Saturday , November 23 2024

देश

कृषि कानूनों की वापसी के बाद आज लखनऊ में आयोजित हो रही किसान महापंचायत, सरकार से करेंगे ये मांग

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा तीनों नए कृषि कानूनों वापसी की घोषणा के बाद आज संयुक्त किसान मोर्चा की लखनऊ में किसान महापंचायत आयोजित हो रही है. ये महापंचायत लखनऊ में इकोगार्डन (पुरानी जेल) बंगला बाजार में आयोजित की जा रही है.

इस महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा भविष्य की रणनीति पर मंथन हो रहा है. इसके बाद 26 नवंबर को गाजीपुर बार्डर पर किसानों की बैठक होगी. केंद्र द्वारा तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा के बावजूद किसान नेताओं का कहना है

भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसान महापंचायत के लिए किसानों से आने की अपील करते हुए ‘चलो लखनऊ-चलो लखनऊ’ नारे के साथ रविवार को ट्वीट किया था. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ”सरकार द्वारा जिन कृषि सुधारों की बात की जा रही है, वे नकली एवं बनावटी हैं. इन सुधारों से किसानों की बदहाली रुकने वाली नहीं है.

परमबीर सिंह को सुप्रीम कोर्ट से मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने सभी मुकदमों को रद्द करने का नोटिस किया जारी

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली. कोर्ट ने परमबीर के खिलाफ सभी मुकदमों को रद्द करने या सीबीआई को ट्रांसफर करने की मांग पर नोटिस जारी किया.

कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई 6 दिसंबर को होगी. तब तक कोर्ट ने परमबीर से जांच में सहयोग करने के लिए कहा है.18 नवंबर को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने परमबीर सिंह की याचिका पर सुनवाई से मना कर दिया था.

आज सुनवाई शुरू होते हैं पूर्व पुलिस कमिश्नर के लिए पेश वरिष्ठ वकील पुनीत बाली ने जजों को बताया, “मेरी उनसे खुद बात हुई है. वह भारत में ही हैं. लेकिन महाराष्ट्र में कदम रखते ही उन्हें खतरा है. इसलिए सामने नहीं आ रहे हैं.

वकील ने आगे कहा, “परमबीर ने पद पर रहते हुए जिन पुलिस अधिकारियों को गलत और भ्रष्ट आचरण के लिए दंडित किया, उन्हीं को शिकायतकर्ता बनाकर एक के बाद एक 6 मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं.”

याचिकाकर्ता के वकील में यह भी कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट चाहे तो वह 48 घंटे के भीतर किसी भी सीबीआई अधिकारी या सीबीआई की विशेष कोर्ट में पेश हो सकते हैं.

पंजाब में चल रहे सत्ता संघर्ष के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, पटियाला से ही लड़ेंगे चुनाव

पंजाब में जारी सत्ता संघर्ष के बीच कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साल 2022 में पटियाला से चुनाव लड़ने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि वह पटियाला के अलावा किसी और जगह से चुनाव नहीं लड़ेंगे।

उन्होंने पटियाला को पंजाब का सबसे स्वच्छ शहर बनाने के लिए पटियाला के लोगों को बधाई भी दी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की कि उनका परिवार 400 साल से पटियाला में रह रहा है और वह नवजोत सिंह सिद्धू के कारण पटियाला नहीं छोड़ सकते।

कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद नई पार्टी बनाते समय कैप्टन ने कहा था कि सिद्धू जहां से भी लड़ेंगे, वे उनसे लड़ेंगे। कैप्टन ने दावा किया था कि जब से सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस की बागडोर संभाली थी.
केंद्र सरकार के कृषि कानून वापस लेने के फैसले से सबसे ज्यादा लाभ कैप्टन अमरिंदर सिंह को मिल सकता है। कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ लगातार कृषि कानून वापस लेने के लिए बात कर रहे थे।

दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर जाएंगे सीएम योगी, PM आवास योजना के लाभार्थियों को देंगे चाबी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे. सीएम योगी रविवार शाम पांच बजे मानबेला पहुंचेंगे. जहां वे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीडीए द्वारा बनाए गए आवासों का लोकार्पण कर लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे.

500 में आवंटी प्रधानमंत्री आवास की रजिस्ट्री करा सकते हैं. 14 मकानों का आवंटन किया जा चुका है. इस योजना के तहत बने मकानों की कीमत 4.5 रुपये लाख है. इसमें ढाई लाख रुपए सरकार की ओर से, जबकि दो लाख आवंटी को देने हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे. दर्शन-पूजन के बाद वे अधिकारियों के साथ विकास कार्यों के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की भी तैयारी की समीक्षा कर सकते हैं. मंदिर में ही रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सोमवार को वह जनता दर्शन में फरियादियों की समस्याएं भी सुन सकते हैं.

 

गरीब परिवार की बेटियों के लिए योगी सरकार की ये योजना हैं सबसे अच्छी, शादी के लिए मिलेंगे 51000 रूपये

इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार गरीब परिवार की बेटियों की शादी के लिए 51000 रूपये की आर्थिक सहायता देती है. इस योजना के लिए पंजीकरण होने के बाद दंपत्ति को 51 हजार रूपये की आर्थिक सहायता अपनी बेटी के विवाह के शगुन के तौर पर दी जाती है.

अनुदान पाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज-

आधार कार्ड

आय प्रमाण पत्र

आवेदक का पहचान पत्र

जाति प्रमाण पत्र

-बैंक खाता

-आवेदक का शादी प्रमाण पत्र

– राशन कार्ड

-पासपोर्ट साइज फोटो

पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया-

सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश की विवाह हेतु अनुदान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा.

होम पेज पर आपको कैटेगरी का चयन करना होगा.

इसके बाद आपको पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.

अब आपको लॉगइन के बटन पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार आप लॉगिन कर पाएंगे

 

पीएम मोदी का आज यूपी दौरे का आखरी दिन, लखनऊ में चल रहे डीजीपी सम्मेलन में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूपी दौरे का आज आखिरी दिन है. आज वे लखनऊ में चल रहे डीजीपी सम्मेलन में शामिल होंगे. इस सम्मेलन में पुलिस सुधार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा चल रही है. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया था.

सम्मेलन में साइबर क्राइम, डेटा गवर्नेंस, आतंकवाद से पैदा हुई चुनौतियों, वामपंथी उग्रवाद और जेल सुधार सहित कई मुद्दों पर मंथन हो रहा है. पीएम मोदी ने साल 2014 से डीजीपी सम्मेलन में गहरी दिलचस्पी ली है.

पहले की प्रतीकात्मक उपस्थिति के विपरीत, वे सम्मेलन के सभी सत्रों में भाग लेकर स्वतंत्र और अनौपचारिक चर्चाओं को प्रोत्साहित करते हैं.सम्मेलन को 2014 में गुवाहाटी में, 2015 में धोर्डो, कच्छ की खाड़ी, 2016 में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी, हैदराबाद, 2017 में बीएसएफ अकादमी, टेकनपुर, 2018 में केवड़िया और 2019 में आईआईएसईआर, पुणे में आयोजित किया गया था.

 

आज सिंधु बॉर्डर पर होगी संयुक्त किसान मोर्चा की बड़ी बैठक, किसानों के आंदोलन पर होगी वार्ता

संयुक्त किसान मोर्चा की आज करीब सुबह साढ़े 12 पर सिंधु बॉर्डर पर बैठक है. इस बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि आगे किसानों के आंदोलन की रूपरेखा क्या होगी.

संयुक्त किसान मोर्चा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अभी फिलहाल किसान आंदोलन खत्म होने वाला नहीं है .उनकी मांग है कि सरकार एमएसपी पर गारंटी कानून लाए और पराली बिजली जैसे मामलों का भी निस्तारण करें.

इसके अलावा जिन किसानों पर इस आंदोलन के दौरान मुकदमे दर्ज हुए हैं, उन मुकदमों को भी सरकार वापस लें.उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए. उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि उनके परिवार का पालन पोषण हो सके.

उसके बाद अपनी मांगों को लेकर एक लिस्ट सरकार को सौंप देगा ताकि सरकार उसपर विचार कर सके और उन मांगों को अगर सरकार पूरा करती है तो किसान आंदोलन समाप्त होगा और सीमाओं पर डटे हुए किसान घर वापसी करेंगे.

Uttrakhand Election 2022: आज हरिद्धार में रोड शो कार्यक्रम का आयोजन करेंगे CM केजरीवाल

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अभी से ही सियासी प्रचार का माहौल बनाने में जुट गए हैं. आम आदमी पार्टी ने भी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कमर कस ली है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल लगातार उत्तराखंड के दौरे पर हैं. आज केजरीवाल का हरिद्धार में रोड शो का कार्यक्रम है. सेवानिवृत्त सेना कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के हरिद्वार में रोड शो करने के बाद 22 नवंबर को पंजाब का भी दौरा करेंगे. जानकारी के मुताबिक पंजाब के अपने दो दिवसीय दौरे पर केजरीवाल सोमवार को मोगा जिले का दौरा करेंगे.

इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल मंगलवार को अमृतसर का दौरा करेंगे. केजरीवाल ने पिछले महीने पंजाब के संगरूर और भटिंडा का भी दौरा किया था और वहां के स्थानीय किसानों से बातचीत की थी.

चीन पर निशाना साधते हुए बोले राजनाथ सिंह-“वर्चस्ववादी प्रवृत्तियों वाले ‘कुछ गैर-जिम्मेदार देश’ अपने…”

भारतीय नौसेना के विध्वंसक युद्धपोत ‘विशाखापट्टनम’ को सेवा में शामिल कर लिया गया है. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए चीन पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्चस्ववादी प्रवृत्तियों वाले ‘कुछ गैर-जिम्मेदार देश’ अपने संकीर्ण पक्षपातपूर्ण हितों के कारण समुद्र के कानून पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन (यूएनसीएलओएस) को गलत तरीके से परिभाषित कर रहे हैं.

छिप कर वार करने में सक्षम, स्वदेशी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोत ‘विशाखापट्टनम’ कई मिसाइल और पन्नडुब्बी रोधी रॉकेट से लैस है. इसे नौसेना के शीर्ष कमांडरों की मौजूदगी में सेवा में शामिल किया गया. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि INS विशाखापत्तनम के नौसेना में शामिल होने से हमारी ताकत बढ़ी है. उन्होंने कहा कि हम आत्मनिर्भर की ओर बढ़ रहे है.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मुझे बताया बताया गया कि 163 मीटर लंबा यह युद्धपोत शक्तिशाली कोलकाता श्रेणी के विध्वंसक युद्धपोत का तकनीकी अपग्रेडेट वर्जन है. यह आधुनिकतम तकनीकों से युक्त है.

डीजीपी कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए पीएम मोदी और अमित शाह, डीजीपी मुख्यालय में किया लंच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ में चल रही डीजीपी कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। डीजीपी कॉन्फ्रेंस देर शाम तक चलेगी। प्रधानमंत्री लंच और डिनर डीजीपी मुख्यालय में ही करेंगे।

प्रधानमंत्री के अलावा गृह मंत्री और दोनों गृह राज्य मंत्री कॉन्फ्रेंस में मौजूद हैं। पीएम मोदी रविवार को सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

इससे पहले, डीजीपी कांफ्रेंस में शामिल होने के लिए शुक्रवार रात लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने स्वागत किया।

शुक्रवार को देशभर के पुलिस महानिदेशक, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों व पुलिस संगठनों के प्रमुखों के सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा कि पुलिसिंग और राजनीति अलग-अलग है। पुलिसिंग को राजनीति का शिकार नहीं होना चाहिए।

पुलिस को अच्छे काम का इनाम मिलना चाहिए तो गलत काम करने वालों को सजा भी मिलनी चाहिए। उन्होंने जेलों को फेल प्रूफ और फुल प्रूफ होना चाहिए। उन्होंने केंद्र व राज्यों की एजेंसियों में बेहतर तालमेल पर जोर दिया।