Friday , November 22 2024

देश

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान जितेंद्र सिंह ने किया खुलासा-“2030 तक होगा भारत का अपना अंतरिक्ष स्टेशन”

भारत 2022 के अंत तक गगनयान से पहले दो मानवरहित मिशन अंतरिक्ष में भेजेगा। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब में केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने यह जानकारी दी।सिंह ने कहा, भारत की योजना 2030 तक एक अंतरिक्ष स्टेशन स्थापित करने की है जो अपनी तरह का अनोखा स्टेशन होगा।

 इनमें से एक अगले साल की शुरूआत और दूसरे मिशन को साल के अंत तक भेजा जाएगा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, गगनयान के साथ ही शुक्र मिशन, सौर मिशन (आदित्य) और चंद्रयान के लिए भी काम जारी है।
तीखी नोंकझोंक और आरोपों-प्रत्यारोपों के बीच लोकसभा ने बृहस्पतिवार को केंद्रीय जांच एजेंसियों सीबीआई और केंद्रीय सतर्कता आयोग के प्रमुखों के कार्यकाल को पांच साल तक बढ़ाने संबंधी दो बिलों पर मुहर लगा दी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने इनका कार्यकाल नहीं बढ़ाया है, बल्कि इनके कार्यकाल की समय सीमा तय की है। बिल के प्रावधानों का जिक्र करते हुए कहा कि अब इन जांच एजेंसियों का न्यूनतम कार्यकाल दो वर्षों का होगा।

आज आईएमए परेड में भाग लेने के लिए देहरादून रवाना होंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, ये हैं पूरा प्लान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आईएमए परेड में भाग लेने के लिए शुक्रवार शाम को देहरादून पहुंच रहे हैं। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात का प्लान भी तैयार किया है।

इसके लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट से लेकर आईएमए तक विभिन्न स्थानों से रूट डायवर्जन व्यवस्था रहेगी। यह व्यवस्था उनके काफिला निकलने से पहले से ही लागू कर दी जाएगी।

– राष्ट्रपति के प्रस्थान के समय जौलीग्रांट एयरपोर्ट, भानियावाला तिराहा, रिस्पना, रायपुर, ईसी रोड, न्यू कैंट रोड, विजय कॉलोनी पुल, राजभवन, सीएम आवास तिराहा, जीटीसी हैलीपेड, गढ़ी कैंट चौक, कौलागढ़ चौक, एफआरआई क्षेत्रांतर्गत, बल्लुपुर चौक, आईएमए क्षेत्रान्तर्गत आदि समस्त वीवीआईपी मार्गों पर जीरो जोन रहेगा।
– विकासनगर से देहरादून की ओर आने वाले समस्त भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा । जिससे उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा ।
– प्रेमनगर से देहरादून आने वाले दुपहिया वाहनों को प्रेमनगर से मिठ्ठी बेरी की ओर से रांगणवाला तिराहे की ओर भेजा जायेगा जबकि चौपहिया वाहनों को त्यागी मार्केट, मीठी बेरी से शिमला बाईपास की ओर भेजा जाएगा।

उत्तर प्रदेश चुनाव में जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतरेगी शाह-राजनाथ-नड्डा की तिकड़ी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य चुनाव प्रचार अभियान शुरू होने के पहले भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से मैदान में उतारने में जुटी है। यही वजह है कि पार्टी के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे बूथ सम्मेलनों में बड़े नेताओं की मौजूदगी सुनिश्चित की जा रही है।

पार्टी के तीन बड़े नेता राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा इन सम्मेलनों के जरिए कार्यकर्ताओं में न सिर्फ जोश भर रहे हैं, आम आदमी को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दिए गए मंत्र पर अमल करने को भी कह रहे हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकारिणी की बैठक से भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा था कि उनको जनता के मन में जगह बनानी है।

सूत्रों के अनुसार पार्टी उत्तर प्रदेश के हर बूथ पर कम से कम 50 कार्यकर्ताओं की ऐसी टीम तैयार कर रही है, जो घर-घर दस्तक देने से लेकर मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए पूरे समय काम करेगी।

 

उत्तर प्रदेश: 12 दिसंबर से प्रदेश में शुरू होगा ‘महावितरण अभियान’, गरीबों को मिलेगा दोगुना फ्री राशन

गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 12 दिसम्बर से राशन वितरण के महाअभियान की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े इस महावितरण अभियान की शुरुआत करेंगे

अनाज के साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को एक किलोग्राम आयोडाइज्ड नमक, रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं एक किलोग्राम साबुत चना-दाल निशुल्क मिलेगा।

इसमें गोरखपुर जिले को 782.422 टन चना, 787.422 टन नमक एवं 782422 लीटर तेल आवंटित हुआ है। गुरुवार तक मंडल को 30 प्रतिशत चना एवं 10-10 प्रतिशत नमक व तेल मिल चुका है। खाद्य पदार्थों को खाद्य एवं विपणन विभाग द्वारा सीधे ब्लाक पर पहुंचाया जाएगा। वहां से कोटे की दुकानों तक सामान वितरण के लिए ले जाया जाएगा।

गोरखपुर में पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय मिलाकर आठ लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं। अकेले अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या 01 लाख 26 हजार 392 है। जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से खाद्य पदार्थों के वितरण की तैयारी शुरू कर दी गई है।

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले इस भाजपा सांसद ने राज्यसभा में उठाया मथुरा का श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद

यूपी विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने राज्यसभा में मथुरा का श्रीकृष्ण जन्म भूमि विवाद उठाया। शून्यकाल के दौरान उन्होंने मांग रखी कि उपासना स्थल (विशेष उपबंध) अधिनियम 1991 को असांविधानिक करार दिया जाए।

उन्होंने कहा कि यह कानून किसी भी उपासना स्थल को परिवर्तित करने से प्रतिबंधित करता है। उपासना स्थलों का वही स्वरूप बनाए रखता है जो 15 अगस्त 1947 में था। सिंह ने कहा कि किसी कानून में ऐसा प्रावधान संविधान में दिए समानता के अधिकार और प्रस्तावना में उल्लेखित धर्मनिरपेक्षता का उल्लंघन करता हैं।

यादव ने कहा कि इसी कानून ने अयोध्या की राम जन्मभूमि को अपवाद माना, लेकिन बाकी सभी धर्म स्थलों के कानूनी विवाद खत्म करार दिए। इस प्रकार कानून के जरिए भगवान राम और भगवान कृष्ण के बीच भी भेदभाव किया गया है।

एनसीपी से सदस्य फौजिया खान ने कहा कि ये संस्थाएं कानून अपने हाथ में ले रही हैं। वे नागरिकों का सामाजिक बहिष्कार और अपमान करवाती हैं। इनको पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए।

यूपी इलेक्शन 2022: कांग्रेस पार्टी ने लांच किया अपना थीम सॉन्ग, प्रियंका ने कहा-“मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अब अपनी पूरी ताकत लगा दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार बैठकें और जनसभाएं करके पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं.  प्रियंका गांधी ने  महिलाओं के लिए अलग घोषणा पत्र जारी किया. अब पार्टी ने अपनी थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर थीम सॉन्ग का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ”लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान का थीम सॉन्ग. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं, मैं कुछ भी कर सकती हूं.”

इस थीम सॉन्ग की शुरूआत प्रियंका गांधी से होती है जिसमें वह पुलिस के सामने संघर्ष करती हुई दिख रही हैं. इसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं को काम करते हुए और जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाया है.

गरीब विधवा महिलाओं को एक हजार रुपये की मानसिक पेंशन दी जाएगी.कामकाजी महिलाओं के लिए यूपी के 25 शहरों में सुरक्षित और हाईटेक हॉस्टल बनाए जाएंगे.

रेप केस में दस दिन में कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारी निलंबन कानून बनाएंगे.महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शक्ति केंद्र बनाया जाएगा, जिसे महिलाएं ही चलाएंगी.

 

IAF Chopper Crash: CDS जनरल बिपिन रावत के प्लेन क्रेश की घटना के आखिरी वक्त का वीडियो हुआ वायरल

 तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को वायुसेना के हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और अन्य 12 अन्य लोगों की मौत से देश में शोक की लहर है. .

वायुसेना की तरफ से इस वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है. इस वीडियो में ऊपर उड़ते हुए हेलिकॉप्टर की आवाज सुनाई दे रही है और अचानक उसके बंद होने के बाद वहां पर मौजूद लोग अचानक रुक कर उस ओर देखने लग जाते हैं.

गौरतलब है कि बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ 11 अन्य सेना के अधिकारियों की हेलिकॉप्टर क्रैश मौत हो गई जब वे सभी कोयंबटूर के सुलूर एयर फोर्स स्टेशन से वेलिंगटन जा रहे थे.

इधर, राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया कि जिन लोगों की मृत्यु हुई, उन लोगों में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे.

पंजाब में AAP को खड़ा करने वाले नेता सुचा सिंह छोटेपुर आज अकाली दल में हुए शामिल

पंजाब में आम आदमी पार्टी को खड़ा करने वाले नेता सुचा सिंह छोटेपुर ने आज अकाली दल का दामन थाम लिया. उन्होंने सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में पार्टी ज्वॉइन की.

सुचा सिंह छोटेपुर ने 2017 विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए काफी काम किया.  पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले वे शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए हैं.

पिछले कुछ समय से सुचा सिंह छोटेपुर के अकाली दल में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रहीं थी. पार्टी ज्वॉइन करवाते समय सुखबीर सिंह बादल ने छोटेपुर की जमकर तारीफ की.

उन्होंने कहा कि सुचा सिंह एक अच्छे इंसान होने के साथ-साथ पंजाब का भला चाहने वाले इंसान हैं. बादल ने आगे कहा छोटेपुर ने ही आम आदमी पार्टी को पंजाब में स्थापित किया लेकिन पार्टी ने उन्हें धोखा दे दिया.

उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव में इस बार आखिर कितनी महिला सांसदों को मिलेगी पार्टी में जगह

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल लगातार घोषणाएं कर रहे हैं. इस बार कई पार्टियों ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का वादा किया है.

कांग्रेस ने तो महिलाओं के लिए एक अलग से घोषणा पत्र ही जारी कर दिया है. इसके अलावा कांग्रेस का वादा है कि चुनाव में वो 50 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. कांग्रेस ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण के दायरे में रहते हुए 40 फीसदी पद महिलाओं से भरने का वादा किया है.

इनमें से 37 अकेले बीजेपी के टिकट पर चुनी गई हैं. वहीं कांग्रेस, सपा और बसपा के टिकट पर 2-2 महिलाएं चुनी गई हैं. इसी तरह 100 सदस्यों वाले विधान परिषद में से केवल 3 महिलाएं ही सदस्य हैं. इनमें समाजवादी पार्टी की 2 और बीजेपी की एक सदस्य शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश से चुने गए लोकसभा सांसदों में केवल 11 फीसदी ही महिलाएं हैं. वहीं राज्य सभा में 13 फीसदी, विधानसभा में 11 फीसदी और विधान परिषद में केवल 3 फीसदी महिलाएं ही चुनी गई हैं.

कोरोना की तीसरी लहर से पहले सतर्क हुई MP सरकार, गृह मंत्री ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

 मध्य प्रदेश सरकार तीसरी लहर को लेकर काफी मुस्तैद नजर आ रही है. प्रदेश सरकार के गृह मंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा इंदौर पहुंचे और यहां विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया.

प्रदेश के गृहमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आला अधिकारियों के साथ गुरुवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों में तैयार किए गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया.

पत्रकारों से चर्चा करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर कोई किल्लत नहीं रहेगी ना ही किसी भी तरह का हाहाकार मचेगा. वर्तमान में हमें जितनी जरूरत है उससे अधिक ऑक्सीजन मध्यप्रदेश में अब उपलब्ध की जा रही है.

सीडीएस बिपिन रावत की प्लेन क्रैश दुर्घटना में मौत पर दुख जताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि हमने देश का एक सच्चा सिपाही खो दिया है. एक अच्छा सेनापति हमने खो दिया है.