Saturday , November 23 2024

देश

बीजेपी की संसदीय दल की बैठक पर बोले पीएम मोदी-“सांसदों को सदन में मौजूद रहना चाहिए बार बार…”

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, सांसदों को सदन में मौजूद रहना चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा, “अगर बच्चों को भी बार-बार टोके तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगता है. आप अपने में परिवर्तन लाइये, वरना परिवर्तन तो वैसे ही आ जाता है” पीएम ने पार्टी के सभी सांसदों को संसद में उपस्थित रहकर कार्यों में सक्रिय भागीदारी करने का निर्देश दिया.

बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी सांसदों को संसद के शीतकालीन सत्र के बाद अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों में जाकर जिलाध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों के साथ संवाद करने और उन्हें चाय पर चर्चा के लिए बुलाने के लिए कहा.

सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता का आयोजन करने के साथ-साथ अपने-अपने क्षेत्रों में रहने वाले पद्म पुरस्कार विजेताओं के संपर्क में रहने और उनके साथ निरंतर संवाद करने का भी निर्देश दिया.

गोरखपुर की जनता को पीएम मोदी ने दी 9 हजार 600 करोड़ की विकास परियोजनाओं की बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल के गोरखपुर को 9 हजार 600 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इन परियोजनाओं में 30 साल के बंद पड़े खाद कारखाने को दोबारा शुरू करवाया गया है, इसके साथ ही गोरखपुर एम्स को भी राष्ट्र को समर्पित किया.

मोदी ने कहा कि आज पूरा यूपी भली-भांती जानता है कि लाल टोपी वालों को लाल बत्ती से मतलब रहा है, आपकी दुख-तकलीफों से नहीं. लाल टोपी वालों को सत्ता चाहिए, घोटालों के लिए, अपनी तिजोरी भरने के लिए, अवैध कब्जों के लिए, माफियाओं को खुली छूट देने के लिए. लाल टोपी वालों को सरकार बनानी है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज हमारी सरकार ने सरकारी गोदाम गरीबों के लिए खोल दिए हैं और योगी जी हर घर अन्न पहुंचाने में जुटे हैं. इसका लाभ यूपी के लगभग 15 करोड़ लोगों को हो रहा है. हाल ही में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को, होली से आगे तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने की बड़ी घोषणा कहा-“सांसद भी खेलेंगे खेल, सूर्य नमस्कार स्पर्धा…”

खेलों का नाम सुनते ही हमारे जेहन में बड़े-बड़े मैदान चुस्त-दुरुस्त खिलाड़ी उभरते हैं लेकिन अब खेलों का नाम सुनकर संसद भवन तमाम सांसद आपके दिमाग में आएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा कर दी है कि अब संसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा.

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद खेल स्पर्धा, तंदरुस्त बाल स्पर्धा सूर्य नमस्कार स्पर्धा का आयोजन करने का आह्वान किया है. इस आह्वान से खेल प्रेमी खुश हैं.

आपको बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के बीच में मंगलवार को अचानक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संसदीय दल की बैठक बुला ली गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक में शामिल होकर बीजेपी सांसदों से मुलाकात की कई मुद्दों पर चर्चा की.

खेलों को लेकर की गई घोषणा पर तमाम तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं. हालांकि संसद खेल स्पर्धा किस तरह होगी, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि इसमें कुछ खेल होंगे, जिसमें सांसद या संसद से जुड़े अन्य कर्मचारी भाग ले सकेंगे.

उत्तराखंड: 13 दिसंबर को पीएम मोदी जनता को देंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सौगात

केदारनाथ की तर्ज अब काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के शुभारंभ का मेगा शो पर उत्तराखंड भाजपा कार्यक्रम करेगी। 13 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉरिडोर का शुभारंभ करेंगे।

इस दिन भाजपा पूरे प्रदेश में 252 मंडलों में देवालयों व शिवालयों व प्रमुख मंदिरों के बाहर एलईडी स्क्रीन लगाकर पीएम के कार्यक्रम का प्रचार करेगी। पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक, सभी मंडल अध्यक्षों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

13 दिसंबर को पूरे प्रदेश के सभी मंडलों में केदारनाथ में जगदगुरु आदि शंकराचार्य की प्रतिमा अनावरण की तरह ही काशी विश्वनाथ कॉरिडोर को लेकर कार्यक्रम किए जाएंगे।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुताबिक, 11 दिसंबर से हर विधानसभा के लिए रथ रवाना होंगे। हर विधानसभा में रोड शो होंगे और इनमें केंद्रीय व प्रांतीय स्तर के नेता भाग लेंगे। इसके बाद 70 विधानसभा क्षेत्रों में घोषणा सुझाव रथ जाएंगे।

व्लादिमीर पुतिन के दौरे के बाद भारत और रूस के बीच असॉल्ट राइफल AK-203 के सौदे पर लगी मुहर

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज यानी 6 दिसंबर को भारत के दौरे पर आ रहे हैं। पुतिन के पहुंचने से पहले पहले रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु भी भारत पहुंच चुके हैं।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने नई दिल्ली में आज एक बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत और रूस के बीच हुए समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत भारत-रूस राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 6,01,427 7.63×39 मिमी असॉल्ट राइफल AK-203 की खरीद के लिए अनुबंध, 2021-2031 से सैन्य-तकनीकी सहयोग के लिए कार्यक्रम जैसे समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

भारत ने रूस के समक्ष उत्तरी सीमा पर असाधारण सैन्यीकरण और बिना उकसावे वाली आक्रमकता को देश के लिए प्रमुख चुनौती बताया। 2+2 वार्ता के दौरान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अपनी दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति और अपने लोगों की निहित क्षमताओं के कारण चुनौतियों से निकलने को लेकर आश्वस्त है।

बैठक के दौरान रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा कि हमारे देशों के संबंध के लिए इस समय सैन्य और तकनीकी क्षेत्र में भारत-रूस का सहयोग विशेष रूप से महत्वपूर्ण है।

टॉक शो “टू द पॉइंट” की मेजबानी नहीं करेंगे शशि थरूर, 12 सांसदों के निलंबन वापसी की करी मांग

राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। संसद से लेकर सड़क तक इसपर विरोध-प्रदर्शन जारी है। अब कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने संसद टीवी शो में नहीं जाने का फैसला किया है।

थरूर संसद टीवी पर टॉक शो “टू द पॉइंट” की मेजबानी करते रहे हैं, लेकिन पिछले सप्ताह में राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन करने के बाद विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

थरूर ने कहा “मेरा मानना है कि शो की मेजबानी के लिए संसद टीवी के निमंत्रण को स्वीकार करना भारत के संसदीय लोकतंत्र की परंपराओं में से एक है।  लेकिन मनमाने ढंग से सांसदों को निष्कासित करना सरकार की लोकतांत्रिक नीति पर सवाल खड़े करता है।”

शशि थरूर का बयान शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के एक दिन बाद आया है, प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद टीवी के शो “मेरी कहानी” की एंकरिंग करती थीं, सांसदों के निलंबन के बाद उन्होंने भी प्रोग्राम को छोड़ दिया है।

आखिरकार परमबीर सिंह को मिल ही गई राहत, सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी को लेकर दिया ये बड़ा आदेश

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को गिरफ्तारी से मिली अंतरिक्ष सुरक्षा को सुप्रीम कोर्ट ने जारी रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए कहा कि परमबीर सिंह को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।

हालांकि, कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस को निर्देश दिए किस वह परमबीर सिंह के खिलाफ दर्ज मामलों में अपनी जांच जारी रख सकती है, लेकिन संबंधित मामलों में कोट्र में कोर्ट चालान दायर नहीं किया जा सकेगा।

इसके अलावा कोर्ट ने सीबीआई को परमबीर सिंह की याचिका पर अपना हलफनामा दाखिल करने का भी आदेश दिया। कोर्ट इस मामले में 11 जनवरी को अलगी सुनवाई करेगा।

महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह को कानूनन एक व्हिसलब्लोअर नहीं माना जा सकता है।

 पीठ ने 22 नवंबर को महाराष्ट्र पुलिस को परमबीर सिंह को उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों में गिरफ्तार न करने का निर्देश देते हुए बड़ी राहत दी थी। पीठ ने हैरानी जताई थी कि क्या पुलिस अधिकारियों और वसूली करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए उनका पीछा किया जा रहा है।

शिया वक्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने धार्मिक रीति-रिवाज के साथ अपनाया सनातन धर्म

शिया वक्फ़ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सोमवार को गाजियाबाद के शिव शक्ति धाम स्थित डासना देवी मंदिर में सनातन धर्म गृहण कर लिया। यह प्रक्रिया यति नरसिंहानंद गिरि महाराज के माध्यम से धार्मिक रीति-रिवाज से पूर्ण हुई।

वसीम रिज़वी ने सबसे पहले वैदिक मंत्रों के साथ माँ काली की पूजा की और उसके बाद उनका शुद्धिकरण हुआ। उन्हें ब्राह्मण समाज में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी नाम दिया गया।उन्होंने कहा कि इस्लाम को हम धर्म समझते ही नहीं हैं।
इतना पढ़ लेने के बाद इस्लाम के बारे में मोहम्मद के बनाए धर्म और जो उनका आतंकवादी चेहरा है उसको पढ़ने के बाद हम यह समझते हैं कि इस्लाम कोई धर्म नहीं है। यह मोहम्मद द्वारा बनाया गया हुआ एक आतंकी गुट है जो 1,400 साल पहले अरब में तैयार किया गया था। 

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश, सभी जिलों में मिलेंगी सुविधाएं

उत्तर प्रदेश में कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। टीकाकरण के साथ ही सामान्य बेड और आईसीयू को तैयार रखने, दवाओं के इंतजाम पर भी जोर दिया गया है।

नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को डेल्टा प्लस की अपेक्षा कम खतरनाक बताया जा रहा है। फिर भी राज्यस्तरीय स्वास्थ्य परामर्शदाता समिति ने इस नए वैरिएंट से निपटने की पुख्ता रणनीति तैयार की है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर सभी जिलों में तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके तहत टीकाकरण की गति बढ़ाने, स्वच्छता अभियान निरंतर चलाने, फोकस सैंपलिंग, सर्विलांस आदि गतिविधियां निरंतर चलती रहेंगी। प्रदेश की 3011 पीएचसी और 855 सीएचसी पर सुविधाएं दुरुस्त रखने, 73000 निगरानी समितियों को सक्रिय रहने और जांच का दायरा निरंतर बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।

पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए ख़ास होगा 7 दिसंबर का दिन, पीएम मोदी देने वाले हैं ये बड़ी सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 7 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में 3 बड़ी परियोजनाओं को जनता को समर्पित करेंगे.

प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे, उनमें गोरखपुर का खाद कारखाना, एम्स औ आईसीएमआर की प्रयोगशाला शामिल है. उन्होंने कहा कि यह कारखाना 1990 से ही बंद था.  मुख्यमंत्री ने कहा कि कई सरकारें आईं और गईं. लेकिन सबने केवल आश्वासन ही दिया.

7 दिसंबर को आयोजित होने वाले एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री इस खाद कारखाने को जनता को समर्पित करेंगे. उन्होंने बताया कि इस कारखाने में हर साल 12 लाख मिट्रिक टन यूरिया का उत्पादन होगा. उन्होंने कहा कि यह कारखाना न केवल उवर्रक बल्की रोजगार का भी अवसर देगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश को बाढ़ और बीमारी के लिए जाना जाता है. पहले की सरकारों की संवेजना यहां के गरीबों के प्रति नहीं देखने को मिली.