Friday , November 22 2024

देश

उत्तर प्रदेश की राजनीती में लगी किसान आंदोलन की आग, पुलिस ने Akhilesh Yadav को हिरासत में लिया

लखीमपुर खीरी कांड (Lakhimpur Kheri Violence) के बाद से उत्तर प्रदेश की राजनीति में उबाल आ गया है। यहां के निघासन तहसील के तिकुनिया कस्बे में रविवार दोपहर उपद्रव हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में प्रदर्शनकारी चार किसान और भारतीय जनता पार्टी के चार समर्थक शामिल हैं।

वहीं लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के विरोध में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लखनऊ स्थित अपने आवास के बाहर धरने पर बैठे गए। इसके बाद वहां हाई वोल्टेज हंगामा शुरू हो गया। सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। प्रशासन ने भारी वाहनों को मार्ग के बीच में खड़ा कर रास्ता बंद कर दिया है। सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं कि कोई भी नेता घटनास्थल तक ना पहुंच पाए। इस बीच अखिलेश यादन को भी हिरासत में ले लिया गया है।

इस घटना के बाद प्रदेश में राजनीति गरमा गई है और विपक्ष ने इस मुद्दे योगी सरकार को घेरने की तैयारी कर ली है। तमाम बड़े और छोटे राजनीतिक दल सरकार पर हमला बोल रहे हैं और घटना स्थल पर पहुंचने के लिए आमादा हैं। वहीं सरकार भी विपक्ष के मंसूबों को नाकाम करने में जुट गई है।

सीतापुर पुलिस ने आधी रात को इस वजह से प्रियंका गांधी को हिरासत में लिया, PAC के गेस्ट हाउस में रखा

लखीमपुर खीरी के लिए आधी रात को रवाना हुई कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लेने के बाद थाने में जिलाधिकारी विशाल भरद्वाज और एसपी आरपी सिंह प्रियंका गांधी को लेकर हरगांव थाने लेकर पहुंचे.

प्रियंका गांधी ने बताया था कि पुलिस उन्हें रोकने की कोशिश में जुटी हुई है. कांग्रेस पार्टी की ओर से ट्विटर के जरिए नाकों पर पुलिस की ओर से काफिले को रोके जाने का वीडियो भी साझा किया है. गौरतलब है कि इससे पहले पार्टी ने आशंका जतायी थी कि प्रियंका को लखीमपुर खीरी जाने से रोकने के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस नजरबंद कर सकती है.

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर अधिकारियों के बताया कि हिंसा की घटना में चार किसानों सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई. प्रियंका और पार्टी के नेता दीपिन्दर सिंह हुड्डा रविवार रात लखनऊ पहुंचे. इससे पहले पार्टी के एक नेता ने बताया था कि उनके घर के बाहर 300 पुलिसकर्मी और 150 महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया है.

28 रुपये जमा करके पाएं 4 लाख तक का फायदा, सिर्फ सरकरी बैंक के ग्राहकों के लिए हैं ये स्कीम

कोरोना काल के बाद जीवन की अस्थिरता में बीमा का महत्व अब लोगों को अच्छे से समझ आने लगा है. सरकार भी समाज के हर तबके तक बीमा की पहुंचाने के लिए बहुत कम पैसों में इंश्योरेंस की सुविधा दे रही है. इसी क्रम में सरकार की स्कीम, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) है जो आपको 4 लाख रुपये तक का कवर दे रही है.

सरकार भी समाज के हर तबके तक बीमा की पहुंचाने के लिए बहुत कम पैसों में इंश्योरेंस की सुविधा दे रही है. इसी क्रम में सरकार की स्कीम, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) है जो आपको 4 लाख रुपये तक का कवर दे रही है. तो आइए जानते हैं इस स्कीम से आपको कितना होगा फायदा.

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दुर्घटना में बीमा धारक की मृत्यु होने पर या पूरी तरह से विकलांग हो जाने पर 2 लाख रुपये का मुआवजा मिलता है. इस योजना के तहत अगर बीमा धारक आंशिक तौर पर स्थाई रूप से विकलांग हो जाता है तो उसे 1 लाख रुपये का कवर मिलता है. इसमें 18 से 70 साल तक की उम्र का कोई भी व्यक्ति कवर ले सकता है. इस योजना का सालाना प्रीमियम भी सिर्फ 12 रुपये है.

भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने की तमिल अल्पसंख्यकों के शहर जाफना की यात्रा

श्रीलंका की 4 दिवसीय यात्रा पर आए भारतीय विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला रविवार को यानी आज तमिल अल्पसंख्यकों की बहुलता वाले जाफना शहर की यात्रा करेंगे और द्वीप के प्रसिद्ध बौद्ध मंदिर ‘टूथ’ (दंत मंदिर) के दर्शन करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि श्रृंगला ‘सेंट्रल’ प्रांत की राजधानी कैंडी की यात्रा करेंगे, जहां वह ऐतिहासिक बौद्ध मंदिर ‘टूथ’ जाएंगे। इसके बाद वह पूर्वी बंदरगाह त्रिंकोमाली और ‘नदर्न’ प्रांत की राजधानी जाफना जाएंगे।

संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में भाग लेने के लिए अमेरिका गए राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे रविवार को श्रीलंका लौटेंगे। इन तीनों नेताओं के अलावा श्रृंगला मुख्य तमिल दल ‘तमिल नेशनल अलायंस’ के प्रतिनिधिमंडल से भी वार्ता करेंगे।

श्रीलंका में तमिल समुदाय संविधान में 13वें संशोधन को लागू करने की मांग करता रहा है, जो उसे सत्ता के हस्तांतरण का प्रावधान प्रदान करता है। यह 13वां संशोधन 1987 के भारत-श्रीलंका समझौते के बाद लाया गया था। श्रृंगला के समकक्ष जयनाथ कोलंबगे ने यहां शनिवार रात हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया था।

देश में एक बार फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का स्तर, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार

देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले घटने के बाद एक बार फिर बढ़े हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 22 हजार 842 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 244 लोगों की मौत हो गई. जानिए देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस घटकर 2 लाख 70 हजार 557 हो गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 37 लाख 89 हजार 549 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 48 हजार 817 लोगों की मौत हो चुकी है.

देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 13 हजार 217 नए मामले सामने आए है.  केरल में अब सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 41 हजार 155 है. वहीं राज्य में अबतक 25 हजार 303 लोगों की मौत हुई है.देश में एक बार फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का स्तर, वैक्सीनेशन का आंकड़ा 90 करोड़ के पार

BJP और RSS पर CM अशोक गहलोत का जोरदार हमला कहा,”राजनीतिक फायदे के लिए…”

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने इनपर अपने राजनीतिक फायदे के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपनाने का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा कि, “60 साल बाद ये लोग महात्मा गांधी को अपनाने का दावा कर रहे हैं, जबकि जिसने उनकी हत्या कि वो व्यक्ति इनकी ही विचारधारा से प्रभावित था. सारी दुनिया इस बात को जानती है.

गहलोत ने कहा कि, “मैं पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मोहन भागवत से आग्रह करता हूं कि अगर आपने गांधी जी को अपना ही लिया है, तो आप उनके अहिंसा, सच्चाई और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांतों को भी अपने जीवन में उतार लें. अगर आप लोग ऐसा करते हैं तो हिंदुत्व और लव जिहाद जैसे मुद्दे खुद-ब-खुद खत्म हो जाएंगे.”

राहुल गांधी ने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफी है. उन्होंने महात्मा गांधी के सत्याग्रह के साथ मौजूदा किसान आंदोलन को जोड़ते हुए इसका एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया.

वाराणसी पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर कसा तंज़ कहा,”SP-BSP और कांग्रेस सरकार ने लूटा”

उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसके पहले सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विपक्षी पार्टियों पर जोरदार हमला बोला.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा और कांग्रेस पर खूब निशाना साधा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में कुछ नहीं हुआ है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार की बात करते हुए उन्होंने बताया कि बेरोजगारों को नौकरी दी जा रही है. साढ़े चार लाख युवाओं को नौकरी दी गई. इसकी सूची ना तो सैफई से आई है और ना ही मुख्यमंत्री निवास से.

उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के शासन में गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी. आज उत्तर प्रदेश में विकास की सरकार चल रही है. सपा और बसपा के शासनकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं थीं. आज महिलाओं के अंदर बदमाशों का डर नहीं है.

पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर साधा निशाना कहा,”राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हम सभी के लिए…”

पंजाब में राजनीतिक उथल-पुथल को लेकर केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। रविवार को पीयूष गोयल ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस कुछ लोगों के व्यक्तिगत या राजनीतिक लाभ के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने के स्तर पर चली गई है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह की टिप्पणी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 18 सितंबर को पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में इस्तीफा देने के बाद जिस तरह के आरोप लगाए वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।

उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जिस तरह की अस्थिरता और चिंता व्यक्त की है, वह पूरे देश के लिए चिंता का विषय है। पंजाब की सीमाओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हम सभी के लिए बहुत गहरी चिंता का विषय है।

राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में पदभार संभाला, लेकिन राज्य पार्टी प्रमुख के पद से नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफा देने के बाद पंजाब में सत्तारूढ़ पार्टी एक नए संकट में फंस गई है।

Bypoll Results 2021: बंगाल की तीनों सीटों पर TMC चल रही सबसे आगे व ओडिशा की पिपली सीट पर भाजपा को बढ़त

पश्चिम बंगाल और ओडिशा में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती का काम जारी है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल की तीनों सीटों पर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस आगे चल रही है।

पश्चिम बंगाल की भबानीपुर, जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा सीटों पर तो ओडिशा की पिपिली विधानसभा सीट के लिए वोटों की गिनती का काम सुबह 8 बजे शुरू हो चुका है।

चारों सीटों पर 30 सितंबर को उपचुनाव हुआ था। पूरे देश की नजर बंगाल की भबानीपुर सीट पर है जहां ममता बनर्जी की किस्मत का फैसला होगा। ममता बनर्जी यहां जीतीं तो ही मुख्यमंत्री पद पर कायम रह सकेंगी। इस बार उनका मुकाबला भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल से है।

भबानीपुर में 57.09 फीसदी मतदान हुआ, जबकि समसेरगंज में 79.92 फीसदी और जंगीपुर में 77.63 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। पिपिली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 78.24 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

विवादित मुद्दों को एक-एक करके सुलझाएँगे भारत और चीन, सेना प्रमुख ने किया खुलासा

लद्दाख में भारत और चीन के बीच लंबे समय से चला आ रहा गतिरोध जल्द ही सुलझ सकता है. सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने उम्मीद जताई है कि इस महीने दोनों देश किसी समाधान पर निकल सकते हैं.

लेह में शनिवार को एक कार्यक्रम से इतर सेना प्रमुख ने कहा कि पिछले छह महीने से हालात काफी सामान्य हैं.सेना प्रमुख नरवणे ने कहा कि सभी विवादित मुद्दों को एक-एक करके सुलझा लिया जाएगा. लेह में दुनिया का सबसे बड़ा हाथ से बना खादी का तिरंगा लहराया गया है.

सेना प्रमुख एमएम नरवणे ने पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं पर कहा कि फरवरी से लेकर जून के अंत तक पाक की ओर से कोई भी उल्लंघन नहीं हुआ.

मगर इसके बाद से लगातार घुसपैठ की घटनाएं बढ़ती चली गईं हैं. बीते 10 दिनों में दो बार पाक की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किया जा चुका है. स्थिति एक बार फिर से फरवरी से पहले जैसी होती जा रही है.