Friday , October 18 2024

देश

“पूर्व गृहमंत्री की गिरफ्तारी प्रधानमंत्री मोदी की जोरी टॉलरेंस नीति का नतीजा है”: महाराष्ट्र भाजपा

100 करोड़ की वसूली कांड में गिरफ्तार महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री और एनसीपी नेता अनिल देशमुख और सत्तारूढ़ महाराष्ट्र अघाड़ी गठबंधन पर तीखा हमला बोला है।

महाराष्ट्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि अनिल देशमुख की गिरफ्तारी के बाद अभी कई बड़ी मछलियां जाल में फंसने वाली है। पाटिल ने कहा ‘उनकी गिरफ्तारी के बाद सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है, महाराष्ट्र सरकार में कई मंत्री और नेता को भी गिरफ्तारी का डर सताने लगा है।
यह गिरफ्तारी पीएम मोदी की जीरो टॉलरेंस नीति का एक बड़ा उदाहरण है।महाराष्ट्र भाजपा ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री की गिरफ्तारी प्रधानमंत्री मोदी की जोरी टॉलरेंस नीति का नतीजा है।
उन्होंने आरोप लगाया कि अगर कथित रैकेट का पता चला होता तो इससे कई लाख रुपये की उगाही हो जाती। राम कदम ने चुटकी ली कि यह महाराष्ट्र की राज्य सरकार है या कोई नोट बनाने की मशीन?

पश्चिम बंगाल चुनाव में एक बार फिर दिखा ममता बनर्जी का जलवा व असम में ये रहा BJP का हाल

पश्चिम बंगाल में हुए उपचुनावों में ममता बनर्जी का जलवा बरकरार है। यहां की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है। वहीं असम की पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव पर भी मतगणना शुरू हो चुकी है।

असम की गुसाईंगांव, भबानीपुर, तामुलपुर, मरियानी और थोवरा सीटों पर 30 अक्तूबर को उपचुनाव सम्पन्न कराए गए थे। यहां पर 73.77 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया था। गुसाईगांव और भबानीपुर में आठ-आठ प्रत्याशी तो तामुलपुर में छह, थोवरा में पांच और मरियानी में चार प्रत्याशी चुनाव में ताल ठोक रहे हैं।
यहां पर दिनहाटा व शांतिपुर से भाजपा के विधायकों ने अपनी लोकसभा सदस्यता बरकरार रखने के लिए इस्तीफा दे दिया था, जबकि खरदाह तथा गोसाबा से तृणमूल कांग्रेस के विधायकों के निधन के बाद यह उपचुनाव कराए गए हैं।

कोवॉक्सिन का टीका लगवाने वालो के साथ हो रहा भेदभाव, Kerala High Court ने मुद्दे पर दिखाया सख्त रुख

केंद्र के टीकाकरण अभियान ने देश के नागरिकों को दो गुटों में बांट दिया है। एक गुट वह है जिनके कोविशील्ड का टीका लगाया गया है और ये लोग देश-विदेश में कहीं भी बिना रोकटोक आ और जा सकते हैं।

वहीं दूसरा गुट कोवॉक्सिन वाले लोगों का है, जिनकी आवाजाही पर प्रतिबंध लगा हुआ है। यह टिप्पणी मंगलवार को केरल हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए की।

दरअसल, हाईकोर्ट एक ऐसे व्यक्ति की याचिका पर सुनवाई कर रहा था, जो सऊदी अरब में नौकरी करता था और कोवॉक्सिन लगवाने के कारण उसे वापस जाने की अनुमति नहीं मिल रही है।

कोर्ट ने कहा कि वह यह आदेश नहीं देगा कि केंद्र याचिकाकर्ता को तीसरी डोज दे, लेकिन यह आदेश दे सकता है कि केंद्र एक महीने के अंदर याचिकाकर्ता की समस्या का समाधान करे। उन्होंने कहा कि ऐसा ही एक मामला सुप्रीम कोर्ट में भी लंबित है। उस मामले में केंद्र ने कहा है कि वह विश्व स्वास्थ्य संगठन की मान्यता का इंतजार कर रहे हैं। कोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई पांच नवंबर को करेगा।

प्रधानमंत्री आवास की चाबी ना मिलने से गुस्साए लाभार्थियों ने एमडीए दफ्तर के बाहर किया जमकर प्रदर्शन

मुरादाबाद में एमडीए और डूडा द्वारा बनाए गए प्रधानमंत्री आवासों के लोकार्पण के बाद सीएम के लौटते ही हंगामा शुरू हो गया। प्रधानमंत्री आवास की चाबी ना मिलने से गुस्साए लाभार्थियों ने पहले कार्यक्रम स्थल पर फिर एमडीए दफ्तर पहुंचकर तीन घंटे तक हंगामा किया।

एमडीए द्वारा पुलिस लाइन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तैयार किए गए 1008 आवासों का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कराया गया।

कार्यक्रम स्थलों पर ही लाभार्थियों ने अधिकारियों को घेरकर अपने अपने आवास की चाबियां मांगनी शुरू कर दी। उनका कहना था कि दो दिन से एमडीए कर्मी उन्हें फोन कर रहे थे।  लाभार्थियों का कहना था कि यदि उनकी किस्त पूरी नहीं थी तो ये बात पहले बतानी चाहिए थी।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि एमडीए कुल 1744 प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान बना रहा है। 1008 मकान तैयार हो चुके हैं। जिन्होंने अपनी पूरी किस्तें जमा कर दी हैं उन्हें मकानों का आवंटन किया जा रहा है।

योजनाओं की उपलब्धियों से सीएम ने विपक्षियों पर प्रहार किया। साथ ही दिवाली पर लाभार्थियों को आवास का उपहार दिया। दस लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी सौंपकर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

हिमाचल प्रदेश के उपचुनावों के परिणाम हुए घोषित, मंडी संसदीय सीट से प्रतिभा सिंह ने मारी बाजी

हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा और लोकसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनावों के परिणाम घोषित होने शुरू हो गए हैं। प्रदेश की मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह 8766 वोटों से चुनाव जीत गई हैं।

उन्होंने 365650 हासिल किए। जबकि भाजपा प्रत्याशी कुशाल सिंह ठाकुर को 356884 वोट मिले। उपचुनाव में कुल 742771 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इनमें से 12626 ने नोटा दबाया।
इसी तरह अर्की विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी संजय अवस्थी और फतेहपुर सीट से कांग्रेस के ही भवानी सिंह पठानिया आगे चल रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा की तीन और लोकसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतगणना पूरी होने के बाद किसी तरह के विजय जुलूस को निकालने की अनुमति नहीं होगी
बता दें कि आमतौर पर चुनावी नतीजे आने के बाद विजय जुलूस निकालने की परंपरा रही है, लेकिन कोविड की वजह से आयोग ने इस परंपरा को रोकने के लिए सख्त रुख अपनाया है।  विजेता प्रत्याशी को चुनाव परिणाम आने के साथ ही सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी और उसे सुरक्षित घर तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा।

कोरोना वायरस के केस में देखने को मिली बड़ी गिरावट, 24 घंटों में दर्ज़ हुए 12,514 नए मामले

भारत में कोरोना वायरस के मामलों में पिछले कुछ दिनों में गिरावट आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,514 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं बीते 24 घंटों में 251 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 12,718 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 58 हजार 817 है। देश में कोरोना से हुई कुल मौतों का आंकड़ा 4 लाख 58 हजार 437 है।

देश में कुल संक्रमण के मामले 3,42,85,814 है। वहीं कुल रिकवरी की संख्या 3,36,68,560 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,06,31,24,205 (1.06 करोड़) है। भारत में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन अभियान शुरू हुआ था। वहीं बीते 24 घंटे में यानी 31 अक्टूबर को 12.77 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई गई है।

देश में फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 1.42 फीसदी है। जो पिछले 28 दिनों से 2 प्रतिशत से भी कम है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.17 प्रतिशत है, जो पिछले 38 दिनों से 2 फीसदी से कम है। भारत में अब तक 60. 92 करोड़ कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए हैं।

दिल्ली में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, एक हफ्ते में 500 से ज्यादा मरीज़ आए सामने

दिल्ली में डेंगू कहर बरपा रहा है. इस साल साल डेंगू केस का आंकड़ा डेढ़ हजार के पार हो गया है. दिल्ली में एक हफ्ते में 500 से ज्यादा डेंगू के केस सामने आए हैं. वही कई लोगों की जान अब तक जा चुकी है.

दिल्ली में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. इस साल डेंगू से मरने वाले लोगों की संख्या 6 हो गई है. इससे पहले अक्टूबर के महीने में ही दिल्ली में डेंगू से 5 लोगों की मौत रिपोर्ट की गई थी.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने दिल्ली में डेंगू के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर इसे काफी गंभीरता से लिया. तेजी से पैर पसारते डेंगू पर नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों से विचार विमर्श जारी है.

हर साल मानसून की शुरुआत के साथ ही दिल्ली एनसीआर में डेंगू का प्रकोप देखा जाता है, जो आमतौर पर सर्दी का मौसम आते ही समाप्त हो जाता है. हालांकि, इस साल दिल्ली में डेंगू के मामलों में बड़ी वृद्धि देखी जा रही है जो अभी भी जारी है.

कोरोना के खतरे को कम करने व टीकाकरण को गति देने के लिए केंद्र सरकार ने किया ‘हर घर दस्तक’ अभियान का आगाज

कोरोना के खिलाफ जंग में टीकाकरण को गति देने के लिए केंद्र सरकार राज्यों के साथ मिलकर सोमवार से ‘हर घर दस्तक’ अभियान का आगाज करने जा रही है।

मेडिकल टीम हर घर जाकर दस्तक देगी और जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं ली है या दूसरी खुराक लेने नहीं पहुंचे हैं, उनके पूर्ण टीकाकरण की जिम्मेदारी टीम की होगी।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हाल में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक में अभियान की जानकारी साझा की थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने  कहा कि जिन जिलों में पचास फीसदी से कम लोगों ने पहली खुराक ली है और दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या भी कम है, उन्हें इस बैठक में शामिल किया गया है।

यह दिल्ली के सदर बाजार का हाल है, जहां दिवाली की खरीदारी के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है। त्योहार के उत्साह में लोगों को न अपनी जान की चिंता है, न ही अपनों की परवाह। धनतेरस के एक दिन पहले लापरवाही का ऐसा आलम देश के ज्यादातर शहरों में देखने को मिला।

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने दी सरकार को सख्त चेतावनी कहा -“किसानों को सड़कों से हटाने की कोशिश की तो इस बार…”

संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्य और भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने वीडियो वायरल कर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर किसानों को सड़कों से हटाने की कोशिश की तो इस बार दिवाली प्रधानमंत्री के दरवाजे के बाहर मनाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि सड़कें खाली करवाने की कोशिश की तो सभी किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे। उन्होंने किसानों से भी कहा कि वह हर समय तैयार रहें। किसी भी समय मैसेज आ सकता है और रात के समय भी दिल्ली कूच करना पड़ सकता है।

इससे पहले, यूपी गेट पर किसान आंदोलन स्थल के पास से सीमेंटेड व लोहे के बैरिकेड व कंटीले तार हटने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को चेताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि किसानों को अगर बॉर्डर से जबरन हटाने की कोशिश हुई तो देशभर में सरकारी दफ्तरों को गल्ला मंडी बना देंगे।धर्मेंद्र मलिक का कहना है कि ऐसे हालात को देखते हुए 6 नवंबर को सिंघु बॉर्डर पर किसान नेताओं की बैठक होगी। इसमें आगे की रणनीति बनेगी। क्योंकि अभी किसान नेता अलग-अलग मोर्चे पर लोगों से बात कर रहे हैं।

ट्वीटर वार पर उतरी प्रियंका गाँधी ट्वीट कर कहा-“जो नई हवा है, जो भाजपा है, वही सपा है”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद कांग्रेस ट्वीटर वार पर उतर आई है। प्रदेश कांग्रेस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव का फोटो अपलोड करते हुए इन्हें नकली समाजवादी करार दिया है।

एक अन्य ट्वीट में यूपी कांग्रेस ने कहा है-जी नई हवा है, जो भाजपा है, वही सपा है। इसलिए मुलायम सिंह का साथ मोदी को मिल रहा है। बिलरिया गंज और आजम खान पर इनका मुंह नहीं खुल रहा है। जनता परेशान है और ड्राइंग रूप में बैठे-बैठे उनका भाजपा के साथ फिक्स्ड मैच चल रहा है। मुलायम सिंह ने नरेंद्र मोदी के दुबारा प्रधानमंत्री बनने की कामना की।

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जो कांग्रेस है, वही भाजपा है। जो भाजपा है, वही कांग्रेस है। इस पर यूपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए कहा है-‘काजू भुने प्लेट में, मिनरल वाटर गिलास में। नकली समाजवाद उतरा है, योगी के आवास में। ईडी-आयकर से बचने के लिए संघर्ष करते हुए अखिलेशजी की एक शानदार तस्वीर।