Friday , November 22 2024

देश

CM Arvind Kejriwal आज करेंगे अयोध्‍या का दौरा, यूपी की सत्ता में आने के लिए कर सकते हैं कई बड़े वादे

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तमाम पार्टियों के नेता लगातार दौरे कर रहे हैं. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल  भी अयोध्‍या पहुंच रहे हैं. हालांकि उन्‍होंने अपने इस दौरे की वजह रामलला के दर्शन करना बताया है.

अयोध्‍या जाएंगे, जहां सरयू आरती में भाग लेंगे. वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने सीएम के दौरे से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने दावा किया कि बीजेपी केजरीवाल के अयोध्या दौरे के दौरान उन पर हमले की तैयारी कर रही है.

इसके अलावा आप सांसद ने वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘दिवाली से महापर्व से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रामलला का दर्शन करने आयोध्या आ रहे हैं. इस बात की जानकारी मिली है कि इस यात्रा में बाधा डालने के लिए बीजेपी अपने हथकंडे अपना रही है.

दिल्‍ली के सीएम ने 26 अक्टूबर को अयोध्‍या जाने का ऐलान किया था. जानकारी के मुताबिक, अब वह 25 अक्टूबर की शाम ही अयोध्या पहुंचेंगे. वह अयोध्या पहुंचकर सरयू आरती में शामिल होंगे. रात्रि विश्राम अयोध्या में ही करेंगे. इसके अगले दिन अलावा रामलला और हनुमानगढ़ी दर्शन करने भी जाएंगे.

बहरहाल, यूपी में विधानसभा चुनाव को नजदीक आते देख राजनीतिक दल हिंदुत्व की ओर झुकते हुए नजर आ रहे हैं. जब से रामलला का भव्य मंदिर बनना शुरू हुआ तभी से सभी राजनीतिक दल भगवान के शरण में जाते दिख रहे हैं.

Jammu-Kashmir: अमित शाह के दौरे का आखरी दिन आज, स्थानीय नागरिक को दिया अपना नंबर

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. अनुच्छेद 370 (Article 370) की समाप्ति के बाद ये पहला मौका है जब गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर पहुंचे हैं.

अपना नंबर देते हुए उन्होंने निवासी से कहा कि वह जब चाहें उनसे संपर्क कर सकते हैं. दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री रविवार को जम्मू में मकवाल बॉर्डर (Maqwal Border) पहुंचे.

यहां उन्होंने जवानों से मिलकर उनसे बातचीत की और उनके कामों की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें बिना किसी चिंता के देश की रक्षा करनी चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार उनके परिवारों की देखभाल करेगी.

पश्चिमी कमान में तैनात बीएसएफ के एडीजी, एनएस जामवाल ने रविवार को कहा कि शाह का दौरा जवानों के लिए एक बड़ा प्रोत्साहन है. उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “हमारे लिए गर्व की बात है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस BSF चौकी का दौरा किया और जवानों से बातचीत की. उन्होंने हमारी ब्रीफिंग सुनी. ”

जिससे घाटी में दहशत है. यात्रा के पहले दिन यानी रविवार को शाह ने जम्मू में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के नए कैंपस का उद्घाटन किया. IIT जम्मू के नए कैंपस 210 करोड़ रुपये की लागत से में बनाया गया है.

जी-23 नेताओं से कांग्रेस हुई सावधान, सदस्यता अभियान को लेकर मेंबरशिप फॉर्म में किया ये बदलाव

सार्वजनिक मंचों से अपनी ही पार्टी की आलोचना करने वाले जी-23 नेताओं से कांग्रेस सावधान हो गई है। पार्टी की ओर से एक नवंबर से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान को लेकर मेंबरशिप फॉर्म में कई बदलाव किए गए हैं।

इसके तहत पार्टी ने दस बिंदुओं का उल्लेख किया है, जिसमें एक शर्त यह भी है कि सदस्यता लेने वाले व्यक्ति को यह हलफनामा देना होगा कि वह पार्टी की नीतियों व निर्णयों की आलोचना सार्वजनिक तौर पर नहीं करेगा।

कांग्रेस के मेंबरशिप फॉर्म में साफ तौर पर लिखा है कि- ‘मैं धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद व लोकतंत्र के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के लिए सदस्यता लेता हूं। मैं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, खुले तौर पर या किसी तरह से पार्टी मंचों के अलावा, पार्टी की स्वीकृत नीतियों व कार्यक्रमों की आलोचना नहीं करूंगा।’

उन्होंने सीधे नाम न लेते हुए जी-23 नेताओं को फटकार लगाई थी और अध्यक्ष की मांग पर साफ कहा था कि मैं ही कांग्रेस की अध्यक्ष हूं और फैसले भी मैं ही ले रही हूं। उन्होंने यहां तक भी कह दिया था कि कुछ भी कहने के लिए मीडिया के सहारे की जरूरत नहीं है।

कल पीएम मोदी यूपी के एकदिवसीय दौरे पर नौ चिकित्सा महाविद्यालयों का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को उत्तर प्रदेश का एकदिवसीय दौरा करेंगे और इस दौरान नौ चिकित्सा महाविद्यालयों का उद्घाटन करने के साथ ही वह प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत करेंगे.

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए 5200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी उपस्थित रहेंगे. पीएमओ ने कहा कि पीएम आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना देश भर में स्वास्थ्य ढांचा मजबूत करने वाला एक देशव्यापी व सबसे बड़ी योजना है और यह राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त होगा.

पीएमओ ने कहा कि आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का उद्देश्य शहरी व ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक व गंभीर स्वास्थ्य हालातों के लिए सुविधाओं में मौजूदा खाई को पाटने का है. इस योजना के तहत 10 राज्यों में 17,788 ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य और उपचार केंद्रों को सहयोग किया जाएगा.

 

यूपी की सत्ता में आने के लिए राजनीतिक पार्टियों ने जनता से किये ये सभी वादे, कोई दे रहा टैबलेट तो कोई स्कूटी

 यूपी में विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टियां कई वादे और दावे कर वोटरों को साधने में जुटी हुई हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी वाड्रा ने इंटर पास करने वाली छात्राओं को स्मार्टफोन और ग्रेजुएशन पास छात्राओं को स्कूटी देने का वादा किया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  कहा कि उनकी सरकार  नवंबर के अंत तक युवाओं के बीच टैबलेट और स्मार्टफोन  का वितरण शुरू करेगी. सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार नवंबर के अंत से प्रदेश के युवाओं के बीच फ्री टैबलेट और लैपटॉप देने का एलान किया है.

सीएम ने सुल्तानपुर में हुए इस कार्यक्रम में कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को नवीनतम तकनीक से लैस करने के लिए हमारी सरकार नवंबर के आखिरी सप्ताह से टैबलेट और लैपटॉप देना शुरू कर देगी.

अब कांग्रेस और भाजपा के एलान के बाद समाजवादी और बहुजन समाजवादी पार्टी छात्र-छात्राओं के लिए क्या ऐलान करती है यह देखना दिलचस्प होगा.

चीन के साथ 1962 के युद्ध के बाद इस वजह से की गई थी ITBP की स्थापना, जानिए पूरी कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के स्थापना दिवस पर रविवार को बल के कर्मियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जब भी देश को उनकी जरूरत पड़ी उन्होंने अदम्य साहस व समर्पण के साथ जवाब दिया. ITBP की स्थापना चीन के साथ 1962 के युद्ध के बाद की गई थी और इसमें करीब 90,000 जवान हैं.

पीएम मोदी ने आईटीबीपी के 60वें स्थापना दिवस पर ट्वीट कर कहा, ”अरूणाचल प्रदेश के घने जंगलों से लेकर हिमालय की बफीर्ली चोटियों तक हमारे आईटीबीपी के हिमवीरों ने देश के आह्वान पर अदम्य साहस व समर्पण दिखाया है.” बल के कर्मियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा,”आपदा के समय बल की ओर से किए गए मानवीय कार्य सराहनीय हैं.”

पीएम ने कहा कि अपनी रचनाओं के जरिए उन्होंने तत्कालीन सामाजिक व राजनीतिक सच्चाई को सुंदरता से प्रस्तुत किया.प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ”आर के लक्ष्मण की 100वीं जयंती पर मैं उन्हें याद कर रहा हूं.अपने कार्टूनों के जरिए उन्होंने तत्कालीन सामाजिक व राजनीतिक सच्चाई को सुंदरता से प्रस्तुत किया.”

 

 

कश्मीर के पुंछ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 जवान घायल सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को आतंकियों ने एक नागरिक पर फायरिंग कर दी, जिसमें उसकी मौत हो गई। वहीं सुरक्षाबल द्वारा तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत की मजबूती से आतंकी संगठन बौखलाए और हताश हैं। इसी के चलते आतंकी तंजीमें जन्नत को जहन्नुम बनाने की साजिशें रच रही हैं।

इसी बीच सूत्रों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से संबंधित पाकिस्तानी आतंकी जिया मुस्तफा जो पिछले 15 वर्षों से जम्मू के कोट भलवाल जेल में बंद हैं, को शनिवार शाम को पुलिस भाटा धुरियां के घने जंगलों में ले गई। पुलिस का दावा है कि वह लगातार पाकिस्तानी आतंकियों के संपर्क में था।

इस फायरिंग में पुलिस के जवानों सहित आतंकी जिया मुस्तफा घायल हो गया है। दोनों ओर से जारी फायरिंग के बीच घायल आतंकी फंस गया है। उसे सुरक्षित ठिकाने पर लाने की कोशिशें जारी हैं।

‘मन की बात’ के 82वें संस्करण पर पीएम मोदी ने राष्ट्र को किया संबोधित व सरदार पटेल को किया नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 82वें संस्करण पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं।मन की बात प्रधानमंत्री का मासिक रेडियो संबोधन है, जो हर महीने के आखिरी रविवार को प्रसारित होता है, लेकिन इस बार कार्यक्रम का प्रसारण महीने के दूसरे आखिरी रविवार को किया जा रहा है।

हर महीन प्रधानमंत्री मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम महीने के आखिरी रविवार को होता है लेकिन इस बार इसे आज ही करने का फैसला किया गया है. ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों के लिए विचार साझा करने का आह्वान किया है. इस बार के कार्यक्रम में पीएम मोदी, त्‍योहारों के बीच कोरोना के खतरे और वैक्‍सीनेशन को लेकर देशवासियों से बात कर सकते हैं.

इस दौरान पीएम मोदी ने स्वच्छता आंदोलन में महात्मा गांधी के योगदान को भी याद किया थता। पीएम ने कहा कि बापू (महात्मा गांधी) स्वच्छता के समर्थक थे, उन्होंने स्वच्छता को एक जन आंदोलन बनाया और इसे आजादी के सपने से जोड़ा। आज के युवाओं को पता होना चाहिए कि कैसे स्वच्छता अभियान ने स्वतंत्रता आंदोलन को निरंतर ऊर्जा दी थी।

‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ के अंतर्गत इस राज्य के CM ने 77 लाख किसानों को वितरित किये 1540 करोड़ रुपये

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि देश किसानों का ऋणी है. किसान अन्नदाता और भाग्यविधाता है. मैं किसानों को आश्वस्त करता हूं कि बिजली की कमी नहीं होने दी जाएगी. कोयले का संकट पूरी दुनिया में हैं.

हम कई विकल्पों से बिजली बना रहे हैं. हम सूरज से बिजली बनाएंगे. मुख्यमंत्री चौहान मिंटो हॉल में आयोजित किसान कल्याण योजना कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस मौके उन्होंने 1540 करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए.

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मिंटो हाल में ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ अंतर्गत प्रदेश के 77 लाख किसान परिवारों को 1540 रुपये करोड़ सिंगल क्लिक द्वारा वितरित किए।

इस अवसर पर मुख्‍यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश की भलाई के लिए जो काम करता है, ऐसे किसानों को मैं हाथ जोड़कर प्रणाम करता हूं। भगवान के बाद मेरे लिए श्रद्धा के केंद्र किसान हैं।

ये देश आपका ऋणी है। आप भाग्य विधाता हो। कांग्रेस ने शिकायत की। मैं कहता हूं देने वाला दे रहा है लेने वाला ले रहा है तुम्हें क्यों तकलीफ है। ये रनिंग योजना है। आठ महीने बाजार बंद रहे। खजाना खाली फिर भी पैसा दे रहे हैं।

 

26 अक्टूबर को लखनऊ में नहीं होगा किसान महापंचायत का आयोजन, संयुक्त किसान मोर्चा ने दी सूचना

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 26 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाली किसान महापंचायत को रद्द कर दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा अब इस महापंचायत का आयोजन 26 नवंबर को किया जाएगा.

किसान मोर्चा ने इस महापंचायत को रद्द करने का फैसला खेती के मौसम में खराब मौसम को देखते हुए लिया है. संयुक्त किसान मोर्चा इस महापंचायत के जरिए केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए किया था.

किसान मोर्चा ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर औऱ राज्यमंत्री कैलाश चौधरी से इस्तीफे की भी मांग की है. दरअसल, एक निहंग नेता के साथ नरेंद्र सिंह तोमर और कैलाश चौधरी की तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी.

संयुक्त किसान मोर्चा ने सिंघू बॉर्डर पर दलित किसान लखबीर सिंह की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट के जज से जांच कराने की मांग उठाई है. जिन्होंने लखबीर की हत्या करनने की बात कबूल भी ली है. इस हत्या के मामले में 15 अक्टूबर को कुंडली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.