Friday , October 18 2024

देश

डिजिटल हेल्थ मिशन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन का किया वादा

नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन का पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को शुभारंभ किया है। पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े हैं उन्होंने वर्चुअली मिशन को लांच किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, बीते सात सालों में देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने का जो अभियान चल रहा है, वो आज से एक नए चरण में प्रवेश कर रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि 130 करोड़ आधार नंबर, 118 करोड़ मोबाइल सब्सक्राइबर, लगभग 80 करोड़ इंटरनेट यूजर्स, करीब 43 करोड़ जनधन बैंक खाते इतना बड़ा कनेक्टेड इंफ्रास्ट्रक्चर दुनिया में कहीं नहीं है। ये डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर राशन से लेकर प्रशासन तक को तेज, पारदर्शी तरीके से सामान्य भारतीय तक पहुंचा रहा है।

उन्होंने कहा, कोरोना काल में टेलिमेडिसिन का भी अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। ई-संजीवनी के माध्यम से अब तक लगभग सवा करोड़ रिमोट कंसल्टेशन पूरे हो चुके हैं। ये सुविधा हर रोज देश के दूर-सुदूर में रहने वाले हजारों देशवासियों को घर बैठे ही शहरों के बड़े अस्पतालों के डाक्टरों से कनेक्ट कर रही है।

प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन (पीएम-डीएचएम) के तहत सभी नागरिकों को एक विशिष्ट डिजिटल हेल्थ आइडी मुहैया कराई जाएगी जिसमें उनकी सेहत से जुड़ी सभी सूचनाएं दर्ज होंगी।

 

फर्टिलाइजर स्कैम मामले में आज सीएम अशोक गहलोत से पूछताछ करेगी ED, पेश किया समन

फर्टिलाइजर स्कैम मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी कर तलब किया है। अग्रसेन गहलोत को सोमवार को जयपुर में एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है। आज उनसे फर्टिलाइजर स्कैम मामले में पूछताछ की जाएगी।

ई़डी के अधिकारियोंन ने जोधपुर राजस्थान में छह, पश्चिम बंगाल में दो, गुजरात में चार स्थानों और दिल्ली में एक स्थान पर छापेमारी की थी। राजस्थान उच्च न्यायालय ने पिछले सप्ताह अग्रसेन गहलोत की गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए कहा था कि वह ईडी की जांच में सहयोग करेंगे।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी राजस्थान के मुख्यमंत्री के करीबी लोगों को निशाना बनाकर अपना शिकार बना रही है। बीजेपी ने गहलोत के भाई पर 2007 से 2009 के बीच सब्सिडी वाले उर्वरक निर्यात करने का आरोप लगाया है, उस समय यूपीए सरकार सत्ता में थी।

महंत नरेंद्र गिरि की मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में लगी CBI, बलवीर गिरि से घंटों तक हुई पूछताछ

प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी सीबीआई अब तीनों आरोपियों से पूछताछ करेगी, इस बीच कल पूरे सीन का रिक्रिएशन किया गया और बलवीर गिरि से भी कई घंटे पूछताछ चली.

सीबीआई की टीम रविवार को लगातार दूसरे दिन भी बाघम्बरी मठ में डेरा जमाए रही. सीएफएसएल की टीम के साथ सीबीआई टीम उस कमरे में पहुंची जहां नरेन्द्र गिरि ने खुदकुशी की थी. सीबीआई ने पूरे घटनाक्रम का रिक्रिएशन भी किया.

सीबीआई की टीम अब आनंद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी से पूछताछ करना चाहती है इसके लिए तीनों की 10 दिन की रिमांड मांगी है, सीबीआई की अर्जी पर आज सुनवाई हो सकती है.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता जूही सिंह ने कहा कि अगर इस मामले की न्यायिक जांच होती तो ज्यादा पारदर्शी और विश्वसनीय तरीके से मामला सामने आता.

UDAAN स्कीम के तहत अब अरुणाचल प्रदेश के दूर-दराज के इलाकों तक पहुंचेगी हवाई सेवा

केंद्र की उड़ान स्कीम के जरिए ना सिर्फ आम आदमी को प्लेन में बैठ सफर करने का मौका मिल रहा है बल्कि कई राज्यों में गांवों तक भी हवाई सेवा का विस्तार हो पाया है. अब ऐसा ही कुछ अरुणाचल प्रदेश में देखने को मिला है जहां पर अब राज्य के मेचुका, जीरो, टूटिंग और विजयनगर को यात्री विमान से जोड़ने का फैसला ले लिया गया है.

अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू ने इस समझौते को राज्य के लिए एक लंबी छलांग बता दिया है. उनकी नजरों में अब राज्य में हवाई सेवा का विस्तार काफी बड़े स्तर पर कम समय में कर दिया जाएगा. वैसे अब कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में राज्य में मौजूद सभी व्यवहारिक एलएलजी को यात्री विमान से जोड़ दिया जाएगा.

खबरों के मुताबिक डीजो-228 की सर्विस को तीन चरणों में देने की तैयारी की जा रही है. इस कड़ी में सबसे पहले पासीघाट और तेजू में इस सर्विस को शुरू किया जाएगा, इसके बाद दूसरे चरण में मेचुका, जीरो, टूटिंग और विजयनगर को कनेक्ट किया जाएगा. वहीं सबसे आखिर में तीसरे चरण के जरिए दिरांग और डपोरिजो को भी कनेक्ट कर दिया जाएगा.

 

Bharat Bandh: देशभर में देखने को मिला किसानों के भारत बंद का असर, गलती से भी घर के बाहर न रखें कदम

आज घर से निकलने से पहले ध्यान दीजिएगा, कहीं आप मुख्य सड़कों पर चक्का जाम में न फंस जाए। संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर आज किसान संगठनों की ओर से भारत बंद किया जाएगा। मुजफ्फरनगर की महापंचायत में यह घोषणा की गई थी।

केरल में भी किसानों के भारत बंद का असर देखा जा रहा है। तिरुवनंतपुरम में दुकानें बंद हैं, सड़कें सूनीं हैं। एलडीएफ और यूडीएफ से जुड़े ट्रेड यूनियनों ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आज भारत बंद के आह्वान का समर्थन किया है।

किसान संगठन मेरठ जिले में 14 स्थानों पर सुबह दस से चार बजे तक चक्का जाम करेंगे। किसान संगठनों ने व्यापारियों से भी भारत बंद को लेकर समर्थन मांगा है।

मेरठ जिले में मुख्य राजमार्गों व मार्गों पर 14 स्थानों पर चक्का जाम किया जाएगा। इसमें 13 स्थानों पर भारतीय किसान यूनियन व एक स्थान पर जय किसान आंदोलन चक्का जाम करेगा। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने रविवार को बाजारों में व्यापारियों से संपर्क करते हुए भारत बंद में दुकानें बंद रखकर समर्थन मांगा है।

विधानसभा चुनाव से पहले आज होगा सीएम योगी के मंत्रिमंडल का विस्तार, सात मंत्री लेंगे शपथ

यूपी में करीब चार महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज शाम को कैबिनेट विस्तार किया जाएगा। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद सहित सात मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। जितिन के अलावा, मंत्री पद की शपथ लेने वालों में पलटू राम, संजय गौड़, संगीता बिंद, दिनेश खटिक, धर्मवीर प्रजापति और छत्रपाल गंगवार शामिल हैं।

आठ जुलाई को हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में यूपी को खास तवज्जो दी गई थी। जिसमें जातीय गणित पर साधने का प्रयास किया गया था। यूपी से बनाए गए सात नए मंत्रियों में चार ओबीसी, दो दलित और एक ब्राह्मण समाज के थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि 2022 के चुनाव में भाजपा यूपी में 350 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। वहीं, सपा ने 400 विधानसभा सीटें जीतने की बात कही है।

मुख्यमंत्री योगी का कहना है कि पिछले साढ़े चार साल के भाजपा कार्यकाल में यूपी विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। अब प्रदेश में निवेश का माहौल बना है और प्रदेश को भ्रष्टाचार व खराब कानून व्यवस्था से राहत मिली है। जनता एक बार फिर भाजपा की सरकार बनवाएगी।

नरेंद्र गिरि केस: सीबीआई क्या सुलझा पाएगी मर्डर मिस्ट्री, जल्द खुल सकते हैं कई बड़े राज

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि की मौत का राज जानने और उस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए सीबीआई शनिवार की शाम को मठ बाघम्बरी गद्दी में जांच करने पहुंची. सीबीआई के अधिकारियों ने पहले महंत नरेन्द्र गिरि की समाधि का जायजा लिया.

मठ बाघम्बरी गद्दी में सीबीआई के अधिकारी करीब एक घंटे तक रहे और चप्पे चप्पे को खंगाला. रविवार को सीबीआई के अधिकारी नैनी सेंट्रल जेल जाकर आंनद गिरि और आद्या तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी से भी पूछताछ कर सकती है.

सीबीआई की टीम दोपहर से प्रयागराज में थी शाम पांच बजे सीबीआई के अधिकारी तीन गाड़ियों से मठ में दाखिल हुए और सबसे पहले महंत नरेंद्र गिरि की समाधि की गहराई से जांच पड़ताल की. मठ के अंदर बनी गोशाला और सोसाइड वाले कमरे को बाहर से देखा. उसके बाद मठ में लोगों के बयान दर्ज किए. अब सीबीआई सब देखने के बाद क्राइम सीन भी क्रिएट करेगी.

अमेरिकी की ‘ऐतिहसिक’ यात्रा से लौटते ही पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कही ये बड़ी बात…

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) अपने 81वें मन की बात में देश को संबोधित किया है। इस दौरान, विश्व ​नदी दिवस  पीएम मोदी ने कहा कि हमारे लिए नदियां एक भौतिक वस्तु नहीं है, हमारे लिए नदी एक जीवंत इकाई है। तभी तो हम नदियों को मां कहते हैं, हमारे कितने ही पर्व, त्योहार, उत्सव, उमंग इन माताओं की गोद में होते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि “हमारे यहां कहा गया है- ‘पिबन्ति नद्यः, स्वय-मेव नाम्भः, अर्थात् नदियां अपना जल खुद नहीं पीती, बल्कि परोपकार के लिए देती हैं। ” बता दें कि पीएम मोदी अमेरिका की अपनी चार दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा खत्म करके आज भारत वापिस लौटे हैं। पीएम मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के साथ क्वाड सहयोगियों के साथ बैठकें की और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र को संबोधित किया।

मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी सवाल पूछेगा कि भई आप नदी के इतने गीत गा रहे हो, नदी को मां कह रहे हो तो ये नदी प्रदूषित क्यों हो जाती है? हमारे शास्त्रों में तो नदियों में जरा सा प्रदूषण करने को भी गलत बताया गया है।

 

प्रयागराज में कोरोना के बीच तेज़ी से पेर पसार रहा Dengue, 24 घंटे में 13 लोग हुए बीमार

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में  डेंगू बुखार से बचाव के तमाम प्रयासों के बावजूद लोगों का पीछा इससे नहीं छूट रहा है। पिछले 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर 13 लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहर में ज्यादा लोग डेंगू के मिल रहे हैं।

शहर में अब तक 170 और ग्रामीण क्षेत्र में 61 लोग पीडि़त मिले हैं। गोविंदपुर में अलग-अलग स्थानों पर तीन लोग डेंगू की चपेट में आ गए हैं। मलेरिया विभाग ने एंटी लार्वा का छिड़काव कराया। घरों में पायरेथ्रम घोल का स्प्रे भी किया गया।

अस्पताल में 10 लोगों का इलाज हो रहा है। मलेरिया अधिकारी आनंद सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज परिसर, सुलेमसरांय स्थित एमवी इंटर कालेज क्षेत्र, बीबीएस कालेज शिवकुटी क्षेत्र, चांदपुर सलोरी, छोटा बघाड़ा और नैनी के काटन मिल क्षेत्र में एंटी लार्वा का छिड़काव हुआ।

इस मौके पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के बायोसाइंसेज एंड बायोटेक्नोलाजी विभाग की डीन डाक्‍टर शुभिनी सराफ ने वर्चुअल वार्ता में फार्मेसी पेशेवरों द्वारा कोविड -19 महामारी के दौरान की गई सेवा पर चर्चा करते हुए कहा कि फार्मेसी पेशेवरों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

उत्तराखंड-उत्तर प्रदेश चुनाव में इस बार ओबीसी वर्ग होगा भाजपा का टारगेट, समर्थन के लिए शुरू करेगी ये अभियान

इस तथ्य को समझते हुए कि अन्य पिछड़ी जातियां (ओबीसी) उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में निर्णायक भूमिका निभाएंगी, भाजपा ओबीसी विंग सरकार द्वारा किए गए समुदाय विशिष्ट कार्यों को लोगों के समक्ष बनाने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू करेगी।

ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण के अनुसार हाल ही में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड में ओबीसी मोर्चा की राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई थी दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुष्कर सिंह धामी अपने-अपने राज्यों में बैठकों में शामिल हुए थे।

मोदी सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने आगे कहा, मोदी सरकार के कुछ प्रमुख फैसलों में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देना, केंद्रीय मंत्रिपरिषद में 27 ओबीसी मंत्रियों को प्रतिनिधित्व देना, चिकित्सा शिक्षा अन्य में 27 प्रतिशत आरक्षण शामिल है।

पार्टी के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, उत्तर प्रदेश में ओबीसी चुनावी रूप से महत्वपूर्ण हैं। इस बार हम सभी ओबीसी समुदायों, खासकर गैर-यादवों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।