Friday , October 18 2024

देश

Pralhad Joshi ने Uttarakhand चुनाव से पहले भरी हुंकार कहा,”मिथक तोड़ते हुए BJP सत्ता में करेगी वापसी”

केंद्रीय खान व कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) ने गुरुवार को कहा कि उत्तराखंड (Uttarakhand) में मिथक तोड़ते हुए बीजेपी (BJP) विधानसभा चुनाव जीतकर फिर से सत्ता में वापसी करेगी.

प्रदेश चुनाव प्रभारी बनने के बाद चुनाव सह प्रभारी, आरपी सिंह और लॉकेट चटर्जी के साथ पहली बार आए जोशी ने प्रदेश पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों व जिला प्रभारियों की बैठक में उन्हें पूरे मनोयोग से 2022 विधानसभा चुनावों के लिए जुटने को कहा.

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि प्रदेश में एक बार बीजेपी और एक बार कांग्रेस की सरकार बनने का मिथक तोड़ते हुए बीजेपी विधानसभा चुनाव जीतकर लगातार दूसरी बार सरकार बनाएगी.

जोशी और प्रदेश चुनाव सह प्रभारियों के जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर पहुंचने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों और प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने उनकी अगवानी की.

सहायक रजिस्ट्रार के पदों पर यहाँ निकली नौकरी, ऐसे करें आवेदन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गोवा ने सहायक रजिस्ट्रार (वित्त और लेखा इंटरर्नल ऑडिट) के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है। 

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- सहायक रजिस्ट्रार (वित्त और लेखा इंटरर्नल ऑडिट)

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 1 – 10 -2021

स्थान- गोवा

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

दुशांबे में आज आयोजित होगी शंघाई सहयोग संगठन की बैठक, शी जिनपिंग और पीएम मोदी होंगे आमने सामने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ताजिकिस्तान की राजधानी दुशांबे में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की शिखर बैठक को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी इस बैठक में वर्जुअल शामिल होंगे.

एससीओ की बैठक से पहले विदेश मंत्रियों ने मुलाकात की. सम्मेलन के दौरान बीते दो दशकों में हुए कामों की समीक्षा होने के आसार हैं. बैठक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी शामिल होंगे.

जयशंकर ने कहा कि ये भी आवश्यक है कि भारत के साथ अपने संबंधों को चीन किसी तीसरे देश की निगाह से नहीं देखे. उन्होंने कहा कि जहां तक एशियाई एकजुटता की बात है तो चीन भारत को उदाहरण स्थापित करना होगा.

वहीं दुशांबे में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए विदेशमंत्री एस जयशंकर अफगानिस्तान पर होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे. साथ ही वह सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन की बैठक में भी शामिल होंगे.

सम्मेलन के दौरान बीते दो दशकों में हुए कामों की समीक्षा होने के आसार हैं. इस दौरान जयशंकर ईरान, ताजिकिस्तान समेत अन्य सदस्य देशों के विदेशमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे.

देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में आए 30,570 नए मामले व 431 लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले 30,570 लोगों के साथ भारत का कुल संक्रमण बढ़कर 3,33,47,325 हो गया है, आंकड़ों से पता चला है कि 24 घंटे की अवधि में सक्रिय कोविड-19 केसलोड में 8,164 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

वहीं इतने ही समय में 15,79,761 लोगों को कोरोना टेस्‍ट किया गया है।जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 3,42,923 हो गई है।मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,42,923 हो गई है, जिसमें कुल संक्रमण का 1.03 प्रतिशत शामिल है.

जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 वसूली दर 97.64 प्रतिशत दर्ज की गई थी।इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में 64,51,423 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 76,57,17,137 तक जा पहुंचा है।

किसान आंदोलन को आज पूरा हुआ एक साल, अकाली दल को नहीं मिली ‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च’ करने की अनुमति

‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च’ शामिल होने दिल्ली आ रहे अकाली दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बॉर्डर पर ही रोक दिया है। दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है। झाड़ोदा कलां बॉर्डर पर दोनों रास्ते किसान आंदोलन की वजह से बैरिकेडिंग लगा कर बंद कर दिए गए हैं।

कृषि कानून के विरोध में प्रोटेस्ट मार्च निकाल रहा है शिरोमणि अकाली दल केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के एक साल पूरे होने पर शिरोमणि अकाली दल आज ‘ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च’ का आयोजन कर रहा है।

आपको बता दें कि गुरुवार को कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन में भाग लेने जा रहे पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल्ली पुलिस ने झाड़ोदा बॉर्डर पर रोक दिया। पंजाब नंबर की सभी गाड़ियों को लौटा दिया गया।

रोके जाने पर अकाली कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया, लेकिन सीआरपीएफ व दिल्ली पुलिस के जवानों ने उनकी नहीं सुनी। कुछ देर बाद बॉर्डर से कार्यकर्ता लौट गए।

उत्तर प्रदेश में मौसम के बदले मिजाज़, लखनऊ समेत कई जिलों में आज भी भारी बारिश के आसार 20 सितंबर तक येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में बारिश का यह दौर 46 घंटे तक अभी थमने वाला नहीं है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने प्रदेश के 30 से अधिक जिलों के लिए 17 से 20 सितंबर तक के लिए चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इन जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश की संभावना हैं। कई जिलों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। आकाशीय बिजली के साथ जोरदार बारिश होगी।

लखनऊ में नौ घंटे में 115 मिमी बरसात, 24 घंटे में रायबरेली में 200 मिमी बरसा पानी
मौसम बुलेटिन के मुतबिक, बृहस्पतिवार की सबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक यानी नौ घंटे में 115 मिमी पानी बरसा। इस दौरान रायबरेली में 200 मिमी. अयोध्या में 140 मिमी., सुल्तानपुर 138.6 बारिश रिकॉर्ड की गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक, मध्य प्रदेश में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण इसका असर उत्तर प्रदेश के जिलों पर नजर आ रहा है। अगले दो-तीन दिनों में इसका असर कमजोर पड़ेगा तब बारिश का दौर थमेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर राहुल गांधी ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई कहा “हैप्पी बर्थडे, मोदी जी”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  यानी 17 नवंबर को अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. साल 1950 में इसी तारीख को उनका जन्म हुआ था और वे इस बार 72वें साल में प्रवेश कर रहे हैं. उम्र के इस पड़ाव पर आकर भी नरेंद्र मोदी ऊर्जावान बने हुए हैं.

वहीं इस मौके पर देशभर के तमाम नेता उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. कई वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है. इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, ‘Happy birthday, Modi ji.’

अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, “मोदी जी ने सुरक्षा, गरीब-कल्याण, विकास व ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है. पीएम मोदी जी के संकल्प व समर्पण ने देशवासियों में एक नई ऊर्जा व आत्मविश्वास पैदा किया है, जिससे आज देश नित नए कीर्तिमान स्थापित कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मिदन को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं. इस नीलामी से मिलने वाली राशि नमामि गंगे मिशन को दी जाएगी.”

 

मोदी के जन्मदिन पर किसानों जवानों को किया जाएगा सम्मानित

मोदी के जन्मदिन पर किसानों जवानों को किया जाएगा सम्मानि

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर किसानों और जवानों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम भाजपा किसान मोर्चा की ओर से आयोजित होगा ।

मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री विकास भदौरिया ने यह जानकारी दी है । उन्होंने बताया है कि इस दिन को किसान जवान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी 71 वर्ष के हो रहे हैं इसलिए 71 किसानों व जवानों को सम्मानित किया जाएगा। श्री भदौरिया ने बताया कि क्षेत्र के सभी 17 जिलों में यह कार्यक्रम होगा । उन्होंने बताया कि इटावा में किसान जवान सम्मान कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

एनसीआरबी ने किया बड़ा खुलासा, देश के इस राज्य में आए हत्या और अपहरण के सबसे ज्यादा केस

कोरोना महामारी से प्रभावित साल 2020 के दौरान अपराध के मामलों में 2019 की तुलना में 28 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है. एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, साल 2020 में कुल 66 लाख 1 हजार 285 अपराध के मामले दर्ज किए गए.

अपहरण के मामलों में 2019 की तुलना में 2020 में 19 फीसदी की कमी आई है. 2020 में अपहरण के 84,805 मामले दर्ज किए गए जबकि 2019 में 1,05,036 मामले दर्ज किए गए थे.

पिछले साल जिन लोगों की हत्या की गई थी उनमें से 38.5 फीसदी 30-45 उम्र के थे जबकि 35.9 फीसदी 18-30 उम्र के थे. आंकड़े बताते हैं कि कत्ल किए गए लोगों में 16.4 फीसदी 45-60 साल की आयु वर्ग के थे और चार फीसदी 60 साल से अधिक उम्र के थे जबकि शेष नाबालिग थे.

पूरे देश में 2020 में बलात्कार के रोजाना करीब 77 मामले दर्ज किए गए. पिछले साल दुष्कर्म के कुल 28,046 मामले दर्ज किए गए. देश में ऐसे सबसे अधिक मामले राजस्थान में और दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए.

Delhi सहित इन राज्यों में लगातार 48 घंटे होगी भारी बारिश, यहाँ देखें Monsoon Update

उत्‍तर भारत के कई राज्‍यों समेत दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi NCR Weather) पर मॉनसून (Monsoon) के बादल मेहरबान हैं. खास तौर दिल्‍ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है, जिससे तापमान में काफी गिरावट भी आई है. मासिक औसत के मुकाबले 264 मिलीमीटर अधिक है.

अगर सितंबर महीने के दौरान बारिश की बात करें तो अब तक यानि 1 से 14 तारीख के बीच दिल्ली में 129.8 मिमी के मासिक औसत के मुकाबले 394 मिमी बारिश दर्ज की गई है. अगर सितंबर में अब तक की सबसे अधिक बारिश की बात करें, तो यह 417 मिमी है. इतनी बारिश साल 1944 में देखी गई थी.

अभी सितंबर के महीने में करीब 14 दिन बचे हुए है और फ‍िलहाल झमाझम हो रही बारिश को देखता लग रहा है कि दिल्ली सबसे अधिक बारिश के इस आंकड़े को भी पार कर सकती है. इस तरह यह अब तक का सबसे वर्षा वाला सितंबर बन सकता है.