Friday , October 18 2024

देश

मिशन यूपी 2022: प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में फिसली स्वामी प्रसाद मौर्या की जुबान, BJP की जगह बोले BSP…

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की शुरुआत की. इसी क्रम में रायबरेली में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या की संबोधन के दौरान की जुबान फिसल गई और उन्होंने बीजेपी की जगह बसपा की प्रबुद्ध सभा की बात कह दी.

2007 से 2012 तक बीएसपी की सरकार में मायावती के सबसे करीबी रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने बदलते वक्त के बीच अपना ठिकाना बदल लिया और वर्तमान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में उत्तर प्रदेश की सरकार में वह कैबिनेट मंत्री हैं.

शनिवार को उनका बसपा प्रेम देखने को मिला जब उनकी रायबरेली में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में जुबान फिसल गई और उन्होंने बीजेपी के आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में बसपा द्वारा आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन का उद्बोधन कर डाला.

जब लोगों ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी नहीं भारतीय जनता पार्टी, तब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और दोबारा अपने संबोधन को बदल कर भाषण की शुरुआत की.

गुजरात की सत्ता पर आखिर किसका होगा कब्ज़ा ? BJP विधायक दल की बैठक आज, रेस में ये नाम आगे

गुजरात सरकार में सबकुछ सामान्य था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में विश्व पाटीदार समाज के सरदार धाम का लोकार्पण किया.  भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के संगठन मंत्री बीएल संतोष अचानक गांधीनगर पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल और प्रदेश प्रभारी रत्नाकर के साथ बैठक की.

रुपाणी की जगह किसी नए हाथ में गुजरात की सत्ता की कमान सौंपने के निर्णय के पीछे असली वजह क्या है ये बीजेपी आलाकमान ही जाने लेकिन इतना तय है कि पार्टी के लिए ऐसे चेहरे का चयन भी कम चुनौतीपूर्ण नहीं जो पार्टी को चुनाव जिताकर लाए.

नया सीएम चुनने के लिए बीजेपी विधायक दल की बैठक 12 सितंबर को होनी है. विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम पर मुहर लगेगी लेकिन उससे पहले अटकलों का बाजार गर्म है. गुजरात के सीएम पद की रेस में कुछ केंद्रीय मंत्री भी शामिल बताए जा रहे हैं.

2017 के चुनाव के बाद बधाइयां लेते-लेते भी सीएम पद से दूर रह गए रुपाणी के डिप्टी रहे नितिन पटेल का भी रेस में है. इनके अलावा पाटीदार समाज से ही आने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन, डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के नाम भी शामिल हैं.

India-Australia के बीच हुई पहली 2+2 Meet, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित इन मुद्दों पर हुई वार्ता

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ‘2+2’ मंत्रिस्तरीय बैठक नई दिल्ली में हो रही है. वार्ता में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ( Rajnath Singh ) और विदेश मंत्री एस जयशंकर ( EAM S Jaishankar ) कर रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पक्ष का प्रतिनिधित्व पायने और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री पीटर डटन कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के बीच रिश्तों में काफी नजदीकी आई है.

राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्री डटन के साथ शुक्रवार को विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की वहीं जयशंकर ने विदेश मंत्री पायने से ‘टू-प्लस-टू’ वार्ता से ठीक पहले मुलाकात की। दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों ने वार्ता में अफगानिस्तान में नाजुक सुरक्षा हालात पर चर्चा की और तालिबान शासित अफगानिस्तान से आतंकवाद फैलने की आशंका से संबंधित ‘साझा चिंताओं’ के बारे में बात की।

विदेश और रक्षा मंत्री स्तरीय वार्ता ऐसे समय हो रही है जब क्वाड समूह के सदस्य देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के नए सिरे से प्रयास कर रहे हैं। इस समूह में भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा अमेरिका और जापान भी हैं। ऑस्ट्रेलिया इस क्षेत्र में एक मजबूत नेतृत्व की भूमिका निभाने के लिए भारत की सराहना करता है।

 

आईआईटीआर की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, गंगा और यमुना नदी के पानी में नहीं मिला कोरोना वायरस

गंगा और यमुना नदी के पानी में कोरोना वायरस की मौजूदगी को लेकर बड़ी खबर है। दोनों नदियों के पानी में कोरोना की मौजूदगी नहीं मिली है। यह खुलासा भारतीय विष विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईआईटीआर) की रिपोर्ट में हुआ है।

यूपी में कन्नौज, उन्नाव, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, बलिया, पटना के बक्सर, सारण, भोजपुर से बहने वाली गंगा नदी से पानी के नमूने लिए गए। यूपी के हमीरपुर जिले से बहने वाली यमुना नदी से पानी का नमूना लिया गया।

बड़ी संख्या में संक्रमितों को जान गंवानी पड़ी थी। मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन और अस्पताल में चला। आईआईटीआर निदेशक प्रोफेसर एसके बारिक के मुताबिक दो बार नदी के पानी के नमूने लिए गए थे। दोनों बार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। पानी में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है।

 

तेज बारिश के चलते इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 में हुआ जलभराव, देखें तस्वीरें

दिल्ली में कल रात से जारी तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की खबरें सामने आई हैं. राजधानी स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 में भी तेज बारिश के चलते पानी जमा हो गया. अधिकारियों के मुताबिक एयरपोर्ट पर जलभराव के चलते चार घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान का रूट डायवर्ट करना पड़ा है.

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, “हमारे यहां आने वाले यात्रियों को इसके चलते जो परेशानी हुई उसके लिए हम माफी चाहते हैं. यहां आगे की तरफ थोड़े समय के लिए ये जलभराव की समस्या पैदा हुई थी. हमारी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच स्थिति पर काबू पा लिया था और अब इस समस्या को दूर कर लिया गया है.”

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि सड़कों से पानी की निकासी के लिए कर्मी तेजी से काम कर रहे हैं. पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया, “शनिवार तड़के भारी बारिश के चलते यहां कई स्थानों पर जलभराव हुआ है. हम प्राथमिकता के आधार पर इस समस्या से निपट रहे हैं. हमारे कर्मचारी स्थिति पर चौबीसों घंटे निगरानी रख रहे हैं.”

 

चलती कार में युवती से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज़ किया केस

कानपुर के चकेरी में चलती कार में युवती से दुष्कर्म की कोशिश करने का मामला सामने आया है। विरोध पर आरोपितों ने मारपीट कर उसे जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद हाईवे पर चलती से फेंक कर भाग निकले।

लखनऊ निवासी 23 वर्षीय युवती कानपुर में प्राइवेट नौकरी करती है। वह नवाबगंज में किराए के मकान पर रहती है। युवती ने बताया कि कुछ माह पहले एक दोस्त के जरिए उनकी मुलाकात चमनगंज में रहने वाले युवक से हुई थी।

आरोप है कि शुक्रवार रात को युवक के एक दोस्त ने उन्हेंं फोन कर मिलने की बात कही। जिसके बाद वह उन्हेंं लेने कार से नवाबगंज पहुंचा। जैसे ही वह कार में बैठी आरोपितों ने कार को लॉक कर लिया।

साथ ही आरोपितों ने चलती कार में दुष्कर्म करने का प्रयास किया। इस दौरान दुष्कर्म में असफल होने पर आरोपित जाजमऊ चेकपोस्ट के पास हाईवे पर चलती कार से फेंक कर चले गए।जिस पर चौकी प्रभारी ने आरोपित चमनगंज के होने की बात कहकर पीडि़ता कोचमन गंजा कसरत करने की बात कहते हुए चौकी से टरका दिया।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की ये चाल कांग्रेस को दिला सकती हैं तगड़ा झटका

उत्तराखंड में बीजेपी ने कांग्रेस को विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका देने की तैयारी पूरी कर ली है। पुरोला सीट से कांग्रेस विधायक राजकुमार बीजेपी ज्वाइन करने जा रहे हैं।

बीजेपी सूत्रों का दावा है कि एक-दो दिन में राजकुमार बीजेपी का औपचारिक तरीके से दामन थामने जा रहे हैं। बीजेपी की चुनाव से पहले ये दूसरी बड़ी सेंधमारी है। इससे पहले धनोल्टी से निर्दलीय विधायक और उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़े रहे प्रीतम पंवार को भी बीजेपी अपने पाले में ला चुकी है।

हाल ही में कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने रवांई क्षेत्र का भ्रमण किया था। इस दौरान पुरोला में पार्टी कार्यकर्ताओं ने विधायक राजकुमार पर कार्यकर्ताओं व क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर नाराजगी जताई।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी रणनीति के तहत काम करने में जुटी है। कांग्रेस ने तो बीजेपी के कई विधायकों और दायित्वधारियों को अपने संपर्क में होने का दावा भी किया है।

उससे कांग्रेस के सामने अब चुनाव से पहले अपने कुनबे को संभालना और पार्टी के जनाधार को बढ़ाने की भी चुनौती खड़ी हो गई है। इधर कांग्रेस से जुडे एक और बडे नेता के जल्‍द बीजेपी में आने की भी चर्चांए तेज हैं। जो कि जल्‍द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।

मायावती ने काटा मुख़्तार अंसारी का टिकट तो ओवैसी ने दे दिया ऑफर, क्या बदलेंगे पार्टी ?

पांच बार से मऊ के विधायक मुख़्तार अंसारी का टिकट मायावती ने काटा तो ओवैसी ने टिकट का ऑफर दे दिया। इससे पहले ओवैसी ने अतीक अहमद की पत्नी को मजलिस में शामिल कराया था। ओवैसी यूपी की 19 फ़ीसदी मुस्लिम वोटो को लामबंद करने के लिए हर चर्चित मुस्लिम चेहरे को दोनों हाथों से थामने के लिए आतुर हैं।

मुख़्तार से साथ मुस्लिम वोट लामबंद तो रहते लेकिन परिवार या खुद मुख़्तार की छवि सांप्रदायिक नहीं रही। 2007 के यूपी चुनाव में मुख़्तार ने भाई के साथ मिलकरलकौमी एकता दल भी बनाया। ऐसे में मुख़्तार औवैसी का दामन थामे इसकी उम्मीद बहुत कम है। मुख़्तार के सबसे बड़े भाई सुगबुतुल्ला अंसारी ने पिछले हफ़्ते ही समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है।

मुख़्तार के वोटों का लालच औवैसी और सपा दोनों को है। एक पार्टी को माफिया लगने वाला दूसरी पार्टी को मसीहा नज़र आने लगता है और इसी राजनीतिक सरपरस्ती की वजह से मुख़्तार की हैसियत ऐसी हो गई है। फ़िलहाल 16 साल से जेल में बंद मुख़्तार का टिकट काटकर मायावती ने माफिया को फिर चर्चा में ला दिया है।

मेरिट के आधार पर होगी ग्राम पंचायत सहायक के पदों पर भर्ती, जिला मुख्यालय भेजी गई लिस्ट

शाहजहांपुर में ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती प्रक्रिया अंतिम चरण में है। ग्राम पंचायतों से सहायक का चयन कर मेरिट को जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।

जनपद में 1069 ग्राम पंचायतो के सापेक्ष 17600 के करीब आवेदन जमा हुए। ग्राम पंचायत ने मेरिट के आधार पर सूची तैयार कर जिला पंचायतीराज कार्यालय को भेज दी है।

ग्राम पंचायत रुजहा कला खुटार के हरपाल सिंह ने देवेंद्र कुमार के जाति प्रमाण पत्र पर सवाल उठाए है। कहा कि आवदेन पत्र के साथ संलग्न जाति प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र कालातीत है। उसका सत्यापन भी नहीं कराया गया है।

पंचायत सहायक नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिन 73 ग्राम पंचायतों से शिकायत मिली है, उन्हें अलग रखा गया है। बाकी की स्क्रीनिंग की जा रही है। शासन के मानकों के तहत सर्वाधिक अंक वाले आवेदक की ही नियुक्ति की जाएगी।

आने वाले समय में देश का मिलेट हब बनेगा छत्तीसगढ़, सीएम भूपेश बघेल ने किया ‘मिलेट मिशन’ का शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ आने वाले समय में देश का मिलेट हब बनेगा. उन्होंने कहा कि मिलेट मिशन के तहत राज्य में किसानों को लघु धान्य फसलों की सही कीमत दिलाने, आदान (exchange) सहायता देने, खरीदी की व्यवस्था, प्रोसेसिंग और विशेषज्ञों के परामर्श का लाभ दिलाने की पहल की गई है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च (IIMR), हैदराबाद और राज्य के मिलेट मिशन के अंतर्गत आने वाले 14 जिलों के कलेक्टरों के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

भूपेश बघेल ने इस अवसर पर कहा कि, “कोदो, कुटकी और रागी जैसी लघु धान्य फसलें ज्यादातर हमारे वनक्षेत्रों में बोई जाती हैं. कोदो, कुटकी और रागी जैसा अनाज पोषण से भरपूर हैं और देश में इनकी अच्छी मांग है.  न ही इसकी खरीदी की कोई व्यवस्था थी. इतनी महत्वपूर्ण और कीमती फसल उपजाने के बाद भी इसे उपजाने वाले किसान गरीब के गरीब रह गए.”