Friday , October 18 2024

देश

सीएम योगी का अखिलेश पर वार कहा,”मुस्लिम वोट की चाहत रखने वाले लोगों को ‘अब्बा जान’ शब्द से परहेज क्यों?”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘अब्बा जान’ कोई असंसदीय शब्द नहीं है और मुस्लिम वोट की चाहत रखने वाले लोगों को आखिर इस शब्द से परहेज क्यों है।

मुख्यमंत्री ने एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में ‘अब्बा जान’ शब्द के इस्तेमाल पर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव की आपत्ति के बारे में पूछे जाने पर कहा ,”मैंने किसी का नाम नहीं लिया। उन्हें मुस्लिम वोट तो चाहिए पर इस शब्द से परहेज क्यों है। क्या यह असंसदीय शब्द है? ”

इस सवाल पर कि आखिर अब्बा जान कहकर वह क्या संदेश देना चाहते हैं, योगी ने कहा,”संदेश बहुत स्पष्ट है और लोग समझ रहे हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा, ”जब अखिलेश सत्ता में थे तब उनके पास समय नहीं था।

वह पूर्वान्ह 11 बजे सोकर उठते थे और दो घंटे बाद नहाते थे। दोपहर का भोजन करने के बाद 10 मिनट के लिए दफ्तर जाते थे और अपने दोस्तों के साथ व्यस्त रहते थे। ऐसी हालत में वह उत्तर प्रदेश के 22-24 करोड़ लोगों की अगुवाई नहीं कर सकते थे।”

मिशन यूपी 2022: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया कर सकती हैं BJP के साथ गठबंधन, रामदास अठावले ने दिए संकेत

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले  ने  कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम, दलित और पिछड़े वर्गों के दबदबे वाली 10-12 सीटों पर बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ सकती है.

गोरखपुर में केंद्रीय मंत्री और RPI अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया पहले से एनडीए में है, उत्तर प्रदेश के चुनाव में RPI को साथ रखना चाहिए और कुछ सीटें RPI को देनी चाहिए.

नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के जारी आंदोलन के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वे किसान समुदाय से नहीं आते हैं और सच्चाई यह है कि देश के 80% किसान अब भी मोदी और बीजेपी के साथ हैं

अठावले ने बताया कि उनकी पार्टी आगामी 26 सितंबर को सहारनपुर में ‘बहुजन कल्याण यात्रा’ के जरिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभी अपने अभियान की शुरुआत करेगी जिसका समापन 18 दिसंबर को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर पार्क में एक विशाल रैली के तौर पर होगा.

 

दिल्ली मेट्रो रेल निगम में निकली बंपर भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

दिल्ली मेट्रो रेल निगम , दिल्ली में मुख्य सतर्कता अधिकारी के रिक्त पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- मुख्य सतर्कता अधिकारी

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 10 – 10- 2021

स्थान- दिल्ली

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 55 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नही है

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

गुजरात नेशनल लॉ युनिवर्सिटी में रिक्त पदों पर निकली नौकरी, ऐसे करना होगा आवेदन

गुजरात नेशनल लॉ युनिवर्सिटी ने सहायक निदेशक और सहायक लाइब्रेरियन के रिक्त पद को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- सहायक निदेशक और सहायक लाइब्रेरियन

कुल पद – 2

अंतिम तिथि – 5 – 10 -2021

स्थान- अहमदाबाद

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

सहायक निदेशक

1

स्नातकोत्तर डिग्री

57,700-1,82,400

सहायक लाईब्रेरियन

1

लाइब्रेरी साइंस में स्नातकोत्तर डिग्री हो

57,700-1,82,400

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

आज पीएम मोदी करेंगे रक्षा मंत्रालय के दो नए कार्यालयों का उद्घाटन, राजनाथ सिंह ने कहा ये…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रक्षा मंत्रालय के दो नए कार्यालयों का उद्घाटन किया। ये रक्षा कार्यालय परिसर दिल्ली के कस्तूरबा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू में हैं।

बता दें कि दोनों दफ्तर की इमारतें सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के पहले चरण के तहत तैयार हुई हैं। इससे पहले रक्षा मंत्रालय का मुख्य दफ्तर साउथ ब्लॉक के पास था, जबकि बाकी दफ्तर इधर-उधर थे। लेकिन इन्हें अब इन दो इमारतों में समाहित कर दिया जाएगा।

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछली इमारतें जर्जर अवस्था में थीं। हमारे अधिकारियों को काम करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जगह का सही उपयोग नहीं हो पा रहा था, यही कारण है कि इस परिसर को लाया गया है।

उत्तर प्रदेश के किसानों को मिली बड़ी राहत, पराली जलाने को लेकर दर्ज़ हुए 900 मुकदमों पर सरकार ने सुनाया ये फैसला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अब गिनती के महीने शेष बचे हैं। चुनाव को नजदीक देख राज्य में राजनीतिक पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं। इसके साथ ही कृषि कानून के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को देखते हुए किसानों को भी खुश करने में लगी हुई हैं।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी (Avneesh Awasthi) ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। अवस्थी की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि किसान प्रदेश की अर्थव्यवस्था और विकास में अहम किरदार निभाते हैं। इसलिए सरकार ने किसानों के ऊपर से पराली जलाने के 868 केस वापस ले लिए हैं।

अवनीश अवस्थी ने कहा है कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी के दौरान किसानों के हितों को देखते हुए अलग-अलग जनपदों में दर्ज पराली जलाने के मुकदमों को वापस लेने का आदेश दिया है।

इसी कड़ी में योगी सरकार ने किसानों को लेकर बड़ा फैसला किया है। योगी सरकार ने किसानों के खिलाफ दर्ज पराली जलाने के 868 मामले वापस लेने का आदेश जारी किया है।

यह आदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के दो सप्ताह बाद आया है कि सरकार किसानों के खिलाफ लंबित पराली जलाने के मामले वापस लेगी।

मिशन यूपी 2022: किसानो को मनाने के लिए बीजेपी ने तैयारी की योजना, 2 महीने तक चलाएगी ये अभियान

किसान आंदोलन के चलते संभावित नुकसान को कम करने के लिए बीजेपी ने योजना तैयार की है. इस योजना के तहत बीजेपी किसान मोर्चा 15 अक्टूबर से 15 दिसंबर तक अभियान चलाएगा.

इस अभियान के दौरान किसान मोर्चा किसान नेताओं द्वारा किसानों के ज़हन में जो सवाल खड़े किए गए हैं उन सब का भी जवाब देगा. साथ ही ये बताने की कोशिश करेगा कि किसान नेता लोगों को सिर्फ गुमराह करने का काम कर रहे हैं.

बीजेपी किसान मोर्चा इस अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के हर छोटे-बड़े गांव तक पहुंच कर किसानों को तीनों कृषि कानूनों और सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देगा और उनके फायदे बताएगा.

करीब 2 महीने तक चलने वाले इस अभियान के दौरान बीजेपी किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के छोटे बड़े गांवों तक पहुंच कर किसानों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा खास तौर पर किसानों को लेकर चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देगा.

 

 

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की प्रगति का जायज़ा लेने पहुंचे नितिन गडकरी और सीएम मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के जिले के सोहना में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे की प्रगति का जायज़ा लिया.

इस दौरान हरियाणा इलाके में निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) भी उपस्थित रहे. इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर की थी.

दिल्ली मुम्बई विश्व का सबसे बड़ा एक्स्प्रेसवे है. इस एक्सप्रेसवे पर एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था होगी और ड्रोन भी उतारे जाएंगे. गडकरी ने जेवर से फरीदाबाद तक हाइवे की मंजूरी दी.

इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से 18 मांगे रखी. नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री की मांगों पर कहा कि मानेसर-कापड़ीवास और बिलासपुर में हाइवे पर अंडरपास बनेंगे. गडकरी ने कहा कि हाइवे पर प्रदूषण कंट्रोल करने के उपकरण लगेंगे. इस एक्सप्रेसवे के बनने से 47% दिल्ली में प्रदूषण की कमी आएगी.

गुजरात: सीएम भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट का गठन, मंत्रिमंडल में 27 नए चेहरे होंगे शामिल

गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भूपेंद्र पटेल को सीएम बनाने के बाद नए मंत्रिमंडल में 27 मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है। राज्य भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने अहमदाबाद में संवाददाताओं से कहा कि मंत्रियों को शामिल किया जाएगा।

उन्‍होंने कहा, “कोई मुद्दे नहीं हैं।” उन्होंने यह अनुमान लगाने से भी इनकार कर दिया कि उपमुख्यमंत्री कौन होगा या पद होगा या नहीं। पाटीदार नेता नितिन पटेल, विजय रूपानी के डिप्टी थे, जिन्होंने पिछले शनिवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी के अचानक इस्तीफा देने के बाद सोमवार को भूपेंद्र पटेल (59) ने शपथ ली थी। भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख भूपेंद्र यादव नए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले लोगों के नाम तय करने के लिए पिछले दो दिनों से गांधीनगर में लगातार बैठकें कर रहे हैं।

एक भाजपा विधायक जो रूपाणी सरकार में मंत्री थे, उन्‍होंने कहा कि उन्होंने विरोध किया, जब उन्हें पता चला कि उनके नाम राज्यपाल के घर भेजी गई सूची में नहीं था। नेता ने कहा, “सभी वरिष्ठ मंत्रियों को हटाया जा रहा है और इसलिए हमें विरोध की आवाज उठानी पड़ी।”

उन्होंने कहा, ”वे उम्मीद करते हैं कि पार्टी उनकी वरिष्ठता का सम्मान करेगी और उनमें से कुछ को मंत्रिमंडल में शामिल करेगी। हम पार्टी नेतृत्व की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।”

कानपुर की युवा सपा नेत्री सुनिधि यादव बनी समाजवादी छात्र सभा की प्रदेश सचिव

कानपुर की युवा सपा नेत्री सुनिधि यादव बनी समाजवादी छात्र सभा की प्रदेश सचि

(सुघर सिंह सैफई)

कानपुर । सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी का प्रचार प्रसार करने वाली कानपुर की सुनिधि यादव को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने सुनिधि को प्रदेश सचिव नियुक्त किया गई।

सुनिधि यादव पिछले कई सालों से कानपुर मे युवाओं की राजनीति में सक्रिय है सुनिधि यादव सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और पार्टी के प्रचार प्रसार में जुटी रहती है। पार्टी के हर कार्यक्रम में सुनिधि यादव बढ़चढ़ कर भाग लेती है उनकी माँ श्रीमती वंदना यादव भी पार्टी में काफी सक्रिय है सुनिधि फेसबुक पर सपा का प्रचार प्रसार करती रहती है उनकी सक्रियता को देखकर खुद अखिलेश यादव ने सुनिधि को अपने फेसबुक की मित्रता सूची में जोड़ा और बाद में मेहनत को देखते हुए प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंपी। छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने कहा है कि राजनीति में युवाओं का स्वागत है और पार्टी नेतृत्व के आदेश पर सुनिधि यादव को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है उन्होंने कहा कि युवाओं को समाजवादी विचारधारा से जोड़ने में सुनिधि यादव महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
समाजवादी पार्टी छात्र सभा का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर सुनिधि यादव के घर में जश्न का माहौल है और उन्हें बधाइयां देने वालों का ताता लगा हुआ है उन्होंने कहा है कि मुझ जैसी एक छोटी कार्यकत्री को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका पूरी लगन और मेहनत से पालन करूंगी। और पार्टी से युवाओं को जोड़ने के लिए अभियान चलाऊंगी।