Friday , October 18 2024

देश

चांदनी चौक के पुनर्विकास के बाद सीएम केजरीवाल ने किया उद्घाटन व कहा,”चांदनी चौक सबसे महत्वपूर्ण…”

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चांदनी चौक के पुनर्विकास के बाद उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान सीएम केजरीवाल के साथ दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन भी मौजूद थे. इसकी पहचान चारों तरफ लटकते तारों के साथ और मुसीबतों से हो गई थी जिसे इस पुनर्विकास में दुरुस्त कर दिया गया है.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली का चांदनी चौक सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल बन गया है और जो भी दिल्ली आएगा वह चांदनी चौक जरूर आएगा. आगे हमारी सरकार यहां पर स्ट्रीट फूड को बढ़ावा देने की योजना पर काम करेगी. पुनर्विकास के बाद लोगों का खास आकर्षण इस जगह पर हुआ है.”

इस बाजार का उद्घाटन 17 अप्रैल को होना था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के कारण इसका उद्घाटन की तीथि को टाल दिया गया था. अब एक बार मुख्यमंत्री केजरीवाल वहां पहुंचकर इसका उद्घाटन किया.

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर कसा तंज़ कहा-“यह बस झूठे विज्ञापन और हवाई दावों की सरकार है”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की लगातार बैठकें कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी  रविवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं.

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार को ”न जनता के मुद्दों की समझ है और न ही उनसे कोई सरोकार है, यह बस झूठे विज्ञापन और हवाई दावों की सरकार है.”

प्रियंका ने फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए तीखा प्रहार किया. उन्होंने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा, ”पहले रोजगार के झूठे विज्ञापन देते पकड़े गए.  उत्तर प्रदेश में जनता सरकार और मुख्यमंत्री बदलने जा रही है.”

प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, ”इनका (राज्य सरकार) काम ही है झूठे विज्ञापन देना. फर्जी लेखपाल बनाकर उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने का झूठ बोला और अब फ्लाईओवर और फैक्टरियों की फर्जी तस्वीरें लगाकर विकास के झूठे दावे कर रहे ह‍ैं. न जनता के मुद्दों की समझ है और न ही उनसे कोई सरोकार है, बस झूठे विज्ञापन और हवाई दावों की सरकार है.”

रामविलास पासवान की पहली बरसी पर नहीं शामिल हुए नीतीश कुमार तो तेजस्वी यादव ने कहा ये…

बीते रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी  के संस्थापक रामविलास पासवान  की पहली बरसी मनाई गई. इस मौके पर उनके बेटे और एलजेपी सांसद चिराग पासवान  ने तमाम लोगों को पुण्यतिथि पर शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया था.

तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार नहीं पहुंचे हैं यह उनका व्यक्तिगत राय हो सकता है. इसमें कोई जोर जबरदस्ती नहीं किया जा सकता है, लेकिन एक शिष्टाचार जो है वह होना चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि रामविलास पासवान हमलोगों के अभिभावक रहे हैं.

तेजस्वी ने कहा कि, “मैं सौभाग्यशाली हूं कि रामविलास पासवान से कुछ सीखने को मिला. मैं जब भी मिलता था तो एक बेटे के जैसा प्यार मिला है. रामविलास पासवान और रघुवंश प्रसाद के लिए राजकीय समारोह मनाने की मांग की है.”

उन्होंने कहा भी था कि वह जरूर आएंगे. लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती से भी उन्होंने मुलाकात की थी. कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग पहुंचे हैं इसके लिए सबका धन्यवाद करता हूं.

पेगासस जासूसी मामले में स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

पेगासस जासूसी मामले पर आज सोमवार को फिर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि कथित पेगासस जासूसी मामले में स्वतंत्र जांच की मांग वाली याचिकाओं पर वह विस्तृत हलफनामा दायर करने का इच्छुक नहीं है.

पेगासस जासूसी मामले पर सॉलिसीटर जनरल ने कहा, ‘याचिकाकर्ता चाहते हैं सरकार लिख कर दे कि वह सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करती है या नहीं. हमारा मानना है कि हलफनामा दाखिल कर इस पर बहस नहीं कर सकते.’

याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील कपिल सिब्बल ने कहा, ‘जेठमलानी केस में SC ने कहा था कि जानकारी देना दोनों पक्षों का कर्तव्य है. 2019 में कहा गया था कि 120 लोगों की जासूसी की आशंका पर सरकार ने संज्ञान लिया है. ‘

इसपर सीजेआई ने कहा, ‘हमें जानना है कि क्या कोई भी स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर सकता है? क्या इसका इस्तेमाल सरकार ने किया? क्या यह कानूनी तरीके से हुआ? सरकार अगर हलफनामा दाखिल नहीं करना चाहती तो हमें आदेश पारित करना पड़ेगा.’

 

 

अयोध्या: राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में छह देवी-देवताओं के मंदिरों का किया जाएगा निर्माण

अयोध्या में राम मंदिर (Ram Temple) निर्माण समिति द्वारा तैयार अंतिम योजना के अनुसार राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में छह देवी-देवताओं के मंदिरों (Temple) का भी निर्माण किया जाएगा.

अंतिम योजना के अनुसार जन्मभूमि परिसर में विभिन्न देवी-देवताओं के छह मंदिरों का निर्माण होगा. इसके अनुसार परिसर में भगवान सूर्य, भगवान गणेश, भगवान शिव, देवी दुर्गा, भगवान विष्णु और भगवान ब्रह्मा के मंदिर भी बनाए जाएंगे.

अनिल मिश्रा ने कहा कि नींव के पूरा हो जाने के बाद अक्टूबर के अंत से या नवंबर के पहले सप्ताह से मंदिर के आधार का निर्माण शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भव्य मंदिर की संरचना में पत्थरों को लगाने के लिए चार अलग-अलग स्थानों पर चार टावर क्रेन लगाए जाएंगे.

राम मंदिर के ‘सुपर स्ट्रक्चर’ के आधार का निर्माण उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से 3.5 लाख घन फुट पत्थरों से किया जाना है. मिर्जापुर स्थित दो निजी कंपनियों को पत्थरों को काटने और लगाने का ठेका दिया गया है. राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में छह देवी-देवताओं के मंदिरों का किया जाएगा निर्माण

दिल्ली में दिनदहाड़े बदमाशों ने दिया भयावह वारदात को अंजाम, व्यापारी से लूट के बाद किया ये…

राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद है. मयूर विहार इलाके में एक व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात से पता चलता है.  नोएडा से चावड़ी बाजार की तरफ जा रहा था.

गाड़ी में उनकर साथ एक दोस्त भी था. पीड़ित पंकज यादव जैसे ही मयूर विहार को पारकर अक्षरधाम की तरफ बढ़े, तभी बाइक सवार दो लोगों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया और फिर पीछे कहीं रास्ते में उनकी गाड़ी से एक्सीडेंट होने की बात कहीं.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस को बदमाशों के भागने के रास्ते के कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. जिनमें कुछ बदमाशों की पहचान भी हो गई है. फिलहाल पुलिस की दो टीम बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं.

दिल्ली के मयूर विहार जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में लूटपाट होना और फिर बदमाशों का इस कदर बेखौफ होना कि वह पीड़ित से ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करने के लिए धमकाने लगे.

Uttarakhand Election: पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार भारतीय जनता पार्टी में हुए शामिल

उत्तराखंड के पुरोला  से कांग्रेस विधायक राजकुमार रविवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले राजकुमार की बीजेपी में हुई वापसी से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.

बीजेपी सूत्रों ने बताया कि नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में राजकुमार को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई गई.

इस मौके पर राजकुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर वह बीजेपी में वापस आए हैं. उन्होंने कहा, ”मैं अनुसूचित वर्ग से हूं. बीजेपी की नीतियां ऐसी हैं कि वह अनुसूचित वर्ग के लोगों को स्वावलंबी बना रही है जबकि कांग्रेस ने आजादी के बाद से अनुसूचित वर्ग के लोगों को पंगु बनाकर रखा.”

 

राहुल गांधी ने हिंदू-मुसलमानों को लेकर किया ट्वीट बोले-“तुम हिंदू सिख ईसाई न मुसलमान के हो…”

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति तेज हो गई है. खास तौर से राजनेता हिंदू-मुसलमानों को लेकर बयानबाजी करते दिख रहे हैं. आज सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हिंदू-मुसलमानों को लेकर एक ट्वीट किया है.

राहुल गांधी ने बिना किसी पार्टी या नेता का नाम लिए बगैर ट्विटर पर लिखा, ‘तुम हिंदू सिख ईसाई न मुसलमान के हो, बस मित्रों के हो, ना देश ना इंसान के हो.’

सीएम योगी ने आरोप लगाया था, ‘अब्बाजान कहने वाले गरीबों की नौकरी पर डाका डालते थे. पूरा परिवार झोला लेकर वसूली के लिए निकल पड़ता था. अब्बाजान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे.

राशन नेपाल और बांग्लादेश पहुंच जाता था. आज जो गरीबों का राशन निगलेगा, वह जेल चला जाएगा.’इसके बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो गौरव वल्लभ ने सीएम योगी पर निशाना साधा.

केरल से गोवा आने वाले सभी लोगों के लिए राज्य सरकार ने जारी किया ये आदेश, जरुर देखें

गोवा सरकार ने कोविड-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए बाहर से आने वाले लोगों के लिए पांच दिवसीय क्वारंटाइन जरुरी कर दिया है. राज्य सरकार ने खासकर विद्यार्थियों और केरल से काम के मकसद से गोवा में प्रवेश कर रहे लोगों के लिए यह नियम जारी किया है.

अधिसूचना में इस बात के बारे में भी जानकारी दी गई है, “केरल से आने वाले सभी छात्र और कर्मचारी” पांच दिनों के लिए संस्थागत क्वारंटाइन में रहेंगे.” सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि पांच दिन खत्म होने के बाद जिन लोगों को क्वारंटाइन किया गया था उन्हें आरटी-पीसीआर जांच करानी होगी.”

इस साल 24 घंटे का कर्फ्यू पहली बार नौ मई को लगाया गया था और उसके बाद से इसे लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. गोवा सरकार ने पर्यटन को लेकर ज्यादातर गतिविधियों पर से प्रतिबंध हटा दिया है लेकिन कसीनो पर अभी भी प्रतिबंध जारी रखा गया है.

 

भगवान श्रीकृष्ण की अल्हादिनी शक्ति श्रीराधारानी का जन्म 14 को

 

मथुरा से अजय ठाकु
गोवर्धन। श्रीकृष्ण के जन्म उत्सव के ठीक पंद्रह दिन बाद ब्रजभानु दुलारी लाड़ली जी जन्म उत्सव मनाया जाएगा। ब्रज के मंदिरों में इन दिनों राधाष्टमी मनाने की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

देश-विदेश से बड़ी संख्या में राधाकृष्ण के अनुयायी भगवान श्रीकृष्ण की आल्हादिनी शक्ति के जन्मोत्सव पर खुशी मनाने के लिए यहां आ रहे हैं। 14 सितंबर को राधाष्टमी पर राधारानी के पिता वृषभानु की नगरी बरसाना एवं उनकी लीलाओं की पावन स्थली राधाकुंड के मंदिरों में तैयारियां जोरों पर हैं। बरसाना में स्थित लाडली जी मंदिर के सेवायत रामभरोसी ने बताया कि जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर 13 सितंबर को दोपहर तक राधाकृष्ण स्वर्ण जड़ित शीश महल में विराजमान होंगे।

इस दौरान राधाकृष्ण के विग्रह को कीमती पोशाक के साथ रत्न जड़ित सोने के आभूषण धारण कराए जाएंगे। सायंकाल राधारानी की शोभायात्रा मंदिर परिसर में निकाली जाएगी। भोर बेला में राधा जी के जन्म का अभिषेक होगा। वहीं राधाकुंड में अपरान्ह 11 बजे से राधारानी के जन्म का अभिषेक होगा। राधाकुंड में कृष्ण के साथ युगल स्वरूप में विराजती हैं राधारानी


गोवर्धन। राधा एक शक्ति हैं जो कि कृष्ण के साथ हैं और राधा-कृष्ण दिव्य शक्ति से एक दूसरे में समाहित हैं। गिरिराज जी की तलहटी के प्रमुख तीर्थ स्थल राधाकुंड में आज भी द्वापर युगीन भगवान की लीलाओं के साक्षी युगल स्वरूप में ब्रषभानु दुलारी युगल स्वरूप में भगवान कृष्ण के साथ विराजमान हैं। जल के रूप में राधारानी राधाकुंड-श्यामकुंड के संगम स्थल के रूप में तो दूसरी ओर परिक्रमा मार्ग में राधा-गोपीनाथ, राधा-गोविंद देव, राधा-कालाचांद, राधा-ब्रजबिहारी आदि युगल स्वरूप में दर्शन विराजमान हैं। राधाकुंड में राधाजी के जन्म उत्सव को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेशी भक्त भी उत्साहित हैं। राधा जी के जन्म को लेकर मंदिरों में तीन दिवसीय भजन संकीर्तन के आयोजन शुरू हो गये हैं। राधाकुंड में राधा जी ने भगवान श्रीकृष्ण के साथ मध्यान्ह लीला की है, इसीलिए आज भी राधा जी के जन्म का अभिषेक प्रातः बेला के बाद होगा। श्रीपाद रघुनाथ दास गोस्वामी गद्दी के गद्दीनशीन महंत बाबा केशव दास ने बताया कि राधाकुंड तट स्थित घाट वाले मंदिर राधा-गोपीनाथ में राधा जी का जन्म अभिषेक मंगलवार को दिन में 11 बजे से होगा। मंदिरों में राधा जी के जन्म उत्सव के उपलक्ष्य में घंटे-घड़ियाल, झांझ-मजीरे की धुन बजाई जाएगी।
राधा जी के जन्म की तैयारी में मठ-मंदिर
राधाकुंड-श्यामकुंड संगम तट के साथ-साथ श्रीराधा-गोपीनाथ, राधा-गोविंद देव, राधा-मदन गोपालदेव, श्रीजगन्नाथ देव जी महाराज, राधा ब्रजबिहारी, तमालतला महाप्रभु जी, राधा दामोदर, राधा विनोद देव, नूतन महाप्रभु मंदिर, राधा रमण देव, राधाकांत देव, समाधि मंदिर, तीन गोस्वामी समाधि, राधा काला चांद, कविराज गोस्वामी के साथ-साथ श्याम सुंदर मंदिर, गजाधर चैतन्य महाप्रभु मंदिर, निताई गौर मंदिर, राधा माधव मंदिर, जमाई विनोद मंदिर, राधा-कृष्ण मंदिर, सीतानाथ मंदिर, मणिपुर मंदिर, साक्षी गोपाल मंदिर, कुंजबिहारी मंदिर गौड़ीय मठ आदि में राधा जन्म उत्सव की तैयारी चल रही हैं।

राधा जी के जन्म उत्सव पर खरीद रहे हैं पोशाक व कंठी माला
भक्तों में राधा जी के जन्म उत्सव को लेकर खासी तैयारी चल रही है। कान्हा के जन्म के बाद उनकी अल्हादिन शक्ति श्रीराधिका रानी के जन्म उत्सव को लेकर भक्त नई-नई पोशाक व कंठी-माला खरीद रहे हैं। आस्था में भक्त राधा नाम लिखी कंठी गले में पहनने के लिए ले रहे हैं। जन्म अभिषेक से पूर्व भक्त राधारानी में स्नान करेंगे।