Friday , November 22 2024

देश

आपदा प्रभावित स्थानों का हवाई सर्वेक्षण करने उत्तराखंड पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, अब ले रहे बैठक

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार की सुबह उत्तराखंड गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। शाह ने करीब दो घंटे सुबह 9.45 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे किया।

गृहमंत्री अमित शाह ने देवप्रयाग, पौड़ी, रामनगर, रामगढ़, रुद्रपुर और हल्द्वानी का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और मुख्य सचिव एसएस संधू भी मौजूद रहे।

अमित शाह आपदा प्रभावित स्थानों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर पहुंचे। इसके बाद वह राज्य अतिथि गृह पहुंचे, यहां शाह अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने केंद्रीय गृहमंत्री का स्वागत किया।

यूपी चुनाव से पहले राहुल गाँधी का बड़ा एलान, महिलाओं को 40% टिकट देगी कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने का पार्टी का फैसला सिर्फ शुरुआत है. इसके साथ ही राहुल ने कांग्रेस के नए नारे लड़की हूं लड़ सकती हूं का भी जिक्र किया.

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “देश की बेटी कहती है-अपनी मेहनत से, शिक्षा की ताकत से, सही आरक्षण से, मैं आगे-आगे बढ़ सकती हूं, लड़की हूं लड़ सकती हूं ! यूपी सिर्फ़ शुरुआत है.”

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को घोषणा की थी कि वह उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देंगी. प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने हैं.

इसके अलावा कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रदेश में पार्टी के सत्ता में आने पर लड़कियों को स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देने की घोषणा की है. इंटरमीडिएट पास करने वाली छात्राओं को स्मार्टफोन और स्नातक पास करने वाल छात्राओं को इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देने का यूपी कांग्रेस ने आज फैसला किया.”

“योगी सरकार ने अखिलेश द्वारा लागू किए गए पोषण मिशन को खत्म कर दिया है”: जूही सिंह

यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) नजदीक है. ऐसे में अलग-अलग दलों के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने योगी सरकार पर निशाना साधा है.

जूही सिंह ने कहा कि योगी सरकार ने अखिलेश सरकार द्वारा लागू किए गए पोषण मिशन को खत्म कर दिया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में बच्चों को पोषक तत्व वाला भोजन दिया जाता था, लेकिन योगी सरकार में इसे बंद कर दिया गया. बता दें कि जूही सिंह बलरामपुर पहुंची थी.

जूही सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा. जूही सिंह ने कहा कि स्मृति ईरानी झूठ बोलती है कि ग्लोबल हंगर इंडेक्स के पैरामीटर गलत है. जब पैरामीटर इनके पक्ष में होता है तो अच्छा है. अगर खराब है तो उसे गलत बता दिया जाता है.

 

कोरोना की जंग में आज 100 करोड़ वैक्सीनेशन का पड़ाव पार करेगा भारत, RML में होगा बड़ा आयोजन

कोरोना को हराने के लिए शुरू किए गए वैक्सीनेशन के अभियान में देश 100 करोड़ डोज का पड़ाव पार करने जा रहा है. गुरुवार को देश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार पहुंच जाएगा. 100 करोड़ डोज पूरे होने पर सरकार ने भी जश्न की तैयारी कर ली है.

इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि जिन लोगों का भी वैक्सीनेशन बाकी है, वो तुरंत टीका लगवाएं और देश की इस स्वर्णिम टीकाकरण यात्रा में योगदान दें.

100 करोड़ वैक्सीनेशन पूरे होने पर देशभर में जश्न की तैयारी की गई है. गुरुवार को पीएम मोदी सुबह 10:30 बजे आरएमएल अस्पताल में होने वाले खास कार्यक्रम में शामिल होंगे.

हमारे देश में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन का अभियान इस साल 16 जनवरी से शुरू किया गया था. अभियान को शुरू हुए 278 दिन बीत चुके हैं. कोविन पोर्टल के मुताबिक, बुधवार की शाम सवा 7 बजे तक देश में 99.54 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं.

केंद्र सरकार ने ये भी कहा है कि जिन गांवों में 100% वैक्सीनेशन हो चुका है, वहां हेल्थकेयर वर्कर्स के सम्मान में पोस्टर और बैनर लगाए जाने चाहिए.

जम्मू कश्मीर: आतंकियों को गिरफ्तार करने के लिए सेना ने चलाया सर्च ऑपरेशन, दो आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. समाचार लिखे जाने तक सेना के साथ जारी मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं. इलाके को पूरी तरह से सुरक्षित घोषित करने और आतंकियों के खात्मे को लेकर सेना की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए एक आतंकी की पहचान हो गई है. आईजीपी के मुताबिक ढेर आतंकी का नाम आदिल आह वानी है. उन्होंने बताया कि यह पिछले सा जुलाई महीने से सक्रिय हुआ था. आईजीपी के मुताबिक वह पुलवामा में एक गरीब मजदूर की हत्या में शामिल था. आईजीपी विजय कुमार के मुताबिक पिछले दो हफ्ते में 15 आतंकियों को मार गिराया गया है.

सेना की ओर से जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए हैं. इस घटना में किसी भी जवान के हताहत होने की खबर नहीं है. बता दें कि जवानों को शुरुआती जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकी छुपे हुए हैं. आतंकियों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया और आतंकियों को हथियार डालने को कहा.

यूपी चुनाव से पहले पीएम मोदी ने दिया यूपी को बड़ा तोहफा जिसका बिहार के इन चार जिलों को भी मिलेगा लाभ

 यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की तरफ से राज्य को बड़ा तोहफा मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया.

इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कुशीनगर का विकास, केंद्र और राज्य सरकार दोनों की प्राथमिकता है.

भारत, विश्व भर के बौद्ध समाज की श्रद्धा का, आस्था का, केंद्र है. आज कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ये सुविधा, उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है. भगवान बुद्ध के ज्ञान से लेकर महापरिनिर्वाण तक की संपूर्ण यात्रा का साक्षी ये क्षेत्र आज सीधे दुनिया से जुड़ गया है.

देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले, सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है. ये कदम भारत के एविएशन सेक्टर को नई ऊर्जा देगा. ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज़ के लिए खोलने से जुड़ा है.

कुशीनगर एयरपोर्ट के उद्घाटन पर अखिलेश यादव ने साधा तंज़ कहा,”एक ईंट तक भी इन्होंने न लगाई”

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के उद्घाटन पर निशाना साधा और कहा कि भाजपाइयों ने इस एयरपोर्ट की एक ईंट तक नहीं लगाई है.

अखिलेश यादव ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन को लेकर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भाजपाइयों ने इस एयरपोर्ट की एक ईंट तक नहीं लगाई, अब सपा के कामों का उद्घाटन करने के लिए कैंची, फीता, माला और मिठाई लेकर आ गए हैं.

अखिलेश ने लिखा कि भाजपाई ये याद रखें कि ‘पायलट बनने से प्लेन आपका नहीं हो जाता, और ये भी कि जिस रनवे से आप उड़ान भर रहे हैं उसकी जमीन ‘किसी और’ ने तैयार की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया. मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत बौद्ध समाज की आस्था-श्रद्धा का केंद्र है. आज कुशीनगर दुनिया से जुड़ गया है.

 

लखीमपुर हिंसा मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने 26 अक्टूबर तक टाली सुनवाई कहा,”कदम पीछे खींचने…”

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से लखीमपुर हिंसा मामले के गवाहों की सुरक्षा के लिए कहा है. कोर्ट ने आज कहा कि जल्द से जल्द गवाहों के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाया जाए. राज्य सरकार की तरफ से अब तक की गई कार्रवाई पर कोर्ट ने असंतोष जताया. कहा कि सरकार ऐसी छवि न दे कि वह अपने पैर पीछे खींच रही है.

यूपी सरकार की तरफ से स्टेटस रिपोर्ट देर से दाखिल होने पर भी चीफ जस्टिस एन वी रमना ने नाराजगी जताई. 3 जजों की बेंच की अध्यक्षता कर रहे जस्टिस रमना ने कहा कि कल वह देर शाम तक इस रिपोर्ट का इंतजार करते रहे.

आज इस बात पर सवाल उठाए कि जिन आरोपियों को पकड़ा गया उनकी ज़्यादा हिरासत की मांग पुलिस ने क्यों नहीं की? क्यों 3 दिन की पुलिस हिरासत के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल जाने दिया गया.

यूपी सरकार के वकील साल्वे ने कहा कि कोर्ट उन्हें 1 सप्ताह का समय दे. तब तक इन कमियों को दूर कर लेगा. इस पर जजों ने 26 अक्टूबर को अगली सुनवाई की बात कही. कोर्ट ने कहा कि मामले के गवाहों की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए.

 

मिशन यूपी 2022 के लिए राजनीतिक दलों ने की रैलियों की शुरुआत, वेस्ट यूपी रहेगा मुख्य टारगेट

विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। राजनीतिक दलों की रैलियां शुरू हो गई। आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने हापुड़ रोड पर रैली कर अपनी चुनाव तैयारियों का आगाज कर दिया। अब बारी है ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन, कांग्रेस, राष्ट्रीय लोकदल और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की।

25 अक्टूबर को राष्ट्रीय लोकदल सुप्रीमो जयंत चौधरी मेरठ आएंगे। वह आशीर्वाद जनसभा के जरिए विधानसभा चुनाव की तैयारियों का बिगुल फूंकेंगे। रालोद के राष्ट्रीय मीडिया कॉअर्डिनेटर सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पार्टी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटी है। रालोद नेता किसानों और रालोद कार्यकर्ताओं को रैली में अधिक से अधिक संख्या में आने के लिए जनसपंर्क कर प्रेरित कर रहे हैं।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सामाजिक परिवर्तन रथयात्रा 28 अक्तबूर को मेरठ आएगी। पार्टी जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी, प्रदेश सचिव एवं जिला मीडिया प्रभारी जीशान अहमद, दीपक सिरोही, सरदार जीतू सिंह नागपाल और शैंकी वर्मा ने बताया कि सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा का मेरठ आगमन 28 अक्टूबर को होगा। रथयात्रा का रात्रि में मेरठ में विश्राम होगा और 29 को पूरे जिले में भ्रमण होगा। इसकी तैयारियों को लेकर आज पार्टी कार्यालय पर बैठक होगी।

 

UP Elections से पहले ओपी राजभर ने लिया बड़ा फैसला, बीजेपी में जाने का बना चुके पूरा मन

सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर भले ही अंदर अंदर बीजेपी में जाने का पूरा मन बना चुके हों. लेकिन फेस सेविंग की वजह से अभी तक वो वजह नहीं तलाश पाए जिसे बताकर एंट्री करें. यही वजह है कि उनकी बयानबाजी लगातार जारी है. एबीपी गंगा ने ओपी राजभर से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी किसी दल से बात नहीं हुई.

ओपी राजभर ने कहा कि कल कुछ दल के नेताओं से मुलाकात करेंगे. सूत्रों की माने तो केंद्रीय मंत्री व यूपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान को जिम्मेदारी दी गयी है ओपी राजभर को साथ लाने की.

अब वो चीज खत्म हो रही, अब पार्टियों के लीडर हो गए. पहले लीडर जो वोट दिलाने वाले थे एक तरह से अब दगे कारतूस हैं. उन्होंने दावा किया कि बगैर ओपी राजभर के उत्तर प्रदेश में सरकार नहीं बननी. जिसके साथ उनका मोर्चा, ओपी राजभर जाएंगे उसी की सरकार बनेगी.

पिछले दिनों जब ओपी राजभर ने कहा था कि बीजेपी के लिये भी दरवाजे खुले हैं तो मंत्री अनिल राजभर ने उन पर निशाना साधा था. इसे लेक़र बिना मंत्री का नाम लिए ओपी राजभर ने कहा कि 27 को मालूम हो जाएगा कि वो कहां चले गए. पूर्वांचल ही नहीं पूरे यूपी में ऐसे लोग जमानत बचा लें.