Friday , November 22 2024

देश

बंगाल उपचुनाव में CRPF जवानों पर पोलिंग बूथ में घुसकर लोगों को धमकाने का TMC ने लगाया आरोप

बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह से हो रहे मतदान के बीच सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने कई पोलिंग बूथों पर सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों पर मतदान केंद्र के अंदर घुसकर लोगों को धमकाने का आरोप लगाया है।

तृणमूल ने सबसे पहले दिनहाटा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या – 296 में मतदान के लिए सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ जवानों पर मतदान केंद्र के अंदर घुसकर लोगों को धमकाने का आरोप लगाया। चुनाव आयोग से भी पार्टी ने इसकी शिकायत की है।

तृणमूल ने इसके साथ ही गोसाबा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर- 48ए और 49ए पर भी सीआरपीएफ पर बेवजह मतदाताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है। तृणमूल ने कहा है कि मोबाइल के साथ बूथ में प्रवेश करने से लोगों को रोका जा रहा है जबकि मोबाइल रखने के लिए जगह की व्यवस्था नहीं की गई है‌।

पहले 80 कंपनियों की तैनाती की बात थी लेकिन परिस्थिति को देखते हुए 12 कंपनियां बढ़ायी गई हैं। सभी मतदान केंद्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है। 2 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे।

भाजपा के विधायक लगातार पार्टी छोड़ रहे हैं। दूसरी ओर, हाल में भवानीपुर सहित तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव में टीएमसी कांग्रेस की जीत हुई थी।

यूपी: बीजेपी ने 52 सीटों पर रखा जीत का लक्ष्य, आज कानपुर में होगा बीजेपी का चुनावी मंथन

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं राज्य की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी पर भी राज्य में 2017 की जीत को दोहराने का दबाव है.

वहीं आज कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के नेताओं को चुनाव की तैयारियों के लिए कानपुर बुलाया गया है. जहां धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. ये बैठख चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय कानपुर के कैलाश सभागार में होगी.

असल में बीजेपी पर 2017 के विधानसभा चुनाव के परिणामों को दोहराने का दबाब है. क्योंकि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 विधानसभा सीटों में से 47 पर जीत दर्ज की थी. लिहाजा पार्टी के नेताओं को इस क्षेत्र से ज्यादा उम्मीद है और पार्टी इस क्षेत्र पर ज्यादा फोकस कर रही है. हालांकि बुंदेलखंड बीजेपी की प्राथमिकताओं में है.

असल में बीजेपी ने कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है. वहीं आज इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी और जिला प्रभारी के साथ सभी 17 जिला अध्यक्ष, सभी विधानसभाओं अध्यक्षों और प्रभारियों की बैठक को बुलाया है. जानकारी के मुताबिक हालांकि ये बैठक पहले होनी थी.

आज 3 लोकसभा और 30 विधानसभा सीटों पर हो रहा है मतदान, 2 नवंबर को होगी मतगणना

MP में खंडवा लोकसभा और रैगांव, जोबट तथा पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनावों के लिए सुरक्षा इंतजामों के बीच मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है।

आपको बता दें कि हाल ही में मिली जानकारी के तहत मतदान शाम को छह बजे तक चलने वाला है। हालाँकि इस बीच कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की खबर सामने आई हैं।

आज यानी शनिवार को मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा चुनाव और विधानसभा सीट रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर में उपचुनाव की वोटिंग चल रही है। इसी के साथ यह भी खबर मिली हैं कि कुछ जगहों पर ईवीएम खराब हो गई हैं।

आपको बता दें कि विधानसभा के कट्ठीवाड़ा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर बैटरी डिस्चार्ज होने के कारण ईवीएम बंद हो गई और ऐसा होने के चलते यहां करीब आधे घंटे तक मतदान थमा रहा, हालाँकि बाद में बैटरी चार्ज कर मतदान प्रारंभ कराया गया। वहीं दूसरी तरफ बुरहानपुर में 4 जगह ईवीएम खराब हुईं।

यानी कुल 3944 मतदान केन्द्र हैं। इस लिस्ट में 865 मतदान केन्द्र संवेदनशील है। इसी के साथ 874 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग तथा 361 मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी। कुल 10,027 ‘बैलेटिंग यूनिट’ हैं, जिसमें रिजर्व इकाइयां भी शामिल हैं।

 

कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार के निधन के बाद कर्नाटक में 31 अक्तूबर तक बंद रहेंगी ये दुकानें

लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार के आकस्मिक निधन से दक्षिण भारत समेत पूरा देश स्तब्ध है। कर्नाटक में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 31 अक्तूबर तक शराब की दुकानें बंद रखने का निर्देश दिया है।

पुलिस प्रशासन के अनुसार, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बार और रेस्तरां, वाइन स्टोर समेत सभी शराब की दुकानों को दो दिनों के लिए बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

राजकुमार के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उनके सदाशिवनगर स्थित आवास के बाहर और कांतिरवा स्टेडियम में जुट रहे हैं। उनका पार्थिव शरीर जनता के दर्शन के लिए स्टेडियम में रखा गया है। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा शराब के नशे में शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने की आशंका है।

बता दें कि 2006 में पुनीत राजकुमार के पिता एवं कन्नड़ अभिनेता राजकुमार के निधन पर हिंसा भड़क गई थी। उस दौरान राज्य सरकार को शांति व्यवस्था बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम को ही पुनीत राजकुमार को सीने में दर्द हुआ था, लेकिन वह डॉक्टर के पास नहीं गए थे। वह सुबह जिम गए, जहां उन्हें सीने में दर्द तेज दर्द हो गया।

आज उत्तराखंड में चुनाव अभियान का आगाज करेंगे अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड में पार्टी के चुनाव अभियान का आगाज करेंगे। देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

अमित शाह राज्य सरकार की घसियारी कल्याण योजना का भी शुभारंभ करेंगे।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनसभा स्थल का औचक निरीक्षण किया और जिलाधिकारी से व्यवस्थाओं को लेकर जानकारी ली।
पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि अमित शाह शनिवार को देहरादून पहुंचकर सबसे पहले घसियारी कल्याण योजना व सहकारिता विभाग से जुड़ीं कुछ अन्य योजनाओं का शुभारंभ करेंगे और इसके बाद उनकी एक भव्य जनसभा होगी। जनसभा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे.प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक करने के बाद शाह प्रदेश पार्टी कार्यालय में पार्टी की कोर कमेटी से रूबरू होंगे। इस बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम समेत पार्टी कोर कमेटी के सदस्य शामिल होंगे।

आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर CM योगी ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि

आर्य समाज के संस्थापक और भारत के महान चिंतक स्वामी दयानंद सरस्वती की आज पुण्यतिथि है.देश भर के तमाम केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्रियों ने दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि के मौके पर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि दी.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कू एप लिखा, ”महान सनातन संस्कृति की पावन संत परंपरा के अतुल्य प्रतिनिधि, आर्य समाज के संस्थापक, अद्भुत सामाजिक व आध्यात्मिक चिंतक, प्रतिबद्ध समाज सुधारक महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि. प्रगतिशील एवं समतामूलक समाज के निर्माण में आपका योगदान अविस्मरणीय है.”

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”आर्य समाज के प्रवर्तक व प्रखर सुधारवादी संत स्वामी दयानंद सरस्वती जी की पुण्यतिथि पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन. आप सती प्रथा जैसी सामाजिक कुरीतियों का विरोध करने वाले संन्यासी योद्धा थे. आपके द्वारा प्रज्ज्वलित बुद्धिवाद की ज्योति सदैव मानवजाति का मार्ग प्रशस्त करती रहेगी.”

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने लिखा, ”समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वासों का विरोध करते हुए लोगों को सत्य और सेवा पर आधारित जीवन जीने के राह दिखाने वाले आर्य समाज के संस्थापक व महान समाज सुधारक स्वामी दयानंद सरस्वती जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन.”

 

देश में जानलेवा होता जा रहा Covid-19 का कहर, 24 घंटों में रिकॉर्ड हुए 14 हजार 313 मामले

देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Covid 19) का प्रकोप अभी भी बरकार है. देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14 हजार 313 नए मामले सामने आए हैं.  कल 549 लोगों की मौत हो गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 13 हजार 543 लोग ठीक हुए हैं. देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 61 हजार 555 है. देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 60 हजार 470 मामले सामने आ चुके हैं,

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 56 लाख 91 हजार 175 डोज दी गईं.  भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11 लाख 76 हजार 850 सैंपल टेस्ट किए गए.

16 लाख विद्यार्थियों का आज तय होगा भविष्य, इतने बजे घोषित होगा नीट यूजी का परिणाम

एनटीए द्वारा जल्द ही नीट यूजी का परिणाम 2021 घोषित किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए की याचिका पर संज्ञान लेते हुए उसे नीट 2021 के नतीजे जारी करने की अनुमति दे दी है। अब जल्द ही 16 लाख विद्यार्थियों का परिणाम जारी किया जाएगा।

नीट का परिणाम राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) की वेबसाइट nta.ac.in और नीट 2021 पोर्टल नीट.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवार जो सितंबर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे.

अंडरग्रेजुएट मेडिकल / डेंटल कोर्स की सभी सीटों पर प्रवेश नीट (यूजी) – 2021 के माध्यम से किया जाएगा। काउंसलिंग शेड्यूल की घोषण जल्द ही की जाएगी।  15 लाख अभ्यर्थी कर रहे परिणाम का इंतजार 15 लाख से अधिक मेडिकल उम्मीदवारों को NEET UG परिणाम का इंतजार है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in चेक करते रहें या इस अपडेट के लिए इस लाइव ब्लॉग पर नजर बनाए रखें।

 

16 नवंबर को भूमि इस्तेमाल में बदलाव को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट भूमि इस्तेमाल में बदलाव को चुनौती देने वाली याचिका पर 16 नवंबर को सुनवाई करेगा। न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति सी टी रविकुमार की पीठ को बताया गया कि केंद्र ने इस याचिका पर जवाब देते हुए हलफनामा दाखिल किया है, जिसके बाद पीठ ने मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।

सितंबर 2019 में घोषित सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना में 900 से 1200 सांसदों के बैठने की क्षमता वाले एक नए त्रिकोणीय संसद भवन की परिकल्पना की गई है, जिसका निर्माण अगस्त, 2022 तक किया जाना है, जब देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक तीन किलोमीटर की दूरी को कवर करने वाली परियोजना के तहत 2024 तक साझा केंद्रीय सचिवालय का निर्माण किया जाना है।

याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने कहा था कि जहां तक मनोरंजन क्षेत्र को आवासीय में बदलने का संबंध है, अधिकारियों ने कोई जनहित नहीं दिखाया है। केंद्र की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को बताया था कि भूखंड पर उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए सरकारी आवास निर्धारित हैं। मेहता ने कहा कि मनोरंजक क्षेत्र को स्थानांतरित किया जा सकता है, लेकिन उन्होंने वहां संसद बनने के कारण सुरक्षा संबंधी चिंताओं का जिक्र भी किया।

 

मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को उत्तराखंड की सरकार ने दी बड़ी सौगात, ढाई लाख रुपये घटाई फीस

उत्तराखंड सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी सौगात दी है। एमबीबीएस के छात्रों की एक साल की निर्धारित चार लाख रुपये की फीस को 1.45 लाख रुपये कर दिया गया है। मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद उत्तराखंड में ही सेवाएं देने का बांड भरने वाले छात्रों के लिए 50 हजार रुपये शुल्क तय किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में मेडिकल छात्रों की फीस ढाई लाख रुपये सालाना घटाई गई है। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल के मुताबिक पूरे देश में उत्तराखंड मेडिकल छात्रों की सबसे कम फीस हो गई है।

सीएम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में कर्मचारियों की लंबे समय से की जा रही मांग भी पूरी कर दी गई है। उन्हें अब प्रमोशन के मानकों में छूट का लाभ मिलेगा। कैबिनेट ने शिथिलीकरण की नियमावली को एक साल के लिए पुन: लागू कर दिया है।

राज्य सरकार के कर्मचारियों को केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) की दरों पर इलाज की सुविधा मिलेगी। कैबिनेट ने कर्मचारियों की इस मांग पर भी मुहर लगा दी है।

योजना में एनपीएस से रिटायर होने वाले कर्मचारियों व पेंशनरों को वार्षिक अंशदान कटौती या 10 वर्ष की अंशदान की राशि के बराबर एकमुश्त भुगतान पर आजीवन वैधता का विकल्प दिया गया है।