Friday , November 22 2024

देश

अनुभव की कमी के कारण गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने जनता से कही ये बड़ी बात….

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने बड़ा बयान दिया है. अपने आप को कम अनुभवी बताते हुए जनता से माफ करने की भी अपील की. उन्होने कहा कि उनकी सरकार के पास अनुभव की कमी है ऐसे में उनसे गलती हो सकती है. लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि लोग हमारी सरकार को कठोरता से नहीं आंकेंगे और हमारे ऊपर भरोसा जताएंगे.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ओमकारनाथ सामुदायिक सभागार में आयोजित कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया और इस वहां अपने विचार रखे.

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा, ”हमारा पूरा मंत्रिमंडल नया है. नए मंत्रिमंडल में काफी जोश है. मुझे भरोसा है कि अगर हमारी सरकार से कोई गलती हो जाती है तो आप हमें माफ करेंगे. थप्पड़ नहीं मारेंगे. आप काम करने का सही तरीका बताएंगे और हमारी गलतियों को सुधारेंगे.”

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मंगलवार को गांधीनगर नगर निगम (जीएमसी) और अन्य स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया था.

उत्तराखंड: सत्ता के लिए क्या बीजेपी को करनी पड़ेगी लंबी चढ़ाई, चुनाव से पहले शुरू हुए मंत्रियों के दौरे

देवभूमि के दंगल में बीजेपी के चुनावी रथ को सत्ता के सिंहासन तक खींचने के लिए अब शीर्ष नेतृत्व ने डबल इंजन भी मैदान में उतार दिया है.  उत्तराखंड में केंद्रीय मंत्रियों के ताबड़तोड़ दौरे शुरू हो चुके हैं.

जहां एक तरफ कांग्रेस नेतृत्व ने प्रदेश कांग्रेस को ”गणेश” भरोसे ही छोड़ दिया है तो वहीं, प्रदेश भाजपा के साथ अब बीजेपी शीर्ष नेतृत्व भी चुनावी मोर्चे पर डट गया है.

उत्तराखंड के विकास को नई बुलंदी देने के लिए बीजेपी का डबल इंजन मैदान में उतर गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड आने के बाद से ही बीजेपी के चुनाव अभियान ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. अब एक के बाद एक उत्तराखंड में ताबड़तोड़ केंद्रीय मंत्रियों के दौरे लगने शुरु हो गए हैं.

इसके अलावा खुद बीजेपी के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी भी फिर से जल्द उत्तराखंड आने वाले हैं. इसके साथ ही नवंबर पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फिर से उत्तराखंड का दौरा हो सकता हैं.

ई-ऑक्शन में डेढ़ करोड़ में बिका ओलंपिक विजेता नीरज चोपड़ा का गोल्डन भाला, एक बार जरुर देखे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तोहफे में दी गई चीजों की नीलामी का समय पूरा हो गया है. वेबसाइट के जरिए से हुए ई-ऑक्शन में सबसे ज्यादा बोली टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा के भाले की लगी. भाले की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये लगाई गई है. ऑनलाइन स्टोर्स में इस तरह के भाले की कीमत सिर्फ 80 हजार ही है.

टोक्यो ओलंपिक से लौटने के बाद विभिन्न खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, जहां पर उन्होंने कई चीजें प्रधानमंत्री को बतौर तोहफे में दी थीं. पीएम मोदी ने इन्हें नीलाम करने की अनुमति भी ली थी, जिसके बाद अन्य मिले तोहफों के साथ पिछले दिनों इसकी नीलामी शुरू की गई थी. ई-ऑक्शन के दौरान लोगों ने पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स की जमकर बोलियां लगाईं.

संस्कृति मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”जनता ने उत्साहपूर्वक स्मृति चिन्हों के लिए बोली लगाई. इस दौरान कुल 8651 बोलियां प्राप्त हुईं. बोली के नतीजे जल्द ही घोषित किए जाएंगे.” भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन द्वारा साइन किए गए ग्लव्स को भी नीलाम किया गया, जिसका बेस प्राइस 80 लाख रुपये रखा गया था. इसके जरिए से लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था. ग्लव्स के लिए सबसे ऊंची बोली 91,06,800 रुपये लगी है.

PM किसान से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए योगी सरकार ने चलाया ‘PM किसान समाधान दिवस’

पीएम किसान सम्मान निधि की 10 वीं किस्त 15 दिसंबर तक आने की उम्मीद है। पिछली बार दिसंबर-मार्च की किस्त 25 दिसंबर को जारी की गई थी। उत्तर प्रदेश के किसानों की ऐसी समस्याओं के समाधान करने के लिए योगी सरकार राज्य के सभी जिलों में 11 से 13 अक्टूबर तक ‘पीएम किसान समाधान दिवस’ आयोजित करने जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम किसान से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए जिले स्तर पर ‘पीएम किसान समाधान दिवस’ चलाने का निर्देश दिया है।

तीसरे स्थान पर काबिज उत्तर प्रदेश के 658376 किसानों की किस्त लटक गई है। इस बार पेमेंट फेल होने वाले खातों की संख्या भी अधिक है यानी सरकार ने पैसा तो भेजा, लेकिन किसानों के खातों में नहीं पहुंचा। ऐसे लाभार्थियों की सबसे ज्यादा संख्या उत्तर प्रदेश के किसानों की है। यहां 121676 किसानों के खातों में पैसा पेमेंट फेल होने की वजह से पहुंचा ही नहीं है।

बता दें प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए कुछ सत्यापित आवेदनों में PFMS द्वारा फंड ट्रांसफर के समय कई तरह की गलतियां पायी गईं, जिससे किस्त की रकम ट्रांसफर नहीं हो पा रही।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनते ही SP के इस वरिष्ठ नेता पर हुए 100 से अधिक मुकदमे

समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता और रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) और उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के बीच चूहे-बिल्ली का खेल जारी है. प्रदेश में बीजेपी सरकार आने के बाद आजम खान पर 100 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए, जिनमें से अधिकतर में जमानत मंजूर हो चुकी है.

इसके बाद अब आजम खान के खिलाफ शिकंजा और कसने के लिए सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं. अदालत की कार्रवाई में तेजी लाने के लिए सीआरपीसी की धारा-207 के अंतर्गत आजम खान को अदालत से आवश्यक कागजात विशेष वाहक द्वारा भेजे जाने के लिए सरकारी वकील ने अदालत से गुहार लगाई जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया.

सीआरपीसी की धारा-207 क्या होती है यह समझना जरूरी है. धारा-207 के अंतर्गत किसी भी अभियुक्त पर आरोप तय करने से पहले अदालत द्वारा अभियुक्त को कुछ आवश्यक कागजात उपलब्ध कराए जाना जरूरी होते हैं जोकि आजम खान के सीतापुर जेल में रहते वसूल कराए जाने में देरी हो रही थी. इसी देरी से बचने के लिए सरकारी वकील ने अदालत से गुहार लगाई.

उनसे संबंधित सभी मामले स्पेशल जज एमपी-एमएलए कोर्ट में सुने जा रहे हैं. हमारी जानकारी के अनुसार बहुत सारे मामले ऐसे हैं जिसमें चार्ज शीट दाखिल हो चुकी है और चार्ज फ्रेम किए जाने से पहले उन्हें 207-सीआरपीसी के अंतर्गत डॉक्यूमेंट दिए जाते हैं.”

श्रीनगर में बड़ा आतंकी हमला, ईदगाह इलाके में प्रिंसिपल-टीचर की गोली मारकर हत्या

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में गुरुवार सुबह आतंकियों ने ईदगाह इलाके में स्थित एक स्कूल में हमला कर दिया। इस हमले में स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर की मौत हो गई है। दोनों ही गैर मुस्लिम थे। दीपक हिंदू और सुखविंदर कौर सिख समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में इस बात को लेकर भी चिंता जताई जा रही है कि आखिर घाटी में गैर-मुस्लिम कितने सुरक्षित हैं। इससे पहले बुधवार की शाम को आतंकियों ने एक बाद एक तीन हमले किए थे, जिसमें केमिस्ट की दुकान चलाने वाले माखनलाल बिंद्रू समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। अब एक बार फिर से हमला होना बताता है कि आतंकी कितने बेखौफ हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी सरकारी स्कूल में हुए हमले में दो अध्यापकों के मारे जाने की पुष्टि की है। पुलिस ने कहा कि ये आतंकी अचानक ही स्कूल में घुस आए और अध्यापकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

 

इस हमले के बाद श्रीनगर में बड़ी संख्या में लोग आतंकी हमले के विरोध में सड़कों पर उतरे हैं। मंगलवार को कश्मीरी पंडित माखनलाल बिंद्रू के कत्ल के बाद अब इस वारदात ने पूरी घाटी में सनसनी फैला दी है। 2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही आतंकी हमलों में कमी देखी गई थी, लेकिन हाल के दिनों में बढ़ी घटनाएं चिंताजनक हैं। आतंकियों के हमले में घायल दोनों अध्यापकों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्य से इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। दोनों टीचर श्रीनगर के संगम सफाकदल इलाके में स्थित बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ाते थे।

मुस्लिम अध्यापकों को किया अलग, फिर मार दी दोनों को गोली

आतंकी हमले का शिकार हुए अध्यापकों की पहचान सिखविंदर कौर और दीपक के तौर पर हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रिंसिपल के ऑफिस में टीचर्स की मीटिंग चल रही थी और उसी दौरान आतंकी कमरे में घुस आए। आतंकियों ने मुस्लिम अध्यापकों को अलग कर दिया और दो हिंदू टीचर्स को गोली मार दी। इनमें से एक प्रिंसिपल थे। दोनों को गोली मारने के बाद आतंकी मौके से भाग गए। इस हमले ने घाटी में गैर-मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। ऐसे हमले सुरक्षा बलों के लिए चिंता बढ़ाने वाले हैं। यही नहीं कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी के लिए की जा रही कोशिशों में को भी ऐसी घटनाओं से झटका लगता है।

किसानों के समर्थन में उतरे वरुण गांधी व ट्वीट कर दोषियों को सजा दिलाने की करी मांग

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन अक्तूबर को घटी हिंसक घटना के बाद वरुण गांधी किसानों के समर्थन में लगातार ट्वीट कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है. ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि वीडियो में बिल्कुल सबकुछ साफ है.

वरुण गांधी ने लिखा, ”लखीमपुर खीरी में किसानों के नृशंस नरसंहार की घटना में हुई एफआईआर में नामित व इस घटना में संलिप्त अन्य संदिग्धों, साजिशकर्ताओं की गिरफ्तारी कब होगी? अब तक गिरफ्तारी ना होना देश के नागरिकों के मन में संशय पैदा कर रहा है. देश में कानून से ऊपर कोई नहीं है. इस नए वीडियो में घटना और स्पष्ट है.”

इससे पहले भी वरुण गांधी किसानों के समर्थन में ट्वीट करते रहे हैं. घटना के बाद वह इस संबंध में योगी सरकार को खत भी लिख चुके हैं. अपने खत के जरिए वरुण गांधी ने मांग की थी कि पीड़ित परिवारों को इंसाफ दिया जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए.

श्रीनगर: आतंकियों के निशाने पर आया स्कूल, दो शिक्षकों की गोली मारकर की हत्या

जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने आज एक स्कूल पर हमला कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी. इसमें से एक महिला प्रिंसिपल सतिंदर कौर हैं और दूसरे शिक्षक का नाम दीपक चांद है.

ये एक टारगेटिंग किलिंग है. आतंकियों ने जहां हमला किया है, वह एक हाई सेकेंड्री स्कूल है. यहां ये दोनों शिक्षक आए हुए थे. सूत्रों ने बताया है कि दोनों शिक्षकों को आतंकियों ने करीब से सिर में गोली मारी है.

स्कूल पर हमला करने वाले आतंकियों की संख्या 2 से 3 तीन थी. हमला करने के बाद सभी आतंकी फरार हो गए. फिलहाल इलाके में भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिया गया है. साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है.

एक अन्य आतंकी हमले में बिहार के भागलपुर जिले के रहने वाले वीरंजन पासवान की भी मौत हो गई थी. जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के वादे सैदपुर गांव निवासी 56 साल के वीरंजन पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

पंजाब की सत्ता में लगी आग, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के एक फैसले पर विपक्ष ने किया हमला

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक फैसले के बाद विवाद बढ़ गया है. इस मुद्दे को लेकर विपक्ष हमलावर हो गया है जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय को सफाई देनी पड़ी है.  पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली रवाना होना था.

मामला बढ़ने के बाद पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से इस घटना को लेकर सफाई दी गई. सीएमओ ने बताया कि चार्टर्ड प्लेन पकड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया.

सीएमओ की ओर से यह भी कहा गया है कि चूंकि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के पास समय कम था, इसलिए वह मोहाली में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचने के लिए सीएम के आवास के सामने स्थित राजिंदर पार्क से सरकारी हेलिकॉप्टर ले गए.

सीएमओ की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने राजिंदर पार्क से उड़ान भरी और मोहाली हवाई अड्डे पर उतरे. बता दें कि यह काफी कम दूरी थी इस कारण हेलिकॉप्टर उतरने के बाद अफवाह भी फैली कि मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर में खराबी आ गई है.

हिंसा का शिकार हुए पत्रकार और किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आज लखीमपुर खीरी जाएंगे अखिलेश यादव

लखीमपुर खीरी में राजनीतिक दलों को सशर्त जाने की अनुमति मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव व बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्र गुरुवार को लखीमपुर खीरी जाएंगे। अखिलेश दोपहर करीब एक बजे सबसे पहले थाना धौरहरा के ग्राम लहबड़ी में मृत किसान नक्षत्र सिंह को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने जाएंगे।

इसके बाद सपा अध्यक्ष दोपहर करीब सवा दो बजे निघासन में पत्रकार रमन कश्यप को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करेंगे। यहां के बाद अखिलेश यादव घटना में मारे गए किसान लवप्रीत ङ्क्षसह को श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने उनके आवास पलिया जाएंगे। वहीं, बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र गुरुवार सुबह 10 बजे लखनऊ से लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में तो चुनावी दंगल से पहले ही हिंसा हो गई, लेकिन सरकार और विपक्ष के बीच घटना के बाद से खींचातानी जारी है। यूपी के विधानसभा चुनाव से ऐन पहले ही हुई इस सनसनीखेज घटना के बाद विपक्षी दलों में पहले पीड़ित और घटनास्थल तक पहुंचने की दौड़ रविवार से ही शुरू हो गई थी।लखीमपुर खीरी जाने के ऐलान के बाद बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र को भी हाउस अरेस्ट कर लिया गया था।