Friday , October 18 2024

देश

केंद्र सरकार ने किया खुलासा, राज्यों के पास कोल इंडिया का करीब 20 हजार करोड़ रुपये बकाया

देश में कोयला संकट से बिजली संकट का खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच केंद्र सरकार ने कहा है कि राज्यों के पास कोल इंडिया का करीब 20 हजार करोड़ रुपये बकाया है। कर्नाटक, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल बड़े डिफॉल्टर हैं।

देश में कोयले के संकट के बीच बिजली संकट गहराने की आशंका के बीच कोयला मंत्रालय ने ये तक कह दिया है कि वे राज्यों को जनवरी से पत्र लिखकर स्टॉक लेने के लिए कह रहा था, लेकिन राज्यों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।  कोयला मंत्रालय ने बताया है कि झारखंड, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के पास भी कायले की खदानें हैं, लेकिन इन राज्यों ने बहुत कम मात्रा में खनन किया या नहीं किया।

देश में कोयले के संकट का एक कारण आयातित कोयले का महंगा होना है। एक रिपोर्ट के अनुसार मार्च 2021 में आयातित कोयले की कीमत 4200 रुपये टन थी जो सितंबर अक्तूबर में बढ़कर 11,520 रुपये टन हो गई। इससे भी बिजली उत्पादन की व्यवस्था लड़खड़ाई है। केंद्र ने कहा है कि अगले पांच दिनों में वे कोयले का उत्पादन 1.94 लाख टन से बढ़ाकर 20 लाख टन करेगा।

उत्तराखंड: 10वीं, 12वीं और डिग्री कॉलेजों के छात्रों को सरकार देगी मुफ्त टैबलेट, ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने मंगलवार को राजकीय स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 10वीं और 12वीं और डिग्री कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को निशुल्क टैबलेट दिए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. इसके अलावा, मंत्रिमंडल ने आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाकर न्यूनतम 6500 रुपये प्रतिमाह करने का भी फैसला लिया है.

बैठक के बाद निर्णयों की जानकारी देते हुए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि निशुल्क टैबलेट योजना से राजकीय स्कूलों में 10 वीं और 12 वीं में पढ़ने वाले 1,59,015 विद्यार्थी और डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले 1,15,000 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे.

इसी साल उत्तराखंड में लोगों ने बार-बार मुख्यमंत्री बदलते हुए देखा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब इस पहाड़ी राज्य में मुख्यमंत्री बदला गया हो. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों के ज्यादातर सीएम अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए हैं.

“बुंदेलखंड की जनता बीजेपी के खिलाफ इतने वोट डालेगी कि इनके वोटों पर बुलडोजर चल जाएगा”: अखिलेश यादव

 समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि बुंदेलखंड की जनता भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ इतने वोट डालेगी कि इनके वोटों पर बुलडोजर चल जाएगा. ‘समाजवादी विजय रथ’ से यात्रा पर निकले यादव मंगलवार को दूसरे दिन हमीरपुर में जनता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार ने वादा किया था कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे ‘

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, ”हमारे बाबा मुख्यमंत्री को दो चीजें पसंद हैं- एक बुल और दूसरा बुलडोजर.  अपने हाथ में रखेगी और भाजपा के खिलाफ इतने वोट डालेगी कि इनके वोटों पर बुलडोजर चल जायेगा.”

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लोगों तक पहुंचने और उनका समर्थन हासिल करने की मंशा से मंगलवार को कानपुर से ‘समाजवादी विजय यात्रा’ की शुरुआत की थी.  कानपुर से शुरू हुई यात्रा पहले दो दिनों में (12-13 अक्टूबर) पहले चरण के तहत कानपुर देहात, जालौन और हमीरपुर जिलों में जाएगी.

कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने छापेमारी के दौरान पांच संदिग्धों को किया गिरफ्तार व मिला ये बड़ा सबूत

कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में नागरिकों की हत्या के सिलसिले में छापेमारी के दौरान कम से कम पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.  जम्मू-कश्मीर पुलिस के SOG के श्रीनगर मुख्यालय में एनआईए अधिकारियों द्वारा संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है.

पिछले हफ्ते श्रीनगर में अल्पसंख्यकों की हत्या के मामले में सुरक्षा एजेंसियां अब लश्कर के छह आतंकवादियों और एक पाकिस्तानी आका पर नजर रख रही हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “श्रीनगर शहर में पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे ने कुछ संदिग्धों को हत्या के एक स्थान के बाद भागते हुए कैद कर लिया है, लेकिन तस्वीर साफ नहीं है.”

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी आतंकवादी श्रीनगर और दक्षिण कश्मीर के हैं और पुराने शहर के मेहरान शल्ला के नाम को मुख्य संदिग्ध के रूप में पेश किया जा रहा है.

इस बीच, शोपियां में सोमवार शाम सुरक्षा बलों ने गांदरबल के मुख्तार शाह की गोली मारकर हत्या कर दी, जिसने पिछले सप्ताह श्रीनगर में रेहड़ी वाले वीरेंद्र पासवान को गोली मार दी थी.

Arvind Kejriwal ने की पंजाब मिशन की शुरूआत बोले-“हम राज्य के हर शख्स को नौकरी देंगे…”

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  ने अपने पंजाब मिशन की शुरूआत कर दी है. आज जालंधर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार बनने के बाद हम राज्य के हर शख्स को नौकरी देंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब का डंका पूरी दुनिया में बजता है.

टाउन हॉल में व्यापारियों और उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम पंजाब की बेरोजगारी को दूर करेंगे और इसके लिए मुझे यहां के व्यापारियों और उद्योगपतियों की मदद चाहिए.

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा, ”यहां हर इंडस्ट्री के पार्टनर मंत्री बन गए हैं. हम ये धंधा खत्म करेंगे.” उन्होंने कहा, ”अब निर्णय यहां के व्यापरी लें. सरकार आपके साथ पार्टनरशिप करेगी और लोगों को रोजगार देगी. सरकार जितना बढ़ावा छोटे व्यापारियों को देगी, उतना ही रोजगार बढ़ेगा.”

साल 2015 में भी जीरो थी और 2020 में भी जीरो थी. उन्होंने कहा, ”BJP हिन्दू-मुस्लिम करती रही. केजरीवाल जी अच्छे स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लिनिक और महिला सुरक्षा पर डेट रहे.”

‘गतिशक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ की पीएम मोदी ने की शुरुआत, 16 मंत्रालयों को एक पोर्टल से जोड़ेगी सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को प्रगति मैदान में ‘गतिशक्ति-राष्ट्रीय मास्टर प्लान’ की शुरुआत की। इस योजना के तहत सरकार के 16 मंत्रालय एक पोर्टल से जुड़ेंगे। इससे सभी मंत्रालय एक-दूसरे के काम पर नजर रख सकेंगे।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि यह प्लान सरकार की योजनाएं को तय समय में पूरा करने के लिए उन्हें सही जानकारी देगा और उनका सटीक मार्गदर्शन करेगा। इस प्लान के केंद्र में भारत के लोग, उद्योग, उत्पादन, किसान और युवा हैं।

यह प्लान विकास के रास्ते में आने वाले अवरोधों को दूर करेगा। ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ के बोर्ड पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रगति तभी मानी जाएगी जब उसमें गति हो। उन्होंने कहा कि ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ के बोर्ड अविश्वास के प्रतीक बन गए थे।

पीएम ने कहा कि इस प्लान से रोड से रेलवे, एविएशन से लेकर कृषि तक सभी विभाग जुड़ेंगे। आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ हम, अगले 25 वर्षों के भारत की बुनियाद रच रहे हैं।

मिशन यूपी 2022: समाजवादी पार्टी ने कानपुर से की विजय रथ यात्रा की शुरुआत, अखिलेश यादव हुए रथ पर सवार

समाजवादी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपनी विजय रथ यात्रा की शुरुआत कानपुर से की है. अखिलेश यादव शहर के जाजमऊ इलाके में विजय रथ पर सवार हुए और शहर के नौबस्ता व घाटमपुर में ठहराव लिया.  कानपुर से वियज रथ यात्रा शुरू करने की वजह अखिलेश ने बताई कि यह औद्योगिक शहर रहा है.

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जाजमऊ के बाद नौबस्ता में पड़ाव था.यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम बैंड बाजे के साथ उनके स्वागत के लिए तैयार थे.

उन्होंने बताया कि लोहिया जयंती के दिन इस रथ यात्रा की शुरुआत की जा रही है. यह यात्रा पूरे प्रदेश में जाएगी और इससे परिवर्तन की लहर आएगी.

मनीष हत्याकांड को लेकर नरेश उत्तम ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पीड़ित परिवार की पूरी मदद की है. उन्हे पार्टी फंड से 20 लाख रुपये दिए गए हैं. उनकी लड़ाई में समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है.आगे भी पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी.

हाथ में समाजवादी पार्टी का झंडा लिए हुए वह कार में सवार बाईस में बाईसिकिल के नारे लगा रहे थे.उन्होंने बताया कि वह सूबे में सपा की ओर से कराए गए विकास कार्यों से बहुत खुश है.अखिलेश के अंदर उन्हें एक सच्चा नेता दिखाया देता है.

उत्तराखंड: धामी सरकार के ऐतिहासिक कार्यकाल को पूरे हुए 100 दिन, कांग्रेस ने जमकर कोसा

उत्तराखंड में धामी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर जहां सरकार ने इस कार्यकाल को ऐतिहासिक करार दिया वहीं, विपक्ष कांग्रेस ने कहा कि 100 दिन क्या पूरे साढे़ चार साल से सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 10 दिन का कार्यकाल जनता को समर्पित कार्यकाल रहा है। इन सौ दिनों में जनता के हित में कई अहम फैसले किए गए है।

कोरोना से प्रभावित हर वर्ग को आर्थिक सहायता सरकार ने दी। इसके साथ ही कोरेाना से जंग लड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले कार्मिकों को भी सरकार ने प्रोत्साहित किया है।

दूसरी तरफ, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सरकार को कठघरे में किया है। कहा कि प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़े हुए हैं। डॉक्टरों की कमी के कारण ग्रामीणों को उम्दा चिकित्सकीय सेवाएं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।

भाजपा की धामी सरकार के 100 दिन पूरे हो चुके हैं। धरातल पर कोई भी ठोस कार्य नहीं हुआ है। महंगाई लगातार बढ़ी है। इन 100 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम भी 100 रुपए के पार पहुंच चुके हैं। भाजपा सरकार में हर व्यक्ति महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है।

Coal Crisis: बिजली घरों में बचा सिर्फ 4-5 दिन का कोयले का स्टॉक, भारत-चीन में हो सकता हैं Blackout

देश में इस वक्त कोयले का संकट (Coal Crisis) जारी है. जिन बिजली घरों में पहले 17-17 दिन का कोयले का स्टॉक हुआ करता था, वहां अब महज 4-5 दिन का स्टॉक ही बचा है. जबकि, आधे से ज्यादा पावर प्लांट में तो एक या दो दिन का स्टॉक ही है.

विदेश से आने वाले कोयले की कीमत बढ़ने से इसकी सप्लाई कम हुई है और घरेलू कोयले पर निर्भरता बढ़ी है. एशिया में थर्मल कोयले की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं, जिससे चीन और भारत में कोयले का संकट खड़ा हो गया है. चीन के बाद भारत कोयले का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करता है.

ऑस्ट्रेलिया का हाई ग्रेड थर्मल कोयले की कीमत 8 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में 229 डॉलर प्रति टन पहुंच गई, जबकि इस साल 30 अप्रैल को इसकी कीमत 88.52 डॉलर प्रति टन थी. इसी तरह जापान और दक्षिण कोरियाई कोयले की कीमतें भी पिछले साल के सितंबर की तुलना में इस साल 400% से ज्यादा बढ़ गई है.

नतीजा ये हुआ कि चीन ने ऑस्ट्रेलिया से कोयला खरीदना बंद कर दिया और इंडोनेशिया से बढ़ा दिया. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया अभी भी भारत को कोयले की आपूर्ति कर रहा है.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के 28वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने कहा-“कुछ लोग मानवाधिकारों पर सेलेक्टिव…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार (12 अक्टूबर) को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) के 28वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित कर रहे हैं।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के 28वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई। ये आयोजन आज ऐसे समय हो रहा है, जब हमारा देश अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।

पीएम ने कहा कि हमने सदियों तक अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया। एक राष्ट्र के रूप में, एक समाज के रूप में अन्याय-अत्याचार का प्रतिरोध किया।

एक ऐसे समय में जब पूरी दुनिया विश्व युद्ध की हिंसा में झुलस रही थी, भारत ने पूरे विश्व को ‘अधिकार और अहिंसा’ का मार्ग सुझाया। ये हम सभी का सौभाग्य है कि आज अमृत महोत्सव के जरिए हम महात्मा गांधी के उन मूल्यों और आदर्शों को जीने का संकल्प ले रहे हैं।

भारत के लिए मानवाधिकारों की प्रेरणा का, मानवाधिकार के मूल्यों का बहुत बड़ा स्रोत आज़ादी के लिए हमारा आंदोलन, हमारा इतिहास है। हमने सदियों तक अपने अधिकारों के लिए संघर्ष किया।