Friday , November 22 2024

देश

उत्तर प्रदेश: क्या साल 2022 के चुनाव में बीजेपी को मिल पाएगा यादव-जाटव का साथ ? जानिए यहाँ

उत्तर प्रदेश के चुनाव  में जाति का रोल महत्वपूर्ण होता है. खासकर देश में मंडल आयोग की रिपोर्ट लागू होने के बाद से. रिपोर्ट लागू होने के बाद पिछड़े वर्ग (OBC) की राजनीति को पंख लग गए. यूपी की राजनीति करने वाली नेशनल और स्टेट लेबल की पार्टियों का जोर जातिगत समिकरण बिठाने पर होता है.

आइए नजर डालते हैं कि 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में किस जाति ने किस पार्टी या गठबंधन को वोट किया था. थिंकटैंक सीएसडीएस और लोकनीति के एक सर्वे के मुताबिक 2019 के चुनाव में 82 फीसदी ब्राह्मणों ने बीजेपी और उसके सहयोगियों के लिए वोट किया था.

उत्तर प्रदेश में निर्णायक माने जाने वाले जाटों का 91 फीसदी वोट बीजेपी को मिला था. कांग्रेस को 2 फीसदी, सपा-बसपा और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को 7 फीसदी जाटों ने वोट किया था. वर्ण व्यवस्था की अन्य जातियों में से 5 फीसदी ने कांग्रेस, 84 फीसदी ने बीजेपी गठबंधन और 10 फीसदी ने सपा-बसपा गठबंधन को वोट किया था.

उत्तर प्रदेश के 73 फीसदी मुसलमानों ने सपा-बसपा गठबंधन, 14 फीसदी ने कांग्रेस, 8 फीसदी ने बीजेपी गठबंधन और 5 फीसदी ने अन्य दलों को वोट किया था. अन्य जातियों में से 50 फीसदी ने बीजेपी गठबंधन, 35 फीसदी ने सपा-बसपा, 1 फीसदी ने कांग्रेस और 14 फीसदी ने अन्य दलों को वोट किया था. (गणितिय गणना की वजह से कुछ जगह संख्या कम या अधिक भी हो सकती है.)

मिशन यूपी 2022: सत्ता में आने से लिए BJP अपनाएगी ये चुनावी रणनीति, 5 हजार नए मतदाता जोड़ने का रखा लक्ष्य

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी अपनी तैयारियों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) तमाम विपक्षी दलों से चुनावी रणनीति के मामले में काफी आगे दिखती है. बीजेपी अब ‘त्रिदेव’ के सहारे विपक्षियों को चुनाव में पटखनी देने की रणनीति पर काम करने जा रही है.

भारतीय जनता पार्टी विपक्षियों पर ‘त्रिदेव’ के जरिए हमला करने जा रही है. बीजेपी के रणनीतिकारों ने चुनाव प्रबंधन की अगली कड़ी में ‘त्रिदेव’ का फॉर्मूला लॉन्च किया है.

बीजेपी ने आगामी चुनाव को लेकर माइक्रोमैनेजमेंट भी किया है. नया लक्ष्य देते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच हजार नए मतदाता जोड़ने की योजना बनाई गई है. इसी के लिए पार्टी ने कार्यकर्ताओं का एक समूह तैयार किया है.

इसके अलावा बीजेपी मतदाता संवर्धन का काम भी शुरू कर रही है. इसमें 18 साल से ऊपर के युवाओं को मतदाता बनाने का काम किया जाएगा. बीजेपी की रणनीति में अहम माने जा रहे त्रिदेव की भूमिका तय करते हुए यह कहा गया है कि 7 तारीख, 13 तारीख, 21 तारीख और 28 नवंबर को होने वाले विशेष मतदाता बनाओ अभियान की जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण है.

T-20 Match में पकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वालो के खिलाफ सीएम योगी का सख्त रुख…

उत्तर प्रदेश के CM Yogi Adityanath ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए T-20 Match में भारत की हार के बाद पटाखे जलाये जाने पर सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने ऐसा करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये हैं. हालांकि, इससे पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन मामलों में केस दर्ज किया है.

अब सभी जिलों के कप्तानों को निर्देश दिये गये हैं, कहीं भी देश के खिलाफ कुछ भी घटित होता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए. बता दें कि, टी-20 के विश्वकप में पाकित्सान के जीत के बाद कई जगह पटाखे फोड़े गये थे और नारेबाजी की गई थी.

इन मामलों में गिरफ्तार आरोपियों में से एक बदायूं का है.  एक अन्य मामले में बरेली के दो लोगों पर आरोप है कि, उन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में अपने व्हाट्सएप स्टेटस डाला था. एक अन्य घटना के तहत सीतापुर में भी पाक के समर्थन में व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाने पर एक शख्स खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की गई थी.

देश में नहीं थम रहा Covid-19 का प्रकोप, पिछले 24 घंटों में दर्ज़ हुए 16 हजार 156 नए मामले

देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Covid 19) का प्रकोप अभी भी बरकार है. देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 156 नए मामले सामने आए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 17 हजार 95 लोग ठीक हुए हैं. देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 60 हजार 989 है.

देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 31 हजार 809 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अबतक 3 करोड़ 36 लाख 14 हजार 434 लोग ठीक हो चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 49 लाख 9 हजार 254 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अबतक 104 करोड़ 4 लाख 99 हजार 873 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 93 लोगों ने संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा दी है, जिससे मरने वालों की संख्या 29,977 हो गई है. टीकाकरण के मोर्चे पर 18 साल से ज्यादा आयु की आबादी में से 94.5 प्रतिशत (2.52 करोड़) को वैक्सीन की पहली खुराक मिल गई है

पीएम मोदी के सत्ता में आज पूरे हुए 20 साल, Amit Shah ने कहा-“साल 2014 से पहले जनता…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के सत्ता में 20 साल पूरे होने पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राजधानी दिल्ली में एक कॉफ्रेंस का उद्घाटन किया. इस दौरान अमित शाह ने कहा कि साल 2014 से पहले जनता के मन में शंका थी.

अमित शाह ने कहा, ”भारत की आजादी को 75 साल हो गए हैं. जब हम आजाद हुए, हमारे देश की संविधान सभा बनी, संविधान सभा ने मल्टी पार्टी डेमोक्रेटिक सिस्टम को स्वीकार किया. बहुत सोच समझकर स्वीकार किया था जो उचित फैसला था.  मल्टी पार्टी डेमोक्रेटिक सिस्टम होना चाहिए, हर पार्टी की एक आईडियोलॉजी होनी चाहिए.”

अमित शाह ने आगे कहा, ”साल 2014 आते-आते देश में राम-राज की परिकल्पना ध्वस्त हो चुकी थी. जनता के मन में ये आशंका थी कि कहीं हमारी बहुपक्षीय लोकतांत्रिक संसदीय व्यवस्था फेल तो नहीं हो गई, लेकिन देश की जनता ने धैर्य से फैसला देते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी जी को पूर्ण बहुमत के साथ देश का शासन सौंपा.”

Uttar Pradesh: प्रदेश के सभी युवाओं को दिसंबर में बड़ा तोहफा देगी योगी सरकार, ऐसे उठाए इसका लाभ

चुनावी बेला से पहले योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार की एक घोषणा युवाओं की जुबान पर चढ़कर बोल रही है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार युवाओं के लिए दिसंबर में सौगात लेकर आ रही है.

सूबे में योगी सरकार 68 लाख विद्यार्थियों को इस साल के आखिरी महीने में स्मार्टफोन और टेबलेट देने जा रही है. इसके लिए बाकायदा पात्र विद्यार्थियों का डाटा फीड करने के लिए जल्द ही एक पोर्टल लांच किया जाने की तैयारी भी है.

सरकार के प्रवक्ता की मानें तो योजना के लिए पात्र विद्यार्थियों का डाटा फीड करने की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है. बताया गया है कि संबंधित यूनिवर्सिटी, महाविद्यालय और शिक्षण संस्थानों को पूरी सावधानी बरतते हुए डेटा फीड करना होगा.

पारदर्शिता बरकरार रखने के मकसद से विद्यार्थियों को ये बताया जाएगा कि टेबलेट या स्मार्टफोन खरीदने के लिए टेंडर के नियमों और शर्तों को यूपी कैबिनेट से मंजूर कराया जाएगा. जिसकी कैबिनेट से मंजूरी मिलते ही 7 दिन में टेंडर कर दिया जाएगा. ताकि जल्द से जल्द यानी दिसंबर महीने से इसका वितरण भी शुरू कराया जा सके.

Supreme Court ने पेगासस जासूसी कांड पर अभी-अभी सुनाया बड़ा फैसला, कहा- ‘मूकदर्शक बनकर…’

पेगासस जासूसी कांड पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बड़ा फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस कांड की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया है. तीन सदस्यीय इस समिति की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश आरवी. रवींद्रन करेंगे. वहीं, अन्य सदस्य आलोक जोशी और संदीप ओबेरॉय होंगे.

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमना ने कहा, ”हम सूचना तकनीक के दौर में रह रहे हैं. इसका इस्तेमाल जनहित में होना चाहिए. प्रेस की स्वतंत्रता लोकतंत्र का अहम पहलू है. तकनीक से इसका घोर हनन संभव है. इसलिए कोर्ट सिर्फ मूकदर्शक बन कर नहीं बैठा रहा सकता.”

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे ने कहा, ”सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि हमने सरकार को जवाब देने का काफी मौका दिया. सरकार ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के चलते जवाब नहीं दे सकते. साफ है कि बीजेपी सरकार कुछ छिपाना चाहती थी. हमें उम्मीद है कि कोर्ट की ओर से बनाई गई इस कमेटी की जांच के बाद देश को न्याय मिलेगा.”

Covid 19 अपडेट : पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13 हजार 451 नए केस दर्ज, 585 लोगों की मौत

देश में जानलेवा कोरोना वायरस (Covid 19) का प्रकोप अभी भी बरकार है. देश में अभी भी बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13 हजार 451 नए मामले सामने आए हैं. कल 585 लोगों की मौत हो गई जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 55 हजार 653 हो गई है. .

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 14 हजार 21 लोग ठीक हुए हैं। देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या एक लाख 62 हजार 661 है. देश में अबतक कोरोना के 3 करोड़ 42 लाख 15 हजार 653 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से अबतक 3 करोड़ 35 लाख 97 हजार 339 लोग ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कल कोरोना की 55 लाख 89 हजार 124 डोज दी गईं. जिसके बाद देश में अबतक 103 करोड़ 53 लाख 25 हजार 577 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

75th Infantry Day पर CDS जनरल बिपिन रावत और जनरल एमएम नरवणे ने किया राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण

75वें सेना इन्फेंट्री दिवस के अवसर पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत  ने भारतीय सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे  के साथ राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण किया.

भारतीय सशस्त्र बल में पैदल सेना यानी इन्फैंट्री एक खास हिस्सा है जो जमीनी जंग में सबसे आगे रहती है. देश की सीमाओं पर शहीद होने से लेकर सुरक्षा तक हर मोर्चों पर इस सेना ने जाबांजी दिखाई है. आज का दिन इसी सेना के यश और गौरव को याद करते हुए मनाया जाता है.

इंफेंट्री सेना दिवस इसलिए मानाया जाता है क्योंकि आज के दिन ही यानी 27 अक्टूबर 1947 को आजादी के कुछ ही दिनों बाद इस सेना ने अपनी वीरता दिखाते हुए कश्मीर में एक मिशन में जीत हासिल किया था. इस मिशन को उस वक्त चलाया गया था जब कश्मीर सहित दो अन्य रियासतें भारत का हिस्सा नहीं बनी थीं.

तब महाराजा ने भारत से मदद मांगी और भारत ने मदद के तौर पर भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट की पहली बटालियन से एक पैदल सेना का दस्ता हवाई जहाज से दिल्ली से श्रीनगर भेजा गया.

पंजाब: चन्नी सरकार ने दिवाली और गुरुपर्व के मौके पर राज्य में लगाईं पटाखों पर रोक

पंजाब की चरणजीत चन्नी सरकार ने दिवाली और गुरुपर्व के मौके पर पंजाब में पटाखों पर रोक लगा दी है। पंजाब सरकार की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि दिवाली और गुरुपर्व पर सिर्फ ग्रीन पटाखों को ही चलाने की इजाजत होगी।

सरकार की ओर से पटाखों को लेकर जारी गाइड लाइन में निर्देश दिए गए हैं कि दिवाली और गुरुपर्व पर रात 8 बजे से रात 10 बजे तक ग्रीन पटाखों को चलाने की अनुमति दी गई है।

चंडीगढ़ लगा चुका है प्रतिबंध चंडीगढ़ में इस बार भी दिवाली पर लोग पटाखे नहीं चला सकेंगे। हालांकि मोहाली और पंचकूला में पिछली बार पटाखे बिके और चलाए गए थे।

पिछले वर्ष भी सवाल उठा था कि जब मोहाली और पंचकूला में पटाखे चलेंगे तो सिर्फ चंडीगढ़ में प्रतिबंध लगाकर क्या फायदा। हालांकि प्रशासन ने इस तर्क को नहीं माना था।

एसोसिएशन ने मांग की है कि पिछली बार पटाखे बेचने के अस्थायी लाइसेंस के लिए 1650 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से 96 लोगों के ड्रॉ निकाले जाने थे। डीसी कार्यालय के पास पुराने 1650 आवेदन पड़े हैं, जिनका अब तक रिफंड भी नहीं मिला है। ऐसे में पुराने आवेदनों में से ही 96 विक्रेताओं के ड्रॉ निकाले जाएं।