Friday , October 18 2024

देश

भारी बारिश के कारण जामनगर में आई बाढ़, लोगों की मदद के लिए पहुंची NDRF और वायुसेना की टीम

गुजरात के तीन जिले बारिश और बाढ़ की चपेट में है. इन तीन जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई है वहीं रिहायशी इलाकों में पानी घुसने के बाद NDRF और वायुसेना को राहत और बचाव कार्य के लिए बुला लिया गया है.

इन तीन जिलो में राजकोट, जानमगर और जूनागढ़ शामिल है. राज्य में भारी बारिश के कारण पानी डैम में उफान मार रहा है.बारिश के कराण रिहायशी इलाकों में घुसे पानी के कारण लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. कई इलाकों में पानी घरों में घुस गया है इस कारण लोग छतों पर आसरा लेने को मजबूर हो गए हैं.

जामनगर के कालावाड के ग्रामीण इलाकों में पानी में फसे 31 लोगो को NDRF की टीम ने रेस्क्यू किया और उन्हें सुरक्षित जगह पर पहुंचा दिया है. फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए NDRF की कुछ और टीमों को बुलाया गया है.

बिहार: रसोई गैस सिलेंडर फटने से सात लोगों की मौके पर हुई मौत, पूरे गाँव में मची दहशत

बिहार के मुजफ्फरपुर  जिले के मीनापुर में बड़ा हादसा हो गया है. खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर फटने की वजह से तीन मासूम बच्चों समेत 4 लोगों की मौत हो गई.

मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के नंदन गांव में गैस सिलेंडर से खाना बनाने के दौरान विस्फोट हो गया जिसमें झुलसकर तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल बच्चों की मां की भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

मृत बच्चों की पहचान अशोक साह की पुत्री दीपांजलि (6), पुत्र आदित्य (4) और विवेक (2) के रूप में हुई है जबकि अशोक साह की पत्नी शोभा देवी (27) करीब 75 फीसदी इस आग में झुलस गईं थी लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई.

आग ने तीनों बच्चों और उन्हें अपने लपेटे में ले लिया. इसके बाद सिलेंडर से जोरदार धमाका हुआ. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण जुट गए. दरवाजा तोड़कर पहले आग बुझाने का प्रयास किया. फिर जल्दी से चारों को बाहर निकाला गया. गाड़ी में लादकर उन्हें SKMCH भेजा गया.

 

लगातार पांचवें दिन कोरोना के मामलों में देखने को मिली गिरावट, पिछले 24 घंटों में आए 25,404 केस

भारत में 9 सितंबर से कोरोना मामले घट रहे हैं. नए मामलों में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 25,404 नए कोरोना केस आए.

केरल में भी कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी गई है. जिसके संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43 लाख 90 हजार 489 हो गई. संक्रमण से 99 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 22,650 हो गई है. राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में कोविड के सबसे अधिक 2158 मामले आए हैं.

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 32 लाख 89 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 43 हजार 213 लोगों की मौत हो चुकी है. अ देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 62 हजार 207 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

हिंदी दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने दी देशवासियों को शुभकामनाएं कहा-“वैश्विक मंच पर हिंदी…”

आज का दिन हम हिंदी दिवस के रूप में मना रहे हैं. हिंदी उन भाषाओं में शुमार है जो दुनिया में सबसे ज्यादा बोली और समझी जाती है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आप सभी को हिंदी दिवस की ढेरों बधाई. हिंदी को एक सक्षम और समर्थ भाषा बनाने में अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है. यह आप सबके प्रयासों का ही परिणाम है कि वैश्विक मंच पर हिंदी लगातार अपनी मजबूत पहचान बना रही है.’

इंटरनेट मीडिया में हिंदी भाषा आए दिन नए आयाम स्थापित कर रही है। जिस तरह से हिंदी भाषा का विकास हो रहा, उससे यह बात स्पष्ट है कि आने वाले समय में हिंदी अंग्रेजी को पीछे कर देगी और हिंदी बोलने वाले अंग्रेजी की तुलना में अधिक होंगे। साथ ही विश्वपटल में शीर्ष पर काबिज होगी। मातृभाषा के विकास में इंटरनेट मीडिया का अहम योगदान है।

एसोसिएट प्रोफेसर हिंदी विभाग सीयू हिमाचल प्रदेश डा. राजकुमार का कहना है हिंदी का महत्व दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है। वैश्विक परिवेश में हिंदी का चलन इसलिए बढ़ रहा है, क्योंकि इसकी मांग भी बढ़ रही है।  इंटरनेट मीडिया ने हिंदी के विकास की रफ्तार में तेजी ला दी है और शीघ्र इसके परिणाम आएंगे।

मध्य प्रदेश: शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला, अब कालेजों में पढ़ाई जाएगी रामायण और महाभारत

मध्य प्रदेश के कालेजों में छात्रों को अब रामायण और महाभारत पढ़ाया जाएगा। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग का कहना है कि इंजीनियरिंग छात्रों के पाठ्यक्रम में रामायण, महाभारत और रामचरितमानस को शामिल किया गया हैं।

राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव  ने कहा कि जो कोई भी भगवान राम के चरित्र और समकालीन कार्यों के बारे में सीखना चाहता है, वह इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों के जरिए ऐसा कर सकता है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में सभी कालेज और विश्वविद्यालय 15 सितंबर से खोले जाएंगे। छात्रों की 50 फीसद उपस्थिति के साथ पढ़ाई शुरू की जाएगी। इस दौरान संपूर्ण शैक्षणिक तथा अशैक्षणिक स्टाफ को मौजूद रहने का आदेश जारी किया गया है।

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निकली नौकरी, ऐसे करना होगा अप्लाई

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निदेशक के पद पर युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- निदेशक

कुल पद – 20

अंतिम तिथि – 28 – 9 -2021

स्थान- कानपुर

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में बी.टेक, एम.टेक डिग्री पास हो और अनुभव हो।

आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नहीं है ।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

इटावा में झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी केसलाहकार सुनील तिवारी को रेप के आरोप में गिरफ्तार

इटावा में झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी क सलाहकार सुनील तिवारी को रेप के आरोप में गिरफ्ता किया गया है। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के चैनल नंबर 104 पर बने होटल से रांची पुलिस ने उसे दबोच लिया। सुनील आदीवासी युवती से यौन शोषण के मामले में फरार चल रहा था। सुनील को हार्ट की प्रॉब्लम के चलते मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में पुलिस सुरक्षा के बीच भर्ती करवाया गया था।

सोमवार को इटावा न्यायालय में 11 बजे रांची पुलिस ने ट्रांजिस्ट रिमांड के लिए उसकी पेशी की। कोर्ट ने 16 सितंबर तक रांची कोर्ट में पेश करने के लिए आदेश किया। बताया जा रहा है कि रांची पुलिस ने इटावा पुलिस को बगैर सूचना दिए ही सुनील तिवारी को सैफई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया था।

रांची पुलिस यौन शोषण व बाल श्रम कानून के तहत दर्ज हुए मामले के बाद सुनील तिवारी को खोज कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे चेकअप के लिए सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी ले गई थी, जहां हार्ट में ब्लॉकेज की शिकायत होने पर देर रात सैफई पीजीआई से लखनऊ पीजीआई के लिए रेफर कर दिया गया था। बताया गया कि ट्रांजिस्ट रिमांड स्वीकृत होने के बाद पुलिस उन्हें रांची ले जाकर मामले में पूछताछ करेगी।

चांदनी चौक के पुनर्विकास के बाद सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन व कहा,”चांदनी चौक सबसे महत्वपूर्ण…”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चांदनी चौक के पुनर्विकास के बाद उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान सीएम केजरीवाल के साथ दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे. इसकी पहचान चारों तरफ लटकते तारों के साथ और मुसीबतों से हो गई थी जिसे इस पुनर्विकास में दुरुस्त कर दिया गया है.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली का चांदनी चौक सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बन गया है और जो भी दिल्ली आएगा वह चांदनी चौक जरूर आएगा. आगे हमारी सरकार यहां पर स्ट्रीट फूड को बढ़ावा देने की योजना पर काम करेगी. पुनर्विकास के बाद लोगों का खास आकर्षण इस जगह पर हुआ है.”

इस बाजार का उद्घाटन 17 अप्रैल को होना था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसका उद्घाटन की तीथि को टाल दिया गया था. अब एक बार मुख्यमंत्री केजरीवाल वहां पहुंचकर इसका उद्घाटन किया.

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर कसा तंज़ कहा-“यह बस झूठे विज्ञापन और हवाई दावों की सरकार है”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की लगातार बैठकें कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  रविवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं.

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार को ”न जनता के मुद्दों की समझ है और न ही उनसे कोई सरोकार है, यह बस झूठे विज्ञापन और हवाई दावों की सरकार है.”

प्रियंका ने फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए तीखा प्रहार किया. उन्होंने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा, ”पहले रोजगार के झूठे विज्ञापन देते पकड़े गए.  उत्तर प्रदेश में जनता सरकार और मुख्यमंत्री बदलने जा रही है.”

प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, ”इनका (राज्य सरकार) काम ही है झूठे विज्ञापन देना. फर्जी लेखपाल बनाकर उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का झूठ बोला और अब फ्लाईओवर और फैक्टरियों की फर्जी तस्वीरें लगाकर विकास के झूठे दावे कर रहे ह‍ैं. न जनता के मुद्दों की समझ है और न ही उनसे कोई सरोकार है, बस झूठे विज्ञापन और हवाई दावों की सरकार है.”

रामविलास पासवान की पहली बरसी पर नहीं शामिल हुए नीतीश कुमार तो तेजस्वी यादव ने कहा ये…

बीते रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी  के संस्थापक रामविलास पासवान  की पहली बरसी मनाई गई. इस मौके पर उनके बेटे और एलजेपी सांसद चिराग पासवान  ने तमाम लोगों को पुण्यतिथि पर शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया था.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार नहीं पहुंचे हैं यह उनका व्यक्तिगत राय हो सकता है. इसमें कोई जोर जबरदस्ती नहीं किया जा सकता है, लेकिन एक शिष्टाचार जो है वह होना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि रामविलास पासवान हमलोगों के अभिभावक रहे हैं.

तेजस्वी ने कहा कि, “मैं सौभाग्यशाली हूं कि रामविलास पासवान से कुछ सीखने को मिला. मैं जब भी मिलता था तो एक बेटे के जैसा प्यार मिला है. रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद के लिए राजकीय समारोह मनाने की मांग की है.”

उन्होंने कहा भी था कि वह जरूर आएंगे. लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती से भी उन्होंने मुलाकात की थी. कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग पहुंचे हैं इसके लिए सबका धन्यवाद करता हूं.