Friday , October 18 2024

देश

उत्तराखंड: श्रीमहंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद यूपी पुलिस के रडार पर हरिद्वार के कई प्रॉपर्टी डीलर और संत

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी की मौत के बाद अब हरिद्वार के प्रॉपर्टी डीलर और कई संत रडार पर आ गए है।  यूपी पुलिस प्रॉपर्टी डीलरों के अलावा संतों से भी पूछताछ कर सकती है। उधर हरिद्वार पुलिस ने यूपी पुलिस को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जो भी मदद यूपी पुलिस को चाहिए होगी वह की जाएगी। श्रीमहंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद संत जगत पूरी तरह हिल गया है।

नरेंद्र गिरी को हरिद्वार आना था। लेकिन उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। यहां उनकी कई संतों के अलावा प्रॉपर्टी से जुड़े भक्तों से भी मुलाकात होनी थी।

नरेंद्र गिरी की कॉल डिटेल के आधार पर यूपी पुलिस संतों के अलावा प्रॉपर्टी डीलरों से भी पूछताछ करने आ सकती है। पुलिस सूत्रों की मानें तो यूपी के अधिकारियों ने हरिद्वार पुलिस से संपर्क भी साधा है। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि यूपी पुलिस को जो भी मदद चाहिए होगी। उनकी मदद की जाएंगी।

 

Pegasus Snooping: सुप्रीम कोर्ट जांच के लिए बनाएगा एक्सपर्ट कमेटी, अगले हफ्ते जारी होगा आदेश

जासूसी कांड में सुप्रीम कोर्ट ने तकनीकी एक्स्पर्ट कमेटी बनाने का आदेश दे दिया है। मामले में गुरुवार को हुई सुनवाई में चीफ जस्टिस एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह व्यवस्था दी।

मामले में पिछली सुनवाई 13 सितंबर को हुई थी। तब सरकार ने हलफनामा दाखिल करने से इन्कार कर दिया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना अंतरिम आदेश सुरक्षित रख लिया था। भारत के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना ने मामले की सुनवाई करते हुए कहा, हम इसी हफ्ते आदेश जारी करना चाहते थे.

चीफ जस्टिस ने कहा, ‘हम इस सप्ताह से पहले इस मामले पर एक आदेश पारित करना चाहते थे…लेकिन कुछ सदस्यों के साथ हम समिति (पेगासस मामले पर) बनाने पर विचार कर रहे थे ….कुछ व्यक्तिगत कारणों से उन्होंने इस समिति का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। इसलिए देरी हो रही है। हम अगले हफ्ते पेगासस पर एक आदेश जारी करने की कोशिश करेंगे।’

वो इस मामले की जांच के लिए एक एक्‍सपर्ट कमेटी बना रहे हैं लेकिन एक सदस्‍य ने निजी कारणों से इस कमेटी में शामिल होने से इनकार कर दिया है. यही कारण है कि कमेटी बनाए जाने में देरी हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया है कि अगले हफ्ते तक कमेटी का गठन कर लिया जाएगा.

खौफनाक! युवती को पहले दरिंदों ने बेरहमी से पीटा व फिर आखों में डाल दिया जहरीला केमिकल…

मध्य प्रदेश के पन्नासे एक खौफनाक मामला सामने आया है. यहां एक 20 साल की युवती को पहले बेरहमी स पीटा गया और बाद में उसकी आखों में जहरीला केमिकल डाल दिया गया. वारदात के खुलासे के बाद इलाके में सनसनी मची हुई है.

बता दें कि ये घटना पन्ना के पवई थाना इलाके में हुई. यहां आरोपियों ने पीड़ित युवती और उसके भाई के साथ मारपीट की और बाद में युवती की आंखों में तेजाब जैसी चीज  डाल दी. पुलिसने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार  कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

इसी बात को लेकर वो युवती से काफी नाराज थे. आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता  की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.वारदात के बाद आनन-फानन में पीड़ित युवती को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पन्ना के डीएम संजय कुमार मिश्रा ने युवती को अच्छे से अच्छा इलाज मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं.

मध्य प्रदेश पुलिस ने कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर (SI) पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन जारी हैं. विभाग में स्‍पोर्ट्स कोटे के तहत 19 साल बाद यह भर्ती हो रही है. आवेदन करने की लास्‍ट डेट 27 सितंबर निर्धारित है.

इच्छुक उम्मीदवार recruitment.mppolice.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्‍मीदवारों को 04 अक्टूबर तक अपने फॉर्म में संशोधन करने का मौका दिया जाएगा. बता दें कि कांस्टेबल के 50 और सब-इंस्पेक्टर (SI) के 10 रिक्‍त पदों पर उम्‍मीदवारों की भर्ती की जानी है.

कांस्‍टेबल भर्ती के लिए 10वीं पास उम्‍मीदवार अप्‍लाई कर सकते हैं जबकि SI भर्ती के लिए उम्‍मीदवार को ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. चयनित उम्‍मीदवारों को पदानुसार क्रमश: 19,500/- से 62,000/- रुपये तक और 36,200/- से 1,14,800/- रुपये तक मासिक वेतन पर नौकरी पर रखा जाएगा.

अक्टूबर के पहले हफ्ते में लखनऊ आएँगे पीएम मोदी, अर्बन कॉन्क्लेव कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

पीएम नरेंद्र मोदी के लखनऊ दौरे की तारीख में बदलाव हुआ है. पीएम मोदी अब अक्टूबर के पहले हफ्ते में राजधानी लखनऊ आ सकते हैं. हालांकि, इससे पहले मोदी को 26 सितंबर को लखनऊ आना था. इसके बाद दौरे की तारीख बदलकर 28 सितंबर कर दी गई थी.

जिसमें उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर एक यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया था. वहीं मोदी एक बार फिर यूपी के दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी अक्टूबर के पहले हफ्ते में लखनऊ का दौरा करेंगे. कहा जा रहा है कि मोदी लखनऊ में अर्बन कॉन्क्लेव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

अनुराग ठाकुर के अलावा बाकी छह सह प्रभारियों को पार्टी के संगठनात्मक छह क्षेत्रों का जिम्मा सौंपा गया है. केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे को अवध क्षेत्र, अन्नपूर्णा देवी को कानपुर क्षेत्र, अर्जुनराम मेघवाल को बृज क्षेत्र, राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर को गोरखपुर क्षेत्र और सरोज पांडेय को काशी क्षेत्र तथा हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु को पश्चिम क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया गया है.

 

गोरखनाथ मंदिर के महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पर आज गोरखपुर का दौरा करेंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह बृहस्पतिवार को गोरखपुर आएंगे। मुख्यमंत्री यहां सुबह 10.10 पहुंचेंगे और फिर गोरखनाथ मंदिर में ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

इस दौरान जल शक्ति मंत्री समेत सभी सांसद व विधायक समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। करीब एक घंटे के कार्यक्रम के बाद केंद्रीय मंत्री लखनऊ प्रस्थान कर जाएंगे। जबकि मुख्यमंत्री यहीं पर मंदिर में रात्रि विश्राम करने के लिए रूकेंगे।

इसके बाद दोपहर में वह महराजगंज प्रस्थान कर जाएंगे जहां वह महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे।

सावधान! कोरोना टीकाकरण के बाद महिलाओं के बीच तेज़ी से फैल रही ये बीमारी, दस गुना बढ़े केस

कुछ लोगों में टीकाकरण के बाद एंजाइटी देखने को मिल रही है जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है। टीके के प्रतिकूल असर पर सरकार की ओर से जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, वैक्सीन लेने के बाद एंजाइटी के मामले 10 गुना तक बढ़े हैं, जिनमें सबसे अधिक महिलाएं हैं। 12 जुलाई को जारी पहली रिपोर्ट में एंजाइटी के दो मामले आए थे।

टीकाकरण के बाद जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, ऐसे 78 मामलों की समीक्षा करने पर पता चला कि 48 मामलों का संबंध टीकाकरण से था। इन 48 में से 28 मरीजों की तबियत बिगड़ने के पीछे वैक्सीन उत्पाद से जुड़ी प्रतिक्रिया पाई गई है।

वैक्सीन पर लोग भ्रांति नहीं, भरोसा रखें तो बाद में एंजाइटी होने की आशंका लगभग खत्म हो जाती है। अगर आपके (खासतौर पर महिलाएं) मन में कोई डर है और आप किसी दबाव के चलते वैक्सीन लेते हैं तो एंजाइटी की आशंका बढ़ जाती है।

देश में टीके के पर्याप्त उत्पादन होने से केंद्र सरकार द्वारा फाइजर और मॉडर्ना के टीके की खरीदारी नहीं करने के आसार हैं। सूत्रों के मुताबिक, देश में पर्याप्त मात्रा में टीके का उत्पादन किफायती दर पर हो रहा है।

13 सितंबर को सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करना चाहते थे महंत नरेंद्र गिरि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आई सच्चाई

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में कई अहम बातें अब तक सामने आई हैं. हालांकि, अब भी बहुत सारी बातें हैं जिनका पता लगाना बाकी है. महंत नरेंद्र गिरि की शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जो सामने आई है, उसमें सुसाइड की पुष्टि हो चुकी है.

महंत नरेंद्र गिरि फांसी लगाने से पहले 13 सितंबर को सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या करना चाहते थे. पुलिस को कमरे से सल्फास की गोलियां मिली है जो महंत नरेंद्र गिरि ने अपने शिष्य से मंगवाईं थी. फांसी के लिए जो रस्सी थी वो भी कुछ दिन पहले शिष्य से मंगवाई थी. पुलिस ने सल्फास की गोलियां कब्जे में ले ली हैं, जिसे केमिकल जांच के लिए भेजा गया है.

महंत नरेंद्र गिरि की शुरुआती पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह ‘Asphyxia’ लिखा है, यानी वो स्थिति जब व्यक्ति सांस लेने में असमर्थ हो और उससे उसकी मौत हो जाए. इसके अलावा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के हिसाब से महंत नरेंद्र गिरि की मौत का समय 20 सितंबर को दोपहर 3 से 3:30 बजे के बीच है.

महंत नरेंद्र गिरि का जो वीडियो पुलिस के पास है उसमें भी इन तीनों गिरफ्तार आरोपियों का नाम लिया है. वीडियो में सिर्फ नरेंद्र गिरि का चेहरा दिख रहा है वीडियो उसी कमरे का है जिसमें लाश मिली. कपड़े भी सेम हैं. वीडियो खुद नरेंद्र गिरी ने बनाया था. वीडियो में फांसी का फंदा नहीं दिख रहा है.

 

 

भारत के इस फैसले का WHO ने किया स्वागत व स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को कहा-“शुक्रिया”

अक्टूबर से फिर वैक्सीन का निर्यात शुरू करने के भारत के फैसले का विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने स्वागत किया है. डब्ल्यूएचओ ने वैक्सीन के निर्यात के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को शुक्रिया कहा है.

WHO के महानिदेशक डॉक्टर टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने कहा है, ”कोवैक्स पहल के तहत भारत की ओर से अक्टूबर में महत्वपूर्ण वैक्सीन शिपमेंट फिर से शुरू करने की घोषणा के लिए WHO स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को धन्यवाद देता है.”

मंत्री ने कहा कि सरकार को अक्टूबर में कोविड​​-19 टीकों की 30 करोड़ से अधिक खुराक और अगले तीन महीनों में 100 करोड़ से अधिक खुराक मिलेगी.

मनसुख मांडविया ने कहा कि यह ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के हमारे आदर्श वाक्य के अनुरूप है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अतिरिक्त टीकों की आपूर्ति का इस्तेमाल कोविड-19 के खिलाफ सामूहिक लड़ाई के लिए दुनिया के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए किया जाएगा.

‘पकड़ो-पकड़ो-चोर-चोर’ 5 स्टार होटल के शेफ की बिगड़ी नियत खुद ही चोरी कर चिल्लाता था व फिर…

दिल्ली पुलिस ने एक पढ़े-लिखे और 5 स्टार होटल में अच्छी सैलरी पाने वाले एक शेफ को चैन स्नैचिंग में गिरफ्तार किया है। आरोपी हरीश उर्फ मोनू के पास से पुलिस ने महिलाओं से छीनी गयी 4 चैन भी बरामद की है।

जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम इस स्नैचर को पकड़ने के लिए बीते एक महीने से सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही थी, जिससे उन्हें पता चल सके कि आरोपी किस वक्त, किसी समय और किस जगह पर वारदात को अंजाम देता है। आखिरकार पुलिस को इन सीसीटीवी फुटेज व अन्य तरीकों से आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत हाथ लगा।

पुलिस को पता चला कि यह आरोपी यह आरोपी साकेत मेट्रो स्टेशन के पास और उसी से सटे पार्क, अंबेडकर नगर बस स्टैंड पर सुबह और शाम को वॉक पर निकलने वाली लड़कियों को अपना शिकार बनाता है। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया।

दरअसल, हरीश बड़े ही शातिर तरीके से चेन को झपटता और उसके बाद लोगों को चकमा देने के लिए खुद ही चिल्लाकर चोर-चोर पकड़ो बोलता हुआ फरार हो जाता था। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली पुलिस को ये शिकायतें मिल रही थी कि साकेत और एमबी रोड के आसपास पिछले कुछ दिनों से झपटमारी की वारदातें बढ़ी है। पुलिस ने सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी तो पता चला कि एक ही शख्स इन वारदातों को अंजाम दे रहा था।