Saturday , November 23 2024

देश

चुनाव सुधार से संबंधित बिल को लोकसभा में मिली हरी झंडी, अब वोटर कार्ड से जुड़ेगा आपका आधार कार्ड

चुनाव सुधार से संबंधित बिल यानि निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 को लोकसभा से मंजूरी मिल गई है. इस बिल में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रावधान किया गया है. इससे पहले कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एआईएमआईएम, आरएसपी, बसपा जैसे दलों ने इस विधेयक को पेश किये जाने का विरोध किया.

लोकसभा में विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया. इसके माध्यम से जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में संशोधन किए जाने का प्रस्ताव किया गया है.

विधेयक पेश किये जाने का विरोध करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह पुत्तुस्वामी बनाम भारत सरकार मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ है. कांग्रेस नेता ने कहा, ”हमारे यहां डाटा सुरक्षा कानून नहीं है और अतीत में डाटा के दुपयोग किये जाने के मामले भी सामने आए हैं .”

तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि इस विधेयक में उच्चतम न्यायालय के फैसले का उल्लंघन किया गया है और मौलिक अधिकारों के खिलाफ है. इसलिये हम इसे पेश किये जाने का विरोध करते हैं .

Navjot Singh Sidhu ने किया बड़ा दावा कहा-“पंजाब की शांति भंग करने के लिए साजिश की जा रही हैं”

 पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि राज्य की शांति को भंग करने की कोशिश की जा रही है.अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने बेअदबी के मामलों में मौत की सजा देने की मांग की है.

नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक किसी के पास नहीं है.नवजोत सिंह सिद्धू ने बेअदबी की घटनाओं को पंजाब की शांति भंग करने के लिए हो रही साजिश का हिस्सा बताया है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “इससे भावनाओं को ठेस पहुंचती है. ग़लतियां कोई भी कर सकता है लेकिन ये एक कौम को ख़त्म करने की साज़िश है.”

अमृतसर के गोल्डन टेंपल में बेअदबी की घटना देखने को मिली है. हालांकि जिस व्यक्ति ने बेअदबी करने की कोशिश की उसकी वहां मौजूद भीड़ ने हत्या कर दी.

उत्तर भारत में तेज़ी से बढ़ रही ठंड, भीषण सर्दी से परेशान हुए लोग दिल्ली में शीतलहर ने दी दस्तक

पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत भीषण सर्दी की गिरफ्त में है। राजस्थान के अधिकांश इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। उधर, दिल्ली में शीतलहर ने दस्तक दे दी।

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार की सुबह इस मौसम की सबसे सर्द सुबह रही और न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिन तक जमाने वाली ठंड से उत्तर भारत में राहत के कोई आसार नहीं हैं।

सफदरजंग मौसम केंद्र पर तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे था। वहीं लोदी रोड मौसम केंद्र में तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत में अगले तीन दिन तक भीषण शीतल लहर जारी रहेगी।
मौसम विभाग के महानिदेशक आर के जनमानी ने कहा, शीत लहर से 21 दिसंबर के बाद राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि 24 और 25 दिसंबर को बूंदाबांदी हो सकती है। जनमानी ने कहा, 22 दिसंबर से पश्चिमी हलचल के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी।

ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सख्त हुई दिल्ली की केजरीवाल सरकार, कहा- ‘हर कोरोना मरीज की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग’

दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोमवार को कैबिनेट और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(डीडीएमए) की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

सीएम ने कहा कि दिल्ली के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपको अस्पातलों और दवाओं की जरूरत पडे़गी तो दिल्ली सरकार ने पूरे इंतजाम कर रखे हैं। हमने बेड से लेकर दवाओं तक सभी इंतजाम कर रखे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन के मामलों से निपटने के लिए हमें अपने होम आइसोलेशन प्रोग्राम को सुदृढ़ करने की जरूरत होगी जिसके लिए हम 23 दिसंबर को बैठक करेंगे।

इसमें मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि ओमिक्रॉन के खतरे से लड़ने के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र से गुजारिश की है कि वह राजधानी में बूस्टर डोज लगाने की इजाजत दे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि आज एलजी साहब की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक हुई जिसमें कई विशेषज्ञ मौजूद थे। उन्होंने ओमिक्रॉन के बारे में कई बातें बताईं जैसे कोरोना का यह वैरिएंट बहुत तेजी से फैलता है. 

 

 

मथुरा: श्रीकृष्ण के दर्शन करने के बाद CM योगी ने दिखाई भाजपा की ‘जन विश्वास यात्रा’ को हरी झंडी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को मथुरा पहुंचे। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने के बाद यहां जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ किया।  हेलीकॉप्टर वृंदावन में बने हेलीपैड पर पहुंचा, जहां ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा, दुग्धविकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण समेत कई विधायकों ने उनका स्वागत किया।

महाविद्या कालोनी स्थित रामलीला मैदान में होने वाली जनसभा से पहले मुख्यमंत्री योगी अचानक श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचे। वहां ठाकुरजी के दर्शन किए। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां से जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले काशी, अयोध्या और मथुरा का नाम लेने से विपक्षी डरते थे। केवल टोपी पहनने की होड़ लगी रहती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महादेव की पूजा के बाद श्रमिकों का सम्मान किया।

 भेदभाव नहीं किया। सभी को विद्युत कनेक्शन दिए। विकास सबका, तुष्टीकरण किसी का नहीं किया। विधवा महिला व वृद्धावस्था को पेंशन एक हजार रुपये किया। गरीबों को निशुल्क राशन दिया।

गोवा मुक्ति दिवस 2021 पर आज स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे पीएम मोदी, ये हैं पूरा कार्यक्रम

गोवा मुक्ति दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पीएम मोदी गोवा पहुंच गए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

 पीएम मोदी ने सेल परेड और फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी ने मीरामार बीच पर गोवा लिबरेशन डे के अवसर पर आयोजित सेल परेड और फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया।

गोवा पहुंचे पीएम मोदी, स्वतंत्रता सेनानियों को करेंगे सम्मानित, कई परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ गोवा मुक्ति दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए पीएम मोदी गोवा की राजधानी पणजी पहुंच गए हैं। यहां वे स्वतंत्रता सेनानियों और ‘ऑपरेशन विजय’ के दिग्गजों को सम्मानित करेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी पुनर्निर्मित फोर्ट अगुआड़ा जेल संग्रहालय, गोवा मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल, मोपा हवाई अड्डे पर विमानन कौशल विकास केंद्र और डाबोलिम-नावेलिम, मडगांव में गैस-इन्सुलेटेड सबस्टेशन सहित कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

 

आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर मचा सियासी बवाल अखिलेश यादव बोले-“उधर उनका डर बढ़ेगा, इधर छापेमारी”

उत्तर प्रदेश में चुनावी घमासान लगातार तेज होता जा रहा है.यूपी में समाजवादी पार्टी के नेताओं के घरों पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर सियासी बवाल होता दिख रहा है.

अखिलेश यादव ने कहा की बीजेपी को हार का डर सता रहा है. जैसे जैसे ये डर बढ़ेगा उत्तर प्रदेश में छापेमारी भी बढ़ती जाएगी. बीजेपी भी कांग्रेस के रास्ते पर जा रही है. केंद्रीय जांच एजेंसियों के सहारे डराया जा रहा है.

अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री मोदी के दिए नारे ‘यूपी के लिए योगी उपयोगी हैं’ पर भी तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा कि ये अनुपयोगी है, इन्होंने यूपी को बर्बाद किया. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि अनुपयोगी सरकार से प्रदेश की जनता क्या उम्मीद कर सकती है.

अखिलेश यादव ने कहा कि लखीमपुर में किसानों को जीप से कुचला गया था. सरकार जानती है कि गृह राज्यमंत्री टेनी पर क्या आरोप हैं. लेकिन फिर भी गृह राज्यमंत्री को सरकार क्यों बचा रही है.

कांग्रेस नेताओं की पदयात्रा को लेकर बोली स्मृति ईरानी-“लखनऊ और छत्तीसगढ़ से लोगों को जुटाना…”

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश के अमेठी में कांग्रेस नेताओं – राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की पदयात्रा के लिए उनपर कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस नेताओं को लखनऊ और छत्तीसगढ़ से लोगों को जुटाना पड़ा, जो अमेठी से उनके संबंध के बारे में काफी कुछ बयां करता है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल और उनकी बहन प्रियंका ने अमेठी में जगदीशपुर से हरिमऊ गांव तक पैदल मार्च निकाला, जहां पहुंचकर राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया.

अमेठी नेहरू-गांधी परिवार का गढ़ हुआ करता था. अमेठी की सांसद ईरानी से जब पदयात्रा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘आज भाई-बहन अमेठी में थे. उन्हें लखनऊ, संत कबीर नगर और छत्तीगढ़ से भीड़ लानी पड़ी…किसी को आज बहुत मेहनत करनी पड़ी है.’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, ‘तथ्य यह है कि आप (नेहरू-गांधी परिवार) 50 वर्षों से एक निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि थे, लेकिन अब हालत यह हो गई है कि आपको लखनऊ से 50 लोगों को अमेठी लाना पड़ा. यह मेरे निर्वाचन क्षेत्र से उनके संबंध के बारे में बहुत कुछ बताता है.’

UP Assembly Election: मुरादाबाद में कांग्रेस नेताओं का 53 विधानसभा सीटों के लिए किया गया स्क्रीनिंग टेस्ट

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांग्रेस नेताओं ने पश्चिमी यूपी के मुरादाबाद और बरेली मण्डल की सभी विधान सभा सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर दावेदारों की स्क्रीनिंग की. इस दौरान पदाधिकारियों ने प्रत्याशियों से फीडबैक भी लिया.

इस मीटिंग में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम और प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी के साथ ही हरियाणा से कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा शामिल थे.

वरिष्ट नेताओं ने मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, सम्भल और रामपुर जनपदों के जिला अध्यक्षों की मौजूदगी में इन पांचो जनपदों की सभी सीटों के दावेदारों की एक एक कर स्क्रीनिंग की. हर प्रत्याशी से बात की इसके बाद हर सीट पर दो दो मज़बूत दावेदारों के नाम तय कर लिए गए.

दावेदारों के बात करने से पहले नेताओं ने जिले के संगठन की टीम को बुलाया. संगठन की टीम से फीड बैक लेने के बाद सभी विधानसभा सीटों के दावेदारों को बुलाकर उनके बारे में जानकारी ली. दावेदारों के बायोडाटा में लिखे गए दावों की हकीकत जानने की भी कोशिश हुई.

कोलकाता: नगर निगम चुनाव के दौरान हुआ बड़ा हादसा, बम धमाके में तीन मतदाता हुए घायल

कोलकाता के सियालदाह इलाके में रविवार को नगर निगम चुनाव के दौरान बम फेंके गए जिसमें तीन मतदाता घायल हो गए और उनमें से एक की हालत गंभीर है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक घायल व्यक्ति ने अपना पैर गंवा दिया है.

उन्होंने बताया कि यह घटना मतदान के दौरान वार्ड नंबर 36 में ताकी स्कूल के सामने पूर्वाह्न करीब 11 बजे हुई और तीनों घायल लोग संबंधित क्षेत्र के मतदाता हैं. अधिकारी ने कहा, ”दो बम फेंके गए और हम दोषियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं.”

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है.

नगर निगम चुनाव में इस बार टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पक्ष मजबूत दिख रहा है. इससे पहले भी तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों में जीत का परचम लहराया है और TMC ने कोलकाता की सभी 17 सीटों पर जीत हासिल की थी.