आज से की अपनी यात्रा की शुरुआत, बापू की प्रतिमा को अर्पित किये फूल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी से ‘समाज सुधार अभियान’ के तहत अपनी यात्रा की शुरुआत कर दी है. बुधवार को मोतिहारी पहुंचने के बाद नीतीश कुमार ऐतिहासिक गांधी मैदान पहुंचे. यहां उन्होंने गांधी बाल उद्यान में महात्मा गांधी  की प्रतिमा पर फूल चढ़ाया. इसके बाद वे मंच पर पहुंचे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए पुराने दिनों की याद दिलाई. उन्होंने कहा कि 24 नवंबर 2005 से उन्हें काम करने का मौका मिला. सभी प्रकार के उत्थान के लिए काम किया है. गरीब तबके को लोग को आगे बढ़ाना चाहिए. पुरानी स्थिति कैसी थी इसका ध्यान रखिए.

‘समाज सुधार अभियान’ को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा- “यह निरंतर जारी रहेगा. एक अप्रैल 2016 को देसी शराब बंद की गई. उसके बाद पांच तारीख को पूर्णतः शराबबंदी लागू की गई. इसको लेकर मीटिंग की जा रही है. हमने इसको लेकर शपथ ग्रहण भी कराया. समाज सुधार अभियान के अंश मात्र है.”

आज मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान से ‘समाज सुधार अभियान’ के तहत राज्य में शराबबंदी, दहेज प्रथा, बाल विवाह से जुड़े मामले, गृह विभाग से संबंधित कार्य, पक्की नली-गली योजना के कार्य, सतत जीविकोपार्जन योजना संबंधी कार्य, हर घर जल नल योजना के कार्य, स्वच्छता से जुड़े कार्य और धान अधिप्राप्ति की जानकारी भी लेंगे और लोगों को संदेश देंगे.