Friday , October 18 2024

देश

Jyotiraditya Scindia आज दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे मध्य प्रदेश, विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) 8 और 9 नवम्बर को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं।जी हाँ और इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने वाले हैं।

इसी के साथ केंद्रीय सूचना आयुक्त उदय माहुरकर (Uday Mahurkar) को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करने वाले हैं। इसके अलावा वह प्रसिद्ध गांधीवादी एसएन सुब्बाराव को श्रद्धांजलि अर्पित करने गांधी आश्रम जौरा जायेंगे।

आज सिंधिया 1:30 – 2:30 बजे तक रजक समाज के कार्यक्रम में बहोड़ापुर में शामिल होंगे और उसके बाद 3:00 – 4:30 के बीच जीवाजी विश्व विद्यालय जायेंगे एवं एक सेमिनार में हिस्सा लेंगे। वहीं 4:45 – 5:45 के बीच सिंधिया सामाजिक संस्था उद्भव के पत्रकारिता सम्मान समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम IITTM के सभागार में आयोजित किया जाएगा।

इसके बाद शाम 6:00 – 8:00 बीच सिंधिया शालीमार गार्डन थाटीपुर में दिवाली मिलान समारोह में शामिल होंगे और रात 8:00 बजे के बाद रेडिसन होटल में एक संस्था के अवार्ड फंक्शन एवं एनुअल डे सेलिबरेशन में शामिल होंगे।

देश में 5 साल पहले आज ही के दिन हुआ था ये बड़ा बदलाव, जिससे रातो रात हर घर में मचा था हडकंप

आज आठ नवंबर है। पांच साल पहले यानी 2016 में आज ही के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात आठ बजे देश को संबोधित किया था और 500 व 1000 रुपये के नोटों को अवैध घोषित कर दिया था।

यह फैसला जिस वक्त लिया गया, उस वक्त चलन में मौजूद करेंसी का 86 फीसदी हिस्सा इन्हीं दोनों नोटों का था। उस दौरान देश में बैंकों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी कतारें आज तक जेहन में जिंदा हैं। इन पांच साल के दौरान नोटबंदी की वजह से देश की अर्थव्यवस्था में क्या बदलाव आया? इन बदलाव को कैसे नोटबंदी से ही जोड़ा जाता है?

काफी लोग नोटबंदी के फैसले को इसी तर्क से साबित करने की कोशिश करते हैं, जबकि मूल नीति में इसका कोई जिक्र ही नहीं था। मूल नीति में कहा गया था कि इस कदम से भारतीय अर्थव्यवस्था में कैश फ्लो घट जाएगा। पीएम मोदी ने उस वक्त कहा था कि बेहिसाब पैसा ही भ्रष्टाचार की असल वजह है। भ्रष्ट तरीकों से पैसा कमाने से मुद्रास्फीति बेहद खराब स्थिति में पहुंच गई है।

आज 94 साल के हुए राम मंदिर रथ यात्रा के प्रणेता लाल कृष्ण आडवाणी, पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखी यह बात

भाजपा के फायर ब्रांड नेता और राम मंदिर रथ यात्रा के प्रणेता लाल कृष्ण आडवाणी का आज जन्मदिन है। वह 94 साल के हो गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट करके शुभकामनाएं दीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आडवाणी के जन्मदिन पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, ‘आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मैं उनके लंबे और स्वस्थ्य जीवन की कामना करता हूं। लोगों को सशक्त बनाने और हमारे सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए राष्ट्र उनका कर्जदार रहेगा।’

गौरतलब है कि पीएम मोदी हर साल आडवाणी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देते हैं। पिछले साल यानी 2020 में पीएम मोदी बधाई देने के लिए आडवाणी के घर पहुंच गए थे और उन्हें केक खिलाया था। उस दौरान पीएम मोदी ने आडवाणी के पैर भी छुए थे।

ओमप्रकाश राजभर ने किया यूपी के डिप्टी सीएम पर जुबानी हमला कहा-“BJP को जमीन में दफना दूंगा…”

यूपी सरकार में पूर्व मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर जुबानी हमला किया है।

राजभर ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जमीन में दफ़न कर दूंगा और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनवाऊंगा। इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी में पिछड़े नेताओं को भी चुनौती दी और कहा कि किसी पिछड़े को मुख्यमंत्री बनाने की मांग करके दिखाएं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा कि बीजेपी ने 2017 में पिछड़ा सीएम बनाने की बात कही थी, लेकिन उत्तराखंडी को सीएम बना दिया और केशव मौर्य देखते ही रह गए।

राजभर ने आगे बोलते हुए कहा कि बीजेपी में जितने भी पिछड़े लोग हैं, पीएम मोदी और अमित शाह से मिलकर मांग करें कि यूपी में किसी पिछड़े को सीएम पद के लिए घोषित करें।

12 नवंबर को यूपी में होने वाली प्रदेश संगठन की बैठक में हिस्सा लेने के लिए वाराणसी आएँगे गृहमंत्री अमित शाह

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने प्रदेश संगठन की वाराणसी में होने वाली बैठक के मद्देनजर तैयारियां शुरू कर दी हैं। वाराणसी के बड़ालालपुर स्थित टीएफसी सभागार में होने वाली प्रदेश संगठन की बैठक के स्थान परिवर्तन पर भी मंथन किया जा रहा है।

टीएफसी के साथ ही हरहुआ स्थित गोकुलधाम में बैठक कराने पर विचार किया जा रहा है। 12 नवंबर को प्रदेश संगठन की बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है।

प्रदेश संगठन की बैठक के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ ही प्रदेश विधानसभा चुनाव समिति के प्रदेश प्रभारी व केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शिरकत करेंगे। इसमें प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी के अलावा संगठन स्तर से जिलों के प्रभारी शामिल होंगे।

पार्टी के पदाधिकारियों की मानें तो हरहुआ स्थित गोकुलधाम में भाजपा की ओर से विभिन्न बैठक, सम्मेलन व कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। गृहमंत्री यहां पहले भी कई बैठकों को संबोधित कर चुके हैं।

पंजाब: चन्नी सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम में की बड़ी कटौती, यहाँ जानिए नई कीमत

पंजाब  की चरणजीत सिंह चन्नी सरकार ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए हैं.मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि आज पंजाब सरकार ने निर्णय लिया है कि मध्यरात्री से पंजाब में पेट्रोल 10 रुपए और डीज़ल 5 रुपए सस्ता हो जाएगा.

इसके बाद से अन्य राज्यों की तरह पंजाब में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती के कयास लगाए जा रहे थे. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी चन्नी सरकार से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती करने की अपील की थी.

 

उत्तराखंड के 21वें राज्य स्थापना दिवस से होगी गौरव पुरस्कार की शुरुआत, ये 5 लोग होंगे सम्मानित

उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पांच लोगों को इस बार नौ नवंबर (राज्य स्थापना दिवस) पर उत्तराखंड गौरव पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मुताबिक नौ नवंबर को आयोजित होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह को गरिमा के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में बताया कि राज्य स्थापना दिवस को उत्तराखंड महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। एक सप्ताह तक आयोजित होने वाले इस महोत्सव के दौरान राजधानी से लेकर न्याय पंचायत स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास का विभागवार वीजन भी तैयार करने को कहा। बैठक में सचिव सामान्य प्रशासन विभाग विनोद कुमार सुमन ने प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।

उन्होंने बताया कि 21वें राज्य स्थापना दिवस समारोह के विशेष अवसर पर नौ नवंबर को प्रात: 9:55 से 11:30 बजे तक पुलिस लाइन, देहरादून में उत्तराखंड पुलिस के जवानों की ओर से परेड की जाएगी।

जनजाति शोध संस्थान एवं संग्रहालय के निदेशक एसएस टोलिया ने बताया कि जनजातीय कार्य मंत्रालय और उत्तराखंड जनजाति शोध संस्थान के सहयोग से प्रदेश में पहली बार जनजाति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।

 

 

तो इस मामले में पीएम मोदी ने जो बाइडन को भी छोड़ा पीछे, अमेरिकी फर्म के सर्वे में हुआ ये खुलासा

प्रधानमंत्री के तौर पर अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में जरा सी भी कमी नहीं आई है। बल्कि वैश्विक नेता के तौर पर उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है।

अमेरिकी डेटा इंटेलिजेंस फर्म द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रूवल रेटिंग मे दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्राध्यक्ष जो बाइडन को भी पीछे छोड़ दिया है।
सर्वे में सामने आया है कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। तो वहीं मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल दूसरे स्थान पर हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं, उन्हें एक पायदान का नुकसान हुआ है।
 अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, मैक्सिकन राष्ट्रपति आंद्रे मैनुएल, इटली के मारियो द्राघी, जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल भी पीएम मोदी के लोकप्रियता के ग्राफ से काफी पीछे हैं।

इटैलियन फर्म लियोनार्डो से केंद्र सरकार ने प्रतिबंध हटाने का लिया फैसला, लेकिन रखी ये बड़ी शर्त

3600 करोड़ के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में प्रतिबंध झेल रही इटैलियन फर्म लियोनार्डो से केंद्र सरकार ने प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है।  केंद्र सरकार ने यह फैसला कुछ शर्तों के साथ किया है।

इसके तहत इटली की फर्म पर केंद्रीय जांच ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय की जांच चलती रहेगी। साथ ही कंपनी को समझौता नए सिरे से करना होगा, वह पूर्व में हुए वित्तीय समझौते पर दावा नहीं कर पाएगी।

यह प्रतिबंध अगस्ता वेस्टलैंड से संबंधित है। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद इटैलियन फर्म के साथ किसी भी प्रकार की डील पर रोक लगा दी गई थी।

3600 करोड़ वीवीआईपी हेलीकॉप्टर मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में राजीव सक्सेना नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। अधिकारियों के मुताबिक, राजीव सक्सेना दुबई में रह रहा था, जिसे 2019 में भारत लाया गया था और उसकी गिरफ्तारी की गई थी।

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आज हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, विधानसभा चुनाव पर होगी चर्चा