Friday , November 22 2024

देश

महाराष्ट्र ट्रैफिक पुलिस ने असदुद्दीन ओवैसी की कार का काटा चालान, देना पड़ेगा इतने रूपए जुर्माना

पुलिस ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं होने के मामले में उनके चालक पर 200 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इसी वाहन से ओवैसी महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे थे.

अधिकारी ने बताया कि यह घटना मंगलवार की जब वह सोलापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. उन्होंने कहा, ”एआईएमआईएम के प्रमुख ओवैसी एक एसयूवी गाड़ी में सोलापुर के सदर बाजार इलाके स्थित सरकारी अतिथि गृह पहुंचे और आराम करने चले गए. मौके पर तैनात पुलिस निरीक्षक रमेश चिंतानकीडी ने पाया कि उनके कार पर आगे के हिस्से में नंबर प्लेट नहीं लगी है.”

अधिकारी ने बताया कि नंबर न होने के कारण ओवैसी के ड्राइवर को 200 रुपये जुर्माना देने को कहा. जिसके बाद यातायात पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत वाबले ने ड्राइबर से 200 रुपये का जुर्माना वसूला.

 

पंजाब दंगल: चरणजीत सिंह चन्नी ने कसा कैप्टन अमरिंदर सिंह पर तंज़ कहा-“बीजेपी-अकाली को फायदा…”

पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी अब अपने पूर्व सहयोगी कैप्टन अमरिंदर सिंह पर जमकर हमला बोल रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी ने अमरिंदर सिंह  पर बादल परिवार और बीजेपी से मिले होने के आरोप लगाए हैं.

चरणजीत चन्नी का कहना है कि अमरिंदर सिंह ने अकाली दल और बीजेपी के साथ साठगांठ कर पंजाब के हितों को नुकसान पहुंचाया.चन्नी ने कहा कि अमरिंदर सिंह ने पंजाब के हितों को खतरे में डालकर बादल परिवार और नरेंद्र मोदी के हितों की रक्षा की थी. उन्होंने कहा कि इस वजह से कांग्रेस विधायकों ने एकजुट होकर उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से बेदखल कर दिया.

चन्नी ने अकाली दल पर बीएसपी को कमजोर सीटें देने का आरोप लगाया. चन्नी ने कहा कि इन सीटों पर अकाली दल जीतने के लिए बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाह रहा है. बीते एक महीने में चरणजीत सिंह चन्नी ने बिजली दरों में कटौती, वैट में कमी, रेत माफियों पर कंट्रोल और 36 हजार पक्की नौकरियों जैसे बड़े वादे किए हैं.

उत्तराखंड: आज रात का तापमान रहेगा दस डिग्री से कम, डीएम ने बढ़ती ठंड को लेकर दिया ये निर्देश

राजधानी देहरादून और आसपास के इलाकों में आज रात का तापमान दस डिग्री से कम रहेगा। मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार राजधानी में न्यूनतम तापमान करीब नौ डिग्री रह सकता है।

अभी रात के तापमान में करीब तीन डिग्री की कमी दर्ज की जा रही है। इससे पहले सोमवार को रात का तापमान 12 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया गया था। दिन के तापमान में कुछ कमी होने का अनुमान है।
टिहरी डीएम ने सर्दी के मौसम में जिले में बर्फबारी वाले हाईवे और आंतरिक मोटर मार्गों को चिह्नित कर वहां चूना और नमक का छिड़काव करने व अधिक ठंड वाले सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
डीएम इवा आशीष श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य सेवाओं को चाकचौबंद रखते हुए दवाओं का पर्याप्त भंडार रखने के निर्देश दिए हैं।खाद्य आपूर्ति विभाग को सभी गोदामों में राशन का पर्याप्त भंडार रखने को कहा गया है। ऊर्जा निगम और जल संस्थान को भी सेवाएं दुरुस्त रखने को कहा गया है।

Chhattisgarh : राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह आज कर सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा

छत्तीसगढ़ में आज नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा हो सकती है. राज्य में पिछले एक सप्ताह से बैठको का दौर चल रहा है. सभी जरूरी तैयारियां पूरी की जा चुकी है.

इसी के साथ आज 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव लिए तारीखों की घोषणा होगी. बता दें कि दोपहर 12 बजे राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह प्रेस वार्ता में इसकी घोषणा कर सकते है.

इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मतदाता अपने मनपसंद प्रत्याशी को पीपीई किट पहनकर मतदान कर सकेगा. इस दौरान सुरक्षा और सभी निर्वाचन अधिकारी – कर्मचारियों को भी पीपी किट पहननी होगी.

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की 25 नवंबर को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है.  बैठक में चुनाव वाले निकाय क्षेत्र के प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, जिला संगठन के प्रभारी पदाधिकारीगण, पर्यवेक्षक, जिला एवं शहर कांग्रेस अध्यक्ष गण शामिल होंगे.

BJP सांसद Gautam Gambhir को ई-मेल के जरिए ‘ISIS कश्मीर’ ने दी जान से मारने की धमकी

ईस्ट दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से BJP सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को जान से मारने की धमकी दी गई है. दरअसल गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया है और बताया कि उन्हें ‘ISIS कश्मीर’ से जान से मारने की धमकी मिली है.

उन्होंने कहा कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इसके अलावा उन्होंने बताया कि सेफ्टी के लिए गंभीर के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.इसके साथ ही उन्होंने जान से मारने की धमकी वाला एक ई-मेल भी शेयर किया है.

इस मेल को भेजने वाले का नाम ISIS कश्मीर है. मेल मिलने के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.  उन्हें हर गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखते पाया गया है. उन्होंने पहले भी कई बार आतंकवाद के खिलाफ बयान दिया है.

यूपी इलेक्शन: RLD और सपा के बीच आज हो सकता हैं गठबंधन, जयंत चौधरी और अखिलेश यादव करेंगे मुलाकात

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव अब कुछ महीने ही बचे हैं. ऐसे में प्रदेश की सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियां छोटे दलों के साथ गठबंधन के मौके तलाश रही है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन को लेकर राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया अखिलेश यादव से मुलाकात की. जयंत चौधरी ने मुलाकात के बाद तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘बढ़ते कदम’.

 बुधवार को यानी आज दोनों ही नेता गठबंधन का एलान कर सकते हैं. सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. सूत्रों ने बताया कि जयंत चौधरी 50 सीटों की मांग कर रहे हैं. बातचीत के दौरान इन मांगों पर भी चर्चा हुई.

समाजवादी पार्टी द्वारा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और जनवादी पार्टी के संजय चौहान के साथ गठबंधन का पहले ही ऐलान किया जा चुका है. जयंत चौधरी ने 19 नवंबर को कहा था, “इस महीने के अंत तक हम (रालोद और समाजवादी पार्टी) निर्णय लेंगे और साथ आएंगे.”

पीएम मोदी और कंगना रनौत के खिलाफ आगरा कोर्ट में दर्ज़ हुए प्रार्थना पत्र पर कल होगी सुनवाई

आगरा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक अधिवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है.

इसमें अभिनेत्री द्वारा महात्मा गांधी पर की गयी टिप्पणी को आधार बनाते हुए राष्ट्रद्रोह अधिनियम, मानहानि एवं आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में वाद दर्ज करने का आग्रह किया गया है.

अदालत ने इस संबंध में न्यू आगरा थाने से रिपोर्ट मांगी है और वह प्रार्थना पत्र पर 25 नवंबर को सुनवाई करेगी. संबंधित प्रार्थना पत्र राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने प्रस्तुत किया है.

. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए थी, मगर उन्होंने अपने कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व का पालन नहीं किया.

इस मामले को लेकर कई राजनीतिक दल और नेता उनकी आलोचना कर रहे हैं. ” कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ”गांधी ने कभी भगत सिंह और नेताजी को सपोर्ट नहीं किया. कई सबूत हैं जो इशारा करते हैं कि गांधीजी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो जाए. इसलिए आपको चुनना है कि आप किसके समर्थन में हैं.”

मध्य प्रदेश: दिग्विजय सिंह का बीजेपी MLA को ओपन चैलेंज कहा-” हिम्मत हो तो मेरे घुटने तोड़ देना”

मध्य प्रदेश की सियासत में इन दिनों दो नाम खूब छाए हुए हैं, एक पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह का तो दूसरा बीजेपी के फायरब्रांड विधायक रामेश्वर शर्मा का, क्योंकि दोनों ही नेता अपने-अपने बयानों से सुर्खियों में बने हुए हैं.

दिग्विजय सिंह बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के घर रामधुन करने पहुंच रहे हैं, ऐसे में बीजेपी विधायक भी दिग्विजय सिंह का जमकर स्वागत करने के लिए तैयार है.

इसके बाद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया “हिंसा पर अहिंसा की जीत. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के घुटने तोड़ने वाले भाजपा विधायक ने कॉंग्रेसियों के सामने घुटने टेके!! कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए “हलुआ पुड़ी” का निमंत्रण. धन्यवाद.”

इस बयान के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि ”मैं कांग्रेसी हूं जिसमें ताकत हो तो मेरे घुटने तोड़ दे. मैं गांधीवादी हूं. हिंसा का जवाब अहिंसा से दूँगा. 24 नवंबर को मैं महात्मा गॉंधी की मूर्ति से रामेश्वर शर्मा के घर जाउंगा. उनके घर जा कर प्रभु से उन्हें सदबुद्धि देने के लिए एक घंटे तक रामधुन करूंगा.”

26/11: मनीष तिवारी की किताब पर गर्म हुए सियासी गलियारे, कहा-“हमारी ही सरकार ने पाकिस्तान…”

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब को लेकर सियासी गलियारों में हंगामा खड़ा हो गया है. मुंबई हमलों के संदर्भ में मनीष तिवारी की किताब को लेकर बीजेपी के हमले के बाद कांग्रेस ने भी जवाब दिया है.कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि मुंबई में 26/11 हमले के दौरान उस वक्त की यूपीए सरकार ने बहुत कड़ा कदम उठाया था.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही थी जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अपनी किताब में सवाल उठाते लिखा है कि 26/11 के हमले के वक्त देश को त्वरित और कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए थी. इस बयान के बाद बीजेपी को कांग्रेस को घेरने का मौका मिल गया.

उन्होंने लिखा, ”एक वक्त आता है, जब कार्रवाई शब्दों से ज्यादा बोलती है. 26/11 वह समय था, जब कार्रवाई होनी चाहिए थी.”इतना ही नहीं अपनी किताब में मनीष तिवारी ने मुंबई हमले की तुलना अमेरिका के 9/11 से करते हुए कहा है कि भारत को उस समय अमेरिका की तरह ही जवाबी कार्रवाई करनी चाहिए थी.

 

सेंट्रल विस्टा: भूमि उपयोग में बदलाव करने वाली केंद्र सरकार की अधिसूचना को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को लुटियंस दिल्ली के सेंट्रल विस्टा क्षेत्र में भूमि उपयोग में प्रस्तावित बदलाव करने वाली केंद्र सरकार की अधिसूचना को रद्द करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया।

जस्टिस एएम खानविलकर, जस्टिस दिनेश माहेश्वरी और जस्टिस सीटी रविकुमार की पीठ ने कहा कि जब तक याचिकाकर्ता यह आरोप नहीं लगाता कि प्रस्तावित बदलाव दुर्भावना से ग्रसित है तब तक कोर्ट हस्तक्षेप नहीं कर सकता क्योंकि यह नीतिगत मामला है।

पीठ ने अपने आदेश में कहा है, ‘याचिकाकर्ता ने यह तर्क नहीं दिया है कि भूमि उपयोग में परिवर्तन एक दुर्भावनापूर्ण तरीके से किया गया है। यह याचिकाकर्ता का तर्क है कि चूंकि पूर्व में यह मनोरंजन क्षेत्र था इसलिए इसे उसी तरह बनाए रखा जाना चाहिए था। यह न्यायिक समीक्षा का दायरा नहीं हो सकता है। यह संबंधित अथॉरिटी का काम है। यह सार्वजनिक नीति का मामला है।’

याचिकाकर्ता राजीव सूरी की ओर से पेश वकील शिखिल सूरी द्वारा तर्क दिया गया था कि अधिसूचना संविधान के अनुच्छेद-21 का उल्लंघन है। यह दिल्ली के निवासियों को सेंट्रल विस्टा में हरे व खुले स्थान से वंचित करेगी।