Friday , November 22 2024

देश

रामनगरी अयोध्या के पहले दौरे पर CM धामी ने कहा-“भगवान राम हमारे आदर्श हैं हमारे कण-कण में…”

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामनगरी अयोध्या पहुंच गए है. उन्होंने अयोध्या आकर कहा कि भगवान राम हमारे आदर्श हैं हमारे कण-कण में विराजमान है. हमारे हर सांस के साथ भगवान राम का हम लोग नाम लेते हैं. उनका जो शासन था हमेशा से हमारे लिए आदर्शों का शासन रहा है.

पुष्कर सिंह धामी अयोध्य़ा में दिल्ली सेवा धाम अयोध्या उनके द्वारा बनाई जा रही भव्य एक धर्मशाला के शिलान्यास के लिए आए हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री उस कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची हैं. सीएम धामी ने कहा कि मैं बचपन से यहां आता रहा हूं और अयोध्या में जब भी मैआता था तब मैं सोचता था भगवान कब तक टेंट के नीचे रहेंगे.

बचपन से जो सपना हम लोगों ने देखा था वह काम भी पूरा हो रहा है. भगवान केदारनाथ जी उत्तराखंड में है और भगवान राम अयोध्या में है. भगवान राम और भगवान शिव दोनों परस्पर 2 नाम एक ही जैसा है.

 

राहुल गांधी ने अपने आवास पर सीएम अशोक गहलोत के साथ की बड़ी बैठक, देखें ताज़ा अपडेट

राजस्थान के सियासी संकट के समाधान की राह जल्द खुल सकती है. लंबे अर्से के बाद सीएम अशोक गहलोत  की राहुल और प्रियंका गांधी से दिल्ली में शनिवार को मुलाकात हुई.

इस दौरान राजस्थान के मसले पर राहुल गांधी के आवास पर बड़ी बैठक आयोजित की गई. बैठक में प्रियंका गांधी के अलावा पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय भी मौजूद रहे.

इस बैठक में गहलोत कैबिनेट विस्तार समेत अहम मुद्दों पर चर्चा हुई बताई जा रही है. इस बैठक के बाद पहले के सी वेणुगोपाल राहुल के आवास से निकले. उसके बाद प्रियंका गांधी वहां से निकलीं.

सीएम अशोक गहलोत के दिल्ली दौरे पर सभी की निगाहें टिकी है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भाग लेने दिल्ली गये गहलोत के दौरे को राजस्थान के सियासी संकट के समाधान के तौर पर भी देखा जा रहा है.  पार्टी आलाकमान इस सकंट को समाप्त करने के लिये पुरजोर कोशिश कर रहा है. इ

राममंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद पहली बार CM पुष्कर सिंह धामी ने की अयोध्या की यात्रा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर रामनगरी अयोध्या पहुंचे। यहां पर वह रामलला हनुमानगढ़ी के दर्शन करेंगे। यहीं पर ही आज वह रात्रि विश्राम भी करेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अयोध्या के श्रीराम एयरपोर्ट पर पहुंचे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या की यात्रा को लेकर कहा कि मैं कई बार अयोध्या जा चुका हूं। एक बार फिर अयोध्या जा रहा हूं। देश प्रदेश की खुशहाली समृद्धि शांति के लिए भगवान श्रीराम से प्रार्थना करुंगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राममंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद यह पहला दौरा है।

बता दें कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव हैं, जिसके कारण मुख्यमंत्री के इस दौरे के कई मायने निकाले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का राममंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद यह पहला दौरा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अचानक बुलाई राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक, पीएम मोदी भी लेंगे हिस्सा

18 तारीख को बीजेपी के सभी राष्ट्रीय अधिकारियों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा के सकते हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी कार्यसमिति का एलान करने के बाद पहली बार सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है.

पांचों राज्यों के चुनाव से पहले पदाधिकारियों को चुनावी समर में कमर कसने और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने को ज़िम्मेदारी दी जाएगी. कोरोना काल में अब तक का ये सबसे बड़ा चुनावी समर है, उत्तर प्रदेश और उतराखंड में एतिहासिक जीत दोहरने की चुनौती है तो गोवा में तीसरी बार सत्ता में लौटने की जद्दोजहद भी है.

बैठक में प्रधानमंत्री का समापन भाषण होगा. इस दौरान में पार्टी कार्यकर्ताओं को कोरोना काल में सरकार द्वारा किए गए कार्यों जैसे हर गरीब को राशन, सभी को मुफ़्त वैक्सीन जैसे कार्यों का उल्लेख तो करेंगे ही, पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसे कठिन समय में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने के लिए धन्यवाद भी देंगे.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में आखिर किस पार्टी की होगी जीत ? ये हैं जनता की राय….

जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे सोशल मीडिया से लेकर अवाम की जुबान पर एक ही सवाल गर्दिश कर रहा है कि आखिर यूपी विधानसभा चुनाव-2022 का विजेता कौन होगा, किस नेता के सिर पर सजेगा ताज और किसे करना पड़ेगा जीत के लिए इंतेजार है.

चुनाव में जीत-हार से जुड़ी दिक्कत ये है जैसे-जैसे चुनाव के दिन करीब होते जाते हैं मुद्दे बदल भी जाते हैं और कभी-कभी तो अचानक ऐसे गर्म मुद्दे की दस्तक हो जाती है कि सभी पुराने गिले शिकवे दूर हो जाते हैं और किसी एक पार्टी के हक में हवा बन जाती है और उसका जीतना तय हो जाता है.

फिर भी जो एक मोटी तस्वीर उभरकर आ रही है उसमें साफ दिख रहा है कि बीजेपी, सपा, बसपा, कांग्रेस और एआईएमआईएम के अलावा कई छोटी पार्टियां इस चुनाव में जोरआजमाइश कर रही हैं. सब के अपने अपने दावे हैं.

लेकिन चुनावी तस्वीर साफ होने में अभी और वक्त लगेगा. वैसे सच तो ये है कि कोई विश्लेषण किसी भी पार्टी की जीत या हार का सही आकलन नहीं कर सकता. क्योंकि जनता के मन में क्या है, ये सिर्फ चुनाव नतीजों से ही पता चलेगा.

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स के 37वें स्थापना दिवस पर देश के सभी जवानों को Amit Shah ने दी बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने शनिवार को नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स (एनएसजी) के 37वें स्थापना दिवस के मौके पर इसके जवानों को बधाई दी है. उन्होंने एनएसजी को विश्व स्तरीय प्रशिक्षित बल बताया, जो सभी तरह के आतंकवाद से निपट सकता है.

गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘हमारे बहादुर एनएसजी कर्मियों 37वें स्थापना दिवस पर बधाई. एनएसजी एक विश्व स्तरीय प्रशिक्षित बल है, जो सभी तरह के आतंकवाद से निपट तक सकता है. .’

भारत को 1984 में ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान एनएसजी जैसी फोर्स की जरूरत महसूस हुई थी (NSG Commando Details). तब सरकार को लगा था कि अगर देश में कोई विशेष फोर्स होती, तो आतंकवाद के ऐसे मामलों से आसानी से निपटा जा सकता है. फिर इस फोर्स का गठन देश के किसी भी हिस्से में आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए किया गया.

जब भारत पर 26/11 हमला हुआ था, तो होटल में बंधकों को बचाने के मिशन की जिम्मेदारी भी एनएसजी को सौंपी गई. इस फोर्स का काम राज्य पुलिस बल या फिर अर्धसैनिक बलों के काम करना नहीं है. बल्कि इसे कुछ विशेष परिस्थितियों में ही तैनात किया जाता है.

Pampore Encounter: लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उमर मुश्ताक खांडे को सुरक्षा बलों ने घेरा

आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उमर मुश्ताक खांडे जम्मू- कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में फंस गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इसी साल फरवरी में मुश्ताक ने एक अन्य आतंकी साकिब के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया था. बाराजुल्ला इलाके में आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी. इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. ये दोनों जवान जम्मू कश्मीर पुलिस के थे. यह आतंकी हमला सीसीटीवी में कैद हो गया था. वहीं, ये आतंकी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. साकिब मंजूर ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) से जुड़ा है. वह श्रीनगर के बारजुला का ही रहने वाला है.

पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने ट्वीट किया कि खांडे इस साल की शुरुआत में श्रीनगर जिले के बघाट में दो पुलिसकर्मियों की हत्या की घटना में कथित रूप से शामिल था। उन्होंने ट्वीट किया, ‘श्रीनगर के बघाट में दो पुलिसकर्मियों की हत्या और आतंकवाद से जुड़े अन्य अपराधों में शामिल शीर्ष 10 आतंकवादियों में शामिल लश्कर का कमांडर उमर मुस्ताक खांडे पंपोर में फंसा है।’

 

कांग्रेस पार्टी के स्थाई अध्यक्ष पद को लेकर चल रही सियासी जंग पर सोनिया गांधी ने लगाया विराम!

कांग्रेस पार्टी के स्थाई अध्यक्ष पद को लेकर चल रही बहस पर फिलहाल सोनिया गांधी ने विराम लगा दिया है। शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने साफ किया कि वह ही कांग्रेस की स्थायी अध्यक्ष हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर विशेषतौर पर युवाओं की भागीदारी बढ़ी है। लखीमपुर हिंसा पर उन्होंने कहा कि यह घटना भाजपा की मानसिकता को दर्शाता है।

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में 52 वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे हैं तो वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह समेत पांच अन्य नेता बैठक का हिस्सा नहीं हैं।

पिछले दिनों कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाने की मांग की थी। यहां तक कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई जाए और पार्टी के संगठनात्मक चुनाव और आतंरिक मामलों पर चर्चा की जाए।

AIIMS दिल्ली में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की हालत अब स्थिर, डॉक्टर ने दी जानकारी

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह अभी भी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली में भर्ती हैं. बुधवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एडमिट कराया गया था. एम्स दिल्ली के एक अधिकारी ने बताया है कि मनमोहन सिंह की हालत अब स्थिर है और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया गुरुवार सुबह एम्स गए थे और मनमोहन सिंह के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना था. स्वास्थ्य मंत्री कुछ समय मनमोहन सिंह के साथ रहे और उनके स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी गुरुवार को उनसे मिलने एम्स पहुंचे थे.

डॉक्टर मनमोहन सिंह बीते अप्रैल में कोरोना संक्रमित भी हो गए थे. इसके बाद उन्हें एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर मनमोहन सिंह संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के दौरान दो बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं.

कोरोना महामारी के बीच आज ऐसे होगा देश में दशहरे का आयोजन, अयोध्या में शाम साढ़े पांच होगा रावण दहन

देशभर में दशहरे की खूब रौनक है। इस साल 15 अक्टूबर को दशहरे का त्योहार मनाया जा रहा है. कोरोना महामारी के बीच मनाए जा रहे दशहरे के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. दिल्ली, लखनऊ, कानपुर समेत कई शहरों में देशभर में विजयादशमी और दशहरे की धूम है।

देश की राजधानी दिल्ली में रावण दहन का कार्यक्रम शाम छह बजे रखा गया है, जबकि लखनऊ में यह समय रात आठ बजे है. वहीं, कानपुर में नौ बजे का समय तय किया गया है। वहीं, मुंबई में इस बार कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं आयोजित किया जाएगा।  अहमदाबाद में भी सार्वजनिक स्थल पर रावण दहन करने की अनुमति नहीं है।

बिहार की राजधानी पटना में कालिदास रंगालय में रावण वध का समय शाम 4: 30 से 5:30 के बीच रखा गया है। रावण की ऊंचाई इस बार 15 फीट ही है। यह पहले 50 फीट से ऊंचा होता था,

दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का वध कर लंका पर विजय हासिल की थी, इसलिए भी इस पर्व को विजयादशमी कहा जाता है। । मां भगवती की विजया स्वरूप होने पर भी इसे विजयादशमी कहा जाता है। हिन्दुओं का यह प्रमुख त्योहार असत्य पर सत्य की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी मनाया जाता है।