Friday , October 18 2024

देश

कोरोना के साथ यहाँ बढ़ रहा एक नई बिमारी का खतरा, एक दिन में आ रहे 1,304 नए केस

मानसून के दौरान बेंगलुरु में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ा है. मई के महीने में यहां डेंगू के 102 केस सामने आए थें जबकि मानसून की शुरुआत के बाद अगस्त तक इनकी संख्या बढ़कर 1,304 पर पहुंच गई है.

जुलाई के महीने में यहां इसके 351 सामने आए थे जबकि अगस्त के महीने में डेंगू के 677 मामलों की पुष्टि हुई है. BBMP के आठ जोन की अगर बात करें तो, ईस्ट जोन में डेंगू के सबसे ज्यादा 438 मामले सामने आए हैं. वहीं साउथ जोन 319 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है.

BBMP के चीफ हेल्थ ऑफिसर बीके विजेंद्र के मुताबिक, “इसमें कोई दो राय नहीं है कि यहां डेंगू के मामले बढ़े हैं. हालांकि फिलहाल हालात चिंताजनक नहीं है और स्थिति पूरी तरह से काबू में है. हम जमीनी हालात को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं. जिस भी इलाके में केस सामने आ रहे हैं हम वहां लगातार फ़ॉगिंग करवा रहे हैं जिस से कि लार्वा को पैदा होने से रोका जा सकें. आमतौर पर मानसून के मौसम में डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है.”

“9/11 जैसी त्रासदियों का स्थायी समाधान मानवता के मूल्यों से ही होगा”- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का लोकार्पण और सरदारधाम फेज-2 कन्या छात्रालय का भूमिपूजन किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 9/11 की तारीख ने पूरे विश्व को काफी कुछ सिखाया भी है.

पीएम मोदी ने कहा, ”आज 11 सितंबर यानी 9/11 है. दुनिया के इतिहास की एक ऐसी तारीख जिसे मानवता पर प्रहार के लिए जाना जाता है. लेकिन इसी तारीख ने पूरे विश्व को काफी कुछ सिखाया भी है. एक सदी पहले ये 11 सितंबर 1893 का ही दिन था जब शिकागो में विश्व धर्म संसद का आयोजन हुआ था.’

पीएम मोदी ने 11 सितंबर को हुई विभिन्न उल्लेखनीय घटनाओं को भी याद किया, जिसमें 20 साल पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में 9/11 के हमले भी शामिल थे। हालांकि, यह तिथि 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध भाषण जैसी प्रेरणादायक घटनाओं से भी जुड़ी है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की स्मृति में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में कला संकाय में एक पीठ की स्थापना की जाएगी, जिनका इसी दिन निधन हो गया।

अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद में सरदारधाम भवन का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया और उसी समारोह में सरदारधाम चरण- II कन्या छात्रालय (बालिका छात्रावास) का भी ‘भूमि पूजन’ किया गया। यह प्रतिष्ठान “भारत के लौह पुरुष,” सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब देश 1947 में आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तो ये सभी युवा निर्णायक भूमिका में होंगे।”पीएम मोदी ने 11 सितंबर को हुई विभिन्न उल्लेखनीय घटनाओं को भी याद किया, जिसमें 20 साल पहले संयुक्त राज्य अमेरिका में 9/11 के हमले भी शामिल थे। हालांकि, यह तिथि 1893 में शिकागो में विश्व धर्म संसद में स्वामी विवेकानंद के प्रसिद्ध भाषण जैसी प्रेरणादायक घटनाओं से भी जुड़ी है।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि तमिल कवि सुब्रमण्यम भारती की स्मृति में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में कला संकाय में एक पीठ की स्थापना की जाएगी, जिनका इसी दिन निधन हो गया। राज्य के सबसे बड़े शहर अहमदाबाद में स्थित, सरदारधाम भवन में आधुनिक सुविधाओं के साथ छात्रों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं हैं।

जम्मू दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी करेंगे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित, कर सकते हैं ये बड़ा एलान

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के दो दिवसीय जम्मू दौरे का आज दूसरा दिन है. वह आज सुबह 11 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक जेके रिसॉर्ट में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.  एक दिन पहले गुरुवार को राहुल ने कटरा में माता वैष्णों देवी के दर्शन किए.

राहुल गांधी ने पिछले महीने कश्मीर का दो दिवसीय दौरा किया था. गांधी ने 9-10 अगस्त को कश्मीर का दौरा किया था और माता खीर भवानी मंदिर और हजरतबल दरगाह गए थे.

पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की थी. श्रीनगर में पार्टी कार्यालय के नए भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान गांधी ने कहा था कि वह निकट भविष्य में जम्मू और लद्दाख का दौरा करेंगे.

 

 

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी ने बनाया मास्टर प्लान, चलाई जाएगी अबतक की सबसे बड़ी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के जन्मदिन के लिए बीजेपी की ओर खास तैयारी की जा रही है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा  ने कहा है कि 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है. ऐसे में बूथ स्तर पर वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाए जाएंगे. उन्होंने बताया है कि विशेष आह्वान पर बीजेपी कार्यकर्ता वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाएंगे.

कोरोना की तीसरी संभावित लहर के मद्देनजर बीजेपी ने वॉलंटियर्स की एक बड़ी फौज खड़ी की है. महज 43 दिनों में 6 लाख 88 हजार वॉलंटियर्स बनाकर पार्टी ने एक कीर्तिमान बनाने की कोशिश की है.

कोरोना वॉलंटियर्स बनाने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 28 जुलाई को एक आह्वान किया था कि तीसरे वेव में मददगारों की कमी ना पड़े, इसके लिए देश के 2 लाख गांव से 4 लाख वालंटियर्स बनाये जाएं जिसमें प्रत्येक गांव में कम से कम एक महिला और एक पुरुष वालंटियर शामिल हो.

इसके लिए एक कमिटी बनाकर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग को जिम्मेवारी दी गयी थी जिसमें पार्टी की एक दुसरी महासचिव डी पुरुन्देश्वरी और सिटी रवि को भी जोड़ा गया था. ।

उत्तर प्रदेश: अमेठी में चलती कार में लगी आग से एक बच्ची समेत नौ महिलाएं झुलसी

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर दुर्गा पुर के पास एक कार में आग लगने से एक बच्ची समेत नौ महिलाएं झुलस गयीं, सभी सुल्तानपुर दरगाह से लौट रही थीं. इनमें दो की हालत गंभीर है.

अमेठी के पुलिस उपाधीक्षक अर्पित कपूर ने शुक्रवार बताया कि गुरुवार रात थाना क्षेत्र के दुर्गापुर स्थित पेट्रोल पंप के पास उस समय बड़ा हादसा हुआ जब पेट्रोल भरवा कर जा रही मारुति वैन कार में एकाएक आग लग गई.  डॉक्टरों ने दोनों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है़, बाकी अन्य का इलाज किया जा रहा है.

अर्पित कपूर ने बताया कि हादसा प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर में पेट्रोल पंप के पास हुआ. पुलिस सूत्रों ने बताया कि मारुति कार में अवैध रूप से सीएनजी किट लगी थी और एकाएक शार्ट सर्किट होने से कार में आग लग गई.  अन्य सभी महिलाओं का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

महिलाओं को नोट देना तेजस्वी यादव को पड़ा भारी कहा-“वोट को नोट क्यों दिखाया…”

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गुरुवार को गोपालगंज दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने पूर्व आरजेडी विधायक देवदत्त राय की पुण्यतिथि पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया. उसके बाद उन्होंने रेवतीथ हाई स्कूल के मैदान में जनसभा संबोधित की.

तेजस्वी यादव ने महिलाओं को 500-500 रुपये के नोट दिए और फिर चलते बने. हालांकि, पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद तेजस्वी की ओर से की गई इस हरकत पर सियासत शुरू हो गई है.

पूर्व मंत्री और जेडीयू नेता नीरज कुमार ने ट्वीट कर कहा, ‘ कोई जानता नहीं-पहचानता नहीं, कौन है ये राजकुमार जिसने आंचल में रुपया गिराया है. घमंड का खुमार इस कुमार पर इतना छाया, अमीरी-गरीबी का फर्क बताया. कोई पीछे से लालू का लाल है बताता, भूत के वर्तमान का हाल दिखाता, जाओ बबुआ अपनी पहचान बनाओ. आर्थिक लुटेरे होने का दाग मिटाओ.”

 

 

टोक्यो पैरालंपिक में भारत को पदक दिलाने वाले भारतीय खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने किया सम्मानित

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने हाल में समाप्त हुए टोक्यो पैरालंपिक में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने का फैसला किया है. स्वर्ण पदक जीतने वाले पैरालंपियन को 10 लाख रुपये, रजत पदक जीतने वाले को आठ लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले को पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा.

पैरालम्पिक में पहली बार शामिल किये गए बैडमिंटन में भारतीयों ने चार पदक जीते जिनमें दो स्वर्ण भी थे. मोदी ने भारतीय दल के हार नहीं मानने के जज्बे और इच्छाशक्ति की सराहना करते हुए कहा कि अपने जीवन में विषमताओं से जूझने वाले खिलाड़ियों की यह उपलब्धि बेहद प्रशंसनीय है.

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार शुक्रवार को टोक्यो पैरालंपिक के पदक विजेताओं को सम्मानित करेंगे. वह भारतीय पैरालंपिक दल के बाकी खिलाड़ियों और कोच को भी सम्मानित करेंगे. 

प्रधानमंत्री मोदी ने अनुभवी भालाफेंक खिलाड़ी देंवेंद्र झाझरिया और ऊंची कूद के खिलाड़ी मरियप्पन थंगावेलु से भी बात की. दोनों ने रजत पदक जीता. टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल और तीरंदाज हरविंदर सिंह भी तस्वीरों में नजर आये. पटेल ने रजत और सिंह ने कांस्य पदक जीता है. 

Nestle India के चेयरमैन सुरेश नारायणन बने FMCG इंडस्ट्री के हाईएस्ट Paid CEO, जरुर देखें

नेस्ले इंडिया (Nestle India) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेश नारायणन भारत में फास्ट मूविंग कन्ज्यूमर गुडस (FMCG) इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ बन गए हैं.

FY19 में, Godrej कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के MD और CEO विवेक गंभीर 20.09 करोड़ रुपए के साथ सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले FMCG एग्जीक्यूटिव थे। जून 2020 में गंभीर के कंपनी से हटने के बाद, गोदरेज ग्रुप के चेयरमैन आदि गोदरेज की बेटी निसाबा गोदरेज को MD और CEO नियुक्त किया गया।

गोदरेज ने कंपनी पर COVID-19 महामारी के प्रभाव के कारण साल 2020-21 के लिए अपना रैम्यूनरेशन माफ कर दिया। GCPL ने मई में सुधीर सीतापति को अपना MD और CEO नियुक्त किया था।

एक दूसरे FMCG प्रमुख टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ने अपने MD और CEO सुनील डिसूजा को 10.49 करोड़ रुपए का रैम्यूनरेशन दिया, जबकि वित्त वर्ष 2020 में उनके पूर्ववर्ती अजय मिश्रा को 4.3 करोड़ रुपए मिले थे। रैम्यूनरेशन पैकेज में सैलरी, अलाउंस, रिटायरमेंट फंड, लॉन्ग टर्म इंसेंटिव और स्टॉक ऑप्शन शामिल हैं।

 Marico सौगत गुप्ता इस लिस्ट में 14.02 करोड़ रुपये की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर हैं.नारायणन, हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड (HUL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव मेहता को पीछे छोड़ इस लिस्ट में पहले पायदान पर काबिज हो गए हैं.

ने

संजीव मेहता की कमाई पिछले साल 19.42 करोड़ रुपये थी और वो इस लिस्ट में पहले नंबर पर थे. हालांकि FY21 में उनकी कमाई घटकर 15.4 करोड़ रुपये हो गई और वो इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर खिसक गए.

उत्तराखंड में मेडिकल ऑफिसर के 359 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने मेडिकल ऑफिसर के 359 रिक्त पदों पर टीचिंग में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- मेडिकल ऑफिसर

कुल पद – 359

अंतिम तिथि- 30 – 09 – 2021

स्थान- देहरादून

आयु सीमा –

उम्मीदवारों कि न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा छूट दी जाएगी

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस, एम.डी डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।