संसद सत्र का आज चौथा दिन है. चौथे दिन भी संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार दिख रहे हैं. राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी रह सकता है.
निलंबित 12 सांसद कह चुके हैं कि वो माफी नहीं मांगेंगे, वहीं विपक्ष के तमाम बड़े नेता भी फिलहाल माफी के खिलाफ ही नजर आ रहे हैं. ऐसे में संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी हंगामा जारी रहने की संभावना है.
आज लोकसभा में नियम 193 के तहत कोरोना वायरस के नए रूप को लेकर चर्चा होगी. चर्चा शुरू होने से पहले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोरोना और ओमीक्रोन वेरिएंट पर एक बयान भी दे सकते हैं.
लोकसभा में बुधवार को सहायता प्राप्त जननीय प्रौद्योगिकी (विनियमन) विधेयक, 2021 पेश किया गया जिसमें अंतर गर्भाशयी गर्भाधान से जुड़े विषयों पर दिशानिर्देशों एवं व्यवस्था का मानकीकरण करने तथा महिलाओं एवं बच्चों को शोषण से संरक्षण प्रदान करने का प्रावधान किया गया है.