Friday , October 18 2024

देश

कुशीनगर एयरपोर्ट के उद्घाटन पर अखिलेश यादव ने साधा तंज़ कहा,”एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई”

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन पर निशाना साधा और कहा कि भाजपाइयों ने इस एयरपोर्ट की एक ईंट तक नहीं लगाई है.

अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन को लेकर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपाइयों ने इस एयरपोर्ट की एक ईंट तक नहीं लगाई, अब सपा के कामों का उद्घाटन करने के लिए कैंची, फीता, माला और मिठाई लेकर आ गए हैं.

अखिलेश ने लिखा कि भाजपाई ये याद रखें कि ‘पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता, और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी जमीन ‘किसी और’ ने तैयार की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत बौद्ध समाज की आस्था-श्रद्धा का केंद्र है. आज कुशीनगर दुनिया से जुड़ गया है.

 

लखीमपुर हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 अक्टूबर तक टाली सुनवाई कहा,”कदम पीछे खींचने…”

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से लखीमपुर हिंसा मामले के गवाहों की सुरक्षा के लिए कहा है. कोर्ट ने आज कहा कि जल्द से जल्द गवाहों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाया जाए. राज्य सरकार की तरफ से अब तक की गई कार्रवाई पर कोर्ट ने असंतोष जताया. कहा कि सरकार ऐसी छवि न दे कि वह अपने पैर पीछे खींच रही है.

यूपी सरकार की तरफ से स्टेटस रिपोर्ट देर से दाखिल होने पर भी चीफ जस्टिस एन वी रमना ने नाराजगी जताई. 3 जजों की बेंच की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस रमना ने कहा कि कल वह देर शाम तक इस रिपोर्ट का इंतजार करते रहे.

आज इस बात पर सवाल उठाए कि जिन आरोपियों को पकड़ा गया उनकी ज़्यादा हिरासत की मांग पुलिस ने क्यों नहीं की? क्यों 3 दिन की पुलिस हिरासत के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल जाने दिया गया.

यूपी सरकार के वकील साल्वे ने कहा कि कोर्ट उन्हें 1 सप्ताह का समय दे. तब तक इन कमियों को दूर कर लेगा. इस पर जजों ने 26 अक्टूबर को अगली सुनवाई की बात कही. कोर्ट ने कहा कि मामले के गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.

 

मिशन यूपी 2022 के लिए राजनीतिक दलों ने की रैलियों की शुरुआत, वेस्ट यूपी रहेगा मुख्य टारगेट

विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों की रैलियां शुरू हो गई। आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने हापुड़ रोड पर रैली कर अपनी चुनाव तैयारियों का आगाज कर दिया। अब बारी है ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की।

25 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोकदल सुप्रीमो जयंत चौधरी मेरठ आएंगे। वह आशीर्वाद जनसभा के जरिए विधानसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल फूंकेंगे। रालोद के राष्ट्रीय मीडिया कॉअर्डिनेटर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पार्टी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी है। रालोद नेता किसानों और रालोद कार्यकर्ताओं को रैली में अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए जनसपंर्क कर प्रेरित कर रहे हैं।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा 28 अक्तबूर को मेरठ आएगी। पार्टी जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, प्रदेश सचिव एवं जिला मीडिया प्रभारी जीशान अहमद, दीपक सिरोही, सरदार जीतू सिंह नागपाल और शैंकी वर्मा ने बताया कि सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा का मेरठ आगमन 28 अक्टूबर को होगा। रथयात्रा का रात्रि में मेरठ में विश्राम होगा और 29 को पूरे जिले में भ्रमण होगा। इसकी तैयारियों को लेकर आज पार्टी कार्यालय पर बैठक होगी।

 

UP Elections से पहले ओपी राजभर ने लिया बड़ा फैसला, बीजेपी में जाने का बना चुके पूरा मन

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर भले ही अंदर अंदर बीजेपी में जाने का पूरा मन बना चुके हों. लेकिन फेस सेविंग की वजह से अभी तक वो वजह नहीं तलाश पाए जिसे बताकर एंट्री करें. यही वजह है कि उनकी बयानबाजी लगातार जारी है. एबीपी गंगा ने ओपी राजभर से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी किसी दल से बात नहीं हुई.

ओपी राजभर ने कहा कि कल कुछ दल के नेताओं से मुलाकात करेंगे. सूत्रों की माने तो केंद्रीय मंत्री व यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान को जिम्मेदारी दी गयी है ओपी राजभर को साथ लाने की.

अब वो चीज खत्म हो रही, अब पार्टियों के लीडर हो गए. पहले लीडर जो वोट दिलाने वाले थे एक तरह से अब दगे कारतूस हैं. उन्होंने दावा किया कि बगैर ओपी राजभर के उत्तर प्रदेश में सरकार नहीं बननी. जिसके साथ उनका मोर्चा, ओपी राजभर जाएंगे उसी की सरकार बनेगी.

पिछले दिनों जब ओपी राजभर ने कहा था कि बीजेपी के लिये भी दरवाजे खुले हैं तो मंत्री अनिल राजभर ने उन पर निशाना साधा था. इसे लेक़र बिना मंत्री का नाम लिए ओपी राजभर ने कहा कि 27 को मालूम हो जाएगा कि वो कहां चले गए. पूर्वांचल ही नहीं पूरे यूपी में ऐसे लोग जमानत बचा लें.

ओवैसी ने टी20 मैच को लेकर PM मोदी पर कसा तंज़ कहा -“पाकिस्तान लोगों की जानों से टी20 खेल रहा है”

एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर पाकिस्तान , चीन और पेट्रोल-डीजल  के नाम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीपर हमला बोला है. उन्होंने हैदराबाद में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, प्रधानमंत्री दो चीजों पर जबान ही नहीं खोलते, बाकी सब चीजों पर बोलते होंगे.

जैसे ही ओवैसी ने कहा, ‘पेट्रोल 100 रुपये हो गया वैसे ही सभा से बहुत से लोगों के बोलने की आवाजें आने लगीं. फिर उन्होंने कहा, डीजल 70 हो गया. भारत के प्रधानमंत्री पेट्रोल पर कुछ बोलते ही नहीं. डीजल पर कुछ बोलते ही नहीं. कीमतें आसमान को छू रही हैं, भारत के प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोलते. सेंचुरी हो गई पेट्रोल-डीजल की, लेकिन प्रधानमंत्री बोल रहे हैं मित्रो फिक्र मत करो.’

ओवैसी ने कहा, ‘भारत के प्रधानमंत्री चीन के बारे में बोलने से डरते हैं. ऐसा लगता है कभी-कभी चाय में भी चीनी नहीं डालते, कहीं… हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं, हमारी फौज के 9 बहादुर सिपाही मारे गए और 24 तारीख को इंडिया-पाकिस्तान का टी20 (ind vs pak t20) होगा.’ वे टी20 वर्ल्ड कप (t20 world cup ) में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की बात कह रहे थे.

उन्होंने आगे कहा, ‘मोदी जी क्या आपने नहीं कहा था कि फौज मर रही है और मनमोहन सिंह की सरकार बिरयानी खिला रही है. आज हमारे सैनिक मारे जा रहे हैं और आप टी20 खेलेंगे? पाकिस्तान कश्मीर में भारतीय लोगों की जानों से टी20 खेल रहा है.’

घाटी में एक बार फिर से पलायन का दौर हुआ शुरू, आतंकियों ने 1990 के हालात किये ताजा

कश्मीर घाटी में हालात खराब होते जा रहे हैं. सेना के भारी पड़ने पर अब आतंकियों ने ऐसे लोगों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है जो सॉफ्ट टारगेट हैं. इन्हें पुलिस या सेना सुरक्षा नहीं दे सकती. ऐसे लोगों में घाटी में रह रहे हिंदू, कश्मीरी पंडित और बाहर से आए लोग शामिल हैं. इस महीने आतंकी 11 आम नागरिकों की हत्या कर चुके हैं, जिनमें से 7 गैर-मुस्लिम हैं.

घाटी में एक बार फिर से वही पलायन का दौर भी शुरू हो गया है. इन सबने 1990 के हालात ताजा कर दिए हैं. एक कश्मीरी पंडित ने न्यूज एजेंसी को बताया, ‘मैं पिछले 20 साल से टीचर के तौर पर काम कर रहा हूं और कुछ साल पहले ही प्रमोशन के बाद घाटी लौटा. लेकिन अब हालात खराब हो रहे हैं, इसलिए हम जम्मू वापस आ गए हैं.’

मार्च 2010 में कश्मीरी पंडितों को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक सवाल पूछा गया था. उस वक्त सरकार ने बताया था कि घाटी में 1989 से 2004 के बीच 219 कश्मीरी पंडितों की हत्या की गई. वहीं, जम्मू-कश्मीर सरकार के माइग्रेंट रिलीफ पोर्टल के मुताबिक, घाटी में आतंकी घटनाएं बढ़ने के बाद 60 हजार से ज्यादा परिवारों ने पलायन किया था. इनमें से 44 हजार परिवारों ने राज्य के राहत-पुनर्वास आयुक्त में अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इन 44 हजार परिवारों में 40 हजार 142 हिंदू परिवार, 2 हजार 684 मुस्लिम परिवार और 1 हजार 730 सिख परिवार शामिल हैं.

 

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित पीएम मोदी ने दी देशवासियों को ईद मिलाद उन नबी की शुभकमानएं

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद मिलाद उन नबी (eid e milad un nabi) के अवसर पर देशवासियों को शुभकमानएं दी हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने संदेश में कहा, ‘पैगम्बर मुहम्मद के जन्मदिन, ईद-ए-मिलाद-उन-नब़ी (eid-e-milad-un-nabi) के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों को मुबारकबाद देता हूं. हम सब पैगम्बर मुहम्मद के जीवन से प्रेरणा लेकर, समाज की खुशहाली के लिए और देश में सुख शांति बनाए रखने हेतु कार्य करें.’

कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं, हम करुणा, शांति और भाईचारे की भावना से निर्देशित हों।’ ईद मुबारक! वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर बधाई दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सभी देशवासियों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारक़बाद। हज़रत मोहम्मद साहब के आपसी भाईचारे, अमन-चैन और निस्वार्थ मानव सेवा जैसे विचार पूरी इंसानियत को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।’

आम नागरिकों की हत्या के बीच एक्शन मूड में नजर आए अमित शाह, अचानक बुलाई बड़ी बैठक

सेना और पुलिस के सूत्रों ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के जंगलों में कम से कम आठ दिनों तक छिपे सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के समूह के बीच मुठभेड़ से पता चलता है कि घुसपैठियों को पाकिस्तानी कमांडो द्वारा प्रशिक्षित किया गया था।

कश्मीर में आतंकियों के साथ एनकाउंटर जारी है. इस बीच सूत्रों ने जानकारी दी है कि कश्मीर में एक और हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट में बताया गया है कि ‘हरकत 313’ नाम के एक आतंकी संगठन को घाटी में अशांति फैलाने का जिम्मा दिया गया है. सूत्रों ने बताया कि आतंकी संगठन को जल विद्युत संयंत्रों उरी- I और उरी- II के सहित सरकारी बुनियादी ढांचे पर हमले शुरू करने का जिम्मा दिया गया है.

हाल के वर्षों में जम्मू और कश्मीर में भारत की सेना के लिए सबसे घातक मुठभेड़ बन गई है, जिसमें सोमवार से इन आतंकवादियों से लड़ते हुए दो जूनियर कमीशंड अधिकारियों या जेसीओ सहित नौ सैनिक मारे गए हैं।

नियंत्रण रेखा के करीब पुंछ के डेरा वाली गली इलाके में 10 अक्टूबर की रात इन आतंकियों से पहली मुठभेड़ में एक जेसीओ समेत पांच जवान शहीद हो गए थे।

इसके बाद गुरुवार को नर खास के जंगलों में आतंकियों की तलाश कर रहे सेना के एक दल पर घात लगाकर हमला किया गया। इसमें दो जवान शहीद हो गए और एक जेसीओ समेत दो अन्य लापता हो गए। दो दिन बाद कड़े ऑपरेशन के बाद उनके शव बरामद किए गए।

एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर एनडीटीवी से कहा, “आतंकवादियों के समूह में पाकिस्तानी कमांडो भी शामिल हो सकते हैं। लेकिन हमें निश्चित तौर पर तभी पता चलेगा, जब उन्हें मार गिराया जाएगा।”

 

मिशन यूपी 2022: समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा पहुंची कानपुर तो शिवपाल यादव ने कहा ये…

यूपी विधानसभा चुनाव में जहां सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है, तो वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भी सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा के माध्यम से 2022 के रण में बिगुल फूंक दिया है. इसी सिलसिले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा कानपुर देहात पहुंची.

कानपुर देहात के पुखराया कस्बे के गेस्ट हाउस में पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि इस यात्रा को शुरू करने का मकसद यह है कि बीजेपी ने जो भी वादे किए थे वो सभी अधूरे हैं एक भी वादा पूरा नहीं किया. जनता के बीच में बीजेपी ने जनता को झूठ बोलकर ठगने का काम किया है उसकी वजह से देश में बहुत पीछे चला गया है.

शिवपाल ने कहा कि हर परिवार में एक बेटे और एक बेटी को नौकरी जरूर मिलेगी क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने सब अधूरे वादे किए हैं. बीजेपी ने जनता के बीच कहा था कि हम काला धन लाएंगे, प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपए डालेंगे, 2 करोड़ बेरोजगारों को नौकरी देंगे. तीसरा वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे लेकिन अब वो किसानों की दोगुनी आय के बजाय एक काला कानून और ले आये.

रेल रोको आंदोलन: किसानों ने रेलवे स्टेशन पर रोकी ट्रेनें, अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी की करी मांग

लखीमपुर हिंसा मामले पर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा ‘रेल रोको’ आह्वान पर पंजाब, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, कर्नाटक में रेलवे स्टेशनों की पटरियों पर किसानों ने अपना डेरा डाल दिया है. गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग को लेकर किसान रेलवे स्टेशनों पर रेल पटरियों पर बैठ गए हैं.

किसानों ने ओर से मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के अजरका रेलवे स्टेशन और श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर किसान रेल पटरियां घेर ली हैं. साथ ही हरियाणा के सिरसा और सोनीपत में किसान रेल पटरियों पर डेरा डाला हुआ है. बिहार के लालगंज रेलवे स्टेशन और कर्नाटक के विजयापुरा रेलवे स्टेशन पर किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया लेकिन इक्का-दुक्का गाड़ी ही 15 मिनट की देरी से पहुँच रही है.

लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा में मारे गए आठ लोगों में से चार किसान थे जिन्हें कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहन ने कुचल दिया था. किसानों ने दावा किया कि एक वाहन में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा का पुत्र आशीष मिश्रा था. आशीष मिश्रा को इस मामले में नौ अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था.