Friday , November 22 2024

देश

BSF Raising Day: 57वें स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए अमित शाह कहा-“हमारी सेनाओं को हल्के में नहीं ले सकता दुश्मन”

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने आज राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित सीमा सुरक्षा बल के 57वें स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया.

अमित शाह ने कहा कि आज कोई भी हमारी सीमा और हमारी सेनाओं को हल्के में नहीं ले सकता. भारत ने दुनिया को कड़ा संदेश दिया है.उन्होंने कहा, ”आज बीएसएफ का 57वां स्थापना दिवस है. स्थापना के बाद पहली बार आज बीएसएफ का स्थापना दिवस देश की सीमा के ज़िले में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस परंपरा को जारी रखना चाहिए.”

अमित शाह ने कहा, ”देश के पुलिस बल,BSF और CAPF के 35,000 से अधिक जवानों ने अलग-अलग जगह पर अपना बलिदान दिया है. मुझे गर्व है कि BSF इसमें अग्रणी है. मैं सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी जवानों को देश की तरफ से श्रद्धांजलि देता हूं. आज दुनिया का सबसे बड़ा सीमाओं की रक्षा करने वाला बल BSF है.”

 

कल पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाले शिखर सम्मेलन पर होगी इस बड़े सौदे की औपचारिक घोषणा

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के अमेठी के कोरवा में 5,000 करोड़ रुपये की लागत वाले पांच लाख से अधिक एके-203 असॉल्ट राइफल के विनिर्माण समझौते को अपनी अंतिम मंजूरी दे दी है.

उन्होंने कहा कि इस बड़े सौदे की औपचारिक घोषणा सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच शिखर सम्मेलन में होने की उम्मीद है.

. इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, “भारत में रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के प्रयास में, सरकार ने अमेठी के कोरवा में पांच लाख से अधिक एके-203 असॉल्ट राइफलों के उत्पादन की योजना को मंजूरी दी है.” पिछले साल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मॉस्को यात्रा के दौरान रूस और भारत दोनों ने सौदे के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी थी.

सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत का रक्षा विनिर्माण केंद्र बनने के मार्ग पर है. एक सूत्र ने कहा, ”यह रक्षा अधिग्रहण में खरीद (वैश्विक) से मेक इन इंडिया तक के सफर में लगातार होते बड़े परिवर्तन को दर्शाता है. यह प्रयास रूस के साथ साझेदारी में किया जाएगा और यह रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच गहरी होती साझेदारी को दर्शाता है.”

मध्य प्रदेश में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 71,398 केन्द्रों पर होगा मतदान

 मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयुक्त बंसत प्रताप सिंह ने प्रदेश की त्रि-स्तरीय पंचायतों के लिए चुनाव की घोषणा करते हुए कहा कि इनके लिए मतदान अगले साल तीन चरणों में छह जनवरी, 28 जनवरी और 16 फरवरी को होंगे.

सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश की सभी 52 जिलों की 859 जिला पंचायत सदस्यों, 313 जनपदों की 6,727 जनपद पंचायत सदस्यों, 22,581 ग्राम पंचायतों के 22,581 सरपंचों एवं 3,62,754 पंचों के लिए चुनाव इन तीन चरणों में होगा.

सिंह ने बताया कि समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होगा. उन्होंने कहा कि इस तदान में 71,398 मदान केन्द्रों पर कुल 3,92,51,811 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.

सिंह ने बताया कि चुनाव की घोषणा होते ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है, जो कि परिणाम घोषित होने तक प्रभावशील रहेगी. आदर्श आचार संहिता के प्रावधान राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों, शासकीय विभागों एवं कर्मियों तथा त्रि-स्तरीय पंचायतों के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू होंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी, भारत में 50 फीसदी लोगों को…

 कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे भारत ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है.रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर जानकारी दी कि भारत में 50 प्रतिशत लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक लगाई जा चुकी है.

दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.73 प्रतिशत है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 0.80 प्रतिशत है. अभी तक कुल 64.72 करोड़ सैंपल की जांच की गई है. एक दिन में कोविड-19 के एक करोड़ से अधिक टीका लगाए गए, जिससे अभी तक टीके की 127.5 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी है.

सरकार के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष नवंबर में प्रति दिन औसतन टीके की 59.32 लाख खुराकें लगाई जा रही थीं जबकि मई में प्रति दिन औसतन 19.69 लाख खुराक लगाई जा रही थी. अधिकारियों ने बताया कि भारत की आबादी के करीब 84.8 फीसदी वयस्कों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई जा चुकी है, जबकि 50 फीसदी वयस्कों को दूसरी खुराक भी लग गई है.

शिक्षक भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज तो प्रियंका गांधी ने किया योगी सरकार पर वार…

 उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शिक्षक भर्ती के लिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. शाम को जब ये छात्र प्रदर्शन और कैंडल मार्च निकाल रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. अब इस पर राजनीति तेज हो गई है.

छात्रों पर पुलिस की कारवाई पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर योगी सरकार सरकार को आड़े हाथो लिया. अखिलेश ने लिखा, ”भाजपा के राज में भावी शिक्षकों पर लाठीचार्ज करके ‘विश्व गुरु’ बनने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है. हम 69000 शिक्षक भर्ती की मांगों के साथ हैं. ”

राज्यसभा सासंद और आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने भी ट्वीट कर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लिखा, ”आदित्यनाथ जी जितना मन चाहे इन बेरोजगार नौजवानों को पिटवा लीजिये लेकिन दो बात याद रखियेगा. इन्ही नौजवानों ने आपको सत्ता के शिखर तक पहुंचाया. बेरोज़गारों पर हो रहे जुर्म आपकी सत्ता के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी.”

उत्तराखंड: देवस्थानम बोर्ड भंग करने पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने किया CM पुष्कर सिंह धामी का स्वागत

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने देवस्थानम बोर्ड भंग करने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अभिनंदन व स्वागत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि लगातार धर्म की रक्षा के लिए संत काम कर रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सुनील बत्रा, प्रो. संजय महेश्वरी व अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने की। स्वागत समारोह में पहुंचे मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संतों का आशीर्वाद मेरे लिए एक प्रेरणा है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के जितने भी मठ मंदिर हैं उन सभी का संवर्धन हो, संरक्षण हो, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास करेगी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश में उत्तराखंड को आगे बढ़ाने का जो संकल्प है, उसके लिए हम लगातार काम करेंगे।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष और निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड का जो कानून बनाया गया था उसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रद्द किया है। उसके लिए संत समाज, तीर्थ पुरोहितों ने मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कोनिजेति रोसैया का 88 वर्ष की आयु में हुआ निधन, तेलंगाना के CM ने जताया शोक

अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कोनिजेति रोसैया का शनिवार को निधन हो गया. इस बात की जानकारी पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. रोसैया 88 वर्ष के थे.

वह 31 अगस्त 2011 से 30 अगस्त 2016 तक तमिलनाडु के राज्यपाल भी रहे. रोसैया ने अपनी राजनीतिक यात्रा 1968 में विधान परिषद के सदस्य के रूप में की थी.

1933 में जन्मे रोसैया ने 1968 में आंध्र प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के रूप में अपनी विधायी यात्रा शुरू की. उन्होंने आंध्र प्रदेश विधानसभा में चिराला का प्रतिनिधित्व भी किया है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रोसैया के निधन पर शोक व्यक्त किया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राव ने रोसैया को एक ऐसा नेता बताया जिन्होंने उस पद की शोभा बढ़ाई जिस पर वह आसीन हुए. राव ने कहा कि दिवंगत नेता के परिजन के प्रति संवेदना जताई.

 

1981 की वो घटना जिसके बाद से आजतक नहीं खुले दिल्ली की कुतुब मीनार के दरवाजे, क्या जानते हैं आप ?

4 दिसंबर 1981 को दिल्ली के कुतुब मीनार में एक दुखद घटना हुई. मीनार के अंदर घुमने गए 45 लोगों की मौत हो गई, जिसमें ज्यादातर छात्र थे. मीनार के अंदर भगदड़ में इनकी मौत हुई थी. इस घटना के बाद मीनार के अंदर जाना बंद कर दिया गया. अब इस घटना को 40 साल बीत गए है.

पहले 1950 के दशक में भी मीनार के शिखर पर सार्वजनिक लोगों का आना-जाना बंद कर दिया गया था. हालांकि, तब पर्यटकों को पहली बालकनी (करीब 10 मंजिला इमारत के बराबर) तक जाने की अनुमति थी.

मिनार के अंदर हवा और प्रकाश के बड़ी-बड़ी खिड़कियां थीं. लेकिन पर्यटकों ने सीढ़ी की दीवार पर सुरक्षा की मांग रख इन खिड़कियों को बंद करा दिया था.

जब भगदड़ हुई तो दिल्ली अरबिंदों कॉलेज के छात्र अनिल कुमार अंदर मौजूद थे. अनिल के साथ उनके 7 दोस्त भी मीनार के अंदर मौजूद थे. वो टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताते हैं कि हम सभी अंधेरा होते ही एक साथ नीचे ऊतरने लगे.

“कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद वहां पर पर्यटन और निवेश बढ़ा है”: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक समिट के दौरान कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद वहां पर पर्यटन और निवेश बढ़ा है। कश्मीर के लोग शांति और सुरक्षा के बीच रह रहे हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि भारत अब उन देशों में शामिल है जो दुश्मनों को उन्हीं की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देता है। सीमा पार से फैलाए जा रहे आतंक को अब भारत उनके घर में जाकर खत्म करता है।
यह कारनामा अब तक अमेरिका और इस्राइल ही करते थे, अब हम भी ऐसा करने में सक्षम हैं। उन्होंने आगे कहा कि धारा 370 हटाने और आतंकवाद पर लगाम लगाने के बाद कश्मीर अब धीरे-धीरे देश के साथ एकता के साथ खड़ा हो रहा है, वह राज्य अब सामान्य हो रहा है।
उसके बाद से देश को वैश्विक स्वीकार्यता भी मिल रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अब स्थित सरकार है। पहले देश में लंबे समय तक गठबंधन की सरकारों का दौर था।

बड़ी खबर: कल ओडिशा के पुरी तट से टकरा सकता हैं चक्रवाती तूफान ‘जवाद’, इन जगहों के लिए रेड अलर्ट जारी

बंगाल की खाड़ी बने निम्न दबाव वाला क्षेत्र  चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ में तब्दील हो गया और इसके रविवार दोपहर को ओडिशा के पुरी तट से टकराने के आसार हैं।

एनडीआरएफ ने बचाव व राहत कार्य के लिए 64 टीमों को इस चक्रवात से निपटने के लिए तैयार रखा है। इस चक्रवात को जवाद नाम सऊदी अरब ने दिया है।
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहापात्रा के मुताबिक ‘जवाद’ उत्तरी आंध्र प्रदेश पर बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य तट की ओर बढ़ रहा है।
एनडीआरएफ महानिदेशक अतुल करवल ने कहा, हम चक्रवात की चाल पर नजर बनाए हुए हैं। 46 टीमों को अधिक खतरे वाले प्रदेशों में मोर्चे पर तैनात कर दिया गया है। इनमें 19 पश्चिम बंगाल, 17 ओडिशा और 19 टीमें आंध्र प्रदेश में हैं.
चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल में शनिवार-रविवार और असम मेघालय व त्रिपुरा में रविवार-सोमवार को कुछ इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने मध्य एवं उत्तरी बंगाल की खाड़ी में रविवार तक मछुआरों को न जाने की सलाह दी है।