Friday , October 18 2024

देश

पहली बार देश में प्राइवेट कंपनी बनाएगी एयरक्राफ्ट, 56 मालवाहक विमान खरीदेगी वायुसेना

देश में पहली बार कोई प्राईवेट कंपनी एयरक्राफ्ट बनाने जा रही है. बुधवार को कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी यानि सीसीएस ने वायुसेना के लिए 56 ‘सी-295एमडब्लू’ मालवाहक विमानों की खरीद के लिए मंजूरी दे दी.

सी-295 मीडियम-वेट मालवाहक विमान हैं जो भारतीय वायु‌सेना के पुराने पड़ चुके एवरो एयरक्राफ्ट की जगह लेंगे. सी-295 एयरक्राफ्ट 5-10 टन का पेयलोड ले जा सकता है और करीब 11 घंटे तक उड़ान भर सकता है.

सी-295 का गेट पिछले हिस्से में है जिससे सैनिकों (पैरा-ट्रूपर्स) और कार्गो को आसानी से एयर-ड्राप किया जा सकता है. इन विमानों के जरिए वायु‌सेना पैरा कमांडोज़ को एयर-ड्राप करने के लिए इस्तेमाल करेगी.

जो 40 एयरक्राफ्ट भारत में बनेंगे वे अगले एक दशक (दस साल) में वायुसेना को मिल जाएंगे. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, सभी 56 विमान स्वदेशी इलेक्ट्रोनिक वॉरफेयर सूट से लैस होंगे.

नाव डूबने से असम में हुआ दिल देहला देने वाला हादसा, एक की मौत 33 अभी भी लापता

असम के जोरहाट जिले में को स्टीमर से टक्कर के बाद यात्रियों से भरी एक नाव ब्रह्मपुत्र नदी में डूब गई। उसमें 120 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 33 से ज्यादा यात्री लापता हैं।

एक निजी नाव ‘मां कमला’ निमती घाट से यात्रियों और वाहनों को लेकर माजुली की तरफ रवाना हुई थी। आइडब्ल्यूटी विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘नाव में 120 यात्री सवार थे।’

उन्होंने बताया, ‘डूबने के बाद नाव बहती हुई करीब डेढ़ किलोमीटर दूर चली गई थी। सेना कुछ अत्याधुनिक मशीनों के साथ गुरुवार को अभियान में शामिल होगी।’

मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने दुर्घटना पर चिंता जताते हुए माजुली व जोरहाट जिला प्रशासन को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) व राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की मदद से बचाव कार्य तेज करने का निर्देश दिया।

प्रेम प्रसंग और अवैध संबंधों के कारण दोस्त को घर में बुलाकर उतारा मौत के घाट, अब पुलिस ने सुनाई ये सजा

पूर्वी चंपारण के मधुबन थाने की पुलिस ने गड़हिया गांव में हुई गला रेतकर हत्या मामले का खुलासा कर दिया है. वारदात में शामिल तीन नामजद आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.

सबने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. संजीत सहनी की मां के बयान पर मामला दर्ज किया गया था. पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. छापामारी के लिए टीम में पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिंह, मधुबन थानाध्यक्ष राजेश कुमार समेत कई अन्य पुलिस के जवान शामिल थे.

संजीत सहनी के एक दोस्त ने ही उसे घर से बुलाकर उसे रस्सियों से बांध लाठी डंडे से बुरी तरह पिटाई की. बाद में गला रेतकर हत्या कर दी. एसपी ने कहा कि बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

कश्मीरी प्रवासियों के लिए मनोज सिन्हा ने लांच किया ये ऑनलाइल पोर्टल, वापस मिल सकेगी संपति

लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कश्मीरी प्रवासियों के लिए ऑनलाइल पोर्टल लॉन्च किया. प्रशासन द्वारा लॉन्च किए गए इस पोर्टल के मदद से कश्मीर छोड़कर गए कश्मीरी पंडित व सभी प्रवासियों को अपनी जमीन और दूसरी अचल संपति को वापस लाने में मददगार साबित होगा.

पोर्लट को लॉन्च करते हुए कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा कि कश्मीर से लोगों के पलायन का जिम्मेदार पाकिस्तान है. उन्होंने कहा कि यह पोर्टल कश्मीर के लोगों के लिए लॉन्च किया गया है.

इस पोर्टल पर शिकायत करने के बाद संबंधित शिकायत की एक यूनिक आईडी जेनरेट होती है. इस यूनिक आईडी जेनरेट होने के बाद यह संबंधित शिकायत जिला क्लेटर के पास पहुंचती है.

कशमीर में 1989-90 में आंतकवाद के बढ़ने के कारण तकरीबन 60 हजार परिवारों को कश्मीर छोड़कर जाना पड़ा था। इनमें सबसे अधिक संख्या हिंदू कश्मीरी परिवारों का था. जिनकी संख्या 40 हजार के भी पार थी.

 

 

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने Supreme Court से किया चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाने का अनुरोध

राज्य सरकार ने मंगलवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट से चारधाम यात्रा  पर लगी रोक हटाने का अनुरोध किया.  हाईकोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से निर्देश नहीं मिलने तक वह यात्रा पर लगा प्रतिबंध नहीं हटा सकते. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.

चिकित्स्कों और चिकित्सा कर्मियों की कमी और महामारी से मुकाबला करने के लिए दिशा-निर्देशों के अभाव के मद्देनजर अगली सुनवाई पर इस रोक को विस्तारित कर दिया गया था.

उत्तराखंड हाईकोर्ट के इस आदेश के विरूद्ध छह जुलाई को राज्य सरकार ने उच्चतम न्यायालय में एक विशेष अनुमति याचिका दाखिल की थी.हाईकोर्ट की ओर से चारधाम यात्रा पर रोक लगाई गई है.

यात्रा पर रोक लगाये जाने से चारधाम यात्रा से जुड़े लोगों के सामने मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. दो साल से यात्रा ठप है और केदारघाटी के लोग छह महीने यात्रा से रोजगार कर अपना सालभर का गुजर बसर करते हैं.

पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर हुआ बम से हमला, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

पश्चिम बंगाल में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर बम से हमला हुआ है. पिछले साल भी विधानसभा चुनाव से पहले उनके घर पर हमला हुआ था. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस हमले की निंदा की है.

अर्जुन सिंह ने कहा, “कल ही पार्टी ने मुझे भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र का इंचार्ज बनाया है. आज सुबह छह बजकर 10 मिनट पर मेरे घर पर तीन बम फेंककर हमला किया गया. बंगाल में कहीं भी हम सुरक्षित नहीं है. घर के अंदर भी नहीं, घर के बाहर भी नहीं. अब एफआईआर तो लिखी जाएगी, लेकिन बंगाल पुलिस की कार्रवाई करने का तरीका पहले जैसा ही होगा. ”

पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होगा, जहां से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुनाव लड़ने की योजना है. निर्वाचन आयोग ने शनिवार को उपचुनाव की तारीख की घोषणा की.पश्चिम बंगाल में समसेरगंज और जंगीपुर सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों की मौत के कारण चुनाव नहीं हो सके थे.

उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी के टारगेट पर होगी रामनगरी, दीपावली पर पीएम मोदी कर सकते हैं दौरा

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिपावली पर अयोध्या जा सकते हैं. दीपावली पर प्रधानमंत्री अयोध्या में विशेष रामलीला का विशेष आयोजन देख सकते हैं. इसके साथ ही दीपोत्सव में भी शामिल हो सकते हैं. बता दें कि अयोध्या की दीपावली बेहद खास होती है.

प्रधानमंत्री का यह दौरा आध्यात्म के साथ साथ राजनीति की दृष्टि से भी बेहद अहम माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल का यह आखिरी दीपोत्सव होगा. इसलिए प्रधानमंत्री के अयोध्या जाने के कार्यक्रम को सियासी तौर पर भी देखा जा रहा है.

उत्तर प्रदेश की राजनीति में अयोध्या की बेहद खास भूमिका है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि AIMIM के प्रमुख असद्दुदीन ओवैसी ने अपने यूपी दौरे की शुरुआत अयोध्या से की है. इस दौरान दौरान अयोध्या -फैजाबाद नाम को लेकर भी विवाद हो गया.

 

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले आखरी टेस्ट मैच में ये तीन बदलाव करेगी टीम इंडिया

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से बढ़त बना ली है. अबतक हुए चार मुकाबले में पहला मैच बारिश के कारण ड्रा रहा था.

दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद हुए तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने वापसी की और भारतीय टीम को पारी और बड़े अंतर से हराया.

भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन इस सीरीज के शुरूआत से ही खिलाने की वकालत कई पूर्व क्रिकेटर करते रहे हैं. ऐसे सभी को पूरी उम्मीद है कि इस धाकड़ स्पिनर को मैनचेस्टर में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच में शामिल किया जा सकता है.

भारतीय टीम मैनचेस्टर में होने वाले आखिरी मुकाबले में मौजूदा टेस्ट उपकप्तान अंजिक्य रहाणे को बाहर कर सकती है. अंजिक्य रहाणे के जगह टीम इंडिया हनुमा विहारी को मौका दे सकती है.

भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर अपने आखिरी मैच में मोहम्मद शमी को शामिल कर सकती है.  मोहम्मद शमी को लगातार तीन टेस्ट के बाद आराम दिया गया था. पर पांचवे और आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें टीम में वापस लाया जा सकता है.

 

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले BJP ने किया प्रभारियों के नाम का एलान, इन्हें मिली लिस्ट में जगह

विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने प्रभारियों के नाम का एलान कर दिया है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को यूपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. अनुराग ठाकुर, सरोज पांडेय और अर्जुन राम मेघवाल यूपी में बीजेपी के सह चुनाव प्रभारी होंगे.

इसके अलावा पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव मणिपुर में बीजेपी के चुनाव प्रभारी होंगे. जलशक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पंजाब के प्रभारी होंगे जबकि महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को गोवा में बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है.

यूपी में बीजेपी ने 2017 का चुनाव मुख्यमंत्री का चेहरा तय किये बिना लड़ा था और चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी ने गोरखपुर से पांच बार के सांसद और गोरक्षापीठ के महंत योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया था. योगी बीजेपी के हिंदुत्ववादी चेहरा हैं.

देश में नहीं कम हो रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटों में 37 हजार 875 मामले आए सामने

भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) 37 हजार 875 मामले सामने आए हैं और इस दौरान 369 लोगों की मौत हुई हैं। केरल में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 4 लाख से नीचे पहुंच गए हैं।

भारत में सक्रिय मामलों की संख्‍या 3,91,256 रह गई है।  अब तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3,30,96,718 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,22,64,051 लोग ठीक हो चुके हैं।  अब तक कोविड-19 से संक्रमित होकर 4,41,411 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में कोरोना वैक्‍सीन अभियान बड़ी तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक 70 करोड़(70,75,43,018) से ज्‍यादा वैक्‍सीन की खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों की बात करें, तो 78,47,625 डोज दी गई हैं।

इधर, कोरोना की जांच में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के लिए 17,53,745 सैंपल टेस्ट किए गए।