Friday , November 22 2024

देश

उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बाजी पलटने की तैयारी में लगी कांग्रेस, जानिए आखिर क्या हैं ’10 दिसंबरी प्लान’

उत्तर प्रदेश में चुनावों की तारीख नजदीक आते ही कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को एक बड़ा टास्क दे दिया है। अब कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को ’10 दिसंबरी प्लान’ देकर उत्तर प्रदेश में राजनीतिक बाजी पलटने की तैयारी की है।

इस योजना के तहत कांग्रेस ने महज 10 दिसंबर तक एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य अपने कार्यकर्ताओं को दिया है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक पार्टी ने संविधान दिवस पर दिए इस लक्ष्य से महज 15 दिन के भीतर पूरे उत्तर प्रदेश को भेदने की तैयारी की है।

तीन दशकों से उत्तर प्रदेश में सत्ता से बाहर कांग्रेस पार्टी कुर्सी पाने के लिए वह सभी दांव पर चल रही है उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कहते हैं कि कांग्रेस ने ग्राम पंचायत स्तर पर घर-घर सदस्य बनाने का महा अभियान शुरू कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के चुनाव में जातिगत समीकरणों को साधने हुए सभी राजनीतिक पार्टियां ब्राह्मण, दलित और पिछड़े वर्ग को शुरुआत से ही फोकस करती हुई आई हैं। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि ब्राह्मण, दलित और पिछड़ा वर्ग शुरुआत से ही कांग्रेस का वोटर रहा है।

भारतीय संविधान दिवस पर पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरा कहा-“फॉर द फैमिली, बाय द फैमिली पार्टी”

संविधान दिवस के मौके पर संसद में आयोजित कार्यक्रम में विपक्षी दलों द्वारा शामिल न होने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कार्यक्रम किसी दल का नहीं था।

पीएम महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन में अधिकारों के लिए लड़ते हुए भी देश को कर्त्तव्यों के लिए तैयार करने की कोशिश की थी। वे स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत का विचार लाए थे। महात्मा गांधी देश को तैयार कर रहे थे। उन्होंने जो बीज बोए थे वे वटवृक्ष बन जाने चाहिए थे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। अच्छा होता देश आजाद होने के बाद कर्त्तव्य पर बल दिया गया होता तो अधिकारों की अपने आप रक्षा होती।

बिना नाम लिए कांग्रेस पर साधा निशाना संविधान की भावना को चोट पहुंची है। इसकी एक-एक धारा को चोट पहुंची है। तब जब राजनैतिक धर्म लोकतांत्रिक कैरेक्टर खो चुके हों। जो दल लोकतांत्रिक कैरेक्टर खो चुके हों, वो लोकतंत्र की रक्षा कैसे कर सकते हैं।एक राजनीतिक दल, पार्टी- फॉर द फैमिली, पार्टी- बाय द फैमिली… आगे कहने की जरूरत नहीं लगती।

ओम बिरला: संसद में मर्यादापूर्ण आचरण की आवश्यकता लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि हमारे प्रगतिशील संविधान को देश विदेश हर जगह सम्मान की दृष्टि व प्रेरणा के श्रोत के रूप में देखा जाता है। हमारे संविधान ने नागरिकों के लिए न्याय की व्यवस्था की है। संसद में हम देश की 135 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं।

संविधान दिवस समारोह : बिना नाम लिए पीएम का कांग्रेस पर तंज, फॉर द फैमिली, बाय द फैमिली…आगे कहने की जरूरत नहीं संविधान दिवस पर संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे चुके हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कर रहे हैं। इस दौरान उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू भी मौजूद हैं। कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया है।

गोहरी गांव के पीड़ित परिवार से आज मुलाकात करने के लिए प्रयागराज जाएंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक प्रयागराज पहुंचेंगी। वह प्रयागराज के सोरांव विधानसभा के गोहरी गांव में मजदूरी करने वाले फूलचंद पासी, उनकी पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या मामले में परिवार से मिलेंगी।

जानकारी के अनुसार स्थानीय दबंगों ने कुछ दिन पहले फूलचंद के घर जाकर धमकाया था, फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। प्रियंका गांधी गोहरी पहुंचकर मारे गए लोगों के परिजनों से मिलकर उनका दुख बांटेंगी।

फाफामऊ के गोहरी गांव में एक ही परिवार केचार लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। मृतकों में फूलचंद(50), उसकी पत्नी मीनू(45), बेटा शिव(10) और 17 वर्षीय बेटी शामिल हैं। सभी के खून से लथपथ शव सुबह घर के भीतर पड़े मिले।

दो दिन से उन्हें किसी ने नहीं देखा था। सुबह दरवाजा खुला होने की सूचना पर पड़ोस में रहने वाला भाई पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। घरवालों ने गांव के ही एक परिवार पर रंजिश में वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है।

हिमाचल प्रदेश: भाजपा कार्यसमिति की बैठक में बोले JP नड्डा-“जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगी सरकार”

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद आत्ममंथन के लिए शुरू हुई भाजपा की तीन दिवसीय मैराथन बैठकों के अंतिम दिन प्रदेश कार्यसमिति को होटल पीटरहॉफ में राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने संबोधित किया।

संबोधन के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को दरकिनार करते हुए स्पष्ट किया कि प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही आगे बढ़ेगी और केंद्र की मोदी सरकार राज्य की जयराम सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बल पर 2022 का चुनाव लड़ेगी और फिर से सत्तासीन होगी

केंद्र में उनके स्वास्थ्य मंत्री रहते प्रदेश को चार मेडिकल कॉलेज, एम्स, पीजीआई सैटेलाइट सेंटर दिए गए हैं। मणिपुर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा की विभिन्न योजनाओं के जरिए प्रदेश के लाखों लोगों को मजबूत करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि एकजुटता के साथ ही सभी को काम करते हुए सरकार और संगठन को मजबूत बनाने और आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए।

गाजीपुर बॉर्डर पर शुरू हुई किसानो की महापंचायत,पुलिस ने की दिल्ली सील व यूपी गेट पर लगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने पर किसानों की महापंचायत शुरू हो गई है। इसका आगाज राष्ट्रगान के साथ हुआ।यूपी गेट स्थित किसान आंदोलन स्थल पर महापंचायत को लेकर पीएसी की 5 बटालियन, सिविल पुलिस के 250 कर्मी, एलआईयू, इंटेलिजेंस और महिला पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है।

एसपी सिटी सेकेंड ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है कि किसान आंदोलन पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए पुलिसकर्मियों को सिविल ड्रेस में भी तैनात किया गया है।

किसान आंदोलन के एक साल पूरा होने पर किसी भी तरह के अवांछित घटनाक्रम से बचने के लिए दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है।
किसान आंदोलन का आज एक साल पूरा हो गया है। ऐसे में दिल्ली की उन तमाम सीमाओं पर जहां बीते 12 महीनों से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं वहां पुलिस की तरफ से सख्ती बढ़ी है तो किसानों की भीड़ भी बढ़ गई है।

संविधान दिवस के अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं कहा-“शोषितों वंचितों की…”

आजाद भारत के इतिहास में 26 नवंबर की खास अहमियत है. दरअसल यही वह दिन है, जब गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर अपने स्वतंत्र अस्तित्व को आकार देने का प्रयास कर रहे राष्ट्र ने संविधान को अंगीकार किया था.

इस मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी हैं.झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर कहा कि, ”शोषितों, वंचितों की आवाज़ है संविधान. देश की एकता, अखंडता का आधार है संविधान. संविधान_दिवस के शुभ अवसर पर महान संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को शत-शत नमन एवं समस्त लोगों को अनेक-अनेक शुभकामनाएं और जोहार. जय बिरसा! जय भीम! जय संविधान!”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘संविधान दिवस पर सभी भारतीयों को बधाई. आज हम उन प्रतिष्ठित लोगों को याद करते हैं जिन्होंने भारत की भलाई के लिए संविधान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की.’

उत्तर प्रदेश : आज गौतमबुद्ध नगर में जेवर एयरपोर्ट की आधारशीला रखेंगे पीएम मोदी, ये हैं पूरा प्लान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गौतमबुद्ध नगर  में जेवर एयरपोर्ट की आधारशीला रखेंगे. वहीं पीएम मोदी के जेवर दौरे से पहले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस ने बीजेपी के खिलाफ लगाए गए पोस्टर हटा दिए.

शहर में समाजवादी पार्टी के नेताओं वाले पोस्टर लगाए गए थे जिनमें भाजपा सरकार से पूछा गया था कि वह निर्माणाधीन हवाई अड्डे को कब ‘बेचने’ वाली है? पोस्टर में लिखा गया, ‘ भाजपा जेवर हवाई अड्डे को कब बेचेगी?’ इसमें ये भी कहा गया, ‘ अखिलेश यादव 2022 में आएंगे और हवाई अड्डे को बिक्री से बचाएंगे.”

बता दें कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मोड में विकसित किया जा रहा है और इसके पूरा हो जाने पर यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा. अधिकारियों के अनुसार, इसे चार चरणों में विकसित किया जाएगा, जिसमें पूरी परियोजना पर लगभग 30,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.

 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर दौरे का प्लान WhatsApp पर हुआ लीक, जांच में लगी पुलिस

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद दो दिन के दौर पर कानपुर में हैं. आज इस शहर में उनका दूसरा दिन है. लेकिन इसी बीच उनकी सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक हुई है. WhatsApp पर वो डॉक्यूमेंट्स लीक हो गए हैं जिनमें उनकी उनके पूरे दिन के प्लान की पूरी जानकारी थी.

पुलिस ने बताया कि दस्तावेज जिसमें सुरक्षा के बारे में विस्तृत विवरण, बलों की तैनाती और कोविंद के शिरकत वाले स्थान जैसी जानकारियां थी, वरिष्ठ अधिकारियों को वितरित किया गया था, लेकिन यह कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों पर प्रसारित पाया गया.

उन्होंने बताया कि जांच अधिकारी को दस्तावेज को सार्वजनिक करने के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और इस काम के पीछे के तथ्यों और मंशा का पता लगाने के लिए कहा गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया “कुछ व्हाट्सएप ग्रुप पर मिली जानकारी में राष्ट्रपति को दी गई सुरक्षा, उनके बेड़े (फ्लीट), सभी स्थानों पर बलों की तैनाती और यहां तक कि सभी पुलिस कर्मियों के नाम, पदनाम और संपर्क नंबर और उनकी भूमिका का विवरण था.”

बीजेपी विधायक ने खोली SP की पोल कहा-“मुलायम सिंह यादव के बर्थ डे पर मुंबई से बुलाई जाती थी डांसर”

यूपी में चुनाव नजदीक आते ही सत्ता पक्ष के नेता विपक्ष को घेरने में जुट गए हैं. ऐसे में ही पीलीभीत सदर के बीजेपी विधायक सजंय सिंह गंगवार ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है.

विश्वास प्रधान से लेकर मुख्यमंत्री पद तक एक ही परिवारवाद मुलायम सिंह यादव से लेकर शिवपाल यादव, रामगोपाल यादव से लेकर डिंपल यादव व अक्षय यादव सब जगह यादव ही यादव. हमारी बीजेपी पार्टी में छोटे छोटे आदमी मंत्री पद सम्भाल रहे हैं.

सजंय सिंह गंगवार ने कहा कि गरीब जनता का सरकारी पैसा जन्मदिन में सफाई में खर्च किया जाता था लेकिन अभी कल ही नेता जी का जन्मदिन था लेकिन इस बार जन्मदिन पर योगी सरकार थी. तो नेताजी मन से कुछ बोलना चाह रहा है  तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही बन जाएं.

इसलिए तो बीजेपी के विधायकों को जनता काले झंडे दिखाए. जनता उनके विधायक को दौड़ा रही है 5 सालों के कुछ विकास तो करवा नहीं सके अब बेतुकी बयान बाजी करके चर्चा में आना चाहते हैं.

कांग्रेस के 12 विधायक ने थामा TMC का हाथ तो बोले अधीर रंजन-“ममता खरीद फरोख्त कर रहीं हैं”

मेघालय में विपक्षी दल कांग्रेस के 18 में से 12 विधायक पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए. इसी के साथ 60 सदस्यीय विधानसभा में 2018 के विधानसभा चुनावों में कोई सीट नहीं जीतने के बावजूद, तृणमूल कांग्रेस मेघालय के सदन में मुख्य विपक्षी दल बन गई.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “ममता खरीद फरोख्त कर रहीं हैं. मैं चुनौती देता हूं इन विधायकों की हिम्मत है तो कांग्रेस का चुनाव चिन्ह छोड़ कर टीएमसी के चिन्ह पर लड़करह दिखाएं. ये मुकुल संगमा, लुइजिनो फलेरियो और प्रशांत किशोर मिलकर कर रहे हैं. मैं जानता हूं इन नार्थ ईस्ट के नेताओं को… दिन में कुछ और रात में कुछ और..”

मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री संगमा सितंबर में शिलांग लोकसभा सदस्य विन्सेंट ए. पाला की राज्य कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति से नाराज बताए जा रहे हैं.  तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की थी, जिससे पूर्वोत्तर राज्य में कांग्रेस के भीतर कथित दरार के बीच अटकलें तेज हो गईं.