Friday , November 22 2024

देश

कल पीएम मोदी करेंगे अपने ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन, जानिए इससे जुडी ख़ास बाते

 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 13 दिसंबर को होने वाले काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के उद्घाटन के लिए वाराणसी पूरी तरह तैयार है। इस पूरे कार्यक्रम का देश भर में सीधा प्रसारण किया जाएगा।

विभिन्न धर्मों से जुड़े 3,000 से ज्यादा संत और शख्सियतें, कलाकार और अन्य प्रतिष्ठित लोग 13 दिसंबर को उद्घाटन के अवसर पर मौजूद रहेंगे।

उद्घाटन समारोह को “दिव्य काशी, भव्य काशी” नाम दिया गया है।यह उद्घाटन दिवाली जैसे समारोह के स्तर का भव्य आयोजन होगा, यहां प्रार्थना होगी, यज्ञ होंगे।

प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले, इस कॉरिडोर से कम समय लगेगा और यह मंदिर और गंगा नदी के बीच सीधा लिंक स्थापित करेगा।

काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath temple) के पुजारी श्रीकांत मिश्रा ने कहा, “शहर उत्साह से भरा हुआ है, क्योंकि मंदिर वर्षों के बाद ‘विश्वनाथ धाम’ बनने के लिए तैयार है।” हम यहां आपको इससे जुड़ी 10 अहम बातें बता रहे हैं…

क्या छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ विधायकों की मदद से उत्तर प्रदेश चुनाव में उतरेंगी प्रियंका गाँधी

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ विधायकों को दिल्ली तलब किया है।

बताया जा रहा है कि इन विधायकों को संगठन और उत्तर प्रदेश को लेकर बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। दिल्ली में विधायकों से चर्चा के बाद उनकी आगामी चुनावों में भूमिका स्पष्ट हो सकती है।

अमर उजाला को मिली जानकारी के अनुसार, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के बुलावे पर राज्य के वरिष्ठ विधायक कुलदीप जुनेजा, सत्यनारायण शर्मा, अरुण वोरा गुरुवार को दिल्ली पहुंचे।

दो घंटे से ज्यादा चली इस बैठक में सभी यूपी चुनावों की तैयारियां और प्रबंधन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। प्रियंका गांधी ने सभी विधायकों से वन-टू-वन पूछा कि आप किस तरह से यूपी में पार्टी के लिए काम कर सकते हैं।छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहले से ही पर्यवेक्षक की भूमिका निभा रहे हैं, वह प्रियंका गांधी की हर बड़ी रैली में शामिल हो रहे हैं जबकि खुद भी समय-समय पर यूपी जाकर चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं।

कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश: विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान और लांस नायक बी साई तेजा को सैनिकों ने दी आखरी विदाई

तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी के साथ 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसा इतना भयानक था कि कई सैन्य अधिकारियों के अवशेष को पहचानने में भी दिक्कत आ रही थी।

वहीं इन सब के बीच विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान और लांस नायक बी साई तेजा का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पहुंच गया है। पार्थिव शरीर के पहुंचते ही लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए।

कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले भारत के पहले सीडीएस बिपिन रावत और मधुलिका रावत की बेटियां कृतिका और तारिणी ने उत्तराखंड के हरिद्वार में अपने माता-पिता की अस्थियां विसर्जित कीं।

तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले लांस नायक बी साई तेजा का पार्थिव शरीर बेंगलुरु के येलहंका एयर फ़ोर्स बेस पर पहुंच गया है। यहां वायुसेना के सैन्य अधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

आखिरकार खत्म हुआ किसान आंदोलन, खुशी मनाते हुए किसानों की आज से शुरू हुई घर को वापसी

किसान आंदोलन स्थगित किए जाने के बाद किसान आज(शनिवार) खुशी मनाते हुए घर वापसी कर रहे हैं। भारी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियां होने की वजह से जीटी रोड पर जाम लगा हुआ है।

हालांकि जीटी रोड पर जाम की आशंका को देखते हुए किसानों ने अलग-अलग जत्थों में निकलने का फैसला किया था। सिंघू बॉर्डर, कुंडली बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर (दिल्ली-यूपी सीमा) से भी किसान अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं।

जश्न में शामिल होने के लिए पंजाब और हरियाणा से करीब 500 ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ किसान कुंडली पहुंचे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा ने गुरुवार को सरकार के साथ सहमति बनने के बाद आंदोलन स्थगित करने की घोषणा कर दी थी और शनिवार से वापसी का एलान किया था।

50 फीसदी से अधिक किसान पहले ही लौट चुके हैं। माना जा रहा है कि तीन दिन तक मामूली मरम्मत होने के बाद जीटी रोड के दोनों तरफ की सर्विस लेन को चालू किया जा सकेगा।

बलरामपुर: सरयू नहर परियोजना का आज पीएम मोदी ने किया लोकार्पण व कही ये बड़ी बात…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बलरामपुर में आयोजित कार्यक्रम में सरयू नहर परियोजना का लोकार्पण कर राष्ट्र को समर्पित किया।
सरयू नहर परियोजना का सपना आखिरकार 43 साल बाद साकार हो रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि यह बेहद दुखद है कि देश के धन, समय और संसाधनों का दुरुपयोग होता है। 50 साल पहले शुरू हुई इस योजना की लागत 100 करोड़ रुपये थी पर आज इसे पूरा होने तक 10 हजार करोड़ की लागत हो गई है। ये व्यर्थ हुआ धन और समय जनता का है।
पीएम मोदी ने कहा कि पहले की सरकार माफियाओं को संरक्षण देती थी। अब उनके ऊपर बुलडोजर चल रहा है। पहले महिलाएं घर से बाहर निकलने से पहले सौ बार सोचती थीं पर अब अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचता है। अब अपराधी जेल में दुबक कर रहता है।पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के लिए काम कर रही है। यही कारण है कि पीएम आवास योजना के तहत दिये जाने वाले घर महिलाओं के नाम पर दिए गए हैं। उनके लिए शौचालय बनाए, घरों में बिजली कनेक्शन दिया और रसोई गैस दी।

‘सरयू नहर परियोजना’: अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज़ कहा-“भाजपा ने पांच साल लगाए…”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि सरयू नहर परियोजना का काम सपा सरकार में तीन चौथाई पूरा हो गया था। बाकी का काम कराने में भाजपा सरकार ने पांच साल का समय लगा दिया।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिए। 2022 में फिर सपा का नया युग आएगा. विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को परियोजना का लोकार्पण करने जा रहे हैं। गोंडा सहित नौ जिलों के किसानों के लिए यह परियोजना एक वरदान साबित होगी। एक-दो गैप को छोड़कर परियोजना का कार्य लगभग पूरा है। पीएम मोदी इस सौगात को देश को समर्पित करेंगे।

उत्तराखंड विस सत्र में मचा हंगामा, यशपाल आर्य के काफिले पर हुए हमले को लेकर हुई बहस

बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के काफिले पर हुए हमले के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में खूब हंगामा काटा। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई।

कानून व्यवस्था पर लाए कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग करते हुए विपक्ष ने सरकार पर कई आरोप लगाए और वेल में आकर जोरदार नारेबाजी की। सरकार ने विपक्ष के सभी आरोपों की सिरे से खारिज किया और आपराधिक मामलों में कमी आने का दावा किया।

भोजनावकाश के बाद शुरू हुई सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने राज्य में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा। उन्होंने चार दिसंबर को बाजपुर में पूर्व विधासभा अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र पूर्व विधायक के काफिले पर हुए हमले का मुद्दा उठाया।ऐसे अपराधी की ओर से क्रास मुकदमा दर्ज कराया जाना, यह बताता है कि उसे राजनीति संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि राज्य में डकैती, लूट, वाहन लूट, चोरी और बलात्कार की घटनाएं भी बढ़ी हैं। जो बताती है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।

विधायक गोविंद कुंजवाल ने कहा कि ऐसी घटनाएं लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं। उन्होंने इस घटना में सरकार के शामिल होने का आरोप लगाया। वहीं, विधायक करण महरा ने इस हमले से एक दिन पहले पूर्व विधायक संजीव आर्य ने संबंधित व्यक्ति की ओर से कोई गड़बड़ किए जाने की शिकायत प्रशासन से की थी। उन्होंने बताया कि हमले के मुख्य आरोपी के खिलाफ 26 नवंबर को संबंधित थानाध्यक्ष की ओर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गुंडा एक्ट लगाने की अनुमति मांगी थी।

वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने के बावजूद Omicron वेरिएंट से संक्रमित हुआ व्यक्ति, दिल्‍ली सरकार ने की पुष्टि

देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन  का दूसरा मामला सामने आया है. दिल्‍ली सरकार के मुताबिक, ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुका था और वह जिम्बाब्वे से आ रहा था.

उसने दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा की थी.इससे पहले दिल्‍ली में कोरोना के नए वेरिएंट का जो केस मिला था वह तंजानिया की यात्रा से लौटा था. वहीं, इस समय ओमिक्रॉन के दोनों मरीज दिल्‍ली के एलएनजेपी अस्‍पताल (LNJP Hospital) में भर्ती हैं.

द‍िल्‍ली के चीफ सेक्रेटरी व‍िजय कुमार देव की ओर से न‍ियमों का सख्‍ती से पालन कराने को आदेश जारी कर दिए गए हैं. इस संबंध में द‍िल्‍ली सरकार के सभी राजस्‍व ज‍िला उपायुक्‍तों, ज‍िला पुल‍िस उपायुक्‍तों और अन्‍य संबंध‍ित व‍िभागीय अध‍िकार‍ियों को आदेश द‍िए गए हैं.

इस आदेश में राजधानी के सभी मॉल्स, मार्केट, मार्केट कांप्लेक्स, साप्ताहिक बाजार, दुकान, रेस्टोरेंट व बार, बस अड्डों पर नियमों का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा है. कोरोना से बचाव संबंधी सभी प्रकार के नियम का कड़ाई से पालन कराने की बात कही गई है.

IIT के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए इस दिन कानपुर आएंगे पीएम मोदी, जानिए पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर आ रहे हैं. इस दौरान वो करीब 3 घंटे तक शहर में रहेंगे. पुलिस और प्रशासन ने पीएम मोदी के आने की तैयारी शुरू कर दी है.

पीएम 28 दिसंबर को पहले आईआईटी के दीक्षांत समारोह और फिर निराला नगर रेलवे मैदान में लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे.

28 दिसंबर को संस्थान के 54 वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. आईआईटी का दीक्षांत समारोह कोरोना के चलते इस वर्ष ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजन होगा.

दीक्षांत समारोह को 3 सेशन में बांटा गया है पहला सेशन सुबह 11:30 से 1:00 बजे दूसरा सेशन 3:00 से 4:00 और तीसरे सेशन शाम 5:00 से 8:00 के बीच होगा.

प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है क्लस्टर बनने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर 2 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. पिछले साल दिसंबर में सरकार ने क्लस्टर को मंजूरी दी थी. यहां करीब 6000 करोड़ का निवेश होना है.

कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश: नम आंखों से ब्रिगेडियर एलएस लिद्दड़ की बेटी और पत्नी ने दी अंतिम विदाई

तमिलनाडु के कुन्नूर में वायुसेना का एमआई -17 हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत के अलावा 11 अन्य सैन्य अधिकारियों की जान चली गई।

इस दौरान उनकी पत्नी ने गीतिका लिद्दड़ ने कहा, हमें हंसते हुए उन्हें अंतिम विदाई देनी चाहिए। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गीतिका लिद्दड़ ने बताया कि ज़िंदगी बहुत लंबी है, अब अगर भगवान को ये ही मंजूर है तो हम इसके साथ ही जिएंगे। वो एक बहुत अच्छे पिता थे, बेटी उन्हें बहुत याद करेगी। ये एक बहुत बड़ा नुकसान है।