Friday , November 22 2024

देश

कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के कारण म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू की को मिली 2 साल की सजा

नोबेल विजेता और म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू की को कोरोना नियमों के उल्लंघन करने के लिए दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है। पहले चार साल की सजा सुनाई गई थी लेकिन बाद में इसे दो साल कम कर दिया गया।

सू की को मूल रूप से चार साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन देश के सैन्य प्रमुखों द्वारा उसे आधा कर दिया गया यानी दो साल की सजा को कम कर दिया गया। दरअसल, आंग सान सू की पर कई आरोप हैं।

सू की ने सेना द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया है। संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और यूके सरकार सहित कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने कोर्ट के इस फैसले और जेल की सजा की निंदा की है।

देश का संविधान किसी को भी जेल की सजा सुनाए जाने पर उच्च पद पर आसीन होने या सांसद-विधायक बनने से रोकता है। म्यामांर में गत नवंबर में हुए चुनाव में सू ची की पार्टी को एकतरफा जीत मिली थी.

फारूक अब्दुल्ला का BJP पर तंज़ कहा-“भाजपा चुनावों में नफरत और धर्म-जाति के नाम पर वोट मांगती है”

नेकां प्रमुख एवं सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा लोगों से झूठ बोलती है। चुनावों में नफरत और धर्म-जाति के नाम पर वोट मांगती है। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में 750 किसानों ने शहादत दी।

खुद जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसानों का समर्थन करते हुए भाजपा को आगामी चुनाव में हार के संकेत दिए थे। पांच राज्यों में हार को देखते हुए मोदी सरकार ने कृृषि कानून रद्द कर दिए।

नेकां प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अफसरशाही से आम लोगों की सुनवाई नहीं हो रही। खुद भाजपा के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता कहते हैं कि अफसरशाही को खत्म करें नहीं तो यहां के लोग बर्बाद हो जाएंगे। भाजपा सोच रही है कि उसके पास पूर्ण बहुमत है तो वे कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन समय इसका जवाब देगा।

डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम शांति से अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे। जम्मू-कश्मीर जैसे राज्य के लोगों ने महात्मा गांधी के भारत को स्वीकार किया है न कि नाथूराम गोड़से के भारत को।

यूपी चुनाव 2022: कांग्रेस ने महिलाओं के लिए अलग से जारी किया घोषणा पत्र, राजनीति में मिलेगी हिस्सेदारी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी चुनाव 2022 के लिए महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया है। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की।

इस मौके पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही देश को पहली महिला प्रधानमंत्री दिया। अब जरूरी है कि महिलाओं को राजनीति में भी हिस्सेदारी दी जाए।

इस मौके पर उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि:
– सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
– पुलिस विभाग में 25 प्रतिशत महिलाओं को नौकरी दी जाएगी। हर थाने में महिला सिपाही की तैनाती की जाएगी।
– सुरक्षा के विशेष अधिकार प्राप्त छह सदस्यीय आयोग का होगा गठन।
– प्रदेश के 25 शहरों में अत्याधुनिक छात्रावास बनाए जाएंगे।
– महिलाओं को सरकारी बसों में फ्री यात्रा की अनुमति।
– मनरेगा में महिलाओं को प्राथमिकता देंगे।
– हर जिले में महिलाओं की सहायता के लिए तीन सदस्यीय मुफ्त कानूनी सहायता का एलान। सलाह के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा।
– 50 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार देने वाले उद्यम को कर में छूट मिलेगी।

भारत में 10% अमीरों की आय देश की कुल आय की 57%, रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा

भारत ‘गरीब और बहुत असमानता’ वाला देश है. यहां टॉप 10% अमीरों की आय देश की कुल आय की 57% है. जबकि निचली 50% आबादी की आय देश की कुल आय की सिर्फ 13% है. यह बात ‘विश्व असमानता रिपोर्ट 2022’ में सामने आई है.

 वैश्विक आय में लगभग आधी गिरावट अमीर देशों में और बाकी कम आय वाले और उभरते देशों में है. इसकी मुख्य वजह दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया है. साफ शब्दों में कहा जाए, तो भारत के प्रभाव की वजह से है.

अर्थशास्त्री और विश्व असमानता लैब के को-डायरेक्टर, लुकास चांसल, अर्थशास्त्री थॉमस पिकेटी, इमैनुएल सैज और गेब्रियल जुकमैन द्वारा लिखी गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में टॉप 10 अमीरों की आय देश की कुल आय का 57% है.  1% अमीरों की आय देश की कुल आय के 22% के बराबर है. जबकि निचले स्तर की बात करें, तो 50% आबादी की आय देश की कुल आय का सिर्फ 13% है.

Rajasthan: Congress की ‘महंगाई हटाओ रैली’ से पहले सुर्खियाँ बटोर रहा प्रताप सिंह का ये बयान

राजस्‍थान  में कांग्रेस  12 दिसंबर को होने वाली ‘महंगाई हटाओ रैली’ की तैयारियों में जुटी हुई है. हाल ही में गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचारियावास भी इस रैली की तैयारी में जुटे हुए हैं.

प्रताप सिंह ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर एक अजीबो-गरीब बयान दिया है. प्रताप सिंह ने कहा है कि जो नया ओमिक्रॉन वैरिएंट आया है, वह पुराने खतरनाक वैरिएंट को मारने आया है.

जयपुर में पिछले 7 दिनों में कोरोना के 66 मामले मिले हैं, इसके बावजूद स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा रैली में व्यस्त हैं, उन्‍होंने कहा कि ओमिक्रॉन प्राणघातक नहीं है. जब से कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ रैली’ की घोषणा हुई है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या राजस्थान सरकार ने कोरोना को लेकर एक भी मीटिंग नहीं की है.

वहीं राजस्‍थान में जिस परिवार के नौ लोगों मैं कोरोना का नया वैरिएंट मिला था. उस परिवार के चार और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके सैंपल को जीनोम सीक्‍वेसिंग के लिए भेजा गया है. साथ ही इन सभी को राजस्थान हेल्थ यूनिवर्सिटी में शिफ़्ट कर दिया गया है. वहीं जयपुर में 12 दिसंबर को कांग्रेस की महँगाई हटाओ रैली होनी है, इसके बावजूद इस इलाके को कंटनेमेंट जोन तक घोषित नहीं किया गया है.

‘आकांक्षा पेटी’ के जरिए जनता की राय की मदद से अपना विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेगी बीजेपी सरकार

चुनाव की तैयारी में अपने सियासी प्रतिद्वंद्वियों से आगे दिख रही बीजेपी (BJP) अब प्रदेशभर में लोगों की रायशुमारी करेगी. पार्टी चुनाव से पहले ‘आकांक्षा पेटी’ लेकर लोगों के बीच जाएगी.

ये वो बक्सा होगा, जिसमें लोग इस बात का सुझाव दे सकते हैं कि वो बीजेपी के संकल्प पत्र में किन बातों को शामिल करना चाहते हैं. इसकी रूपरेखा तैयार हो गई है. पार्टी जल्द ही तारीख़ की घोषणा करने वाली है.

चुनावी तैयारियों में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं रखना चाहती. पार्टी यूपी चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करेगी, लेकिन इससे पहले पार्टी के रणनीतिकारों ने उत्तर प्रदेश के लोगों तक पहुंचने की योजना बनाई है.

लोग चाहते हैं कि ये बदलाव हो. इसलिए बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में इन मुद्दों को शामिल किया है. बीजेपी ने कहा था कि लोग राम मंदिर का निर्माण भी चाहते हैं. संकल्प पत्र में भी राम मंदिर को प्रमुखता से शामिल किया गया था, जबकि उस समय इसका मुक़दमा सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था.

बीजेपी और सरकार का दावा है कि जनता की ज़्यादातर उम्मीदें योगी सरकार ने न सिर्फ़ पूरी की हैं, बल्कि एक नया उत्तर प्रदेश भी बनाया है. यही बात बीजेपी के लिए चुनौती है.

सरकार की योजनाओं व नीतियों के व्यापक प्रचार के लिए CM धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ‘विकास रथ’

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की योजनाओं व नीतियों के व्यापक प्रचार के लिए विकास रथ (एलईडी वाहनों) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बुधवार को मुख्यमंत्री आवास से इन वाहनों को रवाना किया गया।

प्रत्येक रूट पर एक विकास रथ, एक नुकड़ नाटक दल व सरकार की योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। यह प्रचार अभियान पूरे दिसंबर माह चलाया जाएगा।वाहनों द्वारा प्रदेश के 300 प्रमुख स्थानों पर नुकड़ नाटकों व एलईडी फिल्मों के माध्यम से सरकार का प्रचार किया जाएगा।

इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक पहुंचे और वो इन योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाई जा रही हैं।

UP Election 2022: चुनाव से पहले BSP ने लिया बड़ा फैसला, इन तीन नेताओं को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित चिल्लूपार विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक विनय शंकर तिवारी उनके बड़े भाई व पूर्व सासंद कुशल तिवारी और विधानपरिषद के सभापति गणेश शंकर पांडेय को बीएसपी ने पार्टी से निकाल दिया है. इन तीनों को अनुशासनहीनता के चलते पार्टी से निकाला गया है.

बीएसपी के मुख्य सेक्टर प्रभारी गोरखपुर मंडल सुधीर कुमारी भारती की तरफ से जारी निष्कासन पत्र में तीनों भाइयों पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया गया है.

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के छोटे बेटे विनय शंकर तिवारी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में मोदी-योगी की प्रचंड लहर के बावजूद गोरखपुर की चिल्लूपार सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेश त्रिपाठी को हराकर बीएसपी को जीत दिलाई थी. वह जिले के इकलौते गैर भाजपाई विधायक हैं.

गोरखपुर और महाराजगंज से चार बार विधान परिषद सदस्य रह चुके गणेश शंकर पांडेय 2010 में विधान परिषद के सभापति चुने गए. पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में उनकी बहू महराजगंज के लक्ष्मीपुर से ब्लाक प्रमुख चुनी गई हैं. एक बार 2007 के उप चुनाव जबकि दूसरी बार 2009 के लोकसभा चुनाव में खलीलाबाद लोकसभा सीट से वह सांसद रहे हैं.

हरियाणा में क्या फिर एक साथ नजर आएगी जेजेपी और इनेलो ? ओम प्रकाश चौटाला ने दिया जवाब

हरियाणा में जेजेपी और इनेलो के एक होने की कोई संभावना नज़र नहीं आ रही है.इनेलो मुखिया ओम प्रकाश चौटाला  ने साफ कर दिया है कि वह अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला  को माफ नहीं करेंगे.

ओम प्रकाश चौटाला ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि गद्दारों के लिए उनकी पार्टी में कोई जगह नहीं है.इससे पहले हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने दादा ओम प्रकाश चौटाला के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की थी.

एक प्रोग्राम में दुष्यंत चौटाला को अपने 86 साल दादा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला से झुककर आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है. इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि जननायक जनता पार्टी का अस्तित्व झूठ पर आधारित है और इसका अंत होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि जपा कार्यकर्ताओं के बीच अफरा तफरी का माहौल है तथा इसे रोकने के लिए ऐसे भ्रामक संदेश प्रसारित किये जा रहे हैं. ओम प्रकाश ने कहा, ”ये लोग इंडियन नेशनल लोकदल के गद्दार हैं और गद्दारों के साथ समझौता नहीं किया जा सकता.”

Punjab Election 2022: क्या विधानसभा चुनाव में खड़ा होगा कैप्टन अमरिंदर सिंह के परिवार का कोई सदस्य ?

कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के पंजाब लोक कांग्रेस बनाने के बाद यह सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या पूर्व सीएम के परिवार का कोई और सदस्य विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाते हुए नज़र आएगा.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खुद इस सवाल पर चुप्पी तोड़ी है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साफ किया है कि उनके बेटे रनिंदर सिंह विधानसभा चुनाव में किस्मत नहीं आजमाएंगे.

कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी इस बारे में सवाल पूछा गया तो इन्होंने रनिंदर के चुनाव लड़ने से इंकार किया. पूर्व सीएम ने कहा, ”रनिंदर सिंह ऑफिस में ही रहेंगे. रनिंदर मैनेजमेंट वाले इंसान हैं और उन्हें पार्टी का दफ्तर संभालने की जिम्मेदारी दी गई है ”

इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि अमरिंदर सिंह के अलावा विधानसभा चुनाव में परिवार का कोई और सदस्य भी मैदान में उतर सकता है. अमरिंदर सिंह पहले ही साफ कर चुके हैं कि वह पटियाला से ही एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतरेंगे.