Saturday , November 23 2024

देश

श्री कृष्ण जन्म भूमि विवाद पर अब समाजवादी पार्टी ने उठाया ये बड़ा कदम, मंच पर नजर आई भगवान की तस्वीर

बीजेपी द्वारा मथुरा के श्री कृष्ण जन्म भूमि के विवाद को चुनावी मौसम में गरमाने के बाद अब समाजवादी पार्टी के मंच पर भी भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर नजर आने लगी है.

समाजवादी पार्टी के मंच पर भगवान श्री कृष्ण का पोस्टर देखकर लगता है कि बीजेपी के मथुरा मुद्दे का उसको समाजवादी पार्टी फायदा नहीं उठाने देना चाहती है. लगता है अब दोनों ही भगवान श्री कृष्ण के नाम पर वोटों की राजनीति करते नजर आएंगे.

बीजेपी के मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि का मुद्दा उठाने के बाद एटा में अखिलेश यादव की विजय यात्रा में भगवान श्री कृष्ण की एंट्री हो जाने से मथुरा का मुद्दा अब पूरी तरह से सियासी हो चला है.

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने एक दिन पहले एटा में ही कहा था कि भगवान श्री कृष्ण यदुवंशी थे और अखिलेश यादव भी यदुवंशी हैं. यदि उन्हें लगता है कि बीजेपी मथुरा का मुद्दा वोटों के लिए उठा रही है तो अखिलेश मथुरा का काम अपने ऊपर क्यों नहीं ले लेते और ले जाते वोट.

दिल्ली में अपना विकराल रूप दिखा रहा ओमिक्रॉन वैरिएंट व राजस्थान में मिले 4 नए मरीज़

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन अब तेजी से पैर पसारता हुआ दिखाई दे रहा है।केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के सबसे अधिक 57 मामले, महाराष्ट्र में 54, तेलंगाना में 24, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15 और गुजरात में 14 मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,317 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,58,481 हो गई।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 78,190 रह गई है, जो 575 दिन में सबसे कम है। 318 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,78,325 हो गई।

पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 907 की कमी दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.40 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। दैनिक संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 79 दिन से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर 0.58 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले 38 दिन से एक प्रतिशत से कम है।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 138.96 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। केरल सरकार ने मंगलवार को एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में सामने आए मौत के 233 मामलों में से 33 मामले पिछले कुछ दिनों में सामने आए।

Omicron Variant ने भारत में दी खौफनाक दस्तक, अबतक 200 मामले आए सामने इन राज्यों से आ रहे सबसे ज्यादा केस

देश में कोरोना वायरस  के ओमिक्रोन वेरिएंट  का खतरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. सामान्य तौर पर हर दिन किसी न किसी राज्य से ओमिक्रोन के नए मामले सामने आ रहे हैं.

अब तक देश में ओमिक्रोन संक्रमण के 200 मामले सामने आ चुके हैं. केंद्र और राज्य की सरकारें कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर काफी गंभीर है और इस दिशा में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडाविया  ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि देश ओमिक्रोन वेरिएंट से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन निर्माण क्षमता को बढ़ाया जाएगा ताकि इस नए वेरिएंट के संक्रमण से सुरक्षा मिल सके.  राज्यों को 48,000 वेंटिलेटर वितरित किए गए हैं. फिलहाल टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के अबतक 200 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में नए वेरिएंट से संक्रमण की संख्या बढ़कर 54 तक पहुंच गई है. आइए जानते हैं कि किस राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट के कितने मामले सामने आए हैं.

प्रयागराज: कन्या सुमंगला योजना के 1.01 लाख लाभार्थियों के खातों में आज सीएम योगी-पीएम मोदी ने ट्रांसफर किए पैसे

 प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्वयं सहायता समूहों के खातों में ₹1,000 करोड़ ऑनलाइन ट्रांसफर किए.इसके साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 1.01 लाख लाभार्थियों के खातों में ₹20 करोड़ से ज्यादा पैसे ट्रांसफर किए.

इस पैसे से स्वयं सहायता समूहों की 16 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में आयी महिलाओं को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने, माताओं-बहनों-बेटियों ने ठान लिया है कि अब वो पहले की सरकारों वाला दौर, वापस नहीं आने देंगी.

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि प्रयागराज हजारों सालों से गंगा युमना और सरस्वती के संगम की धरती रही है. आज ये धरती मातृ शक्ति की साक्षी बनी है. उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति को मेरा प्रणाम है. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार खूब प्रयास कर रही है.

Punjab इलेक्शन से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने थामा बीजेपी का दामन

चुनावी राज्य पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.कांग्रेस पार्टी की सरकार में खेल मंत्री रहे राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी का बीजेपी में शामिल होना प्रदेश में कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है.

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता औक पंजाब के पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देते हुए इसकी वजह उन्होंने पार्टी की प्रदेश इकाई में अंदरुनी कलह बताई. गुरुहरसहाई से विधायक सोढ़ी, अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में खेल मंत्री थे.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांध को लिखे अपने पत्र में सोढ़ी ने कहा कि वह, ”पंजाब कांग्रेस के अंदरूनी कलह से बहुत आहत हैं.” उन्होंने कहा कि यह पार्टी को नुकसान पहुंचाने के साथ ही राज्य एवं सरकार के लिए ”गंभीर परेशानियां” खड़ी कर रहा है. सोढ़ी ने पत्र में कहा, ”वर्तमान स्थिति से दुखी होकर, मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं.”

इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जी व पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत जी, पंजाब भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम जी, मनजिंदर सिंह सिरसा की उपस्थिति रही।

मध्य प्रदेश: पंचायत चुनावों में पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बड़ी बात…

मध्य प्रदेश के पंचायत चुनावों में पिछड़ा वर्ग आरक्षण का मसला ऐसा फंसा है कि कांग्रेस और बीजेपी अपनी-अपनी सफाई देते घूम रहे हैं. इसी पर आज विधानसभा में कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव लाया जिसके जबाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में कहा कि सरकार की पूरी कोशिश होगी कि पंचायत चुनावों में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण हो.

पंचायत चुनावों की घोषणा शिवराज सरकार ने अध्यादेश निकालकर की. इसमें पंचायतों का परिसीमन और सीटों के रोटेशन को परे रख दिया गया. इसके खिलाफ कांग्रेस पहले हाईकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट गयी.

आज विधानसभा में कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल के लाये स्थगन प्रस्ताव पर नेता विपक्ष कमलनाथ ने कहा कि जो हो गया सो हो गया अब हम चाहते हैं कि सरकार कहे कि ओबीसी का आरक्षण होना चाहिये, हम उनके साथ हैं. दोनों पार्टियों को मिलकर कोर्ट की शरण लेनी चाहिये. हम नहीं चाहते कि बिना आरक्षण पंचायत चुनाव हों.

सीएम शिवराज के इस बयान को कांग्रेस ने अपनी जीत बताया और दावा किया कि कांग्रेस के कारण सरकार को झुकना पड़ा और अब अपनी सफाई देनी पड़ी. उधर बीजेपी का कहना है कांग्रेस ओबीसी को लेकर ढोंग करती है कोर्ट में याचिका लगाने की जरूरत ही नहीं थी.

यूपी चुनाव 2022: सड़क और जलजमाव की समस्या से परेशान होकर आगरा में लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. आगरा में  सड़क और पानी के जल-जमाव जैसी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर लोग चुनाव के बहिष्कार की बात कह रहे हैं. जिले के देवरैठा की 28 कॉलोनियों के लोगों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है.

देवरैठा में लगभग 25,000 परिवार रहते हैं. इनका कहना है कि अगर क्षेत्र में मौजूद समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे अपना वोट नहीं डालेंगे.

हां रहने वाले लोगों को सड़क और जल-जमाव की वजह से काफी परेशानी होती है. अधिकारियों से शिकायत के बाद भी अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पिछले 40 सालों से यहां की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा नहीं किया गया है. 2008 में आगरा विकास प्राधिकरण ने इस क्षेत्र में एक सड़क का निर्माण शुरू किया था लेकिन 13 साल बीत जाने के बाद भी निर्माण अधूरा है.

कॉलोनियों के लोगों का कहना है कि चुनाव आचार संहिता की घोषणा से पहले अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो वे आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

Budget 2022: बजट से पहले पीएम मोदी ने की इन सेक्टर्स के CEO के साथ दूसरी बैठक, देखिए यहाँ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने आज इंडस्ट्री के अलग-अलग सेक्टर्स के लोगों से बातचीत की। वित्त वर्ष 2022-23 के बजट से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह दूसरी बैठक है।

पीएम मोदी ने कोविड के खिलाफ देश की लड़ाई के दौरान सीईओ से बजट से पहले बातचीत की। उन्होंने उद्योग जगत के नेताओं को उनके इनपुट और सुझावों के लिए धन्यवाद दिया। बैठक के दौरान पीएम मोदी ने PLI प्रोत्साहन जैसी नीतियों का पूरा उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

पीएम मोदी ने सरकार की नीतिगत स्थिरता को रेखांकित किया और कहा कि सरकार ऐसी पहल करने के लिए प्रतिबद्ध है जो देश को आर्थिक गति देने का काम करें। उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने मुद्दें और परेशानियों के बारे मे बात की। उन्होंने निजी क्षेत्र में विश्वास रखने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।

बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मानिर्भर भारत में योगदान देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों जैसे पीएम गतिशक्ति, IBC आदि की तारीफ भी की।

पीएम मोदी ने कहा कि जिस तरह देश ओलंपिक में पोडियम फिनिश करना चाहता है, उसी तरह वह उद्योगों को हर क्षेत्र में दुनिया के टॉप 5 में देखना चाहते हैं। इसके लिए इंडस्ट्री और सरकार को सामूहिक रूप से काम करना चाहिए।

कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट का पता लगाने के लिए आईसीएमआर ने बनाया ये नया ‘हथियार’

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप का पता लगाने के लिए एक परीक्षण ​​किट तैयार किया है.

आईसीएमआर-क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र, डिब्रूगढ़ ने सार्स-सीओवी2 के नए स्वरूप ओमिक्रोन (बी.1.1.529) का पता लगाने के लिए नयी तकनीक की आरटी-पीसीआर जांच किट विकसित की है. यह केंद्र आईसीएमआर, नयी दिल्ली के संस्थानों में से एक है.

अभिरूचि पत्र (ईओआई) दस्तावेज में कहा गया है कि आईसीएमआर किसी भी अंतर्निहित बौद्धिक संपदा और व्यावसायीकरण अधिकारों के साथ इस नयी तकनीक का मालिक है.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है. विभाग ने बताया कि 24 मरीजों में से 12 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 12 का इलाज चल रहा है. वहीं केरल में भी 4 नए मामले सामने आए हैं.

उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में जल्द कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए लागू होगा ‘हैप्पीनेस करिकुलम’

छत्तीसगढ़ और दिल्ली  की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों  में भी छात्रों को प्रकृति, समाज और देश के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने के लिए ‘हैप्पीनेस करिकुलम’  को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू करने की तैयारी चल रही है.

राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थानमें छह दिवसीय वर्कशॉप में भाग लेने आए राज्य प्रभारी सौरभ मालवीय ने पीटीआई को बताया कि उत्तर प्रदेश की भौगोलिक और सांस्कृतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कोर्स को विकसित किया जा रहा है.

मालवीय ने कहा कि 1 से 8 तक के छात्रों के लिए हैप्पीनेस करिकुलम ऑफर किया जाएगा. यह उन्हें अपने, परिवार, समाज, प्रकृति और देश से जुड़ने में सक्षम बनाएगा. इससे उन्हें इंटररिलेशनशिप को समझने में भी मदद मिलेगी, मालवीय ने कहा, बच्चों को मेडिटेशन भी सिखाया जाएगा.

शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 1 लाख 30 हजार प्राथमिक विद्यालय हैं जहां सात लाख शिक्षक कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के आधार पर राज्य सरकार सभी स्कूलों में हैप्पीनेस करिकुलम लागू करने पर विचार कर सकती है.