Friday , November 22 2024

देश

लखीमपुर खीरी: किसानों की हत्या पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा कहा-“इस हत्या के पीछे एक षडयंत्र था”

लखीमपुर खीरी में किसानों की हत्या के बाद कांग्रेस पूरी तरह से सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस आरोप लगा रही है कि इस हत्या के पीछे एक षडयंत्र था। मामले को लेकर राहुल व प्रियंका गांधी लखीमपुर का दौरा भी कर चुके हैं। अब कांग्रेस ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने का समय मांगा है। कांग्रेस नेतृत्व राष्ट्रपति से मिलकर लखीमपुर खीरी कांड से जुड़े तथ्यों को उनके सामने रखना चाहता है।

कांग्रेस का सात सदस्यीय दल राहुल गांधी के नेतृत्व में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेगा और लखीमपुर खीरी से जुड़े तथ्य उनके सामने रखेगा। प्रियंका गांधी, एके एंटोनी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल व अधीर रंजन चौधरी शामिल रहेंगे।

लखीमपुर कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को पुलिस ने आखिरकार शनिवार रात को गिरफ्तार कर लिया है। दो बार नोटिस भेजे जाने के बाद वह शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ था।

लखीमपुर हिंसा: एसआईटी ने किया आशीष मिश्रा को गिरफ्तार तो अपना दल ने किया गिरफ्तारी का स्वागत

लखीमपुर हिंसा में किसानों की मौत के मामले में जांच कर रही एसआईटी ने केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया. अब एनडीए में भाजपा के सहयोगी अपना दल ने आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी का स्वागत किया है.

अपना दल के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल ने गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी का स्वागत किया. पटेल ने कहा, अब उम्मीद है कि किसान परिवार को न्याय मिल जाएगा. इससे पहले भी आशीष पटेल ने आशीष मिश्रा की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की थी. उन्होंने कहा कि बिना देर किए आशीष मिश्रा को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा था. आशीष मिश्रा ने कई सवालों के जवाब भी नहीं दिए थे. अब आशीष को कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले सूत्रों ने बताया था कि आशीष हादसे के वक्त 3 अक्टूबर को 2:36 से 3:30 बजे तक कहां था, इसका जवाब नहीं दे पाया.

लखीमपुर हिंसा को लेकर आशीष मिश्रा ने क्राइम ब्रांच के सामने पेश किये बेगुनाही के ये सबूत, देखें लाइव अपडेट

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे और लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा ने क्राइम ब्रांच के सामने पेशी के बाद अपनी ‘बेगुनाही के सुबूत’ पेश कर दिए हैं. आशीष मिश्रा और उनके वकील ने गवाही के तौर एक दर्ज़न भर शपथ पत्र दाखिल किए. साथ ही पुलिस को तीन से 4 वीडियो भी पेन ड्राइव में दिए हैं.

लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की पेशी होने तक के घटनाक्रम पर नजर डालें तो पुलिस ने आशीष पांडेय और लवकुश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

प्रदेश के प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर आज फिर सरकार पर हमला किया. अखिलेश यादव ने कहा कि देश का कानून जीप के टायर से रौंदा जा रहा है.

कस्टोडियल डेथ सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में हुई है, इसके लिए आखिरकार जिम्मेदार कौन है. लखीमपुर मामले पर अखिलेश ने कहा कि सभी परिवारों ने कहा कि जब तक गृह राज्यमंत्री रहेंगे, तब तक न्याय मिल पाना मुश्किल है, फिर भी सरकार आरोपियों को बचाना चाहती है.

कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ बोलना इस देश के राष्ट्रपति को पड़ा भारी, खिसकने वाली है कुर्सी

कश्मीर मसले पर भारत के खिलाफ बोलने वाले तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगान की दिक्कतें बढ़ती दिख रही हैं। 2023 में तुर्की में राष्ट्रपति के चुनाव होने को हैं और इससे पहले एर्दोगान की लोकप्रियता में लगातार गिरावट जारी है। एर्दोगान की जस्टिस एंड पार्टी के खिलाफ छह विपक्षी पार्टियां एक साथ हो चुकी हैं और ओपिनियन पोल्स में जस्टिस एंड पार्टी का वोट शेयर लगातार घटता जा रहा है।

पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स मूरत येतकिन बताते हैं कि तुर्की में विपक्ष कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रहा है जिसे पहले कभी नहीं आजमाया गया है। ये लोग सत्ताधारी पार्टी को हटाने के लिए एकजुट हो हैं।

हाई इन्फ्लेशन रेट, बेरोजगारी, कोरोना वायरस महामारी, आर्थिक संकट और जंगल की आग से निपटने की आलोचना के बीच एर्दोगन सरकार के लिए समर्थन कम हो रहा है।

हालांकि एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर विपक्षी गठबंधन एर्दोगान पर निशाना साधते रहते हैं और अपनी नीतियों को लेकर जनता को जागरूक करने में कामयाब रहते हैं तो सत्ता में आ सकते हैं।

शिवसेना नेता संजय राउत ने चंद्रकांत पाटिल पर की गई मानहानिकारक टिप्पणी पर उठाया ये सख्त कदम

राज्यसभा सांसद और शिवसेना नेता संजय राउत ने शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल को पीएमसी बैंक घोटाले से उन्हें और उनकी पत्नी वर्षा को जोड़ने वाली कथित मानहानिकारक टिप्पणी के लिए कानूनी नोटिस भेजा है. उन्होंने इसे काफी अपमानजनक करार दिया है.

राउत ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि,”मैंने चंद्रकांतदादा पाटिल को उनके और मेरी पत्नी के खिलाफ अपमानजनक, निराधार और फर्जी टिप्पणियों के लिए कानूनी नोटिस जारी किया है. अगर चंद्रकांत दादा बिना शर्त माफी नहीं मांगते हैं तो मैं आगे की कानूनी कार्रवाई करूंगा और माननीय अदालत का रुख करूंगा.”

सबने ने शिव सेना सांसद राउत की ओर से, पाटिल को सात दिनों में तथ्यों को स्पष्ट करने के लिए कहा है. नोटिस में कहा गया है ऐसा नहीं किया जाता है तो हम उचित कानून के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू करने के लिए बाध्य होंगे.

कर्ज में डूबी एयर इंडिया को खरीदना क्या पड़ेगा टाटा ग्रुप के लिए भारी व मौजूदा कर्मचारियों का क्या होगा ?

टाटा समूह ने शुक्रवार को कर्ज में डूबी एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए वित्तीय बोली जीती। यह निर्णय लगभग दो दशकों के अंतराल के बाद केंद्र के निजीकरण कार्यक्रम की शुरुआत का प्रतीक है।

सरकार ने एयरलाइन के लिए 12,906 करोड़ रुपये का आरक्षित मूल्य निर्धारित किया था। टाटा समूह ने एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए आरक्षित मूल्य से अधिक 18,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। इसमें से 15,300 करोड़ रुपये कर्ज है और बाकी 2,700 करोड़ रुपये नकद में होंगे।

जबकि, स्पाइसजेट के प्रमोटर अजय सिंह के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने 15,100 करोड़ रुपये की वित्तीय बोली राशि का हवाला दिया था। सरकार का लक्ष्य दिसंबर 2021 तक एयरलाइन को टाटा समूह को सौंपना है।

गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित मंत्रियों के समूह ने 4 अक्टूबर को एयर इंडिया के लिए विनिंग बिड को मंजूरी दे दी।

एयर इंडिया में 12,085 कर्मचारी हैं – 8,084 स्थायी और 4,001 संविदात्मक। इसके अलावा, एयर इंडिया एक्सप्रेस में 1,434 हैं। नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल ने कहा कि अगले पांच वर्षों में करीब 5,000 स्थायी कर्मचारी सेवानिवृत्त होंगे।

 

टेस्ला कंपनी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी ये बड़ी सलाह कहा-“भारत में शुरू करे इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन”

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी कंपनी टेस्ला चीन में बनी अपनी इलेक्ट्रिक कारें भारत में न बेचे बल्कि यहीं उत्पादन शुरू करे।

उन्होंने कहा कि टेस्ला से भारत में अपने प्रसिद्ध ई-वाहन बनाने के लिए कई बार कहा गया है। उन्हें सरकार की ओर से हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया गया है। इसके बावजूद अभी उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है।

गडकरी ने कहा कि टाटा मोटर्स की ई-कारें टेस्ला की कारों से कम अच्छी नहीं हैं। इसलिए मैंने टेस्ला से कहा है कि वह चीन में बनी अपनी ई-कारें भारत में न बेचे। कंपनी को भारत में ई-कारें बनानी चाहिए और यहीं से निर्यात भी करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ई-वाहन बिक्री 2030 तक दोपहिया एवं कार सेगमेंट में 40 फीसदी और बसों के लिए 100 फीसदी पहुंच जाती है तो भारत के कच्चे तेल की खपत में 15.6 करोड़ टन की कमी आ सकती है। इसका मूल्य 3.5 लाख करोड़ रुपये है।

अगले महीने इन तीन देशों की यात्रा पर जाएंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर, द्विपक्षीय संबंधों पर करेंगे वार्ता

विदेश मंत्री एस. जयशंकर 10 से 13 अक्टूबर तक किर्गिस्तान (Kyrgyzstan), कजाकिस्तान (Kazakhstan) और आर्मेनिया (Armenia) की आधिकारिक यात्रा करेंगे, तीन देशों की इस यात्रा के दौरान विदेशमंत्री द्विपक्षीय संबंधों पर विचार साझा करेंगे.

जयशंकर 10-11 अक्टूबर को किर्गिज गणराज्य में होंगे. विदेश मंत्री के तौर पर यह उनका पहला देश दौरा होगा. वह वहां किर्गिस्तान के राष्ट्रपति से मुलाकात करने के अलावा किर्गिस्तान के विदेश मंत्री के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे.

इसके बाद 11-12 अक्टूबर तक, वह नूर-सुल्तान में एशिया में बातचीत और विश्वास निर्माण उपायों के सम्मेलन की छठी मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए कजाकिस्तान में होंगे. कजाकिस्तान CICA फोरम के वर्तमान अध्यक्ष और आरंभकर्ता हैं.

वहीं वह 12-13 अक्टूबर को आर्मेनिया का दौरा करेंगे. यह भारत के किसी विदेश मंत्री की स्वतंत्र आर्मेनिया की पहली यात्रा होगी. वह अपने अर्मेनियाई समकक्ष के साथ बैठक करेंगे और साथ ही प्रधानमंत्री और आर्मेनिया की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष से मुलाकात करेंगे.

खतरनाक विमानों के दम पर दुश्मनों को डराने वाली भारतीय वायुसेना ने मनाया 89वां स्थापना दिवस

भारतीय वायुसेना का आज 89वां स्थापना दिवस है. वायुसेना की स्थापना 8 अक्टूबर 1932 को हुई थी. देश के स्वतंत्र होने से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स (आरआईएएफ) कहा जाता था.

आजादी के बाद वायुसेना के नाम में से “रॉयल” शब्द को हटाकर सिर्फ “इंडियन एयरफोर्स” कर दिया गया था. आज भारतीय वायुसेना के पास विमानों का विशाल बेड़ा मौजूद है, जिसे देखकर दुश्मन थर्र थर्र कांपता है.

स्थापना दिवस के मौके पर जानिए भारतीय वायुसेना की ताकत के बारे में.भारत के पास Mi-2, Mi-35, MI-26, MI-17V5, चेतक और चीता जैसे ताकतवर हेलीकाप्टर भी हैं.

चेतक और चीता हेलिकॉप्टर बेड़ा भारतीय वायु सेना में खोज और बचाव कार्यों में भी अहम भूमिका अदा करते हैं.ट्रांसपोर्ट एयरक्राप्ट के रूप में डाकोटा, डीवान सी-119, बॉक्सकार, ऑटर्स, वाइकाउंट, इलिशिन और पैकेट हर मुश्किल हालात में सेना को मदद पहुंचाने के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं.

रिजर्व बैंक की MPC की बैठक में ब्याज दरों को लेकर नहीं हुआ कोई बदलाव, रिवर्स रेपो रेट 3.55 फीसदी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve bank of india) ने मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. आरबीआई गवर्नर ने लगातार 8वीं बार ब्याज दरों में कोई स्थिर रखा है. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि इस तिमाही भी रेपो रेट 4 फीसदी पर स्थिर रहेंगे और रिवर्स रेपो रेट की दर 3.55 फीसदी पर बरकरार रहेगी.

आपको बता दें शक्तिकांता दास ने पॉलिसी के रुख को अकोमोडेटिव रखा है. आज RBI गवर्नर शक्तिकांता दार आज 12 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे. कोरोना महामारी की वजह से रिजर्व बैंक का फोकस इस समय लगातार महंगाई और इकोनॉमिक ग्रोथ को कम करने पर है.

6 अक्टूबर को रिजर्व बैंक (Reserve bank of india) की मौद्रिक समीक्षा नीति (RBI Monetary Policy) की बैठक शुरू हुई थी, जिसके रिजल्ट आज यानी 8 अक्टूबर को जारी किए गए हैं. केंद्रीय बैंक ने आखिरी बार मई, 2020 में रेपो दर (Repo Rate) में बदलाव किया था. मई महीने में आरबीआई ने रेपो रेट्स में 0.40 फीसदी की कटौती की थी, जिसके बाद रेपो रेट घटकर चार फीसदी हो गया था.