Friday , November 22 2024

देश

नशे में धुत पिता ने अपने ही बेटे का गला रेतकर उसे उतारा मौत के घाट, पत्नी पर भी किया हमला

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पडरौना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत देवकीनगर में एक व्यक्ति ने बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी।

पत्नी का भी गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की। वारदात को अंजाम देने के बाद घर छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

किशोर की मां प्रीती ने रोते हुए बताया कि शुक्रवार की रात उसका पति पवन सिंह घर में आया और 13 साल के बेटे को बिस्तर लगाने के लिए बोला। जैसे ही बेटा बिस्तर लगाने लगा, पीछे से उसने बेटे का गला रेतकर मार डाला।

घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला। इस घटना की जानकारी होने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि पति-पत्नी का आपसी विवाद है।

एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में एंट्री से पहले ही मिला बड़ा झटका, हुआ ये…

दुनिया के सबसे दौलतमंद अरबपति एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में एंट्री से पहले बड़ा झटका लगा है।

दरअसल, स्टारलिंक भारत में उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाएं देने की तैयारी में है। इसके लिए प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इस बीच, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कंपनी को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है।

सरकार ने कहा है कि स्टारलिंक इंटरनेट सर्विसेज के पास भारत में उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाएं देने का लाइसेंस नहीं है। सरकार के दूरसंचार विभाग ने स्टारलिंक को उपग्रह आधारित संचार सेवाओं की पेशकश के लिए नियामक ढांचे का पालन करने और भारत में उपग्रह इंटरनेट सेवाओं की बुकिंग या सेवाएं प्रदान करने पर “तत्काल प्रभाव से” रोक लगाने को कहा।

सरकार ने ये एडवाइजरी ऐसे समय में जारी की है, जब स्टारलिंक भारत में टेलीकॉम कंपनियों से साझेदारी का विकल्प ढूंढ रही है। अब तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि कौन सी कंपनी साझेदार बन सकती है।

 

मध्य प्रदेश: शिवराज सरकार ने मिंटो हॉल का नाम बदलकर किया कुशाभाऊ ठाकरे हॉल

भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन करने के बाद अब शिवराज सरकार ने एक और ऐतिहासिक इमारत का नाम बदल दिया है. अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मिंटो हॉल का नाम बदलकर कुशाभाऊ ठाकरे हॉल कर दिया है.

 नवाब के मेहमान जब भोपाल आते थे, तो उन्हें कहां रुकवाया जाए, यह बड़ा सवाल होता था. इसलिए छोटे तालाब के किनारे इस हॉल का निर्माण किया गया था. जहां तालाब से आती ठंडी हवा के कारण मेहमानों को गर्मी के मौसम में भी तकलीफ नहीं होती थी.

मिंटो हॉल, वायसराय लॉर्ड मिंटो के भोपाल आने के दौरान बनना शुरू हुआ था. इसकी नींव लॉर्ड मिंटो ने 12 नवंबर 1909 में रखी थी और उन्हीं के नाम पर इस इमारत का नाम मिंटो हॉल पड़ा था.

शिवराज सरकार ने मिंटो हॉल का करीब 60 करोड़ रुपये से जीर्णोद्धार करवाया था. फिलहाल यहां एमपी टूरिज़्म का रेस्टोरेंट और सभागार गृह है, जहां शासकीय कार्यक्रम होते हैं.

यूपी की सियासी जंग में आज अखिलेश यादव और ओमप्रकाश राजभर हरदोई में करेंगे रैली का आयोजन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम दल लगातार वोटर्स के बीच जाकर अपने-अपने तरीके से लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ना सिर्फ यूपी की सियासी जंग फतह करने के लिए जनता से संवाद कर रही है बल्कि हर चुनावी फॉर्मूला आजमाया जा रहा है.

इसी कड़ी में आज हरदोई की संडीला विधानसभा के अतरौली में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एक साझा रैली करेंगे. दोनों नेता महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी के 15वें मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे.

इस रैली को लेकर समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी और सुभासपा कि ये साझा रैली ऐतिहासिक होगी.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं. उधर समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेताओं का दावा है कि इस आज होने वाली इस जनसभा में लगभग 1 लाख लोग हिस्सा लेने पहुंचेंगे.

यूपी चुनाव से पहले सीएम योगी ने दी गोंडा के लोगों को बड़ी सौगात, एथेनॉल प्लांट का आज करेंगे शिलान्यास

यूपी में गोंडा के लोगों के लिए आज अहम दिन है. चुनाव से पहले सीएम योगी लगातार प्रदेश के तमाम जिलों का दौरा कर रहे हैं और लगातार कई बड़ी सौगात दे रहे हैं.

इसी कड़ी में आज सीएम योगी गोंडा में 450 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे एथेनॉल प्लांट का शिलान्यास करने जा रहे हैं. मैंजापुर शुगर मिल अब किसानों के गन्ने से शुगर बनाने के बजाय एथेनाल बनाएगी.

   जहां फिल्टरेशन के बाद इसे पेट्रोल के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकेगा. इस प्लांट के लगने के बाद जिले में एथेनॉल का उत्पादन 40 लाख लीटर प्रतिवर्ष से बढ़कर 62 लाख लीटर प्रतिवर्ष हो जाएगा.

इस दौरे के दौरान सीएम योगी कई और सौगात भी देंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र मंच से वितरित करेंगे. सीएम योगी के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी है.

कोरोना के नए वेरिएंट की आहट से केंद्र सरकार हुई सतर्क, कोविड-19 के हालात पर शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे पीएम मोदी

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की दस्तक के बाद दुनिया के कई देश सतर्क हो गए हैं. इस बीच ओमिक्रोन की आहट को देखते हुए भारत की ओर से भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. पीएम मोदी की अधिकारियों के साथ यह बैठक करीब 10.30 बजे शुरू होगी. इस बैठक में बड़े अधिकारियों के साथ वैक्सीनेश को लेकर चर्चा की जाएगी.

इस बैठक के दौरान देश में कोरोना वायरस के खिलाफ तैयारियों का भी जायजा लेंगे. मौजूदा समय में देश के कई राज्यों में कोरोना के मामले बहुत ही तेजी से बढ़े हैं ऐसे में पीएम मोदी की यह बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

पीएम मोदी की इस बैठक में पीएमओ के टॉप ऑफिसर्स में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल आज COVID-19 स्थिति और टीकाकरण पर पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में शामिल होंगे.

आज जौनपुर में बूथ अध्यक्षों से मुलाकात करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, देंगे जीत का चुनावी मन्त्र

 वाराणसी में इसबार के विधानसभा चुनाव में बूथ की महत्ता कुछ ज्यादा दिखाई दे रही है.हर दल बूथ मजबूत करने की रणनीति में है लेकिन बीजेपी अपने पुराने पैतरे को और भी मजबूत करके चुनावी विजय का प्लान तैयार कर रही है.

जौनपुर में आज विधान सभा 2022 का खाका तैयार होगा बीजेपी के बूथ अध्यक्षो को केंद्रीय रक्षा मंत्री जीत का मंत्र देंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहने वाले है.

बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब कमर कस चुकी है बूथ अध्यक्षो को जौनपुर पहुंचाने के लिए 1 हजार वाहन लगाए गए हैं पूरे काशी क्षेत्र के 14 जिले और दो महानगर यानी 16 जिलों पदाधिकारी वाहनों से जौनपुर पहुंचेंगे

लिहाजा इन सीट पर सबकी नजर है 2017 विधान सभा से पहले वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह ने जौनपुर में ही बूथ स्तर की बैठक ली थी और 2017 विधानसभा में पूर्वांचल और आस पास की 115 सीट पर विजय पाकर जबरदस्त जीत हासिल हुई थी अब एक बार फिर से बैठक यहीं हो रही है .

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बाजी पलटने की तैयारी में लगी कांग्रेस, जानिए आखिर क्या हैं ’10 दिसंबरी प्लान’

उत्तर प्रदेश में चुनावों की तारीख नजदीक आते ही कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को एक बड़ा टास्क दे दिया है। अब कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को ’10 दिसंबरी प्लान’ देकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बाजी पलटने की तैयारी की है।

इस योजना के तहत कांग्रेस ने महज 10 दिसंबर तक एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य अपने कार्यकर्ताओं को दिया है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक पार्टी ने संविधान दिवस पर दिए इस लक्ष्य से महज 15 दिन के भीतर पूरे उत्तर प्रदेश को भेदने की तैयारी की है।

तीन दशकों से उत्तर प्रदेश में सत्ता से बाहर कांग्रेस पार्टी कुर्सी पाने के लिए वह सभी दांव पर चल रही है उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कहते हैं कि कांग्रेस ने ग्राम पंचायत स्तर पर घर-घर सदस्य बनाने का महा अभियान शुरू कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के चुनाव में जातिगत समीकरणों को साधने हुए सभी राजनीतिक पार्टियां ब्राह्मण, दलित और पिछड़े वर्ग को शुरुआत से ही फोकस करती हुई आई हैं। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि ब्राह्मण, दलित और पिछड़ा वर्ग शुरुआत से ही कांग्रेस का वोटर रहा है।

भारतीय संविधान दिवस पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा कहा-“फॉर द फैमिली, बाय द फैमिली पार्टी”

संविधान दिवस के मौके पर संसद में आयोजित कार्यक्रम में विपक्षी दलों द्वारा शामिल न होने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी दल का नहीं था।

पीएम महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन में अधिकारों के लिए लड़ते हुए भी देश को कर्त्तव्यों के लिए तैयार करने की कोशिश की थी। वे स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत का विचार लाए थे। महात्मा गांधी देश को तैयार कर रहे थे। उन्होंने जो बीज बोए थे वे वटवृक्ष बन जाने चाहिए थे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। अच्छा होता देश आजाद होने के बाद कर्त्तव्य पर बल दिया गया होता तो अधिकारों की अपने आप रक्षा होती।

बिना नाम लिए कांग्रेस पर साधा निशाना संविधान की भावना को चोट पहुंची है। इसकी एक-एक धारा को चोट पहुंची है। तब जब राजनैतिक धर्म लोकतांत्रिक कैरेक्टर खो चुके हों। जो दल लोकतांत्रिक कैरेक्टर खो चुके हों, वो लोकतंत्र की रक्षा कैसे कर सकते हैं।एक राजनीतिक दल, पार्टी- फॉर द फैमिली, पार्टी- बाय द फैमिली… आगे कहने की जरूरत नहीं लगती।

ओम बिरला: संसद में मर्यादापूर्ण आचरण की आवश्यकता लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि हमारे प्रगतिशील संविधान को देश विदेश हर जगह सम्मान की दृष्टि व प्रेरणा के श्रोत के रूप में देखा जाता है। हमारे संविधान ने नागरिकों के लिए न्याय की व्यवस्था की है। संसद में हम देश की 135 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं।

संविधान दिवस समारोह : बिना नाम लिए पीएम का कांग्रेस पर तंज, फॉर द फैमिली, बाय द फैमिली…आगे कहने की जरूरत नहीं संविधान दिवस पर संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे चुके हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे हैं। इस दौरान उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी मौजूद हैं। कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया है।

गोहरी गांव के पीड़ित परिवार से आज मुलाकात करने के लिए प्रयागराज जाएंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक प्रयागराज पहुंचेंगी। वह प्रयागराज के सोरांव विधानसभा के गोहरी गांव में मजदूरी करने वाले फूलचंद पासी, उनकी पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या मामले में परिवार से मिलेंगी।

जानकारी के अनुसार स्थानीय दबंगों ने कुछ दिन पहले फूलचंद के घर जाकर धमकाया था, फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। प्रियंका गांधी गोहरी पहुंचकर मारे गए लोगों के परिजनों से मिलकर उनका दुख बांटेंगी।

फाफामऊ के गोहरी गांव में एक ही परिवार केचार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। मृतकों में फूलचंद(50), उसकी पत्नी मीनू(45), बेटा शिव(10) और 17 वर्षीय बेटी शामिल हैं। सभी के खून से लथपथ शव सुबह घर के भीतर पड़े मिले।

दो दिन से उन्हें किसी ने नहीं देखा था। सुबह दरवाजा खुला होने की सूचना पर पड़ोस में रहने वाला भाई पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। घरवालों ने गांव के ही एक परिवार पर रंजिश में वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है।